Aurangabad

Jul 29 2024, 20:23

सब्जी विक्रेताओं का आज सातवें दिन भी धरना रहा जारी, कहा-जब तक जगह नहीं मिलेगा जारी रहेगा यह संघर्ष

औरंगाबाद : शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के पास आज सोमवार को सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सब्जी विक्रेताओं का धरना सोमवार सातवे दिन जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता सब्जी मंडी के अध्यक्ष अशोक मेहता ने की। 

इस मौके पर आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि जब तक सब्जी मंडी के लिए हमें जगह नहीं मिलेगा हम धरना खत्म नहीं करेंगे। सब्जी दुकान तोड़े जाने से 500 से अधिक परिवार बेरोजगार हो गया है। आठ दिनों से सड़क पर परंतु कोई समस्या सुनने नहीं आ रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। अधिकारी उनसे वार्ता करने तक नहीं पहुंच रहे हैं। 

अध्यक्ष ने बताया कि आठ दिनों से भूखे-प्यासे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। परंतु अधिकारियों को हमसे कोई मतलब नहीं है। सब्जी मंडी कमाने का हमलोगों का जरिया था। जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा। हम दुकान लगाने के लिए स्थायी जगह की मांग कर रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। 

सब्जी विक्रेता छोटू कुमार, दिलीप मेहता, मो. शहजाद, संतोष सोनी, मंटू सोनी ने बताया कि हमलोगों का शुरू से सब्जी बेचने का पेशा चलता रहा है। हमलोगों के दादा व पिता यहां सब्जी बेचा करते थे। करीब 48 वर्षो से सब्जी बेचा जा रहा है। सब्जी मंडी टूटने से सड़क पर आ गए हैं। दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। बच्चों के पालन पोषण में परेशानी हो रही है। इतना होने के बावजूद अधिकारी कान में तेज डालकर सोए हुए हैं। अधिकारियों को गरीबों की समस्या से कोई मतलब नहीं है। 

मौके पर संतोष सोनी, मंटू सोनी, भरोसा सोनी, मुरारी कुमार मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 29 2024, 17:19

दिल्ली कोचिंग दुर्घटना की शिकार औरंगाबाद की बेटी तान्या का शव लाया जा रहा पैतृक गांव, परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम

औरंगाबाद : दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस के बेसमेंट में पानी भर जाने से वहां पढ़ रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिनमं औरंगाबाद के नबीनगर के मंगल बाजार निवासी विजय सोनी की 25 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी भी शामिल थी। 

रविवार को पोस्टमार्टम उपरांत तान्या के शव को दिल्ली से निजी वाहन से पैतृक गांव लाया जा रहा है। उसकी मौत के खबर के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है। 

मृतका के पिता विजय सोनी की वर्ष 1995 -96 में तेलंगाना के कोयलस माइंस में इंजीनियर पद पर नौकरी हुई । नौकरी होने के बाद विजय सोनी वहीं रहने लगे। मृत्तका तान्या उनकी सबसे बड़ी बेटी थी। दसवीं की परीक्षा उसने तेलंगाना से दी। इसके बाद बीकॉम की परीक्षा 2023 में दी। वह दिल्ली में रहकर आइएएस की तैयारी कर रही थी। 

बीते रविवार की सुबह फोन के माध्यम से उसके निधन की सूचना परिजनों को मिली। तान्या के मौत की खबर सुन नबीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह उसके पैतृक निवास पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए बिहार सरकार को भी घेरा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 27 2024, 19:36

औरंगाबाद: भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महात्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम सामर्थ (Samarth) का शुभारम्भ किया गया

औरंगाबाद: आज दिनांक- 27 जुलाई 2024 को औरंगाबाद जिला में स्थित एनoएच0डीoपी0 के अंतर्गत कार्यरत दो (02) हैण्डलूम कलस्टर नवीनगर एवं कुटुम्बा के बुनकरों के लिए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महात्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम सामर्थ (Samarth) का शुभारम्भ किया गया।

 सामर्थ (Samarth) प्रशिक्षण कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम है। जिसका कियान्वयन एन०एच०डीoपी0 के द्वारा किया जाता है। इस प्रशिक्षण का उदेश्य प्रशिक्षुओं को बुनाई के कला में निपुनता प्रदान करनी है। 

सामर्थ(Samarth) प्रशिक्षण में भारत सरकार के वस्त्र राज्य मंत्री माननीय श्री पबित्र मार्घेरिटा द्वारा विडियो कॉनफेसिंग के माध्यम से सभी प्रशिक्षु बुनकरों से संवाद स्थापित किया गया एवं माननीय मंत्री भारत सरकार द्वारा बुनकरों एवं वस्त्र निर्माण में कार्यरत कर्मियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया और बताया गया कि इस क्षेत्र में प्रगति का असिम संभावाना है।

 औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखण्ड में स्थित तिलहारा में निरंजनपुर, डुमरा,जगदीशपुर प्राथमिक कम्बल बुनकर -सह- समिति लिमिटेड में सामर्थ (Samarth) प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत बुनकर सेवा केन्द्र, भागलपुर के सहायेग से किया गया।

 महाप्रबंधक द्वारा बतायागया कि इस योजना का उदेश्य बुनकरों को फेमलूम प्रशिक्षण देकर उसके कौशल को बढ़ाना है। ताकि वो कम समय में अधिक उत्पादन कर अपने को आय बढ़ा सके।

विदित हो कि इस प्रशिक्षण कार्यकरम में कुल 45 दिनों की प्रशिक्षण दी जाएगी।इसमें सभी बुनकरों को प्रत्येक दिन 300 / रूपये की दर से परिश्रमिक की भुगतान की जाएगी।

 महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि सभी लोग पूरे मेहनत एवं लगन से इस प्रशिक्षण में भाग लें एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। 

तकनीकी पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण हेतु बुनकर सेवा केन्द्र भागलपुर से एक (01) मास्टर ट्रेनर, दो (02) सहायक ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यकम समाप्ति तक उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम बैच में कुल 29 महिला बुनकर को प्रशिक्षण दी जाएगी। सभी बुनकर इस कार्यक्रम के आयोजन से काफी उत्साहित दिखे एवं सभी ने प्रण लिया कि इस प्रशिक्षण कार्यकरम का लाभ लेकर बुनाई के क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाएंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मो० अफ्फान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र औरंगाबाद, भारत भू षणशर्मा परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र औरंगाबाद, प्रभात कुमार तकनीकी पर्यवेक्षक बुनकर सेवा केन्द्र भागलपुर, परशून पराग टेक्सटाईल डिजाईनर, संस्था के संस्थापक रामदयाल पाल तथा भारी संख्या में महिला बुनकर उपस्थिति थे।

Aurangabad

Jul 27 2024, 18:26

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

 रफीगंज (औरंगाबाद): प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय में बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त आवाहन पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

 अध्यक्षता पार्टी के अंचल मंत्री रामस्वरूप यादव एवं संचालन खेत मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सह कार्यकारणी सदस्य महेंद्र पासवान ने किया।अंचल मंत्री ने कहा कि हमारा देश दो राहो पर खड़ा है, पिछले 10 वर्षों में आजादी की लड़ाई के दौरान निर्मित व्यापक राष्ट्रीय विरासत को क्षत विक्षत कर हिंदुस्तान में हिटलर और मुसोलिनी के इतिहास के दुहराने की कोशिश जारी है। 

 महेंद्र पासवान ने कहा कि मांग है_ महंगाई व भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ, खेत मजदूर के लिए व्यापक केंद्रीय कानून बनाओ, घर विहीन परिवारों को 10 डिसमिल भूमि देने की गारंटी करो, 60 वर्ष पूरा करने वाले सभी गरीबों को 5000 मासिक पेंशन दो, पर्चा धारीओ के जमीन पर कब्जा दिलाओ, मनरेगा में 200 दिनों का काम एवं 600 दैनिक मजदूरी दो, वासगीत का पर्चा दो, रफीगंज प्रखंड के कई गांव में नल जल खराब है उसे अभिलंब चालू करो, पंचायत में बनी सरकार भवन में कर्मियों को बैठने की व्यवस्था करो, किसानों के लिए समय पर खाद बीज की व्यवस्था करो, कोयल नहर चालू करो, दलित एवं खेत मजदूर बस्तियों में बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाओ ,खेत मजदूर को बिजली बिल माफ करो, जन वितरण प्रणाली को मजबूत बनाओ और सस्ते मूल्य पर आवश्यक सामग्री मुहैया करोओ, राशन कार्ड जो आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है सरकार इसका समय बढ़ावे।

 इसके व्यापक भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ, प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का सरकार उचित व्यवस्था करो, जैसे मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया गया। अंत मे प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन बीडियो उपेन्द्र दास को सौंपा।

 पूर्व अंचल मंत्री त्रियोगी यादव, सह अंचल मंत्री अशोक यादव, सदस्य जुगल सिंह ,शैलेश कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, रामदीप यादव, चंद्रदेव मिस्त्री, सीताराम ठाकुर, सहित अन्य पार्टी के सदस्य शामिल हुए।

Aurangabad

Jul 26 2024, 20:40

विधवा रेप कांड मामले में पुलिस ने घटनास्थल का किया मुआयना, पूर्व की घटना को लेकर कई पीड़ितों से किया पूछताछ

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव से कांड़ी गांव के बधार में विधवा के साथ हुई बलात्कार कांड को मामले में कई पुलिस पदाधिकारी द्वारा आरोपी के साथ घटनास्थल का मुआयना किया गया।

जानकारी हो कि 24 जून को काड़ी गांव के एक महिला रफीगंज से काम कर वापस अपने गांव काड़ी जा रही थी।इसी बीच नदी किनारे सुनसान जगह पर मनचले युवक द्वारा बेहोश कर बलात्कार किया गया। इस मामले में पचार गांव के नंदकिशोर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया था।

जिसको लेकर पुलिस घटनास्थल का जांच किया तो सदर एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने बताया कि बलात्कार कांड को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी एवं चार पांच मामला और हुई है। 

साक्ष्य को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लिया और घटनास्थल पर लाकर जानकारी लिया गया। साथ ही पुराना और मामला में पीड़ित और महिलाओं से पूछ ताछ की गई। जिसमें उन्होंने छिनतई की बात सही बताया।

साथ ही उन्होंने बताया कि काड़ी गांव जाने के लिए उक्त रास्ता काफी सुनसान है। जिसको लेकर पुलिस गस्ती शुरू कर दी गई है। पुलिस रिमांड पर लेकर दूसरी बार घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। 

आरोपी से जुड़े पूर्व की और घटनाओं को कई पीड़ितों से पूछताछ की गई। जिसमे पीड़ित महिलाओं ने बताया कि हम लोगो के साथ छिनतई एवं बलात्कार करने का प्रयास किया गया।

इस मौके पर घटना के अनुसंधान कर्ता सह महिला अपरथानाध्यक्ष सोनाली,कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम,एसआई राजीव कुमार एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 23 2024, 11:24

जल संकट से निपटने में आगे आया श्री सीमेंट,शहर व आसपास के गांवों में 10 टैंकरों से पानी की आपूर्ति

औरंगाबाद जिले में भीषण गर्मी तथा पेयजल संकट के बीच एक अच्छी खबर है कि लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने श्री सीमेंट कंपनी आगे आई है और कंपनी के द्वारा आसपास के गांव में 10 टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है ।

इस संबंध में कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख भरत सिंह राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्ग निर्देशन में श्री सीमेंट लिमिटेड के यूनिट हेड अनिल शर्मा के निर्देश पर श्री सीमेंट लिमिटेड ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के अधीन सी एस आर कोऑर्डिनेटर रोहित शर्मा के संयोजन में जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में प्रतिदिन 10 टैंकर से जलापूर्ति विगत 5 मई से ही शुरू की है । अब तक जिन गांवों एवं मुहल्लों में जलापूर्ति की जा रही है उनमें नावाडीह, धबौल, मुर्गी बीघा, मंजुराही, रायपुर, भरथौली ,महुली स्थान, खैरा बिन्द, छेदी बीघा आदि गांव शामिल हैं । 

उन्होंने बताया कि श्री सीमेंट लिमिटेड की इस पहल का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया है ।

श्री राठौड ने बताया कि श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा यूनिट हेड अनिल शर्मा के निर्देश पर परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया है जिससे पर्यावरण के संतुलन में मदद मिलेगी ।

 कंपनी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कई अन्य कार्य भी कराए गए हैं जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा प्राप्त हुई हैं ।

Aurangabad

Jul 23 2024, 11:21

औरंगाबादः तीन महीने तक चलने वाली मशहूर डिजनीलैंड मेला शुरू

 औरंगाबाद / शहर में तीन महीने तक चलनेवाले मशहूर डिजनीलैंड मेला सोमवार से शुरू हो गया है। 

इस मेले में शहरवासी पूरे तीन महीने तक विदेशी झूलों, टावर झूला, नौका झूला, ब्रेक डांस झूला आदि पर झूलने का आनंद ले सकते है. साथ ही मौत के कुएं का खेल देखने तथा हैंडीक्राफ्ट और वुडक्राफ्ट, किचेन एसेसरीज एवं अन्य घरेलू जरूरत की सामग्रियों की खरीद भी कर सकते है.इसके अलावा फूड प्लाजा में तरह-तरह के लजीज व्यंजनों के स्वाद का भी लुत्फ उठा सकते है. 

यह सबकुछ एक जगह पर उपलब्ध कराया गया है. डिजनीलैंड मेला जो शहर के रामाबांध बस स्टैंड के बगल के मैदान में लगा है. इस मेले का उद्घाटन औरंगाबाद नगर परिषद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता एवं रेडक्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. 

इस मौके पर उन्होने एक स्थान पर शहरवासियों को मेला का आनंद उठाने और खरीदारी का मौका उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. सतीश कुमार सिंह ने कहा कि इस मेले का नाम दुबई थीम के जगह बिहार या इंडिया रखने का सलाह दिया ।

उद्घाटन समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत मेला के आयोजक नईम खान ने किया. कार्यक्रम में नगर पार्षद के अलावा दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Aurangabad

Jul 22 2024, 17:16

औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र में जमीन नापी के दौरान चली गोली, 1 की मौत 2 गिरफ्तार

औरंगाबाद : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां देव थाना क्षेत्र के चांदपुर में आज सोमवार के अपराहन जमीन नापी के दौरान हुए विवाद में गोली चल गई। इस क्रम में गोली लगने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के इकलौते पुत्र बंटी उर्फ रौशन के रूप में की गई है। देवेंद्र दिल्ली के किसी निजी कंपनी में गार्ड के रूप में पदस्थापित है।

इधर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने फायरिंग करने में शामिल शिवध्यान चौधरी और योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

फिलहाल घटनास्थल पर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर एसडीपीओ 1 संजय कुमार पांडेय कैंप कर रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सरकारी अमीन एवं पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में एक जमीन की नापी चल रही थी। बस इसी मामले में नापी के क्रम में ही कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जाता है कि फायरिंग के वक्त बंटी वही खड़ा था और गोली उसे लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि बंटी अपने दोस्त के साथ उक्त गांव आया था और उसी को गोली लगी। गोली लगने के बाद ग्रामीणों के द्वारा बंटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 21 2024, 19:46

सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित हो रहा है विशेष लोक अदालत, जिला जज ने मीडिया और जिलेवासियों से की यह अपील

औरंगाबाद : आगामी 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक सर्वोच्च न्यायालय में लंबित वादों से सम्बन्धित एक विशेष लोक अदालत का आयोजन सर्वोच्च न्यायालय में किया जायेगा| जिला जज ने जिलेवासियों से यह अपील किया है कि अगर उनका कोई भी सुलहनीय वाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित है तो इस अवसर का लाभ उठाकर कर अपने वाद को उक्त आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में निस्तारण करवायें |

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक राज ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में एक विशेष लोक अदालत आयोजन किया जाना है, इसको लेकर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पत्र एवं निर्देश प्राप्त हुआ है| जिसके आलोक में उन्होंने बताया कि आगामी 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक सर्वोच्च न्यायालय में लंबित वादों से सम्बन्धित एक विशेष लोक अदालत का आयोजन सर्वोच्च न्यायालय में किया जायेगा| 

जिला जज ने जिलेवासियों से यह अपील किया है कि अगर उनका कोई भी सुलहनीय वाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित है तो इस अवसर का लाभ उठाकर कर अपने वाद को उक्त आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में निस्तारण करवायें| 

उन्होंने मिडिया से भी यह अपील किया है कि सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत के विषय में आमजनों को ज्यादा से ज्यादा अवगत करायें ताकि अधिक से अधिक लोग को लाभ प्राप्त हो सके| 

जिला जज द्वारा यह भी बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रारम्भिक स्तर पर भेजे गये वादों में कॉसलिंग ली प्रक्रिया जिला स्तर पर की गयी है और कुछ मामलों में समझोते की सहमती पक्षकारों ने दी है जिन्हें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देश के आलोक में कार्यवाई की जा रही है और मामले भी आते हैं तो उनमे भी कोन्सेलिंग की प्रकिया करते हुए वाद निस्तारण हेतु सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देश के अनुसार जरूरी कार्यवाई की जाएगी|

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 20 2024, 18:59

आहर में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

औरंगाबाद : जिले के पौथु थाना क्षेत्र के लट्ठा गाँव मे एक किशोर की आहर में डूबने से मौत हो गई। उक्त किशोर आहर के पास शाम करीब 5 बजे खेलने गया था तथा नहाने के लिए आहर में उतरा और डूब गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लट्ठा के रहने वाले मिथलेश यादव उर्फ अकु यादव के 12 वर्षीय किशोर कर्ण कुमार की गाँव के पास स्थित एक आहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। 

बताया जाता है कि किशोर खेलने के लिए तालाब के पास गया था। और पानी से लबालब भरे आहर में नहाने लगा। तभी अचानक वह पानी में डूब गया। 

जब किशोर देर शाम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने किशोर की खोजबीन शुरू की। तभी तालाब के किनारे शाम लगभग 6 बजे किशोर के कपड़े मिले तो आहर में खोजबीन की। तथा किशोर का शव आहर में मिला।

लोजपा नेता सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक किशोर मिथलेश यादव के इकलौता पुत्र था । उसके बाद में पौथु पुलिस को इसकी सूचना दी गई। 

सूचना के बाद थाना अध्यक्ष आकाश राज ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को अपने कब्जा में लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

वहीँ थाना अध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की राशी दिलवाया जाएगा ।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र