दिल्ली कोचिंग हादसाः ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक समेत 7 गिरफ्तार, जेई और एई टर्मिनेट*
#rajendra_nagar_ias_coaching_incident_je_and_ae_terminate_7_arrest
राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर बवाल जारी है। तमाम छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम कुंभकर्णी नींद से जागा है। कोचिंग सेंटर के बाहर एमसीडी बुलडोजर चला रही है। इंस्टिट्यूट के बाहर ड्रेनेज सिस्टम को ढक कर जो फुटपाथ बनाया गया है, बुलडोजर से उसको तोड़ा जा रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। इधर मामले में सख्ती बरतते हुए जेई और एई को टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। *इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है- डीसीपी एम हर्षवर्धन* ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने बताया कि हमने इस मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सेंट्रल डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि बेसमेंट के मालिकों और एक व्यक्ति, जिसने एक गाड़ी चलाकर बिल्डिंग के गेट को नुकसान पहुंचाया, सहित पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि करने की कोई अनुमति नहीं थी। हमने एमसीडी से कुछ जानकारी मांगी है, और हम उनकी भूमिका की भी जांच करेंगे। जांच सभी कोणों से चल रही है। हम प्रदर्शनकारी छात्रों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और मुख्य सड़कों को ना रोकें, और विश्वास रखें कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। *कोचिंग सेंटर का सीईओ, कोऑर्डिनेटर अरेस्ट* पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. और उन पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। *जिसकी काली गाड़ी से टूटा गेट वो भी गिरफ्तार* गिरफ्तार आरोपियों में बेसमेंट का मालिक अमरजीत और उसका का बेटा भी शामिल है। साथ ही उस काली गाड़ी का ड्राइवर भी है, जो वहां से गुजरी और उसके कारण बिल्डिंग का गेट टूट गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, काले रंग की जो गाड़ी दिख रही थी वो गाड़ी थार नहीं फोर्स गुरखा गाड़ी थी। पुलिस के मुताबिक एफआईआर में दर्ज सेक्शन में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है। *जेई और एई को टर्मिनेट किया गया* राजेंद्र नगर के राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में बड़ी कार्रवाई हुई है। दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय जूनियर इंजीनियर (जेई) और असिस्टेंट इंजीनियर (एई) को टर्मिनेट कर दिया है। हादसे के बाद निगम की यह अधिकारियों पर पहली बड़ी कार्रवाई है। *ओल्ड राजेंद्र नगर के 13 कोचिंग संस्थान सील * इधर, एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ को सील करने पहुंची। रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई के दौरान करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं। बयान में कहा गया, 'ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया तथा नोटिस चस्पा कर दिया गया।
Jul 29 2024, 16:25