अंतरिक्ष में 51 दिन से फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की नासा ले सकता है मदद
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर थ्रस्टर से जुड़ी समस्याओं और हीलियम लीक के कारण लगभग दो महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं। नासा की ओर से लगातार कहा जाता रहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित हैं। इनकी वापसी को लेकर अब ऐसा लग रहा है, जैसे एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को हस्तक्षेप करना पड़ेगा। स्पेस एक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान वर्षों से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन तक ले जा रहा है और वहां से वापस ला रहा है।
नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे पास दो अलग-अलग प्रणालियां हैं, जिन्हें हम उड़ा रहे हैं। उनका इशारा बोइंग स्टारलाइनर और स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन की ओर था। स्टिच ने कहा, 'जाहिर है, बैकअप विकल्प एक अलग सिस्टम का उपयोग करना है। मैं उन सभी विवरणों में तब तक नहीं जाना चाहूंगा जब तक हम उनके इस्तेमाल की स्थिति में नहीं पहुंच जाते।' कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम ने स्पेसएक्स और बोइंग को अपने-अपने अंतरिक्ष यान बनाने के लिए फंडिंग दी थी।
क्या था मिशन?
स्पेस एक्स ने अपना अंतरिक्ष यान काफी तेज और सस्ते में तैयार कर लिया। क्रू ड्रैगन ने 2020 में अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान पूरी की थी। वहीं स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा है। स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने विलियम्स और विल्मोर के लॉन्च के दिन भी स्टारलाइनर और क्रू ड्रैगन के बीच असमानता के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'बोइंग में बहुत सारे नॉन टेक्निकल मैनेजर हैं।' बोइंग स्टारलाइनर के जरिए 6 जून को अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। उनका लक्ष्य यहां 8 दिनों तक रहना था।
उनका प्रमुख मिशन बोइंग स्टारलाइनर की उड़ान था। क्योंकि वे अंतरिक्ष यान के पहले चालक दल हैं। उन्हें अंतरिक्ष से वापसी कर लेना था। बोइंग में वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम प्रयासों के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रबंधक मार्क नैपी ने गुरुवार को कहा, 'हम कहते रहे कि मिशन आठ दिन का होगा। मुझे लगता है हम सभी जानते थे कि इससे ज्यादा समय लगने वाला है। हमने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की कि कितना समय लगेगा।' अंतरिक्ष यात्रियों के पहले 45 दिनों तक वापसी की उम्मीद थी। लेकिन 51 दिनों बाद भी दोनों फंसे हैं। स्टिच ने कहा, 'नासा के पास हमेशा इमरजेंसी के विकल्प होते हैं। हम उन्हें स्टारलाइनर के जरिए धरती पर लाने में लगे हैं।'







Jul 28 2024, 13:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k