बजट पर आज लोकसभा में बोल सकते हैं राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष के संबोधन के लिए पार्टी सांसदों ने बनाया दबाव
#congress_mp_rahul_gandhi_to_speak_on_union_budget_2024_in_lok_sabha_today
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज यानी सोमवार को संसद में अपनी बात रख सकते हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी दोपहर 2 बजे लोकसभा में अपनी बात रखेंगे।कांग्रेस सांसदों का मानना है कि राहुल को निचले सदन को संबोधित करना चाहिए, विपक्ष के नेता के तौर पर उनके संबोधन का काफी असर पड़ेगा। हालांकि, राहुल गांधी ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है। दरअसल, राहुल गांधी का कहना है कि वह संसद के विशेष सत्र के दौरान बोल चुके हैं। ऐसे में उनका मानना है कि रोटेशनल आधार पर अन्य लोगों को भी बोलने का मौका मिलना चाहिए।
राहुल गांधी ने कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक में कहा था कि मैं संसद के विशेष सत्र में बोल चुका हूं। इसलिए हर बार मैं ही ना बोलूं बल्कि रोटेशन के आधार पर सभी को मौका मिलना चाहिए। राहुल की इस बात को लेकर अब पार्टी सांसदों का कहना है कि बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बोलने से प्रभाव पड़ेगा, इसलिए उनका बोलना जरूरी है।सांसदों के दबाव चलते आज सुबह वो फैसला लेंगे और बोलने का फैसला किया तो 2 बजे बोलेंगे।
इससे पहले, राहुल गांधी ने मंगलवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भारत के संघीय ढांचे की गरिमा पर हमला है। राहुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "यह बजट भारत के संघीय ढांचे की गरिमा पर हमला है। सत्ता बचाने के लालच में देश के अन्य राज्यों की उपेक्षा की गई है। उनके साथ भेदभाव हुआ है।" कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को संसद परिसर में बजट के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में भाग भी लिया था।
वहीं, बजट सत्र से पहले संसद के विशेष सत्र के दौरान राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला था। तब राहुल गांधी ने अपने संबोधन में सत्ताधारी पार्टी पर हिंदू धर्म में हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पिछले 10 सालों में भारत के संविधान, उसके विचारों पर सत्ताधारी पार्टी की विचारधारा का विरोध करने वाले हर व्यक्ति पर बड़े पैमाने पर हमला किया गया।
Jul 29 2024, 10:53