Hazaribagh

Jul 30 2024, 18:35

उप विकास आयुक्त ने चुरचू प्रखंड का दौरा कर DMFT मद से संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया।


हज़ारीबाग़:उपविकास आयुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित ने आज मंगलवार को चुरचू प्रखंड का दौरा कर DMFT मद द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया।

 अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पॉली हाउस निर्माण,आंगनवाडी केन्द्र चुरचू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो, स्टेम लैब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू, हेल्थ सब सेंटर लारा, उच्च विद्यालय लारा,आंगो धमनसरीय में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी और एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि DMFT मद से जिलेभर में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का भी क्रियान्वयन सही तरीके से हो इसलिए नियमित निगरानी और समीक्षा भी किया जाना आवश्यक है।

Hazaribagh

Jul 30 2024, 18:33

सड़क सुरक्षा की टीम ने माउंट एगमाउंट विद्यालय में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रावधानों से अवगत कराया


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निदेशानुसार आज दिनांक 30.07.24 को माउंट एगमाउंट स्कूल हज़ारीबाग मे सडक सुरक्षा टीम तथा यातायात पुलिस के द्वारा के द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रावधानों से अवगत कराया गया। 

जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को विडियो के माध्यम से सडक सुरक्षा, गुड सेमेरिटन, हिट एंड रन मामले मे मुआवजा आदि के बारे में बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में सडक सुरक्षा टीम से शारिक इक़बाल तथा अरविन्द कुमार और यातायात पुलिस से जीतेन्द्र सिंह तथा शशिकान्त तिर्की ने विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराई।

Hazaribagh

Jul 30 2024, 18:26

सद्भावना विकास मंच द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखाई


सद्भावना विकास मंच, हजारीबाग एवं जिला प्रशासन हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में हजारीबाग जिला समाहरणालय भवन परिसर से नशा उन्मूलन हेतु दो जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह तथा सद्भावना विकास मंच के सदस्यों के सामूहिक प्रयास से नशा उन्मूलन अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान निरंतर 14 अगस्त तक चलाया जाएगा जिसमें हजारीबाग के प्रत्येक मोहल्ले, कस्बे, गांव गलियों में जागरूकता गाड़ी के द्वारा नशा उन्मूलन का संदेश एवं पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सद्भावना विकास मंच के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया। स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी संस्थाओं को एक सकारात्मक उद्देश्य के लिए आगे आना चाहिए। नशा एक अभिशाप है इसे जड़ से खत्म किया जाना चाहिए।

मौके पर विकास मंच के अध्यक्ष इरफान अहमद उर्फ काजू, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, नौशाद,महताब आलम, जेपी जैन,मकसीर आलम, परवेज, सोहेल खान,शोएब मुस्तर शिवली अहमद, मोहम्मद शाहिद, अली खान सरफराज कमरुद्दीन रोशन सुनील गुप्ता सोहेल अहमद रमी नरूला राजा निजामुद्दीन इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Hazaribagh

Jul 30 2024, 18:19

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में किसानों की समस्याएँ उठाई

हजारीबाग सांसद मनीश जायसवाल ने लोकसभा के बजट सत्र में किसानों की आवाज उठाते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोल्ड स्टोरेज की उपलब्धता, उनके विस्तार और कुसुम योजना के अंतर्गत बोरिंग जोड़ने की मांग की।सांसद जायसवाल ने कहा, "झारखंड में विशेषकर हजारीबाग क्षेत्र में टमाटर और धनिया की खेती का प्रचलन है। 

टमाटर की सेल्फ लाइफ बहुत कम होती है, इसलिए छोटे कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता है।" उन्होंने सोलर पंप के साथ बोरिंग का प्रावधान भी सुझाया, जो किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा सकता है।

 उन्होंने बताया कि निजी निवेशक और किसान समूह अपने स्तर पर कोल्ड स्टोरेज विकसित कर सकते हैं, जिससे उनकी फसल सुरक्षित रह सकेगी।इसके अलावा, जब मनीष जायसवाल किसानों के हित में बातें कर रहे थे, विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सांसद ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि "किसान के बारे में बात हो रही है, अन्नदाता का सम्मान कीजिए।" लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विपक्ष को शांत रहने का आग्रह किया।इस घटनाक्रम के बीच, मनीष जायसवाल ने विपक्ष के सदस्यों को "थेथर" की संज्ञा दी। इस स्थिति ने सदन में और भी तनाव उत्पन्न कर दिया, लेकिन जायसवाल ने अपने मुद्दे को मजबूती से रखा।

Hazaribagh

Jul 29 2024, 18:44

अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली दूसरी वर्ग की छात्रा को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


हज़ारीबाग़ :अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कोलघट्टी निवासी आराध्या राय,कार्मेल स्कूल हजारीबाग की कक्षा 2 की छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आराध्या राय ने कोलकाता इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुए 8वां कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 

इसके पूर्व भी आराध्या ने रांची में झारखंड सब जूनियर कैडेट कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

उपायुक्त आराध्या को प्रशस्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Hazaribagh

Jul 29 2024, 16:15

प्रशासन की चुक की वजह से युवक की कुआं में गिरने से गई जान


हज़ारीबाग़: टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के अंतर्गत नारायणपुर में पुलिस के डर से दौडने के क्रम में दो युवा कुआं में गिरने से 25 वर्षीय मुकेश कुमार यादव की मौत हो गई। जबकि दुसरा युवक को घायल अवस्था में निकाल लिया गया। 

पुलिस की लापरवाही से हुई मौत पर पुलिस महकमा पर सवाल खड़ा हो गया।अक्रोशित ग्रामीणों ने आक्रोश में पुलिस पर जमकर भड़ास निकाला। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता घटना स्थल पास पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए। गौतम कुमार ने पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की एक पुलिस का काम पब्लिक का सेवा करना होता।लेकिन पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक बन गया।

एक पुलिस के गलत व्यवहार व डर के वजह युवक दौड़ा और उसकी मौत हो गई। युवा नेता गौतम कुमार ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के पत्नी को सरकारी नौकरी,10 लाख मुवावजा ,अबुआ आवास योजना का लाभ,आपदा प्रबंधन से 4 लाख रुपया मुहैया करवाने का मांग किए।मौके पर मौजुद खैरा पंचायत के मुखिया कुमारी माधुरी व पसस विनय प्रसाद व अन्य प्रतिनिधियों ने भी उचित मुआवजा के लिए डटे रहे। 

घटना से पुरा क्षेत्र के लोग मर्माहत है। मृतक मुकेश कुमार यादव की पत्नी खुशबू कुमारी ,दो छोटे छोटे बच्चे ,बुजुर्ग माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

Hazaribagh

Jul 28 2024, 19:53

हज़ारीबाग: NH522 पर गिरा पेड़, यातायात में बाधित


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ के जिनगा NH522 पर पीपल चौक के निकट पिछले दो दिनों से एक बड़ा पेड़ गिरा हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह पेड़ अचानक गिरा, जबकि इलाके में कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा या तेज हवाएं नहीं थीं। 

नागरिकों ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द पेड़ को हटाने के उपाय किए जाएं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो सके और आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन पेड़ को हटाने का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है।

 इस स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और NH522 पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

Hazaribagh

Jul 28 2024, 18:41

भाजपा जिला अध्यक्ष सड़क दुर्घटना में हुए घायल


हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होने से कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत स्थित ग्राम हेडलाग के मोहडर के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना हो गया। 

वे कटकमसांडी प्रखंड में आयोजित भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मान समरोह में भाग लेकर लौट रहें थे। गाड़ी खुद भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाशपति ओझा, सुमन कुमार पप्पू, मनोज गिरी और विवेक जोशी गाड़ी में बैठे थे। 

दुर्घटना में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह के सिर पर चोट लगी और मनोज गिरी का हाथ डिस्लोकेट हो गया बाकी लोगों को चोट नहीं आई है। घायल अवस्था में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह सहित अन्य घायल को तत्काल शहर के हरनगंज रोड़ स्थित वीणा जेनरल हॉस्पिटल में इलाज के लिए हुए भर्ती कराया गया जहां भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह का स्टिच लगाकर छुट्टी कर दिया गया। रेस्ट के लिए उन्हें तत्काल उनके घर ले जाया गया ।

Hazaribagh

Jul 28 2024, 18:39

चौपारन: दनुवा घाटी में ट्रेलर खाई में गिरने से एक की मौत

रिपोर्टर पिंटू कुमार

चौपारन के दनुवा घाटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रेलर 10 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

 घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं।मृतक की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। प्रशासन ने सड़क सुरक्षा उपायों पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में सदमे की भावना उत्पन्न कर दी है।

Hazaribagh

Jul 27 2024, 18:13

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायत में उपलब्ध करवाया गया ट्रांसफार्मर।


बिजली की समस्या से हर कोई लाचार है पूरी तरह परेशान है और ऐसी स्थिति में यदि ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो लोग और भी परेशान हो जाते हैं सदर विधानसभा क्षेत्र के कई प्रखंडों के पंचायत में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नयाखाप, छडवा,नया टोगरीं,डूमर,मोरांगी, 

दुग्धा सहित कई गांव के लोग भारी मात्रा में परेशान थे। 

उनकी परेशानी कोई सुनने वाला नहीं था जब स्थानीय लोग प्रदीप प्रसाद के कार्यालय में अपने परेशानी के विषय में विस्तार पूर्वक बताया तो प्रदीप प्रसाद ने अपनी सहयोगी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों को बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया इसके बाद उनके टीम के सदस्य कार्य में पूरी निष्ठा पूर्वक जुट गए 24 घंटे के अंदर में सभी गांव में ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो गया, गांव में कई दिनों के बाद बिजली देख गांव वासियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी बच्चे शिक्षा दीक्षा अच्छे तरीके से संपन्न कर पा रहे हैं बिजली जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण बन चुकी है। 

प्रदीप प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा मिली जानकारी के बाद टीम के सदस्यों को कार्य में लगाया इसके बाद गांव में ट्रांसफार्मर लग गया है करीब छ से भी अधिक ट्रांसफार्मर को लगाया गया है। आम जनता को ना हो कोई दिक्कत,हमारी टीम सदर विधानसभा में पूरी तरह सक्रिय। लोगो की परेशानी वो हमारी परेशानी है।