केजरीवाल के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा INDIA गठबंधन, दिल्ली CM की शिकायत करने वाली कांग्रेस भी होगी शामिल !

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सहित विपक्षी गठबंधन आज यानी मंगलवार (30 जुलाई) को राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर इंडिया ब्लॉक की एक रैली निकालने वाले हैं। जिसमें न्यायिक हिरासत में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत पर आवाज़ उठाई जाएगी। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को इसका ऐलान किया था। बता दें कि, AAP लगातार केंद्र की भाजपा पर जेल में केजरीवाल की 'हत्या की साजिश' रचने का इल्जाम लगा रही है। इसके लिए AAP ने केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि तीन जून से सात जुलाई के बीच मुख्यमंत्री का शुगर लेवल 34 बार गिरा है। एक प्रेस वार्ता में संजय सिंह से मंगलवार की रैली में शामिल होने वाले दलों के बारे में बताते हुए कहा कि, 'कांग्रेस, सपा, TMC, DMK, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ये साड़ी पार्टियां केजरीवाल के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएंगी।' उन्होंने कहा कि हम दो-तीन और दलों के साथ चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जंतर-मंतर में होने वाली रैली में शामिल होने वाले नेताओं का नाम मंगलवार को मालूम चलेगा। बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलेमें ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था। मजे की बात ये है कि, शराब घोटाले में केजरीवाल की लिखित शिकायत कांग्रेस ने ही की थी, लेकिन तब उनका गठबंधन नहीं था, अब दोनों INDIA ब्लॉक के सदस्य हैं, तो जाहिर है कांग्रेस केजरीवाल के पीछे खड़े होकर केंद्र पर निशाना साधेगी। वहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े CBI मामले में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। CBI ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए केजरीवाल को मामले का सूत्रधार करार दिया था। CBI ने कहा था कि अगर उन्हें रिहा किया जाता है तो वह गवाहों के प्रभावित कर सकते हैं। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। जांच एजेंसी की तरफ से पेश अधिवक्ता डीपी सिंह ने कहा 'उनकी (केजरीवाल) गिरफ्तारी के बिना जांच पूरी नहीं की जा सकती थी। हमने एक महीने के भीतर आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद हमें सबूत मिले। उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता खुद जवाब देने के लिए आगे आए।' इससे पहले दिन में सीबीआई ने मुख्यमंत्री और आप विधायक दुर्गेश पाठक समेत पांच अन्य के खिलाफ निचली अदालत में अपना अंतिम चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमे केजरीवाल को घोटाले का किंगपिन बताया गया था।
अग्निपथ योजना को लेकर लोकसभा में राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के बीच हुई तीखी बहस विपक्ष द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही

अग्निपथ योजना पर आज लोकसभा में कांग्रेस के राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बीच तीखी बहस हुई। मंत्री ने विपक्ष के नेता पर योजना के बारे में गलत सूचना फैलाने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने की पेशकश की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर अपने भाषण के दौरान, गांधी ने दावा किया कि अग्निपथ योजना ने सैनिकों और उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा और सम्मान से वंचित किया है, पेंशन की अनुपस्थिति को उजागर किया है। उन्होंने सरकार पर "युवा विरोधी और किसान विरोधी" झुकाव रखने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि गांधी ने बजट के बारे में कई गलतफहमियाँ फैलाई हैं, जिसका समाधान वित्त मंत्री सीतारमण अपने आगामी भाषण में करेंगी। उन्होंने कहा कि गांधी अग्निपथ के बारे में जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिससे दोनों नेताओं के बीच तनाव और बढ़ गया है। यह टकराव 1 जुलाई को लोकसभा में इसी तरह की तीखी बहस के बाद हुआ है, जब गांधी ने बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए अग्निवीर को शहीद के रूप में मान्यता न देने के लिए सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने तर्क दिया कि सरकार अग्निवीरों को बेकार मजदूरों की तरह मानती है, उनके परिवारों को पेंशन और मुआवजे से वंचित करती है। सिंह ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले अग्निवीरों के परिवारों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने गांधी से अनुरोध किया कि वे गलत बयानबाजी करके सदन को गुमराह न करें। जवाब में गांधी ने अग्निवीर अजय कुमार का मामला बताया, जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई। अजय कुमार के पिता का एक वीडियो पोस्ट करते हुए गांधी ने दावा किया कि परिवार को केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिला है और उन्होंने परिवार के लिए उचित मान्यता और लाभ की मांग की। अजय कुमार के परिवार ने बाद में स्पष्ट किया कि उन्हें कुछ मुआवज़ा मिला है, लेकिन उन्होंने अजय के लिए नायक का दर्जा मांगा और अग्निपथ योजना को खत्म करने की मांग की। उनके पिता ने मीडिया से कहा, "हम चाहते हैं कि अग्निवीर योजना खत्म कर दी जाए और हमें पेंशन और कैंटीन कार्ड मिलना चाहिए।" 2022 में शुरू की गई अग्निपथ योजना का उद्देश्य सशस्त्र बलों में अल्पकालिक सेवा के लिए कर्मियों की भर्ती करना है, जिससे सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा कम हो जाएगी। अग्निवीर के रूप में जाने जाने वाले ये व्यक्ति वर्तमान में सेवा में मृत्यु की स्थिति में अपने परिवारों के लिए पेंशन जैसे नियमित लाभों के लिए पात्र नहीं हैं। इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है, तथा एक संसदीय पैनल ने सिफारिश की है कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले अग्निवीरों के परिवारों को नियमित सैन्य कर्मियों के परिवारों को दिए जाने वाले लाभों के बराबर लाभ मिलना चाहिए।
मनु भाकर एक और पदक के लिए तैयार, सरबजोत के साथ ब्रॉन्ज के लिए साधेंगी निशाना*
#manu_bhaker_sarabjot_singh_bronze_medal_match
हरियाणा की शूटर मनु भाकर ने रविवार को देश की झोली कांस्य पदक डाला है। वहीं सोमवार को 25 मीटर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में वो सरबजोत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। अब आज यानी मंगलवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह सोमवार को फ्रांस के चेटौरॉक्स में क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ ये जोड़ी अब पेरिस ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे। आज कोरिया के साथ इनका मुकाबला होगा। अब आज कांस्य पदक मैच में यदि मनु भाकर और सरबजोत सिंह कांस्य पदक मैच को जीतने में सफल रही तो मनु ओलंपिक के इतिहास में एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले अबतक कोई भी भारतीय ऐसा कारनामा ओलंपिक में नहीं कर पाया है। वैसे, सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने दो मेडल जरूर जीते हैं लेकिन ये मेडल एक ही ओलंपिक में नहीं जीते हैं। वहीं, पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबूता एक स्थान से ब्रॉन्ज मेडल चूक गए। अर्जुन बबूता पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद चौथे स्थान पर रहे। बबूता ने 208 . 4 स्कोर किया। क्रोएशिया के मिरान मारिसिच के 10.7 के जवाब में उनका 9.5 का शॉट भारी पड़ गया। रमिता जिंदल महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में सातवें स्थान पर रहीं। रमिता ने फाइनल में 145.3 स्कोर किया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत की रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी 576 के स्कोर के साथ दसवें स्थान पर रही।
वायनाड भूस्खलन : केरल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई; बचाव अभियान के लिए सेना तैनात

मंगलवार को केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोगों के मिट्टी और मलबे में दबे होने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जिले में भारी बारिश का अनुमान लगाया था। प्रभावित क्षेत्र को निकटतम शहर से जोड़ने वाले एक अस्थायी पुल के भी नष्ट हो जाने के बाद भारतीय सेना को बुलाया गया। सेना ने चार टुकड़ियाँ तैनात की हैं, जिनमें 122 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) की दो टुकड़ियाँ और कन्नूर के DSC केंद्र की दो टुकड़ियाँ शामिल हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं। एक बचाव अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, क्योंकि क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। राज्य के वन मंत्री ए.के. ससींद्रन ने कहा कि स्थिति गंभीर है और सरकार ने बचाव कार्यों में सहायता के लिए सभी एजेंसियों पर दबाव डाला है। जिला प्रशासन द्वारा तिरुवनंतपुरम में पुलिस मुख्यालय में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री ने वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।" घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
जेल में बंद केजरीवाल के समर्थन में “इंडिया” गठबंधन की रैली आज, जानें कौन-कौन दल शामिल*
#india_bloc_protest_today_against_delhi_cm_arvind_kejriwal_health दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। केजरीवाल शराब नीति घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस मामले में सीबीआई ने सोमवार को चार्जशीट भी दायर कर दी। इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी और गिरती सेहत के विरोध में “इंडिया” गठबंधन आज विरोध प्रदर्शन करेगा। जंतर-मंतर में यह प्रोटेस्ट दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसकी जानकारी आप सांसद संजय सिंह ने दी है। इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके और अन्य सहित कई राजनीतिक दलों के भाग लेने की घोषणा उम्मीद है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जेल में केजरीवाल के साथ किए गए व्यवहार और शासन पर इसके प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंता को उजागर किया गया। आम आदमी पार्टी की तरफ से तिहाड़ जेल में अपने पार्टी नेता के स्वास्थ्य के साथ 'छेड़छाड़' करने की साजिश का आरोप लगाया है। पार्टी ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि 3 जून से 7 जुलाई के बीच उनका शुगर लेवल 34 बार कम हुआ है। संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, सीपीआइ, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी), शिव सेना (यूबीटी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन जैसे दल भी रैली में आ रहे हैं। हालांकि, संजय सिंह ने कहा कि जंतर-मंतर पर रैली में शामिल होने वाले नेताओं के नाम मंगलवार को पता चल जाएंगे।
कश्मीर में स्कूल बंद तो लेह में रोक दी गई प्लाइट्स, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
#jammu_kashmir_leh_heatwave

* जुलाई खत्म होने में अब एक दिन बचे हैं। सावन शुरू हुए क हफ्ता बीत चुका है। बावजूद कुछ जगहों को छेड़ दें तो अभी भी भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। कुछ इलाकों में रुक-रुककर तो कहीं तेज बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। वहीं, कई राज्यों में अभी भी लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं कि अब बदरा बरसेंगे। हैरानी की बात ये है कि इस भीषण गर्मी से जम्मू-कश्मीर और लेह भी अछूता नहीं है। जम्मू-कश्मीर में हीटवेव और लगातार तेज गर्मी की वजह से स्कूल बंद करने पड़े हैं। जम्मू-कश्मीर ही नहीं, गर्मी की वजह से लेह भी परेशान और सोमवार को भीषण गर्मी की वजह से लेह एयरपोर्ट फ्लाइट्स रोकनी पड़ी। लेह में दिन के समय तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है। इतनी गर्मी में हवा का घनत्व कम हो जाता है, जिससे हवाई जहाज का उड़ान भरना सुरक्षित नहीं रहता। बता दें कि लेह भारत का सबसे ऊंचा हवाई अड्डा है। यहां ऐसा पहली बार कि गर्मी की वजह से उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं। पिछले साल ऐसा नहीं हुआ था। शनिवार से अब तक लगभग एक दर्जन उड़ाने रद्द हो चुकी हैं। लेह हवाई अड्डे पर हर रोज लगभग 15-16 हवाई जहाज आते-जाते हैं। शनिवार को दो, रविवार को चार और सोमवार को छह उड़ाने रद्द करनी पड़ीं। दिल्ली जाने वाली ज़्यादातर उड़ाने रद्द हुई हैं। दरअसल, तेज बारिश या बर्फबारी में फ्लाइट को उड़ने में दिक्कत होती हैं। लेकिन लेह में गर्मी की वजह से उड़ाने रुक गई हैं।टेक ऑफ के दौरान पायलट को भारी-भरकम विमान को नीचे खींचती हुई ग्रैवेटी फोर्स से लड़कर हवा में ले जाना होता है। ग्रैवेटी को हराने और विमान को ऊपर की ओर धकेलने के लिए हवा की मदद ली जाती है। यानी कि जितना ज्यादा विमान का वजन होगा, पायलट को उड़ाने भरने के लिए उतने ही एयर प्रेशर की जरूरत पड़ेगी। लेकिन गर्म तापमान में विमान को ये थ्रस्ट नहीं मिल पाता। हवा जितनी ज्यादा गर्म होती है, वो उतनी ही ज्यादा फैलती है। हवा के फैलने से विमान को ऊपर धकेलने के लिए एयर मॉलिक्यूल की संख्या कम हो जाती है। इससे इंजन को जरूरी थ्रस्ट (जोर) नहीं मिल पाता। वहीं दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इसके 132 साल के इतिहास में दूसरा सबसे अधिक तापमान है। यह तापमान 26 जुलाई 2021 को दर्ज किए गए पिछले रिकॉर्ड से मेल खाता है और सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। भीषण गर्मी को देखते हुए कश्मीर में प्राथमिक स्कूलों को आज बंद करने का आदेश जारी किया गया है। पिछले कुछ सालों में गर्मी और सामान्य तापमान में वृद्धि के कारण इस क्षेत्र के ग्लेशियर बड़े पैमाने पर पिघल रहे हैं। गर्मी की लहर का सीधा असर हिमालय क्षेत्र के ग्लेशियरों पर पड़ा है। आंकड़ों के अनुसार, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में करीब अठारह हज़ार ग्लेशियर हैं और ये सभी तेज़ी से पिघल रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप जारी है। कश्मीर घाटी का सबसे बड़ा ग्लेशियर कोलाहोई ग्लेशियर है और विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ दशकों में तापमान में वृद्धि और सर्दियों में सामान्य से कम वर्षा के कारण इसका लगभग 23 प्रतिशत द्रव्यमान कम हो गया है।
केरल के वायनाड में भूस्खलन, 11 लोगों की मौत, सैकड़ों के फंसे होने की आशंका*
#kerala_wayanad_massive_landslides
केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोगों के फंसने की आशंका है।केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा है कि फायरफोर्स और एनडीआरएफ टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। साथ ही एनडीआरएफ की एक और टीम वायनाड पहुंच रही है। तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ। अधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की आशंका जताई है, जबकि अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में थोंडरनाड गांव में रहने वाले नेपाली परिवार का एक 1 साल का बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं। *वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर मौके रेस्क्यू में तैनात* केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। केएसडीएमए ने बताया कि बचाव अभियान में मदद के लिए कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी वायनाड रवाना किया गया है। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर Mi-17 और ALH सुलूर से रवाना किए गए हैं। *पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान अभी चल रहा है। केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही साथ घायल लोगों को 50,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। *राहुल गांधी ने जताया दुख* वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भीषण भूस्खलन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड के जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा।
विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि आईएएस कोचिंग सील, जानें दिल्ली एमसीडी ने क्यों की कार्रवाई

#drishti_ias_coaching_center_vikas_divyakirti_seal_in_nehru_vihar 

दिल्ली के मुखर्जी नगर में दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई ओल्ड राजेंद्र नगर में एक सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत के बाद हुई है। दृष्टि आईएएस सेंटर नेहरू विहार में वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था। सुरक्षा कारणों से कोचिंग सेंटर को सील किया गया है। बता दें कि ओल्ड राजेंद्र में हुए हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम ने कोचिंग सेंटरों की जांच तेज कर दी है।

इससे पहले, रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई के दौरान करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं। बयान में कहा गया, “ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया तथा नोटिस चस्पा कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद ऐसे कोचिंग केंद्रों का सर्वेक्षण किया था।

वहीं, हमने इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सेंट्रल डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि बेसमेंट के मालिकों और एक व्यक्ति, जिसने एक गाड़ी चलाकर बिल्डिंग के गेट को नुकसान पहुंचाया, सहित पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि करने की कोई अनुमति नहीं थी। हमने एमसीडी से कुछ जानकारी मांगी है, और हम उनकी भूमिका की भी जांच करेंगे। जांच सभी कोणों से चल रही है। हम प्रदर्शनकारी छात्रों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और मुख्य सड़कों को ना रोकें, और विश्वास रखें कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में बेसमेंट का मालिक अमरजीत और उसका का बेटा भी शामिल है। साथ ही उस काली गाड़ी का ड्राइवर भी है, जो वहां से गुजरी और उसके कारण बिल्डिंग का गेट टूट गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, काले रंग की जो गाड़ी दिख रही थी वो गाड़ी थार नहीं फोर्स गुरखा गाड़ी थी। पुलिस के मुताबिक एफआईआर में दर्ज सेक्शन में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है।

जर्मनी में मिसाइलें तैनात करने को लेकर पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, जानें रूसी राष्ट्रपति ने क्या कहा
#putin_threatens_america_to_restart_indtermediate_range_nuclear_weapons
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को अमेरिका को परमाणु हमले की ताजा धमकी दी है। पुतिन ने कहा कि अगर वाशिंगटन जर्मनी में लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात करता है तो वह अमेरिका तक मार करने वाली मध्यम दूरी के परमाणु हथियारों का उत्पादन फिर से शुरू कर देगा। यही नहीं, पुतिन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि मिसाइलों के उत्पादन के साथ ही उनकी ऐसी जगहों पर तैनाती की जाएगी, जहां से पश्चिमी देशों को निशाना बनाया जा सके। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने कहा था कि वह जर्मनी में साल 2026 से लंबी दूरी की मिसाइलों को तैनात करना शुरू कर देगा।

पुतिन ने रूसी नौसेना दिवस के मौके पर यह बात कही।सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी नौसेना दिवस के अवसर पर दिए गए भाषण में पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी कि इस कदम से शीत युद्ध शैली का मिसाइल संकट शुरू होने का जोखिम है। पुतिन ने कहा, 'अगर अमेरिका ऐसी योजनाओं को अंजाम देता है, तो हम मध्यम और कम दूरी की मारक क्षमताओं की तैनाती पर पहले अपनाए गए एकतरफा प्रतिबंध से खुद को मुक्त मानेंगे।' उन्होंने कहा, 'यह स्थिति यूरोप में अमेरिकी मध्यम दूरी की पर्शिंग मिसाइलों की तैनाती से संबंधित शीत युद्ध की घटनाओं की याद दिलाती है।'

रूसी राष्ट्रपति ने आगे दावा किया कि वाशिंगटन डेनमार्क और फिलीपींस को टाइफॉन मिसाइल सिस्टम हस्तांतरित करके तनाव बढ़ा रहा है। पुतिन ने कहा, 'ऐसी मिसाइलों के हमारे क्षेत्र में लक्ष्यों तक उड़ान का समय लगभग 10 मिनट होगा, जो भविष्य में परमाणु वारहेड से लैस हो सकती हैं।'
“अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के असली सूत्रधार”, हाई कोर्ट में सीबीआई का दावा
#cbi_said_arvind_kejriwal_is_the_real_mastermind_of_liquor_scam
शराब घोटाले में फंसे द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या नहीं, इस दिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। आज दिल्ली हाई कोर्ट अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई और केजरीवाल, दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। इसके अलावा, केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी करार देने की मांग पर भी फैसला सुरक्षित रखा गया है। हाई कोर्ट ने यह नहीं बताया है कि फैसला कब तक सुनाया जाएगा। सीबीआई के वकील ने हाईकोर्ट को बताया क‍ि कैसे अरविंद केजरीवाल ही इस मामले के सूत्रधार हैं। उन्‍होंने यहां तक कहा क‍ि चार्जशीट दाख‍िल की जा चुकी है और वे ट्रायल के ल‍िए तैयार हैं। सीबीआई के वकील ने ये दावा किया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी को सबूत मिल गए। उन्होंने कहा कि कई लोग सामने आने लगे, जिनमें आप कार्यकर्ता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी आप प्रमुख को गिरफ्तार किए बिना अपनी जांच पूरी नहीं कर सकती थी। वकील ने कहा कि सीबीआई के पास घोटाले में अरविंद केजरीवाल की प्रत्यक्ष संलिप्तता साबित करने वाले सबूत हैं। उन्होंने ये भी कहा कि चार्जशीट फाइल होने के बाद भी मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, केजरीवाल के वकील सिंघवी ने सीबीआई की दलीलों को खार‍िज करते हुए कहा क‍ि उपराज्‍यपाल ने भी पॉल‍िसी पर साइन किया था। दो साल के बाद भी इनके पास एक भी ऐसा बयान नहीं है, जो सुना सुनाया ना हो। सिर्फ़ अनुमानों और परिकल्पनाओं के आधार पर पकड़ना चाहते हैं। सिंघवी ने कहा, सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के ल‍िए सूत्रधार यानी मास्‍टरमाइंड शब्द का इस्तेमाल किया है। पोएटिक हो रहे हैं। ये नीति पहली बार 4 सितंबर 2020 को बनी। एक साल में नौ विशेषज्ञ समितियां बनीं। इनमें चार विभाग शामिल थे और एक साल के बाद जुलाई 2021 में पहली बार नीति सामने आई, जिसमें पचास अधिकारी शामिल थे। सिंघवी ने हाईकोर्ट में कहा, क्या ऐसा मामला देखा है कि 2023 के मध्य में सीबीआई मुझे 160 (गवाह वाला समन) में बुलाती है, उसके बाद मुझे कोई समन नहीं भेजती है, जून 2024 में मुझे गिरफ्तार कर लेती है। केजरीवाल के खिलाफ कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं, उनसे कोई बरामदगी नहीं हुई है। जबक‍ि केजरीवाल की ओर से अभ‍िषेक मनु सिंघवी ने कहा, सीबीआई की ओर से कही जा रही बातें सिर्फ सुनी सुनाई हैं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्ष‍ित रख ल‍िया है।