इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के द्वारा सावन मिलन का आयोजन
रामगढ : इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के द्वारा सावन मिलन का आयोजन स्पाइस गार्डन के सभागार मे आयोजित किया गया। सावन मिलन मे फ्रेंडशिप डे भी बनाया गया,सभी मेंबर्स एक दूसरे को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधा गया इस आयोजन मे गीत, नृत्य,संगीत, गेम्स समेत कई प्रकार के फन गेम्स से सावन की मस्ती बिखेरी गई।गीत संगीत के साथ महिलाओं ने कई प्रकार के चटपटे वंज्यान का भी आनंद उठाया । मनोरंजन के साथ साथ मेलमिलाप भी हो जाता हैं सावन मिलन समारोह की कार्यक्रम में सभी मेंबर्स की साभिकता रही । इस मौके पर अध्यक्ष पिंकी पोद्दार,सचिव नवलजीत कौर,प्रियंका जैन,अनुराधा श्रॉफ, शर्मिष्ठा दत्ता,नीरू साहनी,मनबीर कौर,मेघा बगडिया,नम्रता जैन,रंजू कौर,रेणु मेवाड़,सुनिता अरोड़ा,स्वेता जैन,विनीता अग्रवाल,दीपा वडेरा,गुरदीप कौर,जसमीत ,निधि बुधिया,राजिंदर कौर,सुमन सोनी,गुरदीप कौर,आदि लोग मौजूद थे।
चौकीदार बहाली के तहत द्वितिय शारीरिक दक्षता परीक्षा का उपायुक्त ने किया निरीक्षण।
रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली के तहत शेष रिक्त पदों एवं दावा आपत्ति के आधार पर 1 अगस्त 2024 को रजरप्पा मुख्य मार्ग (फोरलेन शुभारंभ) पर आयोजित द्वितीय शारीरिक दक्षता परीक्षा का गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने निरीक्षण किया।मौके पर उपायुक्त ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत चल रहे कार्य लंबाई जांच, रेस ट्रैक आदि का जायजा लेते हुए द्वितीय शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने द्वितीय शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, नजारत उप समाहर्ता श्री रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में ' एक पेड़ मां के नाम' के अभियान की तहत बच्चों में पौधों को बांटा गया
ामगढ : श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में 27 जुलाई से चल रहे अभियान' एक पेड़ मां के नाम' पर को पुनःबच्चों में पौधों को बांटा गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि कुमारी नीलम डीईओ रामगढ़,उपस्थिति रहीं।उन्होंने २०० से अधिक बच्चों को पौधे बांटे।यह अभियान मां प्रकृति को समर्पित है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हरा -भरा ,स्वच्छ तथा सुरक्षित रखने के लिए चलाया जा रहा है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य तथा विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहें।विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह ने कहा कि अगर पेड़ है तो हम हैं,पेड़ों की रक्षा जीवन की सुरक्षा, अधिक पेड़ लगाए जीवन को बचाएं। मुख्य अतिथिकुमारी निलम ने कहा कि पेड़ हमारी धरोहर है। हमें पेड़ों को सुरक्षित रखना चाहिए, उसे बचाना चाहिए ।अगर हम पेड़ लगाएंगे तो ही स्वच्छ वातावरण बना पाएंगे और वातावरण स्वच्छ रहेगा , और तभी हम स्वस्थ रहेंगे। बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अभियान को मां से जोड़ा गया है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए।इस अवसर पर गुरुद्वरा प्रधान सरदार परंदीप सिंह कालरा विद्यालय प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल और सरदार कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चमन,सरदार हरदीप सिंह रहें।
पुलिस अधीक्षक का कार्यालय रामगढ़ में 22 वाँ क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मिट का आयोजन किया गया।
रामगढ : पुलिस अधीक्षक का कार्यालय सभागार, रामगढ़ में 22 वाँ क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मिट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ द्वारा किया गया। इस मिट में संतोष सुधाकर, सहायक निदेशक ब्यूरो, अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, डॉ आदित्य विक्रम गौंड, सहायक निदेशक राजनीति विज्ञान प्रयोगशाला झारखंड रांची, संदीप कुमार वैज्ञानिक सहायक राजनीति विज्ञान प्रयोगशाला झारखंड रांची, असीत कुमार मोदी, पुलिस निरीक्षक अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय झारखंड रांची, दिलीप कुमार महतो, फोटो ब्यूरो अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, एतवा उरांव स्वान दस्ता अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, जिले के अनु०पु०पदा० रामगढ़, परमेश्वर प्रसाद, प्रचारी प्रवर, मंटू यादव, पुलिस निरीक्षक सह अंचल अधिकारी माण्डू सुरेश लिण्डा, सर्जेंट रामगढ़, सन्नी कच्छप, मीडिया सेल प्रभारी पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह आयोजन दिनांक 31.07.2024 से 02.08.20240 तक जारी रहेगा। इस आयोजन में उत्तरी छोटा नागपुर प्रमण्डल के रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा एवं चतरा जिला से चयनित होकर आये पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षीयों ने भाग लिया। इस आयोजन में सी०आई०डी०, एफ०एस०एल० के टीम के द्वारा भाग लेने वाले पुलिस टीम का परीक्षा लिया जाना है इस परीक्षा में जो भी टीम चयनित होंगे उनको पुरस्कृत भी किया जाएग।