टिकुरी के कटान प्रभावित 44 लोगों के खातों में भेजी गई 27.304 लाख की धनराशि

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील महसी अन्तर्गत कटान प्रभावित ग्राम टिकुरी में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा 03 पक्के व 18 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त होने प्रभावित 21 व्यक्तियों को 25.20 लाख, झोपड़ी क्षतिग्रस्त होने पर 12 व्यक्तियों रू. 1.56 लाख, पशुशेड क्षतिग्रस्त होने पर 03 व्यक्तियों को रू. 09 हज़ार तथा फसल क्षति के लिए 09 कृषकों के बैंक खातों में रू. 18.04 हज़ार की धनराशि सहायता के रूप में भेजी गई है।

साथ 49 लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण भी किया गया है।

पशु शेड के क्षतिग्रस्त होने पर 03 व्यक्ति अमृत लाल, राजेश कुमार व रमावती को प्रति व्यक्ति की दर से रू. 03 हज़ार, झोपड़ी क्षतिग्रस्त होने पर 12 लोगों अवतार, बछराज, बरसाती, दिनेश कुमार, जगरूप, जवाहर, कमलेश, राजेश कुमार, राम प्रताप, रामादेवी, रमावती व संतराम को प्रति व्यक्ति की दर से अहेतुक सहायता के रूप 05 हज़ार व गृह अनुदान के रूप में रू. 08 हज़ार कुल रू. 13 हज़ार, पक्का व कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने पर 21 व्यक्तियों अमृतलाल, अनीता, अवधराम, गीता, गुर्गी, जगदीश पुत्र समई, जगदीश पुत्र भरोसे, लज्जावती, लालदेई, मनीराम, पराना, पवन कुमार, प्रमाद, राजेश कुमार, संगमलाल, संजय कुमार, सेतोष कुमार, शान्ती देवी, सुखराम, सुशीला व तेजराम को प्रति व्यक्ति को रू. 1.20 लाख की धनराशि गृह अनुदान के रूप में प्रदान की गई है।

जबकि फसल क्षति के 09 कृषकों को कुल धनराशि रू. 16,040 प्रदान किये गये हैं। इसके अलावा प्रभावित 49 लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण भी किया गया है।

उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों को वितरित किये जा रहे खाद्यान्न किट में आंटा, चावल व आलू दस-दस कि.ग्रा., लाई पांच कि.ग्रा., भुना चना व अरहर दाल दो-दो कि.ग्रा., हल्दी व सब्ज़ी मसाला 200-200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर, नमक व गुड़ एक-एक कि.ग्रा., बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, ज़रीकेन 20 ली. व त्रिपाल एक-एक अदद तथा नहाने का साबुन दो अदद शामिल है।

निकाय कार्यो की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। निकाय कार्यो की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर क्षेत्र में कूड़ा प्रबन्धन, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश, निराश्रित गौवंशो का प्रबन्धन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा निकायों द्वारा कराये जा रहे अन्य कार्यो इत्यादि की समीक्षा की।

उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के निकायों में साप्ताहिक रूप से निकायों का औचक निरीक्षण कर कूड़ा प्रबन्धन, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश, निराश्रित गौवंशो का प्रबन्धन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी इत्यादि कार्यो का जायजा लेकर आख्या उपलब्ध कराये। सालिड बेस्ड मैनेजमेन्ट की समीक्षा करते हुए डीएम ने निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूखा व गीला कूड़ा एकत्रीकरण की कार्यवाही शासन के मंशानुसार सुनिश्चित कराया जाय।

साथ ही अधिशाषी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषकर ईओ कैसरगंज को निर्देश दिये गये कि अपने निकाय क्षेत्रों के निराश्रित गौवंशो को गौशालाओं में संरक्षित कराये तथा मानक के अनुसार संरक्षित गौवंशो को हर सुविधाएं मुहैया करायी जाय। किसी गौवंश की मृत्यु होने पर सम्मानजनक ढंग से दफनाया जाय।

सिंगल यूज प्लास्टिक की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिशाषी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि के प्रतिबंध को कड़ाई के लागू की जाय। इसके लिए प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। प्रयोग करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदण्ड इत्यादि की कार्रवाई की जाय। इसके अलावा वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए निकाय क्षेत्रों में कही भी जलभराव की समस्या न होने पाये। यदि कहीं पर जलभराव की समस्या की शिकायत प्राप्त होती है तो उसपर तत्परता से कार्रवाई करते हुए जल निकासी की व्यवस्था की जाय। नगर क्षेत्र सहित नाले-नालियों की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जाय। ताकि संक्रामक रोगों का प्रभावी अंकुश लगाया जाय। उन्होने सचेत किया कि किसी निकाय में संक्रामक रोग फैलने की समस्या संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित ईओ के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाय।

निकाय क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचालित कार्यो को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत समय-समय पर परियोजनाओं का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर प्रभारी निकाय अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज पंकज दीक्षित, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य अधिशाषी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर चयन के लिए ब्लाक पर आयोजित होंगे शिविर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला सेवायोजन कार्यालय व सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर शिविर आयोजित कर सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइज़र के पदों पर भर्ती की जाएगी।

विकास खण्ड बलहा व नवाबगंज में 02 व 03 अगस्त, शिवपुर व चित्तौरा में 05 व 06, पयागपुर व महसी में 07 व 08, तेजवापुर व कैसरगंज में 09 व 10, जरवल व मिहींपुरवा में 11 व 12, रिसिया व हुज़ूरपुर में 16 व 17 अगस्त को विशेश्वरगंज व फखरपुर में पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक भर्ती कैम्प आयोजित होगा।

सुरक्षा जवान के पद हेतु 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी लम्बाई 167.5 से.मी. तथा सुपरवाइजर हेतु 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी लम्बाई 170 से.मी. है अर्ह होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भर्ती कैम्प में प्रतिभाग कर सकते हैं।

बहराइच: स्कूल जा रहे छात्र की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत, चालक और परिचालक को ग्रामीणों ने पकड़ा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के पिपरी माफी गांव निवासी एक छात्र बुधवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था। स्कूल के निकट पहुंचने पर प्राइवेट बस ने छात्र को कुचल दिया। छात्र की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बस के चालक और परिचालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनावा में सुबह लगभग 8:30 बजे के करीब ग्राम पंचायत पिपरी माफी के मजरा पारपुरवा निवासी ननकुन गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र शिवा गुप्ता अपनी साइकिल से छेदन प्रसाद इंटर कॉलेज धनावा में पढ़ने जा रहा था। वह कक्षा तीन में पढ़ता था। तभी इमामगंज की तरफ से बहराइच को जाने वाली तेज रफ्तार बस संख्या UP 85 BT 5186 ने छात्र को रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देख ग्रामीण इकट्ठा हुए।

ग्रामीणों ने बस सहित कंडक्टर और ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है।

बहराइच: बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, आवागमन ठप

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। अघोषित विद्युत कटौती को लेकर मिहींपुरवा नगर पंचायत के व्यापारियों और कस्बे वासियों ने बुधवार सुबह से ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

सड़क पर धरना प्रदर्शन और सभा के चलते आवागमन ठप हो गया है। प्रदेश सरकार के निर्देश के विपरीत नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में बिजली आपूर्ति दी जा रही है। 24 घंटे में दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इससे जहां गर्मी से लोग परेशान हैं।वहीं नगर क्षेत्र में व्यापार भी प्रभावित है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है।

बुधवार को नगर पंचायत मिहीपुरवा के व्यापारियों ने चौराहे पर बिजली कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारियों के साथ काफी संख्या में नगर क्षेत्र के लोग भी शामिल रहे।

सभी ने कहा कि बिजली कटौती से जन जीवन बेहाल है। जिस क्षेत्र से विधायक और सांसद जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहां भी बिजली कटौती थम नहीं रही है। यही हाल पूरे विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों की है।

चौराहे पर धरना प्रदर्शन के चलते जाम की स्थिति बन गई। मोतीपुर पुलिस के साथ तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हलांकी बारिश होने के चलते लोगों की भीड़ भी कम होने लगी है।

राहुल गांधी पर टिप्पणी से बिफरे नेता, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का कांग्रेसियों ने जलाया पुतला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। संसद में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा सांसद राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में बुधवार को कांग्रेस की ओर से मार्च निकाला गया। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद का पुतला जलाया।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर टिप्पणी की है। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को संसद में कांग्रेस नेता पर कई बातें कही। इसके विरोध में नाराज कांग्रेसियों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा और शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यालय के सामने मार्च निकाला।

इसके बाद सभी ने भाजपा सांसद के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर नाराज कांग्रेस जिलाध्यक्ष और अन्य ने अनुराग ठाकुर का पुतला जलाया।इस दौरान शेख जकरिया शेखू, गोपीनाथ, हीरालाल राव, मुस्तकीम सलमानी, अनिल सिंह, फजल खान, धर्मेंद्र चौधरी, राघवेंद्र द्विवेदी, पुल्लू बशीर, अंसारी हमजा, शाहिद, अजीज कादरी, खालिद हिसामी, इकबाल सलमानी एवं अन्य कांग्रेस के लोग मौजूद रहे।

बहराइच: राम गांव थाने में पहुंचा अजीबोगरीब मामला, थानाध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के राम गांव थाने में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला लेकर ग्रामीण पहुंचा। उसने थाने में शिकायती पत्र देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने हेड कांस्टेबल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुकेरिया के मजरा लालापुरवा निवासी नईम पुत्र सलामत अली ने मंगलवार शाम को थाने में तहरीर दी। उनका कहना है कि उन्होंने बकरियां पाल रखीं है। गांव निवासी बालीराम पुत्र मुन्नलाल, बालीराम के बेटे, बेटी और पत्नी के यहां एक बकरा है।

वह काफी दुष्ट है। दो माह से बलीराम उनके बकरियों के बीच अपना दुष्ट बकरा छोड़ देते हैं। बकरा नईम की बकरियों को मारता पीटता है। जिसके चलते बकरियों का गर्भपात भी हो जाता है। दो माह से वह इस समस्या से काफी परेशान है। जिसके चलते तहरीर देने आया है। थानाध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए हेड कांस्टेबल अमरजीत को जिम्मेदारी दी है।

इस मामले में थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में मामला शांत करवाने का निर्देश दिया गया है।

बहराइच: छात्र और शिक्षक गर्मी से हो रहे परेशान, स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के शैक्षिक संगठनों की ओर से परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग की गई है। शिक्षकों का कहना है कि गर्मी और उमस के कारण आए दिन किसी न किसी स्कूल में बच्चे बेहोश हो रहे हैं। ऐसे में विद्यालय संचालन 12 बजे तक ही किया जाए।

बढ़ती उमस से विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक भी परेशान हो रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय समय में बिजली नही के बराबर आ रही है। दोपहर में अत्यधिक उमस हो जाती है। उमस भरी गर्मी से छात्र गश खाकर बीमार हो रहे हैं। इससे उपस्थिति व पठन-पाठन दोनों प्रभावित हो रहा है।परिषदीय विद्यालयों में दो बजे अवकाश के बाद छोटे बच्चे चिलचिलाती तेज धूप में पैदल अपने घरों को जाते हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। महासंघ ने जिलाधिकारी (डीएम) और बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह से विद्यालय संचालन के समय में बदलाव की मांग की है। संगठन के जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने प्रशासन से जब तक गर्मी है, तब तक अग्रिम आदेशों तक विद्यालय संचालन दोपहर 12 बजे तक किये जाने की मांग की है।

बहराइच: रात में छत पर सोते समय चचेरे भाइयों को सांप ने काटा, मौत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के खैरा धौकल गांव निवासी चाचा भतीजे को सांप ने काट लिया। काफी देर बाद परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो सभी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई।

रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा धौकल गांव निवासी मयंकर का चार वर्षीय पुत्र आर्यन रात में छत पर मां ननकी देवी के साथ सो रहा था। रात में सांप ने आर्यन को काट लिया। इसके बाद 20 मीटर की दूरी पर छत पर सो रहे चचेरे भाई आठ वर्षीय अरविंद पुत्र रामादल को उसी सांप ने काट लिया। उसी छत पर परिवार के अन्य लोग भी लेटे थे। देर रात दीवार के रास्ते जहरीला सांप छत पर चढ़ गया और चचेरे भाइयों को डस लिया। सांप के डसने के बाद अरविंद को दर्द हुआ तो चिल्लाने लगा। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग अरविंद को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की मौत सर्पदंश से हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गुण्डा एक्ट के तहत 03 अपराधी हुए जिला बदर ,10 व्यक्तियों को 06 माह के लिए किया गया पाबन्द

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच । जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 03 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। इसके अलावा 10 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में प्रत्येक माह आगामी 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत पलरीबाग इमामगंज नि. आफाक अहमद पुत्र इब्राहीम, मो. मंसूरगंज नि. चिन्गी पुत्र खादिम व वसीम उर्फ मिट्टी तेल पुत्र जमील को 06 माह के जिला बदर किया गया है। इसके अलावा थाना रानीपुर अन्तर्गत पंडितपुरवा दा. मझौवा नि. सुशील कुमार पाठक पुत्र गणेशदत्त पाठक, थाना कोतवाली नानपारा के मैना नेवारिया नि. नसीम पुत्र मो. शमी उर्फ चिरकू, थाना पयागपुर के बड़ीकाशीजोत नि. जिब्राईल पुत्र झोथू, थाना दरगाह शरीफ के बंजारनटोला घोसियाना नि. कल्लू पुत्र नसीर व अरबाज पुत्र अशरफ, बक्शीपुरा निकट बुग्गन मस्जिद नि. रितेश पारवाल उर्फ छोटू पुत्र रमेश, थाना जरवलरोड के गुलरिहनपुरवा अटवा नि. सोनू यादव पुत्र दर्शन यादव, थाना रामगांव के रेहुआ मन्सूर नि. टीकाराम पुत्र कृष्णानन्द व दुर्गेश मिश्रा पुत्र टीकाराम तथा थाना बौण्डी के शारदा सिंह पुरवा नि. भीखम सिंह पुत्र पेशकार सिंह को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छ: माह तक प्रत्येक माह उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।