आखिरकार पॉलिटिक्स मे आ गए पीके ! पटना में दस हजार लोगों के साथ शुरू किया जनसुराज को दल बनाने का अभियान
* पटना : पिछले साल अपनी कंपनी का काम छोड़कर बिहार वापस लौटे प्रशांत किशोर ने बिहार में पदयात्रा करने की घोषणा शुरू करके सबको चौंका दिया था। तब से लेकर अब तक प्रशांत किशोर ने बिहार के लगभग 60% इलाकों में पदयात्रा करके पूरे बिहार में माहौल बनाया। बिहार में हो रहे पलायन और शिक्षा बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान लोगों को राजनीतिक रूप से एक नया विकल्प देने के लिए जनसुरज नामक व्यवस्था की संकल्पना की और आज पटना के बापू सभागार में 10000 लोगों के साथ जन सुराज को दल बनाने का अभियान शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर अपने दल में लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से सारी व्यवस्था बनाना चाहते हैं और इसके लिए बापू सभागार में बैठे हुए कार्यकर्ताओं से हाथ उठा उठा कर तमाम मुद्दों पर सहमति और असहमति प्रदान करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश ने बिहार को अशिक्षित बना दिया है। पटना से मनीष प्रसाद
बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे नेताओं ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात..


पटना : आज बिहार बीजेपी कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार संगठन प्रभारी भिखु भाई दलसनिया, पूर्व विधायक का मिथिलेश तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मन् की बात में प्रधानमंत्री ने जो बातें कही है उसे लोगों का उत्साह बढ़ाता है। विधायक ने कहा कि खादी के प्रचलन पर जिस तरह से लोगों का रुझान बढ़ा है इससे महात्मा गांधी के आत्मा भी नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देगी । प्रधानमंत्री ने परीक्षा की चर्चा की। बच्चों से बातें की जिससे कि बच्चों का भी उत्साह बढ़ा है। मन की बात का कार्यक्रम प्रेरणादाई होता है ज्ञानवर्धक होता है और पूरे देश के लोगों को का ज्ञानबर्धन होता है। कहा कि जो भाजपा को वोट नहीं देते होंगे वह भी प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनते होंगे और आभार व्यक्त करते होंगे। पटना से मनीष प्रसाद
ममता बनर्जी के आरोप को केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सिरे से किया खारिज, कहा-किसी भी बैठक मे नहीं होता यह काम

* पटना : ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक से नाराज होकर निकल गई थी और फिर बैठक के दौरान उनके माइक बंद किये जाने का आरोप लगाई थी। इधर उनके आरोप को केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सिरे से खारिज किया है। आज पटना पहुंचे चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस सवाल पर कहा कि सरासर गलत आरोप है। किसी भी बैठकों में इस तरह के काम नहीं होते हैं। माइक सामने लगा होता है और किसी के हाथ में उसकी कमान नहीं होता है। वह सरासर झूठ बोल रही है।जब कोई यह बोलता है कि मेरा माइक बंद कर दिया गया। समय की बाध्यता थी इसलिए जब उनका समय खत्म हुआ तो उनको रिमाइंडर किया गया। उसके बाद जिस तरह से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एकदम से उत्तेजित हो गई उसे बैठक को बीच में छोड़कर चली गई। मुझे लगता है यह आचरण गलत है। नीति आयोग में चार मुख्यमंत्री और कांग्रेस ने बैठक का विरोध किया गया था। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है किसी भी राज्य को अगर लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है तो यही वह उचित फॉर्म है। नीति आयोग की बैठक ही वह मंच है जहां पर जाकर आप प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी शिकायतों को रख सकते हैं। इस मंच पर जाकर एतराज आप दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्ति को दर्ज कर सकते हैं। और जो लोग यह वह लोग बोलते हैं कि हम लोगों के साथ भेदभाव हुआ है। चिराग ने कहा कि पहली बार देश में एक ऐसा बजट है एक लंबे समय के बाद देखने को मिला है जिसमें पिछले 10 सालों में देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का लाभ जनता को पहुंचाने का काम किया है। इसमे देश के गरीबों का जिक्र किया गया है अन्नदाताओं का जिक्र किया गया है। नारी शक्ति का जिक्र किया गया है। युवा शक्ति का इसमें जिक्र किया गया। यह ऐसे सेक्टर है जिसमें प्रमुखता से उनका लाभ पहुंचाने की योजनाओं का की राशि की घोषणा की गई। जो राज्य कहते हैं कि उनके साथ अनदेखी हुई है क्या उनके राज्य में गरीब नहीं के उनके राज्य में महिलाएं नहीं है। क्या उनके राज्य में किसान् नहीं है। सिर्फ राजनीतिक हंगामा करने के लिए यह पिछला बजट निकाल कर दिखाएं की किस-किस राज्य को कितना कितना आवंटन किया गया है। कहा कि जब सरकार कांग्रेस की थी या यूपीए के नेतृत्व में थी कितने राज्यों का जिक्र किया गया और मुझे ताजुब कब होता है। क्या राजद को खुशी नहीं होनी चाहिए कि बिहार को एक बड़ी राशि आवंटित की गई है। चाहे बाढ़ के मामले में हो चाहे विकास के मामले में हो जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है। तब तक विशेष बिहार को पैकेज मिलना चाहिए। आज में धन्यवाद करता हूं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का की उन्होंने बिहार के लिए इतना दिया जो बिहार और बिहारी की मांग उसे मांग को सुना गया है उसे मांग को पूरा किया गया है। यह वही लोग हैं कांग्रेस को ऐतराज है तो वह लोग बिहार का विकास नहीं चाहते। तेजस्वी यादव द्वारा मानसून सत्र में शामिल नहीं होने पर कहा कि अपनी जिम्मेदारियां का सबको एहसास होना चाहिए। महत्वपूर्ण सत्र है और हर् सत्र महत्वपूर्ण होता है ऐसे में विपक्ष के नेता की भूमिका और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। आपको कोई साधारण विधायक नहीं है। आप एक संवैधानिक पद पर है और आपके पद की गंभीरता बढ़ती है। जब आप विपक्ष के नेता के भूमिका में होते हैं ऐसे में उसकी गंभीरता से लेना जरूरी है। मुझे नहीं पता कि वह क्यों विधानसभा से गए थे पर कारण जो भी इसको भी उतना ही महत्व देना चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद
झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो का बयान, 11 सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम की सूची रखी गई सीएम के सामने

* पटना: जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 11 सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम की सूची मुख्यमंत्री के सामने झारखंड प्रदेश नेतृत्व के तरफ से रखा गया है। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जदयू गठबंधन के साथ चुनाव में जाएगी। सीटों की संख्या कितनी होगी कितने उम्मीदवार इस चुनाव में पार्टी के तरफ से जाएंगे यह गठबंधन दलों की बैठक के बाद तय हो जाएगा। पार्टी ने अपनी तरफ से 81 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रखी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुर्मी समाज के 13 संगठनों ने आज अपनी विशेष मांग भी रखी है कुर्मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए यह मांग रखी गई है वहीं उन्होंने कहा कि अपने मांगों को हम लोग पार्लियामेंट में भी उठाने का काम करेंगे। वही झारखंड के वरिष्ठ नेता निर्दलीय विधायक सरयुग राय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि निर्दलीय विधायक सरयुग राय को झारखंड नेतृत्व संगठन में आने का निमंत्रण दिया है सरयुग राय अगर जदयू में आएंगे तो हम उनका स्वागत करते हैं। पटना से मनीष
साईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के पच्चीसवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित भंडारा में हजारों लोगों ने ग्रहण किया भंडारे का महाप्रसाद*
पटना: श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास द्वारा श्री साईं शिव कृपा मन्दिर में श्री साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के पचीसवे रजत जयन्ती महोत्सव के दुसरे दिन आज 27 जुलाई 2024 को प्रातः मंगल स्नान एवं कांकड़ आरती के बाद वैदिक मंत्रोच्चार एवं पुरे विधि विधान से श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी I पूजन में श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के सचिव राजेश कुमार डब्लू एवं उनकी पत्नि विनीता कुमारी ने यजमान के तौर पर साईं बाबा की विशेष पूजन अर्चना एवं हवन किया I उसके पश्चात विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम एस.वी.डी.स्कूल के सामने पार्क में आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया I यह कार्यक्रम दिन के 1:00 बजे आरम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलता रहेगा I न्यास समिति के सदस्यों, साईं सेवा दल एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पुरे दिन भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने वाले साईं भक्तों का तांता लगा रहा I तीस हजार से ज्यादा साईं भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया I श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू एवं श्री सांई शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति ,पटना उच्च न्यायालय श्री राधा मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी न्यासियों , साईं सेवादार के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सराहनीय योगदान से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I समारोह में कई बिशिष्ठ व्यक्तियों ने शिरकत की, जिसमे प्रमुख रूप से श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के फाउंडर अध्यक्ष एवं निर्माणकर्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद एवं उनकी पत्नि रागिनी रंजन , पटना साहिब के सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद , बिहार सरकार के नगर विकास,आवास एवं विधि मंत्री श्री नितिन नवीन , कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ,दीघा के विधायक संजीव कुमार चौरसिया, पटना की उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी ,पटना नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा एवं इन्द्रदीप चंद्रवंशी, समाजसेवी शिशिर कुमार साहू, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति संजय कुमार , वार्ड 34 के पार्षद कुमार संजीत, धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन समेत कई अन्य शामिल हैं । कार्यक्रम में पूर्व न्यासी शिव कुमार शर्मा, शशिधर झा, बिरेन्द्र कुमार, पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू, दीपक अभिषेक , न्यास समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सदस्य संजय कुमार रजक, डॉ. चंचला कुमारी, डॉ सहजानन्द सिंह, अखिलेश सिंह, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, एवं विनीता कुमारी, वीणा जी , सबिता कुमारी, माधवी सिंह, प्रिया राजपूत, धीरज कुमार, चंद्रप्रकाश, करन कुमार, आयुष कुमार, सुमन कुमार, सौरव अग्रवाल, आशीष कुमार, शैलेश कुमार बंटी, सौरभ जयपुरियार, बलिराम जी, अंकित मिश्र, साई अखंड धूनी पत्रिका के सम्पादक मधुप मणि पिक्कू, राजीव रंजन वर्मा, प्रधान पुजारी विवेकानंद पाण्डेय आदि मौजूद थे उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू ने दी। पटना से मनीष
आर के सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा ने स्वर्गीय प्रभात झा को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

* भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में पूर्व सांसद प्रभात झा के पार्थिव शरीर और चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रभात झा जी का निधन कल ही हुआ था और आज उनके पार्थिव शरीर को बिहार के सीतामढ़ी में अत्न्योष्टि के पूर्व मेदांता परिसर में श्रद्धांजलि हेतु रखा गया था। श्री सिन्हा ने बताया कि पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता श्री सुरेशसोनी जी , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादवजी , वरिष्ठ मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी , भाजपा के संगठन महामंत्री श्री बी० एल० संतोष जी ,श्याम जाजू जी , महेंद्र नाथ पांडेय जी सहित अनेकों संघ और भाजपा से जुड़े लोगो ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उसके उपरांत ठीक आठ बजे पार्थिव शरीर को लेकर परिजन एयरपोर्ट के लिये निकल पड़े , जहाँ से वे सीधे दरभंगा एयरपोर्ट जाएँगे , फिर वहाँ से वे सीतामढ़ी ज़िले में स्थित उनके पैतृक गाँव जाएँगे जहाँ प्रभात जी की अंत्येष्टि आज ही सूर्यास्त के पूर्व हो जाएगी ।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानती है,अजमल हुसैन जैदी*

पटना, 26 जुलाई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह अल्पसंख्यक मोर्चा के बिहार प्रभारी जनाब अजमल हुसैन जैदी ने आज कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम जी को अपना आदर्श मानती है। उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कलाम जी की 9 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसके तहत अस्पतालों, मदरसों में फलों का वितरण करेगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलाम साहब की बरसी पर रुपरेखा तैयार की है। राष्ट्रपति हो या कोई भी जिम्मेदारी हो उन्होंने काबिलेतारीफ काम की थी। कलम साहब का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ था। बचपन से ही प्रतिभावान एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे । कई सफल मिसाइलों का परीक्षण किया। 1989 में अग्नि और 1996 में पृथ्वी के लॉंच के साथ ही उन्हें मिसाइल मैन की उपाधि दी गई । कलाम साहब 1998 में भारत के परमाणु परीक्षणें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हमारा देश परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बना। उन्होंने टेक्नोलॉजी विजन 2020 रखा जो एक व्यापक योजना थी। जिसका उद्धेश्य, कृषि उत्पादनकर्ता में वृद्धि, आर्थिक विकास तकनीकी नवाचार और स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा तक बेहतर पहुॅंच के माध्यम से भारत को एक विकसित समाज में बदलना था। इसी सिद्धांत को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपनाया है जो इसी संकल्प से सरकार चलाते है । डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी का भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखने का दूसरा दृष्टिकोण श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक इस उपलब्धि को साकार करने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है ।
मध्यान भोजन के अंतर्गत बच्चों को भरोसा गया अतिथि भोजन
पटना
बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जाता है बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पोषण युक्त भोजन भी दोपहर के समय में दिया जाता है ,अलग-अलग तरह के भोजन रोज दिए जाते हैं।वही एक विशेष तिथि किसी के जन्मदिन या महापुरुषों के जन्मदिन या स्कूल के बच्चो के जन्मदिन के दिन अतिथि भोजन कराया जाता है।आज भी अदालतगंज स्कूल मे आतिथि भोजन कराया गया जिसमे बच्चो को अच्छे भोजन परोसे गये। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ साथ पोषण के जाँच के लिए भी अधिकारी मौजूद थे
मनीष पटना
राजद MLC व बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह को बड़ा झटका, केन्द्र सरकार ने जारी किया यह आदेश

* पटना : राष्ट्रीय जनता दल के बिहार विधान परिषद के सदस्य और बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह को एक और बड़ा झटका लगा है। केन्द्र सरकार ने उन्हें बिस्कोमान के अध्यक्ष के पद से हटाकर उनकी जगह कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को नियुक्त कर दिया है। इस बावत केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ (बिस्कोमान) की चुनाव प्रक्रिया को सहकारिता निर्वाचन प्राधिकार ने आदेश संख्या 2012 के तहत रद्द कर दिया गया है। सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने MSCS अधिनियम की धारा 123(1) के तहत BISCOMAUN में एक प्रशासक की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। BISCOMAUN के पिछले निदेशक मंडल (BOD) का कार्यकाल 24.06.2024 को समाप्त हो गया है और आज तक कोई बोर्ड मौजूद नहीं है। BISCOMAUN MSCS अधिनियम 2002 की धारा 122 के तहत एक निर्दिष्ट बहु-राज्य सहकारी समिति है। मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के आलोक में और उपरोक्त बहु राज्य सहकारी समिति में निदेशक मंडल के स्वस्थ कामकाज सहित चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के हित में केंद्र सरकार नियुक्त करती है। तत्काल प्रभाव से कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव (IAS-2010) सेवानिवृत्त MSCS अधिनियम की धारा 123(1) के तहत प्रशासक के रूप में इस आदेश के जारी होने की तारीख से छह महीने से अधिक की अवधि के लिए सोसायटी के मामलों का प्रबंधन करना और MSCS अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सोसायटी के चुनाव आयोजित करना और नियम 2002 के तहत प्रशासक केंद्र सरकार और उसके नियंत्रण के अधीन होगा। समय समय पर दिए जाने वाले निर्देश बोर्ड या बिस्कोमान के किसी भी अधिकारी के सभी या किसी भी कार्य को करने और बिस्कोमान के हित में आवश्यक सभी कार्रवाई करने की शक्ति रखते हैं। MSCS अधिनियम 2002 की धारा 123(5) में अन्यथा प्रावधानित को छोड़कर, प्रशासक अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले बिस्कोमान के उपनियमों के अनुसार एक नए बोर्ड के गठन की व्यवस्था करेगा। अवधि के दौरान किसी भी समय प्रशासक पद पर होता है तो केंद्र सरकार ऐसा करना आवश्यक या समीचीन समझता है तो वह लिखित रूप में कारण बताते हुए आदेश दे सकता है। प्रशासक को बिस्कोमान के लिए एक नए बोर्ड के गठन की व्यवस्था करने का निर्देश दें। इसके उपनियमों के अनुसार और ऐसे बोर्ड के गठन पर तुरंत प्रशासक बिस्कोमान का प्रबंधन ऐसे नवगठित बोर्ड को सौंप देगा और बंद कर देगा। पटना से मनीष प्रसाद
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस पर पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे पटना महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता, सरकार के खिलाफा कि नारेबाजी

पटना : बीते बुधवार को युवा कांग्रेस के द्वारा राजधानी में किए गए प्रदर्शन और पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में आज पटना महानगर कांग्रेस के द्वारा आयकर गोलंबर पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लाठी चार्ज का विरोध किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास ने बताया कि नीतीश सरकार ने शांतिपूर्ण जुलूस पर लाठी चलाने का काम किया हम लोग डरने वाले लोग नहीं है सरकार दोषी पर कार्रवाई करें नहीं तो प्रदर्शन और उग्र होगा। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में हम बिहार में विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे और जिस तरह हमारे नेता सदन में संघर्ष कर रहे हैं। हम लोग सड़क पर संघर्ष करेंगे और हम लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह और नीतीश कुमार को घुटना टेकने पर मजबूर कर देंगे। पटना से मनीष प्रसाद