सब्जी विक्रेताओं का आज सातवें दिन भी धरना रहा जारी, कहा-जब तक जगह नहीं मिलेगा जारी रहेगा यह संघर्ष
औरंगाबाद : शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के पास आज सोमवार को सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सब्जी विक्रेताओं का धरना सोमवार सातवे दिन जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता सब्जी मंडी के अध्यक्ष अशोक मेहता ने की।
इस मौके पर आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि जब तक सब्जी मंडी के लिए हमें जगह नहीं मिलेगा हम धरना खत्म नहीं करेंगे। सब्जी दुकान तोड़े जाने से 500 से अधिक परिवार बेरोजगार हो गया है। आठ दिनों से सड़क पर परंतु कोई समस्या सुनने नहीं आ रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। अधिकारी उनसे वार्ता करने तक नहीं पहुंच रहे हैं।
अध्यक्ष ने बताया कि आठ दिनों से भूखे-प्यासे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। परंतु अधिकारियों को हमसे कोई मतलब नहीं है। सब्जी मंडी कमाने का हमलोगों का जरिया था। जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा। हम दुकान लगाने के लिए स्थायी जगह की मांग कर रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
सब्जी विक्रेता छोटू कुमार, दिलीप मेहता, मो. शहजाद, संतोष सोनी, मंटू सोनी ने बताया कि हमलोगों का शुरू से सब्जी बेचने का पेशा चलता रहा है। हमलोगों के दादा व पिता यहां सब्जी बेचा करते थे। करीब 48 वर्षो से सब्जी बेचा जा रहा है। सब्जी मंडी टूटने से सड़क पर आ गए हैं। दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। बच्चों के पालन पोषण में परेशानी हो रही है। इतना होने के बावजूद अधिकारी कान में तेज डालकर सोए हुए हैं। अधिकारियों को गरीबों की समस्या से कोई मतलब नहीं है।
मौके पर संतोष सोनी, मंटू सोनी, भरोसा सोनी, मुरारी कुमार मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 31 2024, 18:14