sultanpur

Aug 01 2024, 14:03

*जनसमस्याओं को लेकर सपाई राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा की अगुवाई में धरने पर बैठे*
सुल्तानपुर ने जनसमस्याओं को लेकर आज राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा की अगुवाई में सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल नगर के तिकोनिया पार्क में आज दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सपाइयों ने कहा कि जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को कोई परवाह नहीं है। अधिकारी उदासीन बने हुए है। जिले के निःशुल्क जिला अस्पताल को राजकीय मेडिकल कालेज में विलीन कर दिया जा रहा है जिसके कारण इलाज मंहगा हो जाएगा। अस्पताल में अभी तक इलाज के नाम पर तमाम सुविधाओं का अभाव है, डाक्टरों की कमी है। इसके साथ ही गोसाईंगंज स्थित अंगनाकोल में रेल महकमे द्वारा आम जन के लिए बनाया गया अंडर पास बंद कर दिया गया है जिससे करीब 2 हजार ग्रामीण बेहद प्रभावित हैं। ऐसी तमाम जनसमस्याओं को लेकर सपाइयों में आक्रोश है और वे प्रदमदर्शन कर ज्ञापन सौंप रहे हैं।

sultanpur

Aug 01 2024, 13:41

*जनसमस्याओं को लेकर सपाई बैठे धरने पर,जमकर किया प्रदर्शन*
सुल्तानपुर ने जनसमस्याओं को लेकर आज राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा की अगुवाई में सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल नगर के तिकोनिया पार्क में आज दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सपाइयों ने कहा कि जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को कोई परवाह नहीं है। अधिकारी उदासीन बने हुए है। जिले के निःशुल्क जिला अस्पताल को राजकीय मेडिकल कालेज में विलीन कर दिया जा रहा है जिसके कारण इलाज मंहगा हो जाएगा। अस्पताल में अभी तक इलाज के नाम पर तमाम सुविधाओं का अभाव है, डाक्टरों की कमी है। इसके साथ ही गोसाईंगंज स्थित अंगनाकोल में रेल महकमे द्वारा आम जन के लिए बनाया गया अंडर पास बंद कर दिया गया है।
जिससे करीब 2 हजार ग्रामीण बेहद प्रभावित हैं। ऐसी तमाम जनसमस्याओं को लेकर सपाइयों में आक्रोश है और वे प्रदमदर्शन कर ज्ञापन सौंप रहे हैं।

sultanpur

Aug 01 2024, 10:15

*कादीपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर आसीन रहे को भावभीनी दी विदाई*
सुल्तानपुर,कादीपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर आसीन रहे अपने कर्तव्यों के सफल निर्वहन और क्षेत्र में विकास में अपना योगदान देनेवाले आदरणीय देवेन्द्र कुमार मिश्र को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन उपजा कादीपुर इकाई की तरफ से इनके अच्छे व्यवहार और कार्यो की सराहना करते हुए महामंत्री विजय गिरी ने शाल और धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस भेंट कर सम्मानित किया।

sultanpur

Aug 01 2024, 07:02

*विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के अंतर्गत स्थित तुलसी नगर रेलवे स्टेशन के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ से की मुलाकात*
सुल्तानपुर,विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के अंतर्गत स्थित तुलसी नगर रेलवे स्टेशन के संबंध में आज मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ से मुलाकात कर अयोध्या कैण्ट शाहगंज वाराणसी उ0 रे0 प्रखंड पर स्थित तुलसी नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों के ठहराव के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया। प्रबंधक ने जल्द ही गाङियों के ठहराव के लिए अश्वासन दिया। इस अवसर पर लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, प्रधानगण और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा....

sultanpur

Aug 01 2024, 06:55

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई का हुआ गठन*
सुल्तानपुर,नगर के केडीआई फूड प्लाजा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई का गठन किया गया। गठन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुल्तानपुर के चुनाव अधिकारी रामशंकर जायसवाल ने सर्वसम्मति से जिला संरक्षक पद पर सत्यदेव जायसवाल,जिलाध्यक्ष पद पर मनीष साहू वरिष्ठ जिला महामंत्री पद पर नरेंद्र कुमार बरनवाल,जिलामहामंत्री पद पर सतनाम सिंह बग्गा,जिला संगठन महामंत्री पद पर संजय कुमार गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष, बैजनाथ कसौधन,जिला उपाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार गुप्ता,प्रमोद अग्रवाल,अंजनी जायसवाल,राकेश अग्रहरि(प्रधान) जिलामंत्री पद पर कमलेश कुमार कसौधन,पल्लव खेतान,शचीन्द्र शुक्ला, फूलचंद्र अग्रहरि,अजय सिंह फौजी,अजय वर्मा,विधिक सलाहकार पद पर श्याम बहादुर गुप्ता एड.एवं अंजनी कसौधन (पिंटू)को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया। कार्यक्रम में अजय जायसवाल,अखिलेश जायसवाल,संदीप रावत,फतेह मोहम्मद,देवेश बरनवाल,अब्दुल वदूद,मो.मोईद,प्रवीन अग्रहरि,संजय कसौधन,शंकर दयाल अग्रहरि,प्रदीप जायसवाल, विनय कसौधन,श्रवण कसौधन आदि लोग उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष मनीष साहू ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विजय प्रधान एवं काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता और महामंत्री राजेश माहेश्वरी का विशेष आभार प्रकट किया है। कार्यक्रम में आये हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामशंकर जायसवाल ने जिला कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सदैव व्यापारी हितों के और व्यपारियो के मान सम्मान की लड़ाई लड़ेगा और जनपद का अग्रणी संगठन बनकर उभरेगा।

sultanpur

Aug 01 2024, 06:11

*नरवारी गाँव मे अविवाहित 24 वर्षीय अमन जायसवाल का अपने घर के भीतर रस्सी से लटकता मिला शव*
सुल्तानपुर,अखण्नगर थानाक्षेत्र के नरवारी गाँव मे अविवाहित 24 वर्षीय अमन जायसवाल निवासी युवक का अपने घर के भीतर रस्सी से लटकता मिला शव। घर का दरवाजा था अन्दर से बन्द। मृतक मां एवं परिवार के अन्य सदस्य मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गये हुए थे बाहर। मृतक के जीजा ने थाने में साले द्वारा फांसी लगाने की दी लिखित सूचना दी। थाना प्रभारी दीपेंन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

sultanpur

Aug 01 2024, 06:02

*वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी से बीते सोमवार को तहसीलदार मयंक मिश्र को विबाद करना पड़ा भारी*
सुल्तानपुर,वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी से बीते सोमवार को तहसीलदार मयंक मिश्र को विबाद करना पड़ा भारी। तहसीलदार मयंक मिश्र का न्यायिक अधिकार सीज करते हुए उन्हे जिलाधिकरी कार्यालय से किया गया संबंध , न्यायिक तहसीलदार बृजेश कुमार सिंह बने तहसीलदार कादीपुर । वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी ने तहसीलदार मयंक मिश्र की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व मंडला आयुक्त अयोध्या से की थी शिकायत । बंधुओ आपको बताते चलें कि तहसीलदार मयंक मिश्रा जब से कादीपुर में कार्यरत थे अपनी बोली भाषा से विवादित ही चल रहे थे जिसका परिणाम आज सामने है।

sultanpur

Aug 01 2024, 05:59

*जिले की चर्चित तहसील के योद्धा तहसीलदार का गिरा विकेट,कलेक्ट्रेट से सब्बद्ध किये गए युवा तहसीलदार मयंक मिश्रा*
सुल्तानपुर,जिले की चर्चित तहसील के योद्धा तहसीलदार का गिरा विकेट, कलेक्ट्रेट से सब्बद्ध किये गए युवा तहसीलदार मयंक मिश्रा,जिले की सीमा से सटे अम्बेडकरनगर के मूल निवासी कादीपुर तहसील के युवा तहसीलदार मयंक मिश्रा का विकेट आखिरकार उनके रॉंग बैटिंग से धराशाई हो गया। अपने बेबाक अंदाज और लीपापोती कार्यशैली से जाने जाने वाले मयंक मिश्रा का कार्यकाल हमेशा से ही विवादों के घेरे में रहा। फरियादियों का समय से निस्तारण न कर पाना,पेंच फंसाये रखना इनके आम शोहरत में शुमार रही। विवादित मामले को और संगीन बनाकर ज़मीनदारों को लगातार तहसील भ्रमण करवाने में शोहरत हासिल कर आखिरकार सर्वश्री मयंक मिश्रा को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने तहसील प्रभार से कार्यमुक्त करते हुए कलेक्ट्रेट आफिस से अटैच कर दिया।
सूत्र बताते हैँ कि सीमावर्ती जिले के समीप स्थित ग्रामीणँचल से ताल्लुक़ात रखने वाले तहसीलदार साहब के अनगिनत कहानियाँ लोगों के जेहन से अब कभी दूर नहीं जा पाएंगी। सूत्र बताते हैँ कि शासन के मंशानुरूप कार्य करने में अक्षम, जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज कर तहसील के कुछ अपने कारख़ासों के बदौलत अपनी मायावी शक्तियों,कार्यप्रणाली से रोचक निर्णय कर लोगों को चौकाने का कार्य किया करते थे। सूत्र ये भी बता रहे हैँ कि एक बड़े ज़मीनी प्रकरण में झोल झाल कर शासन की स्वच्छ मंशा पर पानी फेर दिया गया है, मामला संगीन है! जिले के आलाकमान के संज्ञान में है।

sultanpur

Jul 30 2024, 07:36

*ओवरलोड वाहनों,स्कूली वाहनों एवं अनाधिकृत संचालन वाहनों को रोकने ARTO द्वारा स्कूली वाहनों के विरूद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान*
सुलतानपुर,शासन के निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में ओवरलोड वाहनों, स्कूली वाहनों एवं अनाधिकृत संचालन वाहनों को रोकने हेतु विश्वजीत प्रताप सिंह,सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अयोध्या के नेतृत्व में जनपद सुलतानपुर में नन्द कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुलतानपुर, द्वारा स्कूली वाहनों के विरूद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 42 स्कूली वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 05 वाहनों को अनफिट पाते हुए उस पर चालान/निरूद्ध की कार्यवाही भी की गयी। साथ ही सभी वाहन स्वामियों से बिना फिटनेस, बिना परमिट बिना इन्शारेन्स के वाहन को मार्ग पर संचालित न करने की हिदायत दी गयी साथ ही जनपद वासियों से अपील की गयी कि वे अपने वाहन का फिटनेस कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें।

sultanpur

Jul 30 2024, 05:21

  *विद्युत विभाग को चेतावनी,आर-पार की होगी लड़ाई*
*डर और भय अब खत्म,नही हैं सांसद वो* *एक सांसद के जाते ही बिजली विभाग की मनमानी,बिजली के पड़े लाले* *चार दिन में दूसरी रात अँधेरे में बीती में नहीं,5 जून से स्थिति खराब* *उमस भरी गर्मी से शहरवासी परेशान* *बिजली आने की कोई गारंटी नहीं,लेकिन बिल की पूरी गारंटी* *कब आई कब गई बिजली,किसी कोई पता नहीं,कई गुना हो रही विद्युत कटौती*       *चेतावनी* *तिकोनिया पार्क में होगा 1 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन!* *विद्युत कटौती के विरोध में होगा प्रदर्शन* *सुल्तानपुर सपा पूर्व विधायक अनूप संडा की अगुवाई में होगा प्रदर्शन:सूत्र*