विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बोले सीएम योगी आदित्यनाथ,जनता से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान सभा का मानसून सत्र शुरू होने के पहले पत्रकारों से कहा कि जनता जनार्दन से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।सीएम ने कहा सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए सदन के सभी सदस्यों वह चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के सबका योगदान चाहिए। मैं सबका आवाह्न करता हूं खास तौर पर विपक्ष के सदस्यों से आवाह्न करता हूं कि प्रदेश के विकास को लेकर उन्हें सदन का ध्यान आकृष्ट करना चाहिए।
सदन का मंच चर्चा का विषय बने: सीएम
उन्होंने कहा कि सदन का मंच चर्चा का विषय बने, इसलिए हमलोग पूरी तैयारी के साथ जवाब देंगे। हमारी सरकार के सदस्य जवाब देने के लिए सदन में मौजूद रहेंगे। सदन के सभी सदस्य अपना सकारात्मक योगदान सदन की कार्यवाही में दें।योगी ने कहा कि सावन के माह में बड़े पैमाने पर शिवभक्त इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। हमारे जनप्रतिनिधि उनकी सेवा और प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं। सदन को सार्थक चर्चा का केंद्र बनाएं। द्वय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य सहयोगियों की तरफ से सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,केशव प्रसाद मौर्य,सुरेश खन्ना संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह मौजूद रहे।
मानसून सत्र : उप्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के नए चार मंत्रियों ओपी राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का परिचय कराया। इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।
इनका जीवन हमेशा से समाज के लिए समर्पित रहा: महाना
कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष महाना ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का परिचय कराते हुए कहा कि इनका जीवन हमेशा से समाज के लिए समर्पित रहा है। माता प्रसाद पांडे सात बार चुनकर आये हैं। इनके अनुभव का सदन को लाभ मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि नेता प्रतिपक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे। सदन की कार्यवाही आगे बढ़ती, उससे पहले सपा के सदस्य सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दिया। हालांकि पीठ से अध्यक्ष ने सदन को चलाने की अपील की और सब शांत हुए। इसके बाद प्रश्नकाल के दौरान सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था पर सवाल उठाया। सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान सभा का मानसून सत्र शुरू होने के पहले पत्रकारों से कहा कि जनता जनार्दन से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।सीएम ने कहा सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए सदन के सभी सदस्यों वह चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के सबका योगदान चाहिए। मैं सबका आवाह्न करता हूं खास तौर पर विपक्ष के सदस्यों से आवाह्न करता हूं कि प्रदेश के विकास को लेकर उन्हें सदन का ध्यान आकृष्ट करना चाहिए।




लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को सपा पर जमकर हमला बोला है।मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ पीडीए को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात।
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' की। पीएम ने रविवार को अनेक मुद्दों पर अपनी राय रखी। मुख्यमंत्री ने अपने आॅफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखकर 'मन की बात' की तारीफ की।
लखनऊ । विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई। जिसमें काफी चिंतन और मंथन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे विधानमंडल सत्र में पूरी तैयारी के साथ उतर जाएं और जनहित के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएं। इनमें किसानों, जातीय गणना और कानून-व्यवस्था प्रमुख मुद्दे होंगे। माना जा रहा है कि अखिलेश ने पीडीए के बाद ब्राह्राण कार्ड चला है।
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों की रविवार को प्रदेश कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा हुई लेकिन नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लग पाई। हालंकि इस दौरान सभी विधायकों ने अखिलेश यादव के ऊपर ही नाम तय करने का फैसला छोड़ दिया है।
लखनऊ । यूपी भाजपा में मचे घमासान को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कड़ी नाराजगी जताई है। हाईकमान ने पार्टी के सभी मंत्रियों और विधायकों को सार्वजनिक बयानबाजी और शक्तिप्रदर्शन जैसी स्थिति पैदा करने से बाज आने का फरमान भी सुनाया है। पार्टी हाईकमान की ओर से सभी नेताओं से यह भी कहा गया है कि मनभेद और मतभेद का सार्वजनिक प्रदर्शन करने की आदत पर लगाम लगाएं। सभी मंत्री अपने-अपने काम काज पर ध्यान दें, किसी दूसरे के कामकाज में दखलअंदाजी न करें।
Jul 29 2024, 16:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k