बूढ़नपुर मुबारकपुर विद्युत उप केंद्र को स्थानीय लोगों ने किया घेराव ,कहा कि शासन की मनसा के अनुरूप नहीं मिल रही है लोगों को बिजली ,
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विद्युत उप केंद्र पर आज दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र का घेराव कर दिया। और कहा कि शासन के मनसा अनुरूप विद्युत नहीं लोगों को नही दी जा रही है ।जहां शासन का आदेश है। कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिलेगी ।वहां 24 घंटे में 2 घंटे भी बिजली ठीक तरह से नहीं मिल पा रही है ।2 घंटे जो बिजली मिल रही है ।उसमें लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इस भीषण गर्मी में क्षेत्रीय लोग परेशान हैं बारिश न होने के कारण धान की फसल जल रही है। लोग सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं ।अगर यही स्थिति विद्युत कटौती की रही तो लोग दाने दाने के बगैर मर जाएंगे ।सरकार में बैठे कुछ अधिकारी कर्मचारी सरकार का नाम खराब कर रहे हैं। ताकि सरकार का नाम बदनाम हो लोगों को विद्युत देने के नाम पर ठगा जा रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही एसडीओ अतरौलिया बृजेश कुमार राव मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती से जनता को परेशानी हो रही है। ऐसे में जनता ने उप केंद्र का घेराव कर दिया है। उन्होंने बताया कि परिवर्तक ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है। जब तक यह ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता तब तक जनता को 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल पाएगी। ऐसे में सभी गावों में बिजली दी जाएगी।उसके बाद जब ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा तो जनता को शासन के अनुरूप बिजली देने का काम किया जाएगा ।वही ग्रामीणों ने तहसील परिसर में जाकर उप जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।और कहा कि जनता को शासन के अनुरूप बिजली मिलनी चाहिए कि संबंध में एसडीएम बूढ़नपुर राजकुमार बैठा ने कहा कि इस संबंध में विद्युत विभाग को निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही बिजली मिलेगी इस मौके पर हौसला प्रजापति प्रदीप सोनी , धून्नी राय, पप्पू सिंह, हरेंद्र सिंह, अंकित गुप्ता, अमित सोनी, प्रमोद शर्मा, नंदू यादव,विंध्याचल, राजेश सोनी,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बूढ़नपुर पुलिस बूथ के पास मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव लिया कब्जे में भेजा पोस्टमार्टम





आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर पुलिस बूथ के पास आज एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बूढ़नपुर चौकी पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा मय हमराह के साथ मौके पर पहुंच गए ।और उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया ।और स्थानीय लोगों से पूछताछ की लोगों से पूछताछ करने के बाद कुछ नहीं पता चला 2 घंटे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर पता चला कि यह मृतक का शव राजन पुत्र कोमल निषाद निवासी अतरौलिया उम्र 40 वर्ष का है। स्थान लोगों ने बताया कि राजन रोजाना हीरोइन दारू गांजा पीकर घूमता टहलता रहता था। घर से अक्सर गायब रहता था ।फिर हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।इस संबंध में सीओ बूढ़नपुर किरण पाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
बूढ़नपुर तहसील के सीरपट्टी गांव के ग्रामीणों ने एस डी एम तहसील दार के खिलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन, मनमानी करने का लगाया आरोप,










आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सीरपट्टी गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि हम लगी धान की फसल खेत में है। विपक्षी द्वारा खेत की पैमाईश कराई गई। यह पैमाईश कई बार कराई गई है अलग अलग बार अलग अलग रिपोर्ट राजस्व विभाग द्वारा दी जाती है। हम लोगों के खेत में एस डी एम बूढ़नपुर तहसीलदार द्वारा जबरन धान के हरी फसल को पलट कर मेडबंदी कराई जा रही है। हम ग्रामीण चाह रही है कि जब धान की फसल कट जाए तो मेडबंदी कराई जाए। इस संबंध में राजस्व टीम द्वारा बताया गया कि उप जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के क्रम में यह मेडबंदी कराई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक तरफ सरकार लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। वही बूढ़नपुर तहसील प्रशासन द्वारा हम ग्रामीणों के साथ मनमानी करने का काम किया जा रहा है। एस मौके पर ग्रामीणों में उर्मिला, गुल्लू, हरेंद्र, मुकेश , सीमा, रानू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अहरौला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार












बताते चले आप को कि बीते दिनांक 20/06/2024 को वादी मुकदमा सुनील कमार गुप्ता पुत्र स्व0 जियालाल गुप्ता निवासी नगर पंचायत माहुल थाना- अहरौला जनपद- आजमगढ़ के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर बावत वादी के घर के सामने खड़ी गाड़ी मे से सामान कम्पा कोला रखा गया था जिसमे से लगभग 20- 25 पेटी कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने की लिखित तहरीर अहिरौला थाना पर दिया था तहरीर के आधार पर हाजा पर मु0अ0सं0 300/24 धारा- 379 भादवि दिनांक घटना 14.06.2024 रात्रि 01.00 बजे घटना स्थल नगर पंचायत माहुल बनाम 1. अज्ञात चोर व बतफतिशी उ0नि0 श्री श्याम कुमार दुबे के पंजीकृत किया गया था।जिसमे अहिरौला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली आज दिनांक 25.07.2024 उ.नि. सुधीर कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.मो0 उमैर पुत्र खुर्शीद अहमद नि0 इस्लामपुर बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष, 2. शिवम तालमाली पुत्र राधेश्याम तालमाली नि0 मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष, 3. निशाल बिन्द पुत्र रामलखन नि0 फूलपुर देहात थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को चोरी किए गये 50 डिब्बी सिंगरेट एवं 02 पेटी कम्पा कोला कोल्ड्रिंग के साथ आज ग्राम कंदरा तिराहा से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय को कर दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. सुधीर कुमार सिंह, हे.का. इन्द्रमणि पटेल, का. सुनील कुमार व का. बलवंत यादव
बजट का 2024,25 पर चुनाव का प्रभाव










इस बजट में वित्तमंत्री जी ने टैक्स स्लैब में कमी करके और मानक कटौती को बढ़ा कर मध्यवर्ग के करदाताओं को बहुत बड़ी राहत दी है। इससे लोगों के के उपभोग में वृद्धि होगी या बचत बढ़ेगी। इसके साथ निवेशकों के सभी वर्गों के लिए एंजेल कर समाप्त करके तथा विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट कर की दर 40% से घटकर 35% करने से उद्योग घरानों को फायदा पहुंचाया गया है। सीमा शुल्क में भी परिवर्तन किया गया है। इससे दवाईयों, मोबाइल उद्योग, महत्वपूर्ण खनिज उद्योग आदि को बढ़ावा मिलेगा तथा ऐसी वस्तुएं सस्ती होंगी। पिछले बजट की तरह सरकार ने इस बजट में भी लोगों को चार प्रमुख जातियों में बाटा है- युवा, किसान, गरीब, महिलाएं। सरकार ने इस बजट में इनके विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण नीतियां अपनाई हैं। इस बजट में मुख्य विषय रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, लघु, कुटीर तथा मध्यम उद्योग और मध्यम वर्ग को रखा गया है। रोजगार और कौशल विकास के लिए सरकार 5 वर्षों में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देगी तथा 5 वर्ष में एक करोड़ युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराएगी। बजट में सरकार ने अधोसंरचना संरचना के विकास पर ज्यादा जोर दिया है। इसमें भी मुख्य रूप से सड़कों के विकास पर बहुत ही ज्यादा व्यय किया जाएगा जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है। इससे इन दोनों प्रदेशों के विकास को बढ़ावा मिलेगा परंतु उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा जैसे अन्य प्रदेश जो लगभग बिहार के आर्थिक स्थिति के समान है उनको ऐसा लाभ नहीं दिया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार के ऊपर चुनाव में गठबंधन का प्रभाव है। डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा असि. प्रोफ़ेसर (अर्थशास्त्र) जी. एस. एस. पी. जी. कॉलेज कोयलसा, आजमगढ़।
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान अतरौलिया द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना कार्यक्रम का आयोजन,










अतरौलिया ब्लॉक के 11 ग्राम पंचायतों की महिलाओं के साथ ब्लॉक पैरवी दल/नारी संघ अगुआ का ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ इंटरफेस बैठक कार्यक्रम ब्लॉक सभागार अतरौलिया में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी जी द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान - ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में हाशिए पर रहने वाली समुदायों की महिलाओं के साथ कार्य कर रही है। जिनकी कुछ समस्याएं हैं जो पंचायत स्तर पर हल नहीं हो पा रही है, उसका समाधान आपके द्वारा ही किया जा सकता है। अतः आप स्वयं के स्तर से उनकी समस्याओं को सुने और उसका समाधान अगर आप तक है तो उसकी जरूर कोशिश की जाए। जिसके बाद खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सदस्यों की एक - एक कर समस्या को सुना गया तथा उसके समाधान के स्तर पर बताया गया की आपकी आवास की समस्या है तो उसका पोर्टल अभी बंद चल रहा है एक से दो माह बाद जब भी पोर्टल खुलता है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपका उस सूची में नाम हो अगर पात्रता सही है तो आप सभी का नाम उस सूची में जरूर होगा अभी के लिए हम आपकी प्रार्थना पत्र को अपने पास रखकर उसकी सूची बनवा लेते हैं तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो महिला 18 से 45 वर्ष के अंदर विधवा, कोल समुदाय, मुसहर समुदाय अथवा दिव्यांग हो तो उनकी तुरंत पैरवी की जायेगी है। तथा जिनका वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन है और नहीं आ रही है ज्यादातर उसमे होता है लोग कई बार आवेदन करवा लेते है जिसकी वजह से उनकी पासबुक व उनके नाम लॉक हो जाते है जिसकी वजह से पेंशन नहीं आती। आप आप लोग किसी भी पेंशन के लिए बार बार ऑनलाइन आवेदन न करवाएं। तथा नाली खड़ंजा की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि जहां भी ऐसी समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान हो लेकिन इसमें भी बजट को देखा जाता है अगर ज्यादा बजट खर्च आता है तो उसके लिए इंतजार करना होगा। इस दौरान नारी संघ अगुआ/पैरवी दल के सदस्यों के द्वारा 25 आवास, 4 जल निकासी व खड़ंजा का सामूहिक रूप से, 2 कुएं के ढक्कन, 2 वृद्धा पेंशन, एक दिव्यांग पेंशन, एक मनरेगा मजदूरी, एक आवास मजदूरी बकाया, एक सार्वजनिक शौचालय की देखरेख तथा एक पोखरी की सफाई व जल निकासी हेतु खण्ड विकास अधिकारी को कुल 40 प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता जान्हवी दत्त, ज्योति, सविता, सुधा, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान अतरौलिया द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना कार्यक्रम का आयोजन,










अतरौलिया ब्लॉक के 11 ग्राम पंचायतों की महिलाओं के साथ ब्लॉक पैरवी दल/नारी संघ अगुआ का ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ इंटरफेस बैठक कार्यक्रम ब्लॉक सभागार अतरौलिया में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी जी द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान - ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में हाशिए पर रहने वाली समुदायों की महिलाओं के साथ कार्य कर रही है। जिनकी कुछ समस्याएं हैं जो पंचायत स्तर पर हल नहीं हो पा रही है, उसका समाधान आपके द्वारा ही किया जा सकता है। अतः आप स्वयं के स्तर से उनकी समस्याओं को सुने और उसका समाधान अगर आप तक है तो उसकी जरूर कोशिश की जाए। जिसके बाद खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सदस्यों की एक - एक कर समस्या को सुना गया तथा उसके समाधान के स्तर पर बताया गया की आपकी आवास की समस्या है तो उसका पोर्टल अभी बंद चल रहा है एक से दो माह बाद जब भी पोर्टल खुलता है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपका उस सूची में नाम हो अगर पात्रता सही है तो आप सभी का नाम उस सूची में जरूर होगा अभी के लिए हम आपकी प्रार्थना पत्र को अपने पास रखकर उसकी सूची बनवा लेते हैं तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो महिला 18 से 45 वर्ष के अंदर विधवा, कोल समुदाय, मुसहर समुदाय अथवा दिव्यांग हो तो उनकी तुरंत पैरवी की जायेगी है। तथा जिनका वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन है और नहीं आ रही है ज्यादातर उसमे होता है लोग कई बार आवेदन करवा लेते है जिसकी वजह से उनकी पासबुक व उनके नाम लॉक हो जाते है जिसकी वजह से पेंशन नहीं आती। आप आप लोग किसी भी पेंशन के लिए बार बार ऑनलाइन आवेदन न करवाएं। तथा नाली खड़ंजा की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि जहां भी ऐसी समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान हो लेकिन इसमें भी बजट को देखा जाता है अगर ज्यादा बजट खर्च आता है तो उसके लिए इंतजार करना होगा। इस दौरान नारी संघ अगुआ/पैरवी दल के सदस्यों के द्वारा 25 आवास, 4 जल निकासी व खड़ंजा का सामूहिक रूप से, 2 कुएं के ढक्कन, 2 वृद्धा पेंशन, एक दिव्यांग पेंशन, एक मनरेगा मजदूरी, एक आवास मजदूरी बकाया, एक सार्वजनिक शौचालय की देखरेख तथा एक पोखरी की सफाई व जल निकासी हेतु खण्ड विकास अधिकारी को कुल 40 प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता जान्हवी दत्त, ज्योति, सविता, सुधा, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
अवैध अल्युमिनियम की फैक्ट्री पर नगर पंचायत द्वारा चस्पा की गई नोटिस








आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर में अल्युमिनियम की फैक्ट्री अवैध तरीके से काफी दिनों से संचालित हो रही है। इससे काफी प्रदूषण फैल रहा है। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से की जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम के निर्देश पर कर्मचारियों ने अवैध फैक्ट्री पर आज नोटिस चस्पा की। इस मामले की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत में अवैध अल्युमिनियम की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। जिस पर आज नोटिस चस्पा की गई है। फैक्ट्री के मालिक को एक सप्ताह का समय दिया गया है यदि एक सप्ताह के अंदर वह संबंधित लाइसेंस और फैक्ट्री के कागजात नहीं दिखाते हैं तो एक सप्ताह के बाद फैक्ट्री को बंद कर दिया जाएगा।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के एदिलपुर गांव के पोखरे के पास मिला 65 वर्षीय बुर्जुग का शव मची सनसनी,









आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एदिलपुर गांव के पोखरे में एक 65 वर्षीय बुर्जुग के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह सीओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह मय हमराह फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान की गई शव की पहचान अहरौला थाना क्षेत्र के बाकरकोल गांव के लाल गुलेल मौर्य के रुप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुर्जुग मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस संबंध में थानाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
अतरौलिया आजमगढ़ स्लग - मौत पर परिजनों में रोष, मृतक के भाई ने थाने पर दी तहरीर, जताई हत्या की आ
पकरडीहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिल था शव। ऐंकर - बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी सतीश राजभर उर्फ राजू पुत्र रामधारी उम्र लगभग 40 वर्ष कि बुधवार को सुबह 5:00 बजे गांव के बाहर सिवान में सड़क के किनारे पेड़ की छाया के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना गांव सहित पूरे क्षेत्र में फैल गई, सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे, तो सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरण पाल सिंह, थाना अध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थोड़ी देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन इस मामले में तब नया एक मोड़ आ गया जब मृतक का छोटा भाई विनोद और दर्जनों की संख्या में महिलाएं थाने पर पहुंच गई और प्रार्थना पत्र देकर मौत पर संदेश जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़ित की बहन ने बताया कि मेरे भाई मंगलवार को शाम 6:00 बजे घर से मजदूर खोजने के लिए दूसरे गांव में गए थे तब से वह वापस घर नहीं आए। रात में उनकी पत्नी शशि ने 9:00 बजे उनके मोबाइल पर बात किया तब वह बोले की आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगा, बात करने के दौरान वहां कई लोगों की आवाज आ रही थी उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।बहन ने कहा कि उनकी मृत्यु पर संदेह इसलिए है कि उनके पास से मोबाइल, आधार कार्ड, पर्स,डायरी लगभग 45000 रुपए और चप्पल तक गायब है जो उनकी मृत्यु पर संदेह पैदा करता है। मृतक की बहन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है जबकि हार्ट अटैक यदि आया तो नाक पर चोट के निशान खून के निशान और पैर में उंगली कटने का निशान कहां से आया। इस संदर्भ में मृतक के भाई विनोद ने शुक्रवार को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर भाई की मौत पर संदेश जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भी मृतक परिवार में शोक संवेदना व्यक्त करने देर शाम मृतक के गांव पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर ही क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्ष से इस मामले में अवगत किराया और निष्पक्ष जांच करने की मांग की, उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर न्याय दिलाएंगे।थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत हार्ट अटैक से हुई है अगर परिजनों को किसी बात का संदेह है तो पुलिस उसकी जांच करेगी तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बाइट 1 परिजन बाइट 2