मुक्त विश्वविद्यालय में राजर्षि टंडन स्मृति व्याख्यान माला आज
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन के जन्म दिवस पर 1 अगस्त 2024 को अपराह्न 3:00 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन स्मृति व्याख्यान माला के 17वें पुष्प का आयोजन किया गया है ।
राजर्षि टंडन जन्म दिवस आयोजन समिति के समन्वयक प्रोफेसर एस कुमार ने बताया कि व्याख्यानमाला के मुख्य अतिथि आचार्य त्रिभुवन नाथ शुक्ला , पूर्व अध्यक्ष हिंदी एवं भाषा विज्ञान विभाग, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर भारत भारती के आराधक स्थितप्रज्ञ राजर्षि विषय पर व्याख्यान देंगे। सारस्वत अतिथि श्री अनंत विजय, वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत्यकाम करेंगे।
आयोजन सचिव प्रोफेसर अजेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि इस अवसर पर कुलपति एवं अन्य अतिथियों द्वारा अटल प्रेक्षागृह में राजर्षि टंडन पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही राजर्षि टंडन पर निर्मित वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया जाएगा। जन्म दिवस समारोह में हिंदुस्तानी एकेडमी के सहयोग से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर एक माह तक चली राजर्षि टंडन के जीवन चरित्र से संबंधित निबंध, कविता, लेख, रेखा चित्र तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
Aug 01 2024, 09:03