streetbuzzmanish

Jul 29 2024, 16:05

सुनील सिंह के लिए पार्टी ने सम्मान समारोह का किया आयोजन, जदयू को यह संदेश देने की कोशिश
* पटना : सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के कारण राजद नेता व पूर्व सीएम राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह को विधान परिषद की सदस्यता गवांनी पड़ी। वहीं आज पार्टी की ओर से उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में सुनील सिंह का पार्टी ने सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह में अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ-साथ कई नेता मौजूद थे। इस दौरान सुनील सिंह का सम्मान किया गया और उन पर फूल बरसाए गए। इस सम्मान समारोह के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि सुनील सिंह गरीबों के आरक्षण और कई मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय रहे और उसी का नतीजा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें टारगेट कर लिया और उनकी सदस्यता ले ली। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 29 2024, 13:39

नवनियुक्त बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज पटना पहुंचेंगे, स्वागत की भव्य तैयारी*
पटना - नवनियुक्त बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल आज पटना पहुंचेंगे। बिहार भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता नए बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित है। उनके स्वागत को लेकर पटना एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एक तरफ भाजपा ब्रिगेड जहां पटना एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों और फूल माला के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं। वही बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय को भी काफी खूबसूरत सजाया गया है। भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की खुशी भाजपा प्रदेश कार्यालय में देखते बन रही है। वही बिहार भाजपा कार्यालय में भाजपा के तमाम बड़े नेता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। महिला भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि हम सभी बहुत ही ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं क्योंकि नए प्रदेश अध्यक्ष मिले हैं। डॉ दिलीप जायसवाल जी और हम अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में बेहतर करेंगे। दिलीप जायसवाल के स्वागत को लेकर भाजपा महिला प्रकोष्ठ में उत्साह की लहर है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 29 2024, 09:58

सावन की दूसरी सोमवारी पर पटना के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर महादेव के नारे से गूंज रहा शहर

* पटना -: आज सावन की दूसरी सोमवारी है। सावन के इस दूसरी सोमवार को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। राजधानी पटना के शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पटना के मछुआ टोली शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही है। जहां हर हर महादेव की गूंज से भक्तिमय वातावरण है।दूसरी सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में उत्साह है। सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। दूसरी सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं बोलबम और हर-हर महादेव के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 28 2024, 20:53

केन्द्रीय बजट में बिहार को मिली बड़ी राशि पर बोले केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश में विकास को मिलेगी गति*


पटना : इस बार केन्द्रीय बजट में बिहार को सबसे ज्यादा धन राशि दी गई है। बिहार को 2600 करोड़ की राशि दी गई है। इसपर आज पटना पहुंचे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार को जो केंद्रीय बजट मिला है जो यहां डबल इंजन की सरकार है उसे बिहार के विकास को काफी गति मिलेगी। हम पूरे बिहार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और वित्त मंत्री बिहार वासियों की ओर से बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं। कहा कि जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब से ही बिहार विकास के रास्ते पर आया है। लेकिन बिहार को पहले इतना बदनाम और कर दिया गया था। विकास से दूर रखा गया था उसमें बिहार के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री चिंतित थे और उनकी चिंता स्वाभाविक थी। बिहार वासियों के मन में प्रधानमंत्री बसते हैं बिहार को जरूरत थी इस प्रकार के सहयोग की जो प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार को प्राप्त हुआ है। बिहार में एनडीए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो केंद्रीय बजट में बिहार के लिए जो राशि का प्रावधान किया गया है बिहार में तेजी से बिहार का विकास होगा युवाओं को रोजगार मिलेगा और बिहार विकास की ऊंचाई तक जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 28 2024, 20:51

भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के भव्य स्वागत की तैयारी, कार्यकर्ताओं में उत्साह*
पटना, 28 जुलाई। बिहार भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कल यानी सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। पटना पहुंचने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। पटना हवाई अड्डा से वे प्रदेश कार्यालय जाएंगे। आज प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्वागत समिति की बैठक हुई जिसमें उनके स्वागत और अभिनन्दन समारोह को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल के पटना हवाई अड्डा पर उतरने के बाद प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत करेंगे। यहां से वे शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाईचौक, न्यू म्यूजियम, माउंट कार्मेल स्कूल, श्रम नियोजन भवन , आयकर गोलंबर होते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान इन स्थानों पर नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए स्वागत प्वाइंट बनाये गए हैं , जहां विभिन्न प्रकोष्ठों, मोर्चा और मंच के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत करेंगे। उनके स्वागत को लेकर कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है तथा मिठाइयां बन रही हैं। उन्होंने कहा कि इस स्वागत और अभिनंदन समारोह में बिहार के सभी जिलो से भाजपा के नेतागण भाग लेंगे। इस समारोह में बिहार के सभी सांसद, विधायक, विधानपार्षद व मेयर, उपमेयर भी शामिल होंगे। नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए झंडे बैनर से पटना शहर को पाट दिया गया है। पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पार्टी कार्यालय में नव नियुक्त अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराएंगे। स्वागत समिति की बैठक मे प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी,नराजेश कुमार वर्मा, शिवेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, ललिता कुशवाहा, संतोष पाठक, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, संतोष रंजन राय, रीता शर्मा, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, दिलीप मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष नीतीन अभिषेक, आशुतोष शंकर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, सजल झा, सह कार्यालय मंत्री डाॅ सुग्रीव, ज्ञानप्रकाश ओझा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह सहित दर्जनो लोग मौजूद रहें।

streetbuzzmanish

Jul 28 2024, 14:26

आखिरकार पॉलिटिक्स मे आ गए पीके ! पटना में दस हजार लोगों के साथ शुरू किया जनसुराज को दल बनाने का अभियान
* पटना : पिछले साल अपनी कंपनी का काम छोड़कर बिहार वापस लौटे प्रशांत किशोर ने बिहार में पदयात्रा करने की घोषणा शुरू करके सबको चौंका दिया था। तब से लेकर अब तक प्रशांत किशोर ने बिहार के लगभग 60% इलाकों में पदयात्रा करके पूरे बिहार में माहौल बनाया। बिहार में हो रहे पलायन और शिक्षा बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान लोगों को राजनीतिक रूप से एक नया विकल्प देने के लिए जनसुरज नामक व्यवस्था की संकल्पना की और आज पटना के बापू सभागार में 10000 लोगों के साथ जन सुराज को दल बनाने का अभियान शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर अपने दल में लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से सारी व्यवस्था बनाना चाहते हैं और इसके लिए बापू सभागार में बैठे हुए कार्यकर्ताओं से हाथ उठा उठा कर तमाम मुद्दों पर सहमति और असहमति प्रदान करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश ने बिहार को अशिक्षित बना दिया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 28 2024, 14:18

बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे नेताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात..


पटना : आज बिहार बीजेपी कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार संगठन प्रभारी भिखु भाई दलसनिया, पूर्व विधायक का मिथिलेश तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मन् की बात में प्रधानमंत्री ने जो बातें कही है उसे लोगों का उत्साह बढ़ाता है। विधायक ने कहा कि खादी के प्रचलन पर जिस तरह से लोगों का रुझान बढ़ा है इससे महात्मा गांधी के आत्मा भी नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देगी । प्रधानमंत्री ने परीक्षा की चर्चा की। बच्चों से बातें की जिससे कि बच्चों का भी उत्साह बढ़ा है। मन की बात का कार्यक्रम प्रेरणादाई होता है ज्ञानवर्धक होता है और पूरे देश के लोगों को का ज्ञानबर्धन होता है। कहा कि जो भाजपा को वोट नहीं देते होंगे वह भी प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनते होंगे और आभार व्यक्त करते होंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 28 2024, 13:14

ममता बनर्जी के आरोप को केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सिरे से किया खारिज, कहा-किसी भी बैठक मे नहीं होता यह काम

* पटना : ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक से नाराज होकर निकल गई थी और फिर बैठक के दौरान उनके माइक बंद किये जाने का आरोप लगाई थी। इधर उनके आरोप को केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सिरे से खारिज किया है। आज पटना पहुंचे चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस सवाल पर कहा कि सरासर गलत आरोप है। किसी भी बैठकों में इस तरह के काम नहीं होते हैं। माइक सामने लगा होता है और किसी के हाथ में उसकी कमान नहीं होता है। वह सरासर झूठ बोल रही है।जब कोई यह बोलता है कि मेरा माइक बंद कर दिया गया। समय की बाध्यता थी इसलिए जब उनका समय खत्म हुआ तो उनको रिमाइंडर किया गया। उसके बाद जिस तरह से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एकदम से उत्तेजित हो गई उसे बैठक को बीच में छोड़कर चली गई। मुझे लगता है यह आचरण गलत है। नीति आयोग में चार मुख्यमंत्री और कांग्रेस ने बैठक का विरोध किया गया था। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है किसी भी राज्य को अगर लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है तो यही वह उचित फॉर्म है। नीति आयोग की बैठक ही वह मंच है जहां पर जाकर आप प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी शिकायतों को रख सकते हैं। इस मंच पर जाकर एतराज आप दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्ति को दर्ज कर सकते हैं। और जो लोग यह वह लोग बोलते हैं कि हम लोगों के साथ भेदभाव हुआ है। चिराग ने कहा कि पहली बार देश में एक ऐसा बजट है एक लंबे समय के बाद देखने को मिला है जिसमें पिछले 10 सालों में देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का लाभ जनता को पहुंचाने का काम किया है। इसमे देश के गरीबों का जिक्र किया गया है अन्नदाताओं का जिक्र किया गया है। नारी शक्ति का जिक्र किया गया है। युवा शक्ति का इसमें जिक्र किया गया। यह ऐसे सेक्टर है जिसमें प्रमुखता से उनका लाभ पहुंचाने की योजनाओं का की राशि की घोषणा की गई। जो राज्य कहते हैं कि उनके साथ अनदेखी हुई है क्या उनके राज्य में गरीब नहीं के उनके राज्य में महिलाएं नहीं है। क्या उनके राज्य में किसान् नहीं है। सिर्फ राजनीतिक हंगामा करने के लिए यह पिछला बजट निकाल कर दिखाएं की किस-किस राज्य को कितना कितना आवंटन किया गया है। कहा कि जब सरकार कांग्रेस की थी या यूपीए के नेतृत्व में थी कितने राज्यों का जिक्र किया गया और मुझे ताजुब कब होता है। क्या राजद को खुशी नहीं होनी चाहिए कि बिहार को एक बड़ी राशि आवंटित की गई है। चाहे बाढ़ के मामले में हो चाहे विकास के मामले में हो जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है। तब तक विशेष बिहार को पैकेज मिलना चाहिए। आज में धन्यवाद करता हूं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का की उन्होंने बिहार के लिए इतना दिया जो बिहार और बिहारी की मांग उसे मांग को सुना गया है उसे मांग को पूरा किया गया है। यह वही लोग हैं कांग्रेस को ऐतराज है तो वह लोग बिहार का विकास नहीं चाहते। तेजस्वी यादव द्वारा मानसून सत्र में शामिल नहीं होने पर कहा कि अपनी जिम्मेदारियां का सबको एहसास होना चाहिए। महत्वपूर्ण सत्र है और हर् सत्र महत्वपूर्ण होता है ऐसे में विपक्ष के नेता की भूमिका और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। आपको कोई साधारण विधायक नहीं है। आप एक संवैधानिक पद पर है और आपके पद की गंभीरता बढ़ती है। जब आप विपक्ष के नेता के भूमिका में होते हैं ऐसे में उसकी गंभीरता से लेना जरूरी है। मुझे नहीं पता कि वह क्यों विधानसभा से गए थे पर कारण जो भी इसको भी उतना ही महत्व देना चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 27 2024, 15:28

झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो का बयान, 11 सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम की सूची रखी गई सीएम के सामने

* पटना: जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 11 सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम की सूची मुख्यमंत्री के सामने झारखंड प्रदेश नेतृत्व के तरफ से रखा गया है। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जदयू गठबंधन के साथ चुनाव में जाएगी। सीटों की संख्या कितनी होगी कितने उम्मीदवार इस चुनाव में पार्टी के तरफ से जाएंगे यह गठबंधन दलों की बैठक के बाद तय हो जाएगा। पार्टी ने अपनी तरफ से 81 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रखी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुर्मी समाज के 13 संगठनों ने आज अपनी विशेष मांग भी रखी है कुर्मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए यह मांग रखी गई है वहीं उन्होंने कहा कि अपने मांगों को हम लोग पार्लियामेंट में भी उठाने का काम करेंगे। वही झारखंड के वरिष्ठ नेता निर्दलीय विधायक सरयुग राय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि निर्दलीय विधायक सरयुग राय को झारखंड नेतृत्व संगठन में आने का निमंत्रण दिया है सरयुग राय अगर जदयू में आएंगे तो हम उनका स्वागत करते हैं। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 27 2024, 15:25

साईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के पच्चीसवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित भंडारा में हजारों लोगों ने ग्रहण किया भंडारे का महाप्रसाद*
पटना: श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास द्वारा श्री साईं शिव कृपा मन्दिर में श्री साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के पचीसवे रजत जयन्ती महोत्सव के दुसरे दिन आज 27 जुलाई 2024 को प्रातः मंगल स्नान एवं कांकड़ आरती के बाद वैदिक मंत्रोच्चार एवं पुरे विधि विधान से श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी I पूजन में श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के सचिव राजेश कुमार डब्लू एवं उनकी पत्नि विनीता कुमारी ने यजमान के तौर पर साईं बाबा की विशेष पूजन अर्चना एवं हवन किया I उसके पश्चात विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम एस.वी.डी.स्कूल के सामने पार्क में आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया I यह कार्यक्रम दिन के 1:00 बजे आरम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलता रहेगा I न्यास समिति के सदस्यों, साईं सेवा दल एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पुरे दिन भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने वाले साईं भक्तों का तांता लगा रहा I तीस हजार से ज्यादा साईं भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया I श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू एवं श्री सांई शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति ,पटना उच्च न्यायालय श्री राधा मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी न्यासियों , साईं सेवादार के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सराहनीय योगदान से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I समारोह में कई बिशिष्ठ व्यक्तियों ने शिरकत की, जिसमे प्रमुख रूप से श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के फाउंडर अध्यक्ष एवं निर्माणकर्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद एवं उनकी पत्नि रागिनी रंजन , पटना साहिब के सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद , बिहार सरकार के नगर विकास,आवास एवं विधि मंत्री श्री नितिन नवीन , कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ,दीघा के विधायक संजीव कुमार चौरसिया, पटना की उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी ,पटना नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा एवं इन्द्रदीप चंद्रवंशी, समाजसेवी शिशिर कुमार साहू, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति संजय कुमार , वार्ड 34 के पार्षद कुमार संजीत, धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन समेत कई अन्य शामिल हैं । कार्यक्रम में पूर्व न्यासी शिव कुमार शर्मा, शशिधर झा, बिरेन्द्र कुमार, पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू, दीपक अभिषेक , न्यास समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सदस्य संजय कुमार रजक, डॉ. चंचला कुमारी, डॉ सहजानन्द सिंह, अखिलेश सिंह, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, एवं विनीता कुमारी, वीणा जी , सबिता कुमारी, माधवी सिंह, प्रिया राजपूत, धीरज कुमार, चंद्रप्रकाश, करन कुमार, आयुष कुमार, सुमन कुमार, सौरव अग्रवाल, आशीष कुमार, शैलेश कुमार बंटी, सौरभ जयपुरियार, बलिराम जी, अंकित मिश्र, साई अखंड धूनी पत्रिका के सम्पादक मधुप मणि पिक्कू, राजीव रंजन वर्मा, प्रधान पुजारी विवेकानंद पाण्डेय आदि मौजूद थे उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू ने दी। पटना से मनीष