मकान को लेकर दो पक्षों मारपीट, फायरिंग, एक की मौत

प्रयागराज : गंगानगर के बहरिया इलाके में मंगलवार दोपहर एक मकान को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य पक्ष के बीच मारपीट व फायरिंग हुई। इसमें गोली लगने से मुलायम यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ। पुलिस ने घटना स्थल से सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया गया है कि बहरिया थाना क्षेत्र के धमौर बाजार में रहने वाले दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना-अपना मुकदमा वापस ले लिया। इसके बाद एक पक्ष ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशिकांत यादव और दूसरे पक्ष ने मऊआइमा से जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव के पक्ष में बैनामा किया।

दोनों का बैनामा महज पांच दिन में हुआ और चौहद्दी एक है। मंगलवार दोपहर दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ तो उनके बीच मारपीट और फायरिंग हो गई। गोली लगने से दो लोग घायल हो गए और अस्पताल में मुलायम की मौत हो गई। डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि संपत्ति के विवाद में घटना हुई है। जांच की जा रही है।

पीएमश्री विद्यालय सोरों में नामांकन मेला/प्रवेश उत्सव हुआ सम्पन्न

प्रयागराज। पी एम श्री सं0वि0 सोरों में नामांकन मेला एवं प्रवेशोत्सव सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि जिÞला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण , सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत बच्चों द्वारा गाकर किया गया। ग्राम पंचायत सोरों में निवास करने वाले मुसहर जाति के 82 बच्चों का नामांकन जिला बे0 शि0 अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा स्वयं अपने हाथों से किया गया ।

जिसे देखकर ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिÞला बे0 शि0 अ0 प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है, जिसकी पहुंच समाज के प्रत्येक वंचित तबके तक सरल एवं सुलभ हो, विभाग एवं शासन की ऐसी ही मंशा है जिसको धरातल पर उतारने का पुनीत कार्य पी एम श्री सं0 वि0 विद्यालय सोरों के अध्यापकों एवं मैथिली गरीब कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर किया जिसके लिए ये सभी बधाई के पात्र हैं।

तदोपरांत जिÞला बे0 शि0 अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी एवं खण्ड शि0 अधिकारी प्रतापपुर विश्वनाथ प्रजापति व खण्ड शि0अ0 फूलपुर प्रभाशंकर पांडे एवं ग्राम प्रधानपति राजित राम यादव द्वारा मुसहर जाति के बच्चों को पुस्तकों का सेट, यूनिफॉर्म, बैग ,कॉपी, कलम वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिÞला बे0 शि0 अ0 प्रवीण कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि खण्ड शि0 अ0 फूलपुर प्रभाशंकर पांडे एवं वि0 खण्ड प्रतापपुर के इएड विश्वनाथ प्रजापति, ग्राम प्रधानपति राजित राम को मेजबानी कर रहे ।

पी एम श्री सं0 वि0 सोरों के इं0 प्र0 अ0 अजीत प्रताप सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। मैथिली गरीब कल्याण समिति के पदाधिकारी बालकेश्वर प्रजापति, रमेश सरोज, संदीप एवं राजेश सरोज व अन्य सदस्यों को भी बुके, अंगवस्त्रम आदि भेंटकर इस पुनीत कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन वरिष्ट ए आर पी सत्येन्द्र द्विवेदी ने किया।कार्यक्रम से पूर्व सुबह जिÞला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर एवं मैथिली गरीब कल्याण समिति के सदस्यगण व इंचार्ज प्र0 अ0 मुसहर बस्ती में स्वयं जाकर बच्चों एवं अभिभावकों से मिलकर शिक्षा एवं स्कूल चलो अभियान के प्रति जागरूक किया एवं अपने समक्ष बच्चों के बाल भी कटवाए एवं उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

उपरोक्त जानकारी अटेवा प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सैयद दानिश ईमरान ने दिया । कार्यक्रम में जू0 शि0 संघ के जिÞला अध्यक्ष विनोद पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, ब्लॉक मंत्री दिलीप कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रा0 शि0 स0 प्रतापपुर डॉ हरीशचंद्र, मंत्री अतीक अहमद, टी एस सी टी प्रदेश महामंत्री जिÞले से वरिष्ट ए आर पी जय सिंह, शशिकांत, सुदेश पांडे, पूर्व ए आर पी रविराज तिवारी, पूर्व समन्वयक दिनेश यादव,ब्लॉक स्काउट मास्टर अमरेन्द्र कुमार एवं ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुल, सैकड़ों शिक्षक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।

यमुना परिसर में कुलपति ने किया वृक्षारोपण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के यमुना परिसर में शनिवार को रोटरी इलाहाबाद साउथ के सहयोग से  एक वृक्ष राजर्षि के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर यमुना परिसर में आंवला, नींबू, नीम और शहतूत के 50 पौधे रोपित किए गए। इनमें आंवला एवं नींबू के 20-20 तथा नीम और शहतूत के पांच-पांच पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने रोटरी इलाहाबाद साउथ की सचिव झूमा झा के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुक्त विश्वविद्यालय के रक्तदान शिविर में कुलसचिव एवं शिक्षकों ने किया रक्तदान

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान करने के लिए विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों में उत्साह बरकरार रहा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के निर्देशन में मुक्त विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा एवं तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सरस्वती परिसर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों में रक्तदान के प्रति उत्साह बरकरार रहा। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने नामांकन कराया, जिन्होंने रक्त समूह तथा ब्लड प्रेशर की जांच कराई। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रुप से कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर पी के स्टालिन, प्रोफेसर श्रुति, प्रोफेसर एके मलिक, डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ मुकेश कुमार मौर्य, श्री अनुपम, श्री अनुराग शुक्ला एवं श्री आशुतोष कुमार मिश्रा आदि प्रमुख रहे।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने रक्तदाताओं को प्रदेश शासन और बेली अस्पताल की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर में स्थानीय तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय रक्तदान केंद्र की तरफ से श्री हेमंत शुक्ला, डॉ संजू, अजय मिश्रा, संदीप मिश्रा, भूपेंद्र पांडे, लवलेश शुक्ला, वीरेन्द्र तथा श्रीमती उपासना आदि ने सक्रिय सहयोग किया। प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम एवं तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के रक्तदान केंद्र की टीम का स्वागत स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की प्रभारी प्रोफेसर डॉ मीरा पाल ने किया।

इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया था। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत पुण्य का कार्य है। हर स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान कर हम मानव मात्र के जीवन की रक्षा में अमूल्य योगदान कर सकते हैं। रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने नामांकन कराया। चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर जीवन पद्धति के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कुलपति एवं अन्य शिक्षकों ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

आत्मा रुपी पक्षी तो एकदिन उड़ जाएगा और तन रुपी पिजड़ा इस धरा पर मिट्टी में मिल जाएगा: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह]प्रयागराज।आत्मा रुपी पक्षी तो एकदिन उड़ जाएगा और तन रुपी पिजड़ा इस धरा पर मिट्टी में मिल जाएगा यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने विजय शंकर मिश्र से उनके स्व० पिताजी भगौती प्रसाद मिश्र के एकादशाह कार्यक्रम के दिन वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संदेश संवाददाता के साथ नेचुना,खीरी,बड़हा कौंधियारा प्रयागराज में कही।

ज्ञातव्य कराते चले कि शिक्षाविद विजय शंकर मिश्र एवं जिला मंत्री के बीच बहुत ही गहरे मित्रवत एवं घरेलू रिश्ते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम इंसान की यही गती है।आया है सो जाएगा राजा,रंक फकीर।एक सिंहासन चढ़ी चले एक बँधे जात जंजीर।।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि आत्मा रुपी पक्षी तो एकदिन उड़ जाएगा और तन रुपी पिजड़ा इसी धरा पर मिट्टी में मिल जाएगा।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि जब मनुष्य यह भलीभाँति जानता है कि यहाँ ना कोई अपना है ना ही कोई पराया फिर भी वह माया-मोह में पड़कर बुरे कृत्यों को करता जाता है और पाप की गठरी को ढोता जाता है।मनुष्य जन्म के पहले भी खाली हाथ था,जन्म के समय भी खाली हाथ ही रहता है और मृत्यु के बाद भी खाली हाथ ही रहेगा।

यदि कुछ पाने की ही हशरत रखता है रे तू प्राणी तो कमा ले सत्य एवं न्याय रुपी अनमोल आभूषण बस यही तेरा इस जगत में अपना है रे मूरख बाकी कुछ और नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा आज जिला मंत्री के मुखारबिन्दू से इन वाणियों को सुनकर मुझे साक्षात प्रभू श्रीकृष्ण की आभा जिला मंत्री में समाहित दिखी।जिला मंत्री द्वारा वर्णित इस वृत्तांत को अपनाकर ही मानवों का इस जगत में कल्याण हो सकता है।इस मार्मिक रुदनमय अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा रुप नारायण मिश्रा,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,रवि कुमार सहित बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त अवर अभियंता एवं नवागन्तुक अवर अभियंता के सम्मान में किया गया भव्य समारोह का आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रयागराज।सेवानिवृत्त अवर अभियंता लघु सिंचाई राज मणि मिश्रा एवं नवागन्तुक अवर अभियंता संजय कुमार के सम्मान में सहायक अभियंता कुमार गौरव लघु सिंचाई प्रयागराज के अध्यक्षता में उनके कार्यालय विकास भवन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन ई० हौसला प्रसाद मिश्रा प्रान्तीय उपाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने किया।

ज्ञातव्य कराते चले सेवानिवृत्त अवर अभियंता राज मणि मिश्रा हण्डिया विकास खण्ड में कार्यरत थे और अपने सेवा के कार्यकाल को सम्पूर्ण सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ पूर्ण किये।उनके सेवा-काल में उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दाग नही है एकदम साफ छवि के साथ अपने सेवाकाल को बड़ी ही सहजता के साथ पूर्ण किये।सहायक अभियंता कुमार गौरव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिश्रा जी निहायत सीधे एवं कर्तव्य के प्रति हमेशा ही सजग रहते थे और जो कार्य इन्हें विभाग द्वारा सौपा जाता था उसे सम्पूर्ण ईमानदारी के साथ ससमय पूर्ण करते थे।मण्डल अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ महीप वर्मा ने कहा कि मिश्रा जी के अन्दर मैत्रिक भाव कूट कूट कर भरा है।

किसी विभागीय जानकारी का आदान-प्रदान बहुत ही मैत्रिकपूर्ण भाव से साझा किया करते है और हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहते थे।जिला अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ प्रदीप अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा मिश्रा जी बहुत ही शांतिप्रिय स्वभाव के व्यक्ति हैं और विभाग के प्रति हमेशा ही तत्पर रहे।इनके अन्दर कोई भी छोड़ा-बड़ा का भाव नही था।सभी के साथ हमेशा सच्चे मन से घुले मिले रहते थे।इस अवसर पर बोरिंग टेक्नीशियन संघ प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अवसर सुख व दु:ख दोनों का है।सुख इस बात का कि मिश्रा जी अब अपने पारिवारिक दाम्पत्य में अपने बाल-बच्चों एवं नाती-पोतों के बीच अपना समय गुजारेंगे एवं दु:ख इस बात का कि अब मिश्रा जी का साथ हम विभागीय कर्मचारियों को नित नही मिल सकेगा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि खैर यह शिलशिला तो हमेशा ही विभाग में लगा रहेगा कोई आएगा तो कोई जाएगा।

जिला मंत्री ने मिश्रा जी उत्तम स्वास्थ एवं कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी किया।इसी दरमियान सोनभद्र जिले से नवागन्तुक अवर अभियंता संजय कुमार का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।दोनों ही अवर अभियंताओं को समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस सम्मान समारोह के अवसर पर प्रान्तीय संगठन मंत्री डिप्लोमा इंजीनियर संघ राजीव श्रीवास्तव,जिला मंत्री डिप्लोमा इंजीनियर संघ अशफाक अंसारी,जिला कोषाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ कृष्ण कुमार मौर्या, जिला अध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज धर्मेन्द्र साहू सहित समस्त अवर अभियंता लघु सिंचाई,बोरिंग टेक्नीशियन संघ जिला न्याय एवं गोपनीयता अनुभाग के अश्वनी कुमार सिंह,बोरिंग टेक्नीशियन संघ के जिला संगठन मंत्री दीप नारायण पाल सहित समस्त लघु सिंचाई प्रयागराज के कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहे।

आज कांग्रेसियों ने नये कानून 'भारतीय न्याय संहिता' की पुस्तक का वितरण किया

प्रयागराज। भारतीय न्याय संहिता पुस्तक का वितरण 26 जुलाई, 2024 शुक्रवार को उच्च न्यायालय में स्थित अधिवक्तों को अब्दुल कलाम आजाद और इरशाद उल्ला जी के द्वारा पुस्तक वितरण किया गया ।

'भारतीय न्याय संहिता' भारत गणराज्य में आधिकारिक दंड संहिता है। यह दिसंबर 2023 में संसद द्वारा पारित होने के बाद 1 जुलाई, 2024 को लागू हुई, जो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह लेगी, जो ब्रिटिश भारत के समय से चली आ रही थी वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप गिहार जी ने कहाँ की अपने मुवक्किलों के अधिकारों की रक्षा करने और न्याय के कार्य को बढ़ावा देने में, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को बनाए रखने का प्रयास करेंगे और हर समय कानून और कानूनी पेशे के मान्यता प्राप्त मानकों और नैतिकता के अनुसार स्वतंत्र और परिश्रमपूर्वक कार्य करूगा और आगे उन्होंने कहाँ की एक अधिवक्ता का यह कर्तव्य होगा कि वह अपने मुवक्किल के हितों की रक्षा सभी निष्पक्ष और सम्मानजनक तरीकों से निडरता से करे। एक अधिवक्ता को ऐसा खुद पर या किसी अन्य पर किसी भी अप्रिय परिणाम की परवाह किए बिना करना चाहिए।

कार्यकतार्ओं व समर्थकों की उर्जा के कारण विपरीत परिस्थितियों में भी कदम नहीं डगमगा पाएं : उदयभान करवरिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। पूर्व विधायक उदय भान करवरिया के अच्छे आचरणों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल ने शेष सजा से मुक्त होने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह जेल से रिहाई होंने पर उनके आवास कल्याणी देवी पर प्रयागराज यमुनापार, गंगापार, महानगर के कार्यकतार्ओं समर्थकों का भारी हुजूम अपने नेता के एक झलक पाने को वेकरार दिखा।

भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने जिला पदाधिकारियों कार्यकतार्ओं संग सायं कल्याणी देवी पहुंच कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए योगी सरकार के सराहनीय कदम की प्रसंशा किया। वहीं पूर्व विधायक उदय भान करवरिया ने सभी से मिलकर कहां आप सभी कार्यकतार्ओं समर्थकों की उर्जा विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे कदम को नहीं डिगा सके। आप सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थकों और जनता-जनार्दन का सदैव ऋणी रहूंगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि पूर्व विधायक उदय भान करवरिया अपने पत्नी पूर्व विधायक नीलम करवरिया का इलाज करवा कर जनता जनार्दन की सेवा में सदैव समर्पित रहूगा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला, चेयर मैन ओम केशरी, युवा मोर्चा राजकुमार मिश्रा, दिवाकर सिंह,रामभवन द्धिवेदी, गोरेलाल, सुनील प्रजापति,पूजा मिश्रा, सुधाकर पांडेय,शशि द्धिवेदी, पंकज सिंह आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी समर्थकों का दिनभर देर रात तक तांता लगा रहा।

जिलाधिकारी से मिला किसान नेता के प्रतिनिधिमंडल

प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के अधिकारियो ने किसानों की समस्याओं के संबंध में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रयागराज मण्डल के पदाधिकारियों के साथ मुलाकत कर किसानों की समस्याओं के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई और ज्यादातर समस्याओं का तत्काल निदान हुआ।

मामले में जल्द ही निस्तारण करने के जिलाधिकारी ने अधकारियों को तत्काल निर्देश दिया । जिलाधिकारी से मुलाकत के दौरान उपस्थित मण्डल अध्यक्ष बबलू दुबे, जिलाध्यक्ष प्रयागराज शनि शुक्ला, प्रदेश विधिक सलाहकार राहुल जमीदार, जिÞला मीडिया प्रभारी विशाल द्विवेदी आदि किसान नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

विधायक करछना का जन्मोत्सव कार्यकर्ता सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व विधायक करछना पियूष रंजन निषाद का बृहस्पतिवार को जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी तथा महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी आरती सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2024 को विधायक करछना पियूष रंजन निषाद अपने जन्मदिवस को "कार्यकतार्ओं के सम्मान" के रूप में मनाने का निर्णय लिया था ।

25 जुलाई 2024 को सायं 3 बजे युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के आडिटोरियम मे मुख्य अतिथि के रूप में सच्चा आश्रम के पूर्व प्राचार्य चंद्रदेवमिश्राभाजपा जिला अध्यक्षयमुना पारविनोद प्रजापति यमुनापार के समस्त भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के कार्यकतार्ओं पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम को मनाया गया जिसमें पार्टी के दिलीप कुमार चतुवेर्दी प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता राजकुमार मिश्रा अरुण सिंह पप्पू सुभाष सिंह पटेल राजमणि पासवान मंडल अध्यक्ष करछना पंकज द्विवेदी भीरपुर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह भडेवरा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय सोमेश्वर महादेव नागेश्वर निषाद प्रदीप महरा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा भीरपुर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह ने जन्मदिन का बहुत सारी शुभकामनाएं दी तथा पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ता अपना दल निषाद पार्टी के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।