Hazaribagh

Jul 29 2024, 16:15

प्रशासन की चुक की वजह से युवक की कुआं में गिरने से गई जान


हज़ारीबाग़: टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के अंतर्गत नारायणपुर में पुलिस के डर से दौडने के क्रम में दो युवा कुआं में गिरने से 25 वर्षीय मुकेश कुमार यादव की मौत हो गई। जबकि दुसरा युवक को घायल अवस्था में निकाल लिया गया। 

पुलिस की लापरवाही से हुई मौत पर पुलिस महकमा पर सवाल खड़ा हो गया।अक्रोशित ग्रामीणों ने आक्रोश में पुलिस पर जमकर भड़ास निकाला। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता घटना स्थल पास पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए। गौतम कुमार ने पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की एक पुलिस का काम पब्लिक का सेवा करना होता।लेकिन पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक बन गया।

एक पुलिस के गलत व्यवहार व डर के वजह युवक दौड़ा और उसकी मौत हो गई। युवा नेता गौतम कुमार ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के पत्नी को सरकारी नौकरी,10 लाख मुवावजा ,अबुआ आवास योजना का लाभ,आपदा प्रबंधन से 4 लाख रुपया मुहैया करवाने का मांग किए।मौके पर मौजुद खैरा पंचायत के मुखिया कुमारी माधुरी व पसस विनय प्रसाद व अन्य प्रतिनिधियों ने भी उचित मुआवजा के लिए डटे रहे। 

घटना से पुरा क्षेत्र के लोग मर्माहत है। मृतक मुकेश कुमार यादव की पत्नी खुशबू कुमारी ,दो छोटे छोटे बच्चे ,बुजुर्ग माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

Hazaribagh

Jul 28 2024, 19:53

हज़ारीबाग: NH522 पर गिरा पेड़, यातायात में बाधित


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ के जिनगा NH522 पर पीपल चौक के निकट पिछले दो दिनों से एक बड़ा पेड़ गिरा हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह पेड़ अचानक गिरा, जबकि इलाके में कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा या तेज हवाएं नहीं थीं। 

नागरिकों ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द पेड़ को हटाने के उपाय किए जाएं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो सके और आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन पेड़ को हटाने का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है।

 इस स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और NH522 पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

Hazaribagh

Jul 28 2024, 18:41

भाजपा जिला अध्यक्ष सड़क दुर्घटना में हुए घायल


हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होने से कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत स्थित ग्राम हेडलाग के मोहडर के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना हो गया। 

वे कटकमसांडी प्रखंड में आयोजित भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मान समरोह में भाग लेकर लौट रहें थे। गाड़ी खुद भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाशपति ओझा, सुमन कुमार पप्पू, मनोज गिरी और विवेक जोशी गाड़ी में बैठे थे। 

दुर्घटना में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह के सिर पर चोट लगी और मनोज गिरी का हाथ डिस्लोकेट हो गया बाकी लोगों को चोट नहीं आई है। घायल अवस्था में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह सहित अन्य घायल को तत्काल शहर के हरनगंज रोड़ स्थित वीणा जेनरल हॉस्पिटल में इलाज के लिए हुए भर्ती कराया गया जहां भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह का स्टिच लगाकर छुट्टी कर दिया गया। रेस्ट के लिए उन्हें तत्काल उनके घर ले जाया गया ।

Hazaribagh

Jul 28 2024, 18:39

चौपारन: दनुवा घाटी में ट्रेलर खाई में गिरने से एक की मौत

रिपोर्टर पिंटू कुमार

चौपारन के दनुवा घाटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रेलर 10 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

 घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं।मृतक की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। प्रशासन ने सड़क सुरक्षा उपायों पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में सदमे की भावना उत्पन्न कर दी है।

Hazaribagh

Jul 27 2024, 18:13

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायत में उपलब्ध करवाया गया ट्रांसफार्मर।


बिजली की समस्या से हर कोई लाचार है पूरी तरह परेशान है और ऐसी स्थिति में यदि ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो लोग और भी परेशान हो जाते हैं सदर विधानसभा क्षेत्र के कई प्रखंडों के पंचायत में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नयाखाप, छडवा,नया टोगरीं,डूमर,मोरांगी, 

दुग्धा सहित कई गांव के लोग भारी मात्रा में परेशान थे। 

उनकी परेशानी कोई सुनने वाला नहीं था जब स्थानीय लोग प्रदीप प्रसाद के कार्यालय में अपने परेशानी के विषय में विस्तार पूर्वक बताया तो प्रदीप प्रसाद ने अपनी सहयोगी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों को बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया इसके बाद उनके टीम के सदस्य कार्य में पूरी निष्ठा पूर्वक जुट गए 24 घंटे के अंदर में सभी गांव में ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो गया, गांव में कई दिनों के बाद बिजली देख गांव वासियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी बच्चे शिक्षा दीक्षा अच्छे तरीके से संपन्न कर पा रहे हैं बिजली जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण बन चुकी है। 

प्रदीप प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा मिली जानकारी के बाद टीम के सदस्यों को कार्य में लगाया इसके बाद गांव में ट्रांसफार्मर लग गया है करीब छ से भी अधिक ट्रांसफार्मर को लगाया गया है। आम जनता को ना हो कोई दिक्कत,हमारी टीम सदर विधानसभा में पूरी तरह सक्रिय। लोगो की परेशानी वो हमारी परेशानी है।

Hazaribagh

Jul 27 2024, 13:46

हाथियों का आतंक: चिरुवा गांव में फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

दारू प्रखण्ड के चिरुवा गांव में बीती रात हाथियों के आतंक ने स्थानीय किसानों में हड़कंप मचा दिया। रात 12 बजे से 3 बजे के बीच, हाथियों ने कई किसानों के बारी में फसल को बर्बाद कर दिया और लोकन साव के बारी की बाउंड्री को लगभग 50 फीट तहस-नहस कर दिया। 

इसके अलावा, पिपचो में स्थित राजू पासवान के होटल में भी हाथियों ने जबरदस्त उत्पात मचाया, जिससे वहां के व्यापारियों और ग्राहकों में आक्रोश बढ़ गया। 

हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीणों में भय और चिंता व्याप्त है, और स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है। किसानों की फसल और संपत्ति की सुरक्षा के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Hazaribagh

Jul 26 2024, 19:08

नवोदय विद्यालय समिति पटना, संभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

हज़ारीबाग़ : नवोदय विद्यालय समिति पटना, संभाग पटना के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा, हजारीबाग में आयोजित तीन दिवसीय (26.7.24 से 28.7.2024) कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि उपायुक्त ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। 

शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास के लिए खेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। 

इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य श्री एस.एन.सिन्हा ने विद्यालय की उपलब्धियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस संभागीय खेल प्रतियोगिता में झारखंड,बिहार एवं प.बंगाल के 144 प्रतिभागी भाग लें रहे हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नवोदय की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

आज संपन्न हुए कार्यक्रम का मंच संचालन अनिका कुमारी वर्ग एकादश और सृष्टि सौम्या वर्ग दशम ने किया एवं नवोदय के छात्र - छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। धन्यवाद ज्ञापन अरूण कुमार अमिताभ ने किया। प्रतियोतियों का संचालन तनवीर अकबर खान शारीरिक शिक्षा शिक्षक के निर्देशन में किया गया।

Hazaribagh

Jul 25 2024, 17:10

दारू प्रखंड में खुले में शौच की समस्या बनी चुनौती।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।
दारू प्रखंड के निवासियों को खुले में शौच करने की मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई है जब प्रखंड कार्यालय में दो शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन दोनों शौचालयों में ताले लगे हुए हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालयों का दरवाजा बंद रहने से उन्हें मजबूरन बाहर खुली जगहों पर जाकर शौच करना पड़ता है। यह समस्या न केवल असुविधाजनक है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी चिंताजनक है।स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि वे इस स्थिति को तुरंत संवोधित करें।

समुदाय के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रखंड कार्यालय में ताले खोले जाएंगे, ताकि स्वच्छता सुनिश्चित हो सके और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार हो सके।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, जागरूकता अभियानों और स्वच्छता पहलों के माध्यम से समस्या के समाधान की आवश्यकता है। यदि कठिनाइयां जारी रहती हैं, तो स्थानीय प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Hazaribagh

Jul 25 2024, 16:39

NEET पेपर लीक मामले में रामनगर राज गेस्ट हाउस को दोबारा सील किया, दस्तावेज़ और प्रिंटर जब्त।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।
NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने एक बार फिर हजारीबाग का दौरा किया। इस मामले के तहत, तीन आरोपियों के साथ फिर से सीन रीक्रीएट किया गया। हजारीबाग के रामनगर राज गेस्ट हाउस को दोबारा सील किया गया,जहां से कई दस्तावेज़ और प्रिंटर जब्त किए गए।

इस जांच के दौरान, सीबीआई ने आरोपियों से गहराई से पूछताछ की ताकि यह पता लगाया जा सके कि लीक की प्रक्रिया कैसे हुई और इसमें कौन-कौन शामिल थे। इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, सीबीआई सभी उपाय अपना रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

Hazaribagh

Jul 25 2024, 14:35

साधु का भेष धारण कर ठगी करने वाले तीन ठग को ग्रामीणों ने पकड़ा

रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग जिले के मेरू में तीन लोगों ने साधु का भेष बनाकर आम जनता को ठगने का प्रयास किया। यह घटना तब सामने आई जब स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया और उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

इन तीनों ठगों ने धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाते हुए लोगों को धोखा देने की योजना बनाई थी। स्थानीय ग्रामीणों की सजगता और एकजुटता ने न केवल ठगी के प्रयास को विफल किया, बल्कि ठगों को पकड़कर स्थानीय समुदाय की ताकत को भी दर्शाया। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में जागरूकता को भी बढ़ावा दिया है।

समाज में ऐसे ठगों के खिलाफ सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन को भी इस तरह के मामलों में सख्त कानूनी कदम उठाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों की यह साहसी कार्रवाई निश्चित रूप से दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और यह दिखाएगी कि जब समुदाय एकजुट होता है, तो वह किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है।