भूमि से सम्बन्धित वादों-विवादों का बहीखाता देखने तहसील नानपारा पहुंची डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भूमि सम्बन्धित विवादों तथा विभिन्न न्यायालयों पर प्रचलित वादों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अभिनव पहल की है। जिलाधिकारी की मंशा यह है कि विभिन्न न्यायालयों पर भूमि से सम्बन्धित प्रचलित वादों का गुण-दोष के आधार पर समय से निस्तारण हो जिससे वादकारियों को राहत मिलने के साथ न्यायालयों से भी वादों के बोझ में कमी आ सके। डीएम का मानना है कि भूमि से सम्बन्धित प्रचलित वादों की उत्पत्ति के पीछे कोई-कोई विवाद छिपा होता है। क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को भूमि विवाद से सम्बन्धित जानकारी होने तथा इसका अभिलेखीकरण एक पंजिका में होने से जहां विवादों का निस्तारण समय से हो सकेगा वहीं वाद प्रचलित होने पर तैयार किये गये अभिलेख भी मददगार साबित होंगे।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील नानपारा का भ्रमण कर तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों के साथ बैठक कर विभिन्न पीठासीन अधिकारियों के न्यायालय पर धारा 34 व धारा 67 से सम्बन्धित प्रचलित वादों की पत्रावलियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने चर्दा क्षेत्र के सतीजोर, लक्ष्मणपुर लाहसोरवा क्षेत्र के ग्राम जमुनहा, होलिया व मझगवां, रिसिया क्षेत्र के गुलरिहा, शिवपुर क्षेत्र के रखौना, सोहबतिया व बौण्डी, केवलपुर क्षेत्र के ग्राम रंजीतबोझा, जैतापुर व धनावा, मटेरा क्षेत्र के निबिया बेगमपुर, अलादादपुर अगैया, रजवापुर क्षेत्र के केशवापुर आदि ग्रामों के वादों के बारे में बैठक में मौजूद राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों से जानकारी भी प्राप्त की।

बैठक के दौरान डीएम ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर निर्णित वादों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा वादों से सम्बन्धित पत्रावलियों में समय से आख्या लगायी जाय। डीएम ने कहा कि समीक्षा के दौरान हीला-हवाली पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी लेखपाल अपने क्षेत्र अन्तर्गत धारा 24, 33, 34, 67 व 116, इत्यादि भूमि से सम्बन्धित वादों तथा भूमि विवादों से सम्बन्धित पंजिका तैयार करें ताकि लम्बित वादों के निस्तारण में आसानी हो सके। डीएम ने कहा कि ऐसी बैठके प्रत्येक सप्ताह तहसीलों में आयोजित की जाएंगी। डीएम ने सचेत किया कि सभी राजस्व कार्मिक अपने पदेन दायित्वों का निवर्हन समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा के कक्ष में जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं व मीडिया प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट किया। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार अजय यादव, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी मदन लाल अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर बैठक में मौजूद लोगों ने 02 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

डीएम ने बैंकों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का समय से निस्तारण कराकर ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देंश दिया कि रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा के लिए अलग से बैठक आयोजित करें। पुलिस लाइन रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास जल निकासी की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में बताया गया कि नगर मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 133 अन्तर्गत आदेश दे दिया गया है।

अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पुलिस बल के सहयोग से अगले माह तक कार्य करा दिया जाय। इसी प्रकार गल्ला मण्डी के सम्मुख नाले को मेन रोड पर कई लोगों द्वारा बन्द कर दिये जाने के कारण जल भराव जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। इस सम्बन्ध में ई.ओ. को निर्देशित किया गया स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान करा दें।

रोटरी क्लब चौराहा (तिकोनी बाग पुलिस चौकी) से त्रिमुहानीघाट जाने वाली रोड के पुनर्निमाण के सम्बन्ध में ई.ओ. द्वारा बताया गया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत रू. 55 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। बजट प्राप्त होने पर कार्य करा दिया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिया कि शासन स्तर पर पैरवी कर बजट शीघ्र अवमुक्त कराने का सुझाव दिया। बैठक के दौरान उद्यमी अशोक मातनहेलिया ने बहराइच-गोण्डा मार्ग पर बनने वाले फ्लाई ओवर की धीमी प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से शासन को पत्र भेजने तथा रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट जाम की समस्या का समाधान कराये जाने का अनुरोध किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि आगामी बैठक में सेतु निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाय। डीएम ने प्रभारी पी.ओ. डूडा को निर्देश दिया कि कुष्ठ आश्रम में निवासित कुष्ठ रोगियों के लिए कलस्टर के रूप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आवासों का निर्माण करा दिया जाय।

अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के सम्बन्ध में निवेश मित्र पोर्टल पर आनलाइन प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की समीक्षा में पाया गया कि लोक निर्माण व भू-गर्भ जल विभाग के स्तर पर 10 आवेदन पत्र लम्बित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि 10 दिवस के अन्दर प्रकरणों का निस्तारण करा दिया जाय अन्यथा की स्थिति में यथास्थिति से शासन को अवगत करा दिया जायेगा। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि उद्यमियों एवं सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ राजेश शर्मा, एसडीएम सदर राकेश कुमार मार्या, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, ईओ प्रमिता सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूमिका चावला, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी गौरी शंकर भानीरामका, कूलभूषन अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, अमित कुमार मित्तल, विजय केडिया, सुनील केडिया व अन्य उद्यमी, व्यापारी व निर्यातक व सम्बन्धित मौजूद रहे।

परिषदीय विद्यालयों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, नि:शुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, आधार फीडिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा भवन का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर तथा पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा का औचक निरीक्षण किया।

उ.प्रा.वि. रायपुर के परिसर में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने, विद्यालय के एक शौचालय में ताला लगा होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए शिक्षण स्टाफ को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। एमडीएम में मेन्यू के अनुसार रोटी व सोयाबीन बड़ायुक्त दाल तथा फल (केले) का वितरण किया गया है। पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखने के लिए डीएम ने कक्षा 03 का भ्रमण किया। यहां पर शिक्षा मित्र गायत्री गुप्ता बच्चों को पढ़ा रही थीं। कक्षा में मौजूद छात्रा डीएम के कहने पर अपने पिता का नाम नहीं लिख पायी।

यूनीफार्म का पैसा बच्चों के खाते में पहुंचने की बाबत जानकारी करने पर शिक्षा मित्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। डीएम द्वारा अभिलेखों का अवलोकन कर पाया कि शिक्षण सत्र 2023-24 की ड्रेस की धनराशि बच्चों के खातों में आयी है। ग्रान्ट की जानकारी करने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि रू. 75 हजार की धनराशि प्राप्त हुई है। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में डीएम ने पाया अनुदेशक आकृति सिंह बीच-बीच में अनुपस्थित हैं।

पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा के निरीक्षण के दौरान एमडीएम के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर कक्षा 05 के बच्चों द्वारा बताया गया कि मेन्यू रोटी व सोयाबीन बड़ायुक्त दाल सब्जी के स्थान पर सब्जी चावल परोसा गया है। फल व दूध के बारे में पूछने पर बच्चों ने बताया कि विद्यालय में फल व दूध का वितरण नहीं हो रहा है। डीएम ने पाया बच्चे पेयजल के लिए इण्डिया मार्का हैण्डपम्प का उपयोग कर रहे हैं। पूछने पर बताया गया कि विद्यालय में स्थापित समसेर्बुल खराब है। ग्रान्ट के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि रू. 01 लाख प्राप्त हुआ है। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि विद्यालय की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर तथा पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा का विस्तृत निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें।

एनओसी के बगैर दुबई की सैर पर गये ग्राम विकास अधिकारी हुए निलम्बित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात मो. अकदस द्वारा परीक्षा का हवाला देकर विभाग से अवकाश स्वीकृत कराया था। परन्तु उक्त अवकाश अवधि में विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बगैर मो. अकदस दुबई की सैर पर चले गये और वहां के विश्व प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा के सामने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। कतिपय समाचार-पत्रों में इस सम्बन्ध में खबर प्रकाशित होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

सीडीओ के निर्देश पर प्रकरण की जांच कर रहे जिला विकास अधिकारी राज कुमार ने बताया कि कार्यालय द्वारा 26 जून 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी कर सम्बन्धित कार्मिक से एक सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 03 जुलाई को प्रस्तुत किये गये स्पष्टीकरण के सन्तोषजनक न पाये जाने तथा उच्चाधिकारियों को गुमराह करके परीक्षा अवकाश लेकर विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बगैर विदेश जाने का आरोप तय करते हुए ग्राम विकास अधिकारी मो. अकदस के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विकास खण्ड नवाबगंज से सम्बद्ध कर दिया गया है।

स्थायी लोक अदालत में नियुक्त होंगे अध्यक्ष

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के पूर्णकालिक सचिव ने मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के हवाले से बताया कि 19 जिलों के स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया 27 जुलाई 2024 से प्रारम्भ की गयी है, जिसमें आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2024 सायं 05 बजे तक है। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति, जो भारत के किसी राज्य में जिला जज/अपर जिला जज से ऊपर के रैंक के न्यायिक अधिकारी रहे हो, स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद हेतु आवेदन के लिए अर्ह होंगे। सचिव ने बताया कि आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाइट यूपीएसएलएसए डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर पद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों के साथ की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जनपद में विभिन्न विभागों की परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि विगत तीन माह के निर्णित धारा-24 के वादों का शत प्रतिशत पैमाईश सुनिश्चित कराये। साथ ही कुर्रा से सम्बन्धित आख्या भी समय से उपलब्ध कराते रहे ताकि बटवारे से सम्बन्धित मामलों का भी समय से निस्तारण सुनिश्चित हो सके।

इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में मृतक व्यक्तियों का तत्काल पोस्टमार्टम की कार्रवाई के साथ-साथ अन्य समस्त औपचारिकताएं त्वरित ढंग से सम्पन्न करे ताकि प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता समय से उपलब्ध करायी जा सके। विभिन्न कार्यो के लिए खोदे गये गड्ढ़ो में बरसात के दिनों में पानी भर जाने से कई घटनाएं घटित हुई है। एैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करें कि गड्ढ़ो में न जाय और न ही बच्चों को जाने दे। बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, राजस्व निरीक्षक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: खनन माफिया ने ट्रैक्टर से लेखपाल को कुचलने का किया प्रयास, केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जरवल रोड क्षेत्र के अलीपुर गांव में रविवार शाम को मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर को लेखपाल ने जांच के लिए रुकवाया। इससे नाराज ट्रैक्टर सवार ने लेखपाल को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में लेखपाल विमल कुमार साहू की तैनाती है। नेपाल ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रविवार शाम को वह क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदी हुई पेट्रोल टंकी के पास दिखी। ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा कर मिट्टी खनन के कागजात की मांग की गई। तभी ट्रैक्टर चालक ने फोन कर अज्ञात बाइक सवारों को बुलवा लिया।

लेखपाल ने बताया कि बाइक सवार के इशारे पर ट्रैक्टर चालक ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया। लेखपाल ने बाइक सवार के सामने जाकर जान बचाई। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी। नायब तहसीलदार पीपी गिरी भी मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार के साथ थाने पहुंचकर लेखपाल ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ब्रिज प्रसाद ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

31 जुलाई को भगवानपुर चौराहा पर आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय अन्तर्गत चहलारी रोड स्थित भगवानपुर चौराहा के निकट विकास केन्द्र हेल्प फाउन्डेशन पर 31 जुलाई 2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 03 प्रतिष्ठित नियोजक/कम्पनियां प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से युवक-युवतियों का चयन करेंगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में पशुपति नाथ बायोटेक्नालजी प्रा.लि. द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 9,500=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 तथा ख्याती शील्ड वेंचर प्रा.लि. गोण्डा द्वारा हेल्पर/डाटा आपरेटर के 80 पदों पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल/इण्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 18,500=00 प्रतिमाह देय होगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे कौशल विकास केन्द्र हेल्थ फाउन्डेशन भगवान पुर चहलारी रोड तजवापुर बहराइच में होकर पुरूष/महिला रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अधिकाधिक लाभ उठायें।

बहराइच में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो दोस्तों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। बेलहा बहेरौली तटबंध से सटे भदवानी गांव में पुलिया निर्माण के लिए बने गड्ढे में डूबकर दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से गांव में कोहराम मच गया। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदवानी बेलहा बेहरौली तटबंध के निकट बसा हुआ है।

तटबंध से लगे मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए ठेकेदार ने गड्ढे खोदवा दिया है। जिसमें पानी भरा हुआ है। भदवानी गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह (10) पुत्र अनिल सिंह के पड़ोसी मित्र ध्रुव सिंह (10) रविवार सुबह खेत में धान रोपाई देखने के लिए साथ में गए। काफी देर बाद दोनों वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। एक बजे दोपहर में गांव के कुछ लोगों ने तटबंध के किनारे कपड़े पड़े देखने की सूचना दी।

जिस पर दोनों बालकों के परिवार के लोग मौके पर गए। सभी ने गड्ढे में भरे पानी में खोजबीन शुरू की तो अखंड प्रताप सिंह और ध्रुव सिंह के शव बरामद हुए। इस पर दोनों परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

दो दोस्तों की मौत की जानकारी पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह तरंगी, राम दयाल पाल, शुभम अवस्थी, मुनीजर शुक्ला, मैन कुमार सिंह, आदि लोग पहुंचे। परिवार को ढांढस बंधाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि गड्ढे के पानी में डूबकर मौत हुई है। लेखपाल बृजेश सिंह ने जांच की है।

बहराइच: आरटीओ ऑफिस की जांच करने पहुंचे नोडल अधिकारी, दिए ये सख्त निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का शनिवार को शासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी ने जांच किया। कार्यालय में दलालों की उपस्थिति की जांच करते हुए इनके प्रवेश पर अंकुश के सख्त निर्देश दिए।

बहराइच के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के पटल पर तैनात एक वरिष्ठ बाबू की शिकायत शासन में की गई है। बाराबंकी निवासी भूपेंद्र कुमार की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है। लंबे समय से जमे बाबू की अदावत भी खूब रहती है। इसको लेकर शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी राधेश्याम शनिवार को कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विभाग में कर्मियों की जांच की। आरआई और आरटीओ को डग्गामार वाहनों के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल में बैक और इंडोर दरवाजे के माध्यम से आने वाले दलालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विभाग के वरिष्ठ बाबू से शिकायत के बारे में जानकारी ली। एआरटीओ राजीव कुमार ने विभागीय कार्यों से नोडल अधिकारी को अवगत कराया। पूरे दिन नोडल अधिकारी ऑफिस में जांच के लिए जमे रहे। उन्होंने फाइलों को गंभीरता से देखा। इस दौरान आरटीओ ओम प्रकाश सिंह, एआरटीओ राजीव सिंह, आरआई प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।