सीएम योगी ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष को दी बधाई, समिति कक्ष का किया उद्घाटन
![]()
![]()
लखनऊ। विधानमंडल के मानसून सत्र प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी। सीएम योगी ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। सीएम ने विश्वास जताया कि मानसून सत्र के सकुशल संचालन में विपक्ष भी बहुमूल्य योगदान देगा। वहीं मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विधान भवन स्थित नवनिर्मित समिति कक्ष का भी उद्घाटन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना के दो वर्ष' स्मारिका का विमोचन भी किया।
सीएम योगी ने सभी का अभिवादन किया स्वीकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन के गलियारे में सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया।इन कार्यक्रमों के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा 'मोना', सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, संग्राम सिंह यादव, जयकुमार सिंह जैकी, आकाश सक्सेना, प्रेमसागर पटेल आदि मौजूद रहे।
![]()






लखनऊ। उप्र विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए को धोखा करार दिया है। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के इस हमले का नव नियुक्ति नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पलटवार किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान सभा का मानसून सत्र शुरू होने के पहले पत्रकारों से कहा कि जनता जनार्दन से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।सीएम ने कहा सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए सदन के सभी सदस्यों वह चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के सबका योगदान चाहिए। मैं सबका आवाह्न करता हूं खास तौर पर विपक्ष के सदस्यों से आवाह्न करता हूं कि प्रदेश के विकास को लेकर उन्हें सदन का ध्यान आकृष्ट करना चाहिए।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को सपा पर जमकर हमला बोला है।मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ पीडीए को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात।
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' की। पीएम ने रविवार को अनेक मुद्दों पर अपनी राय रखी। मुख्यमंत्री ने अपने आॅफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखकर 'मन की बात' की तारीफ की।
लखनऊ । विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई। जिसमें काफी चिंतन और मंथन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे विधानमंडल सत्र में पूरी तैयारी के साथ उतर जाएं और जनहित के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएं। इनमें किसानों, जातीय गणना और कानून-व्यवस्था प्रमुख मुद्दे होंगे। माना जा रहा है कि अखिलेश ने पीडीए के बाद ब्राह्राण कार्ड चला है।
Jul 29 2024, 19:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k