दिव्या॑स पब्लिक स्कूल में गर्मी के कारण बच्चा हुआ बेहोश, लाया गया सदर अस्पताल
जहानाबाद: जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में अवस्थित दिव्या॑स पब्लिक स्कूल में अचानक एक बच्चा गर्मी से बेहोश हो गया, जिसे तत्काल आनन फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया।
बच्चे के परिजन परसबिगहा थाना क्षेत्र के देवच॑द बिगहा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि बच्चा अ॑कुश कुमार GKG 2 में दिव्या॑स पब्लिक स्कूल शाहपुर में पढ़ता है। वही उन्होंने बताया कि पड़ रही उमस भरी अत्यधिक गर्मी से बच्चा स्कूल में ही बेहोश हो गया, जिसे जानकारी मिलते ही तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज चल रहा है।
वही परिजन ने स्कूल संचालक पर आरोप लगाया है कि स्कूल में गर्मी से बचाव को लेकर ब्यवस्था नहीं रहने के कारण बच्चा गर्मी से बेहोश हो गया है। यहां यह बता दें कि पूर्व में भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अत्याधिक गर्मी से 10 छात्राएं भी बेहोश हो गई थी।
विशेष कर जिलाअधिकारी को इस पर ध्यान देना चाहिए की जो भी स्कूलसंचालक निजी आवास पर स्कूल चला रहे हैं उसे पर विशेष ध्यान दिया जाए कि बच्चों के लिए क्या-क्या सुविधा है और क्या-क्या सुविधा नहीं है
जहानाबाद से बरूण कुमार
Aug 01 2024, 11:38