पेरिस ओलंपिकः लक्ष्य सेन की मेहनत पर फिरा पानी, बैडमिंटन पुरुष एकल में जीत अमान्य करार
#lakshyasenwinatparisolympicsdeletedaskevincordonwithdraws
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन को तगड़ा झटका लगा है। पेरिस ओलंपिक 2024 में उनकी पहले दौर की जीत अमान्य घोषित कर दी गई है। ऐसा उस अजीबो-गरीब नियम के चलते हुआ है, जिसका इस्तेमाल उन पर उनके विरोधी के ओलंपिक से हटने के बाद हुआ है। दरअसल, लक्ष्य सेन ने पहले मैच में जिस खिलाड़ी को हराया था, वो इंजरी के चलते ओलंपिक से बाहर हो गया है।
दरअसल लक्ष्य ने 27 जुलाई, शनिवार को अपने पहले मुकाबले में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था। मुकाबले में लक्ष्य ने केविन के खिलाफ 21-8 और 22-20 से जीत दर्ज की थी। लक्ष्य बैडमिंटन के मेंस सिंगल के ग्रुप-एल में मौजूद हैं। इस ग्रुप में लक्ष्य सहित कुल 4 खिलाड़ी मौजूद थे। लक्ष्य से हारने वाले केविन कॉर्डन भी इसी ग्रुप का हिस्सा थे। अब केविन ने इंजरी के चलते ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है। केविन कार्डन को बाईं कोहनी में चोट लगी। केविन के नाम वापस लेते ही लक्ष्य की जीत 'अमान्य' हो गई।
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने इस बात का एलान किया कि भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की केविन कॉर्डन के खिलाफ जीत को नहीं माना जाएगा क्योंकि ग्वाटेमाला के खिलाड़ी ने इंजरी के कारण प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है। बैडमिंटन फेडरेशन ने एक अपडेट जारी करते हुए बताया, "ग्वाटेमाला के मेंस सिंगल के खिलाड़ी केविड कार्डन ने पेरिस ओलंपिक 2024 की बैडमिंटन प्रतियोगिता से बाईं कोहनी में चोट के चलते अपना नाम वापस ले लिया है।"
दूसरे खिलाड़ियों से एक मैच ज्यादा खेलेंगे लक्ष्य
केविन कॉर्डन के ओलंपिक से हटने की वजह से ग्रुप L का पूरा शेड्यूल ही बदलना पड़ा है। अब लक्ष्य को अपने ग्रुप में मौजूद सभी खिलाड़ियों से एक मैच ज़्यादा खेलना पड़ेगा। अब ग्रुप के सभी खिलाड़ी दो-दो मैच खेलेंगे, लेकिन लक्ष्य एक मैच पहले ही खेल चुके हैं।
लक्ष्य सेन के लिए आगे चुनौती कैसी है?
ग्रुप L में लक्ष्य सेन को अब इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और बेल्जियम के जूलियन कारागी का सामना करना है। इसमें बेल्जियम के शटलर के खिलाफ तो लक्ष्य की जीत का रिकॉर्ड 2-0 का है। ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ल्ड नंबर 3 जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ होने वाला मैच लक्ष्य के लिए अहम रहने वाला है। बैडमिंटन कोर्ट पर लक्ष्य और क्रिस्टी अब तक 5 बार भिड़े हैं, जिसमें सिर्फ 1 बार ही लक्ष्य जीत सके हैं। यानी 4 मौकों पर बाजी क्रिस्टी ने मारी है।
Jul 29 2024, 11:54