India

Jul 28 2024, 13:25

नीति आयोग की बैठक में हुई भारत को विकसित बनाने की चर्चा शून्य गरीबी,जनसांख्यिकी प्रबंधन रहे अहम मुद्दे

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक ‘विकसित भारत 2047’ थीम पर हुई, जिसमें राज्यों के लिए निवेश-अनुकूल चार्टर इंडेक्स तैयार करने, शून्य गरीबी लक्ष्य निर्धारित करने, जनसांख्यिकी प्रबंधन योजनाओं और नदी ग्रिडों को जोड़ने सहित कुछ महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं।

बैठक में प्रधानमंत्री का ध्यान “विकास और विकसित भारत के मार्ग के प्रमुख चालक के रूप में राज्यों” पर था और कहा कि राज्य “ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमता से भरपूर हैं।”

दिल्ली में हुई बैठक में 26 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के नेताओं ने हिस्सा लिया, जबकि केंद्रीय बजट में कथित भेदभाव को लेकर बैठक का “बहिष्कार” करने वाले इंडिया ब्लॉक के नेताओं समेत 10 राज्य अनुपस्थित रहे। नीति आयोग के सीईओ बीवी सुब्रमण्यम ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे 10 राज्य अनुपस्थित और 26 प्रतिभागी थे। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पुडुचेरी से हमारे पास लोग अनुपस्थित थे।” 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल-यूनाइटेड भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। सुब्रमण्यम ने कहा कि कुमार बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि बिहार विधानसभा का सत्र शुक्रवार को देर तक चला। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अचानक वापस चले जाने पर सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव मौजूद थे लेकिन सोरेन नहीं आए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो बैठक में भाग लेने वाली एकमात्र विपक्षी नेता थीं, लेकिन बीच में ही चली गईं, उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाया, जिसका सुब्रमण्यम ने खंडन किया, क्योंकि उन्होंने कहा कि परिषद बनर्जी के प्रति “समायोज्य और सम्मानजनक” थी।

नीति आयोग की बैठक से बनर्जी ने यह आरोप लगाते हुए वॉकआउट किया कि पाँच मिनट के बाद उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया, जबकि अन्य मुख्यमंत्रियों को लंबे समय तक बोलने की अनुमति दी गई। भारत के नेताओं द्वारा बहिष्कार का जवाब देते हुए, सुब्रमण्यम ने कहा, “यह उन राज्यों का नुकसान है जो ऐसा करना चुनते हैं, लेकिन आयोग फिर भी प्रत्येक राज्य के बारे में समान रूप से सोचेगा।”

बैठक में हुई चर्चा के बारे में विस्तार से बताते हुए, सुब्रमण्यम ने कहा कि सदस्यों को एक “दृष्टिकोण पत्र” वितरित किया गया जिसमें कई प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गई। “पीएम ने कहा कि विकसित भारत के विजन को विकसित राज्यों के माध्यम से साकार किया जा सकता है और प्रत्येक राज्य और जिले को विकसित को साकार करने के लिए 2047 के लिए एक विजन बनाना चाहिए।”

सुब्रमण्यम ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री ने नीति आयोग को राज्यों में निवेश आकर्षित करने के लिए एक 'निवेश-अनुकूल चार्टर' तैयार करने और एक "सूचकांक" बनाने का निर्देश दिया, जिसमें निवेश अनुकूलता के मामले में राज्यों को 100 अंकों में से रैंक किया जा सके। आयोग के सदस्यों के अनुसार, इस विचार के पीछे का उद्देश्य राज्यों को अधिक "स्वतंत्र और विश्वसनीय" बनाना था।

सुब्रमण्यम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गांवों से शुरू करके "शून्य गरीबी" का लक्ष्य निर्धारित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जल संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए राज्य स्तर पर नदी ग्रिड के निर्माण को भी "प्रोत्साहित" किया, जिससे सूखे का सामना कर रहे राज्यों को अधिशेष जल उपलब्ध कराया जा सके। परिषद ने राज्यों से "भविष्य में जनसंख्या वृद्धावस्था" के मुद्दों को संबोधित करने के लिए जनसांख्यिकी प्रबंधन योजनाएँ शुरू करने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए उन्हें कौशल और प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्यों ने “उत्साहपूर्वक” भाग लिया और कृषि, शिक्षा और कौशल विकास, उद्यमिता, पेयजल, अनुपालन में कमी, शासन, डिजिटलीकरण, महिला सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा पर सुझाव दिए। सुब्रमण्यम ने कहा कि थिंक टैंक पांच साल और 25 साल की ‘विकसित भारत’ योजना के अंतिम संस्करण भी लेकर आएगा, जैसा कि निकाय के सदस्यों ने बताया है।

India

Jul 28 2024, 13:11

खुशखबरी! टेलीकॉम इंडस्ट्री में नया मोड़, पहले से भी ज्यादा सस्ते होने वाले है रिचार्ज प्लान्स! देखें TRAI का नया प्रस्ताव

 भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बड़ा और नया मोड़ आ सकता है, जिसके कारण यूज़र्स महंगे रिचार्ज प्लान्स के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. दरअसल, दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स सिर्फ वॉइस कॉल और एसएमएस वाले प्लान्स को पेश कर सकती है, जैसा कि पुराने जमाने में हुआ करता था.

आजकल भारत की लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ज्यादातर प्लान्स में इंटरनेट डेटा पर फोकस करती है. अगर यूज़र्स को इंटरनेट डेटा की जरूरत ना भी हो तब भी उनके प्लान में इंटरनेट डेटा रहता है, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त पैसा भी देना पड़ता है, जबकि वो इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इस कारण ट्राई ने अब एक नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ वॉइस कॉल्स और एसएमएस वाले प्लान्स को लॉन्च करने कहा है, जैसा कि पुराने जमाने के रिचार्ज प्लान्स होते थे.

ट्राई ने इसके लिए एक कंसल्टेशन पेपर रिलीज किया है. ट्राई ने इस कंसल्टेशन पेपर को रिव्यू ऑफ टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन 2012 पर रिलीज किया है. ट्राई ने इस प्रस्ताव पर अपने स्टेकहोल्डर्स से उनकी राय मांगी है. ट्राई का यह प्रस्ताव आम यूज़र्स के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. ट्राई एक बार फिर से वॉयस कॉलिंग और एसएमएस वाले प्लान्स पर टेलीकॉम कंपनियों के विचार जानना चाहती है.

जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया या बीएसएनएल जैसे तमाम टेलीकॉम कंपनियों के सभी रिचार्ज प्लान्स ज्यादातर इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सुविधा ऑफर करते हैं. ऐसे में बहुत सारे यूज़र्स को इंटरनेट डेटा और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की जरूरत नहीं होती है. उन्हें सिर्फ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा चाहिए होती है, लेकिन फिर भी उन्हें इन सभी बेनिफिट्स वाले प्लान्स को खरीदना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. 

अब अगर ट्राई का यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो इससे आम ग्राहकों का काफी फायदा हो सकता है. आम लोगों को रिचार्ज प्लान्स के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं, क्योंकि हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने-अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमत में 35% तक की बढ़ोतरी कर दी है. इस कारण यूज़र्स की जेब बहुत ज्यादा ढीली हो रही है. अब अगर ट्राई का यह प्रस्ताव पारित होता है, तो बहुत सारे यूज़र्स के काफी पैसे बच सकते हैं.

India

Jul 28 2024, 13:10

टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने किया यह बड़ा ऐलान, पढ़ें क्या है प्लान

बीते करीब एक महीने में दिल्ली में टमाटर की कीमत में 37 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया है. वहीं दूसरी ओर अगर पूरे देश में औसत कीमत की बात करें में इसमें 18 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी हैं. ये परिस्थितियां सिर्फ सरकारी कीमतों की हैं, जो उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय जारी करता है. जो रेहड़ी पटरी की कीमतों में आंका जाए तो दिल्ली में टमाटर की कीमतें 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई हैं.

इस महंगाई की वजह से सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश के अधिकांश उपभोक्ता परेशान हैं. अब आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्र की सत्ता ने आम लोगों को राहत देते हुए टमाटर की कीमतों को 60 रुपए प्रति किलोग्राम बेचने का ऐलान कर दिया है. इसकी जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ यानी एनसीसीएफ को दी गई है. एनसीसीएफ 29 जुलाई से अपने केंद्रों से रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू करेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से किस तरह का ऐलान किया है.

टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली क्षेत्र में 60 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू करेगा. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब उत्पादक केंद्रों में हाल ही में हुई बारिश के कारण आपूर्ति में व्यवधान के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. एनसीसीएफ ने बयान में कहा कि यह सुविधा 29 जुलाई, 2024 को शुरू होगी और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर के अन्य स्थानों तक विस्तारित होगी.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 27 जुलाई को दिल्ली में खुदरा टमाटर की कीमतें 77 रुपए प्रति किलोग्राम थीं, लेकिन गुणवत्ता और स्थानीयता के आधार पर कुछ क्षेत्रों में कीमतें 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई हैं. अगर सरकारी आंकड़ों को ही देख लें तो जुलाई के ही महीने में टमाटर की कीमतों में 37 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है. 30 जून को दिल्ली में सरकारी टमाटर की कीमतें 40 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जोकि प्याज की कीमतों के मुकाबले 10 रुपए प्रति किलोग्राम कम थीं. जबकि शनिवार को प्याज की कीमतें 50 रुपए ही देखने को मिली हैं. वहीं दूसरी ओर पूरे देश की औसत कीमतों की बात करें तो टमाटर के दाम में 18.20 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. 30 जून को औसत कीमत 50.82 रुपए प्रति किलोग्राम थी.

संघ ने कहा कि सब्सिडी वाले टमाटर कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट और नोएडा, रोहिणी और गुरुग्राम के कई इलाकों सहित विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध होंगे. इस पहल का उद्देश्य बाजार को स्थिर करना और उपभोक्ताओं को लागत में पर्याप्त राहत प्रदान करना है. एनसीसीएफ ने कहा कि यह हस्तक्षेप उपभोक्ताओं पर बढ़ती खाद्य कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित करता है.

India

Jul 28 2024, 13:09

15 अगस्त अब दूर नहीं, दुनिया भर में तिरंगा लहराने का मौका', जानें PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा

डेस्क : पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश भर में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत जनभागीदारी की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया गया। मन की बात का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों पर किया गया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम को अलग-अलग जगहों पर सुना।

पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक की बात करते हुए भारत के खिलाड़ियों को समर्थन देने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने चीयर फॉर भारत का स्लोगन भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने International Mathematics Olympiad का जिक्र करते हुए उन्होंने इससे जुड़े छात्रों से फोन पर बात की और उनके अनुभवों को भी जाना। पीएम मोदी ने चराई देव मैदाम का जिक्र करते हुए कहा कि असम के चराई देव मैदाम को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह नॉर्थ-ईस्ट की पहली साइट होगी। इसका खासियत बताते हुए उन्होंने इसका मतलब बताया। उन्होंने बताया कि चराई देव मैदाम का मतलब साइनिंग सिटी ऑन द हिल्स है। यह अहोम राज्य की राजधानी थी। 13वीं शताब्दी में शुरू हुआ ये साम्राज्य 19वीं शताब्दी तक रहा, ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप भविष्य में इस साइट को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें। 

पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट परी का भी जिक्र किया। उन्होंने प्रोजेक्ट परी के बारे में बताते हुए कहा कि इसका मतलब 'पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया' है। प्रोजेक्ट परी, पब्लिक ऑर्ट के उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रही है। दिल्ली के भारत मंडपम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर देश भर के पब्लिक आर्ट देखे जा सकते हैं। हरियाणा के रोहतक की महिलाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ने का फैसला लिया और अब ये महिलाएं लाखों रुपये कमा रही हैं। खादी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग होंगे जो खादी का उपयोग नहीं करते होंगे लेकिन आज गर्व से खादी पहन रहे हैं। पहली बार खादी का कारोबारी 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। खादी की बिक्री 400 परसेंट बढ़ी है। इससे सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आपने अब तक खादी का वस्त्र नहीं खरीदा है तो इसे इसी साल से शुरू कर दें।

ड्रग्स की चुनौती की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये हर परिवार की चिंता होती है। इसके लिए सरकार ने मानस नाम से एक विशेष केंद्र खोला है। मानस की हेल्प लाइन और पोर्टल को कुछ दिन पहले ही शुरू किया है। उन्होंने कहा कि 1933 पर कॉल करके कोई भी जरूरी सलाह या जानकारी ले सकता है। अगर कोई अन्य जानकारी है तो वह भी इसी नंबर पर कॉल करके साझा कर सकते हैं। इस पर साझा की गई हर जानकारी गोपनीय रखी जाती है। 

पीएम मोदी ने कहा कि कल दुनिया भर में टाइगर डे मनाया जाएगा। ये हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। हम सभी किस्सों-कहानियों में बाघों से जुड़ी कहानियां सुने हैं। हमारे देश में कई गांव हैं जहां इंसान और बाघ के बीच कई टकराव की स्थिति नहीं आती, लेकिन जहां ऐसी स्थिति आती है वहां भी बाघों के संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहा है। कुल्हाड़ी बंद पंचायत इसी का एक हिस्सा है। रणथंभौर से शुरू हुआ यह अभियान रोचक है। स्थानीय लोगों ने ही संकल्प लिया है कि ये जंगल नहीं काटेंगे, इससे बाघों के लिए बेहतर पर्यावरण तैयार हो रहा है। देश भर में इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। जनभागीदारी बाघों के संरक्षण में बहुत काम आ रही है। इसी से बाघों की आबादी हर साल बढ़ रही है। दुनिया भर के बाघों में से 70 प्रतिशत बाघ हमारे देश में हैं। तभी हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों में कई टाइगर सेंचुरी हैं। हमारे देश में वन क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रही है। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत देश भर से लोग जुड़ रहे हैं। इसके तहत इंदौर में एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए। इस अभियान से आप भी जरूर जुड़ें और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।

15 अगस्त का दिन दूर नहीं है। इसके साथ एक और अभियान जुड़ गया है। हर घर तिरंगा अभियान भी इससे जुड़ गया है। पिछले कुछ सालों से लोगों में इसके लिए जोश हाई रहता है। आपने गौर किया होगा कि जब एक-एक घर पर तिरंगा लहराता है तो दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है। यह एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है। इस साल भी आप तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें। इसके अलावा 15 अगस्त से पहले आप अपने सुझाव जरूर भेजें। माई गॉव या नमो एप पर भी सुझाव भेज सकते हैं। 15 अगस्त के संबोधन में इन सुझावों को मैं कवर करने की कोशिश करूंगा। इसके अलावा उन्होंने आने वाले पर्वों की शुभकामनाएं भी दीं।

India

Jul 28 2024, 13:08

अंतरिक्ष में 51 दिन से फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की नासा ले सकता है मदद

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर थ्रस्टर से जुड़ी समस्याओं और हीलियम लीक के कारण लगभग दो महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं। नासा की ओर से लगातार कहा जाता रहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित हैं। इनकी वापसी को लेकर अब ऐसा लग रहा है, जैसे एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को हस्तक्षेप करना पड़ेगा। स्पेस एक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान वर्षों से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन तक ले जा रहा है और वहां से वापस ला रहा है।

नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे पास दो अलग-अलग प्रणालियां हैं, जिन्हें हम उड़ा रहे हैं। उनका इशारा बोइंग स्टारलाइनर और स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन की ओर था। स्टिच ने कहा, 'जाहिर है, बैकअप विकल्प एक अलग सिस्टम का उपयोग करना है। मैं उन सभी विवरणों में तब तक नहीं जाना चाहूंगा जब तक हम उनके इस्तेमाल की स्थिति में नहीं पहुंच जाते।' कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम ने स्पेसएक्स और बोइंग को अपने-अपने अंतरिक्ष यान बनाने के लिए फंडिंग दी थी।

क्या था मिशन?

स्पेस एक्स ने अपना अंतरिक्ष यान काफी तेज और सस्ते में तैयार कर लिया। क्रू ड्रैगन ने 2020 में अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान पूरी की थी। वहीं स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा है। स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने विलियम्स और विल्मोर के लॉन्च के दिन भी स्टारलाइनर और क्रू ड्रैगन के बीच असमानता के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'बोइंग में बहुत सारे नॉन टेक्निकल मैनेजर हैं।' बोइंग स्टारलाइनर के जरिए 6 जून को अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। उनका लक्ष्य यहां 8 दिनों तक रहना था।

उनका प्रमुख मिशन बोइंग स्टारलाइनर की उड़ान था। क्योंकि वे अंतरिक्ष यान के पहले चालक दल हैं। उन्हें अंतरिक्ष से वापसी कर लेना था। बोइंग में वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम प्रयासों के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रबंधक मार्क नैपी ने गुरुवार को कहा, 'हम कहते रहे कि मिशन आठ दिन का होगा। मुझे लगता है हम सभी जानते थे कि इससे ज्यादा समय लगने वाला है। हमने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की कि कितना समय लगेगा।' अंतरिक्ष यात्रियों के पहले 45 दिनों तक वापसी की उम्मीद थी। लेकिन 51 दिनों बाद भी दोनों फंसे हैं। स्टिच ने कहा, 'नासा के पास हमेशा इमरजेंसी के विकल्प होते हैं। हम उन्हें स्टारलाइनर के जरिए धरती पर लाने में लगे हैं।'

India

Jul 28 2024, 13:06

भारी बारिश का कहर! UP के 350 गांव डूबे, MP के विदिशा-सीहोर में बाढ़, कोलार डैम के गेट खोले, आज इन जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी

 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 350 गांव जलमग्न हो गए है। हाईवे भी बंद कर दिया गया है। गोविंद सागर बांध के 4 और गेट खोले गए है। आगरा के रास्ते उत्तर प्रदेश में फिर से लौटने वाला मानसून मध्य प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन यानी लो प्रेशर एरिया अभी ग्वालियर से सीधी की तरफ है। यूपी में 2 दिन बाद फिर से मानसून एंट्री कर सकता है। 

मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिविटी के चलते भोपाल में रविवार सुबह से कभी धीमी कभी तेज बारिश हो रही है। कोलार डैम का जलस्तर बढ़कर 458.70 मीटर होने पर 8 में से 2 गेट खोल दिए गए हैं। रविवार को इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में तेज बारिश ने शहर के प्रमुख जलस्रोत का जलस्तर तेजी से बढ़ाया है। दो दिन के अंदर ही बड़ा तालाब का जलस्तर 1664.70 फीट पर पहुंच गया है। पिछले 48 घंटे में लगभग डेढ़ फीट पानी बड़ा तालाब में बढ़ा है। कोलांस नदी के कैचमेंट एरिया में हो रही तेज बारिश के चलते बड़ा तालाब में प्रति घंटे जल भराव हो रहा है।

नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने कहा कि जरूरत पडऩे पर सोमवार शाम तक भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं। इधर, कोलार डैम का जलस्तर 458.42 पर पहुंच गया है। अधिकतम जलस्तर 463 मीटर है। जल संसाधन विभाग ने कहा है कि बड़ा तालाब का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर हाईवे को क्रॉस कर चिरायु अस्पताल परिसर की तरफ पहुंच गया है। ड्रोन फोटो: रजत शर्मा से ऊपर आते ही गेट खोल देंगे।

विदिशा-सीहोर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ग्वालियर, सागर, जबलपुर, श्यौपुरकलां, शिवपुरी, बुरहानपुर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, सीधी, सागर, नरसिंहपुर में भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। मध्यप्रदेश में शनिवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। भोपाल, रायसेन, हरदा, बैतूल, जुबलपुर, बालाघाट, नर्मदापुरम, सीहोर, छिंदवाड़ा, गुना, विदिशा, शाजापुर और बीना में नदियों में बाढ़ आ गई।

India

Jul 28 2024, 12:52

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर दबोचा गया, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

डेस्क: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में 3 बच्चों की मौत का मामला गरमा गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को हिरासत में लिया गया है। इस हादसे के सामने आने के बाद कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट, सिविक एजेंसी के लोग जांच के दायरे में हैं। 

मृतकों की हुई पहचान

तानिया सोनी, उम्र 25 साल, पिता का नाम- विजय कुमार

श्रेया यादव, उम्र 25 साल

नेविन डालविन, उम्र 28 साल, केरल

पोस्टमार्टम तकरीबन 10:30 बजे शुरू होगा। श्रेया यादव के पिता का नाम राजेंद्र यादव है। जून/जुलाई 2024 में ही श्रेया ने एडमिशन लिया था। श्रेया बरसावां हाशिमपुर, अकबरपुर, अंबेडकर नगर (यूपी) की रहने वाली थी। तानिया सोनी तेलंगाना की रहने वाली थी और नेविन डालविन केरल के अर्नाकुलम के रहने वाले थे।

क्या है पूरा मामला?

जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। बच्चों को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया। शाम सात बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है और हादसा भी इसी समय हुआ।

India

Jul 28 2024, 10:46

मैं आपका हिस्सा था’: कोचिंग में हुई मौतों पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से आईपीएस अधिकारी की भावनात्मक अपील

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी सचिन शर्मा ने जलभराव के कारण तीन अभ्यर्थियों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यूएसपीसी छात्रों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि वह भी उन्हीं की तरह भावनाओं का अनुभव कर रहे हैं, क्योंकि वह भी "उनका हिस्सा" हैं।

"तीन लोगों की मौत हो गई है। हम कुछ भी क्यों छिपाएंगे? हम आपको आश्वासन देते हैं कि हम कानूनी रूप से जो भी संभव होगा, करेंगे। जांच जारी है...," शर्मा ने कहा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे यह न सोचें कि पुलिस की वर्दी पहनने की वजह से उन्हें कुछ महसूस नहीं हो रहा है। "मैं आपका हिस्सा था। मैं पूरी तरह समझ सकता हूं कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि मैं भी उसी दौर से गुजर रहा हूं। ऐसा न सोचें कि चूंकि मैंने वर्दी पहन रखी है, इसलिए मुझे कुछ महसूस नहीं हो रहा है... मैं बहुत कुछ महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरी भी कुछ जिम्मेदारियां हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको भी जल्द ही ये जिम्मेदारियां मिलेंगी," उन्होंने कहा।

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्र डूब गए, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मृतक केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के निवासी थे। पुलिस ने घटना को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया है।

"हमने आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं। फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए। हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पुलिस उपायुक्त, मध्य, एम हर्षवर्धन ने कहा, "अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।" घटना के बाद एक दर्जन से अधिक छात्रों को बचाया गया।

इस बिच भाजपा घटना की ज़िम्मेदारी आप की लापरवाही और भ्रस्टाचारी पर डाली है।

India

Jul 28 2024, 10:45

पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन में मनु भाकर की नज़र भारत के लिए पहला पदक जीतने पर; पीवी सिंधु, निखत ज़रीन ने भी कसी कमान

 पेरिस ओलंपिक का दूसरा दिन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । उम्मीदों से भरा यह दिन देश के लिए आज अपना पहला पदक ला सकता है। मनु भाकर से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं, जो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय निशानेबाज बन गई हैं, मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गौरव हासिल करने की कोशिश करेंगी। टोक्यो में बंदूक खराब होने के बाद, , भाकर की नज़र पदक तालिका में भारत को आगे लाने पर होगी।

भाकर के साथ एलावेनिल वलारिवन और रमिता 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। पहला दिन भारतीय निशानेबाजों के लिए सामान्य था । भाकर को छोड़कर कोई भी फाइनल में नहीं पहुंच सका, सरजबोत सिंह को हार का सामना करना पड़ा, और उम्मीद है कि एलेवेनिल और रमिता कल की निराशा की भरपाई करेंगे। पुरुष टीम में संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता शामिल हैं।

बारिश के कारण मैच को पुनर्निर्धारित करने के बाद रोहन बोपन्ना पुरुष युगल मैच का अपना पहला राउंड खेलेंगे। भारतीय तीरंदाज भी अपने तीरों को धार देंगे। पुरुष और महिला दोनों टीमों के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद, आज आगे बढ़ने का मौका है। भारत की सबसे सफल ओलंपियन पीवी सिंधु पर भी बहुत सारी निगाहें होंगी, क्योंकि दो बार की पदक विजेता मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक से भिड़ने के साथ अपने तीसरे पदक की तलाश शुरू करेंगी।

सिंधु ओलंपिक में जाने से पहले बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उनसे यह उम्मीद की जा रही है की ओलंपिक में वह सारी कसर पूरी करेंगी । पुसरला के लिए, ओलंपिक से बड़ा कोई मंच नहीं है। पदकों की हैट्रिक उन्हें भारत की सबसे महान व्यक्तिगत ओलंपियन के रूप में स्थापित करेगी, , जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। सिंधु के साथ व्यक्तिगत मुकाबले में एचएस प्रणय भी शामिल होंगे, जो पिछले दो सालों में भारत के सबसे बेहतर शटलर हैं। दोनों ही बैडमिंटन की उस लहर पर सवार होना चाहेंगे, जिसे कल लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुरू किया था।

दो बार की विश्व चैंपियन निखत ज़रीन भी आज ओलंपिक में पदार्पण करेंगी। भारत की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़ निखत चाहती हैं कि वह देश की लिए वो कर दिखाए जो उनसे पहले किसी भी मुक्केबाज़ ने नहीं किया है। लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीता था, लेकिन निखत एक पायदान ऊपर जाने के लिए तैयार हैं। तथ्य यह है कि पिछले दो वर्षों में उन्होंने केवल दो मुकाबले हारे हैं, जिसके दौरान उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता था, जो उन्हें हराना मुश्किल बनाता है। लेकिन निखत के लिए ड्रॉ बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। दूसरे राउंड में उनका सामना चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू से होने की संभावना है, साथ ही तीसरे राउंड में वह जिन दो महिलाओं से हारी हैं, उनमें से एक से भी उनका सामना होने की संभावना है। टेबल टेनिस में तीन अलग-अलग श्रेणियां हैं। 

महिला एकल राउंड ऑफ 64 में श्रीजा अकुला का सामना स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से होगा, उसके बाद मनिका बत्रा का सामना अन्ना हर्सी से होगा। दिग्गज अचंता शरत कमल का ओलंपिक अभियान डेनी कोजुल से होगा।

आज के खेल इस प्रकार होने की सम्भावना है:-

निशानेबाजी:

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल योग्यता: एलावेनिल वलारिवन, रमिता

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल: संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता

टेनिस:

पुरुष युगल: रोहन बोपन्ना (पहला राउंड)

तीरंदाजी:

पुरुष और महिला दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में

बैडमिंटन:

महिला एकल: पीवी सिंधु बनाम फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक

पुरुष एकल: एचएस प्रणय (प्रतिद्वंद्वी टीबीडी)

मुक्केबाजी:

महिला लाइट फ्लाईवेट: निखत ज़रीन (पहला मैच)

टेबल टेनिस:

महिला एकल राउंड ऑफ़ 64: श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कल्बर्ग, मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्सी

पुरुष एकल: अचंता शरत कमल बनाम डेनी कोजुल

भारत की पदक उम्मीदों के लिए दूसरा दिन महत्वपूर्ण है, जिसमें मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भाग लेंगी।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में एलावेनिल वलारिवन और रमिता सहित कई भारतीय निशानेबाज भी हैं।

रोहन बोपन्ना ने अपना पुरुष युगल अभियान शुरू किया, जबकि दोनों भारतीय तीरंदाजी टीमें क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ने का लक्ष्य बना रही हैं।

पीवी सिंधु और एचएस प्रणय भारत की बैडमिंटन चुनौती का नेतृत्व करेंगे, निखत ज़रीन मुक्केबाजी में अपना ओलंपिक पदार्पण करेंगी।

टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा के साथ दिग्गज अचंता शरत कमल भी एक्शन में हैं।

India

Jul 28 2024, 10:12

दिल्ली: कोचिंग सेंटर में पानी भरने से सिविल सेवा के 3 उम्मीदवारों की मौत, भाजपा ने आप को ठहराया जिम्मेदार, जानिए

शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बाढ़ग्रस्त बेसमेंट में फंसने से सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन विभाग को शाम करीब 7 बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर में जलभराव के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने छात्रों की मौत के मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया है।

दिल्ली कोचिंग घटना के बारे में ताजा अपडेट इस प्रकार हैं:

1. शुरू में, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा बचाव अभियान के दौरान एक छात्रा का शव घटनास्थल से बरामद किया गया। कुछ घंटों बाद, दो अन्य छात्रों के शव भी बरामद किए गए।

2. पुलिस ने कहा कि जब कोचिंग सेंटर में पानी भरना शुरू हुआ, तब वहां करीब 30 छात्र थे। उनमें से 13 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य छात्र घटनास्थल से भाग गए।

3. फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने कहा कि बाढ़ की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।

4. डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन के अनुसार, बचाव अभियान अभी भी जारी है और पानी को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "बेसमेंट में अभी भी करीब सात फीट पानी है।" हालांकि, पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान निष्कर्ष की ओर बढ़ रहा है क्योंकि तलाशी का केवल एक अंतिम दौर बाकी है। 

5. इस बीच, तीन छात्रों के शव बरामद होने के बाद छात्रों के एक समूह ने घटनास्थल पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रविवार की सुबह, छात्रों को 'हमें न्याय चाहिए' के ​​नारे लगाते देखा गया। छात्रों में से एक के अनुसार, बारिश के 10 मिनट के भीतर केंद्र में पानी भर जाता है। छात्र ने कहा, "80 फीसदी लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हैं...एमसीडी ने इस पर कार्रवाई नहीं की है।"

6. हालांकि, पुलिस ने छात्रों से विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया क्योंकि इससे बचाव अभियान में बाधा आएगी। "मैं छात्र समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे यहां न आएं और बचाव सेवाओं में बाधा न डालें। हम उनका दर्द समझते हैं, लेकिन यहां मौके पर आना समाधान नहीं है। इससे बचाव सेवाओं में बाधा आएगी,” डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा। 

7. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है और दो लोगों को हिरासत में लिया है। डीसीपी ने जोर देकर कहा कि पुलिस इस दुखद घटना में सच्चाई का पता लगाने के लिए दृढ़ है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। “हमने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं। फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए। हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं,” उन्होंने कहा।

8. दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एमसीपी में “भ्रष्टाचार” की जांच होनी चाहिए। “अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि नाले की सफाई क्यों नहीं की गई। क्या वे इसकी जांच का आदेश देंगे?”

9. बीजेपी लीडर शेह्ज़ाद पूणवाला ने कहा, "यह आपराधिक लापरवाही है...सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा...कई मौतें हो चुकी हैं। क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है...इसके लिए आप जिम्मेदार है। आप की प्राथमिकता केजरीवाल को शराब घोटाले से बचाना है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है।"

10. इस बीच, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है, उसे "बख्शा नहीं जाएगा"। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं घटना की हर मिनट अपडेट ले रही हूं। यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट को आदेश दिया गया है।"