*समाधान दिवस का जायजा लेने थाना कैसरगंज पहुंचे डीएम व एसपी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला द्वारा थाना कैसरगंज का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान ग्राम बैरी महेशपुर के फरियादी शमतुलहक के प्रार्थना पत्र के सम्बंध में उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि दोनों पक्षो को बुलाकर समस्या का समाधान कराये। इसी प्रकार गोड़हिया नम्बर 2 की फरियादी सरला देवी की समस्या के समाधान के सम्बंध में चकबन्दी कानूनगो विश्राम लाल, बगहिया के बाबादीन के रास्ता को अवरोध करने से सम्बन्धित समस्या के सम्बंध में कानूनगो छत्रपाल व एसओ थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह को तत्काल मौके पर जाकर अवरोध हटाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा दो पक्षो में लड़ाई झगड़े की समस्या लेकर बच्चे के साथ नंगे पांव पहुंची बड़कई मौरी की सुमन पत्नी हुसैनी की समस्या को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए सब इस्पेक्टर को निर्देश दिया कि फरियादी की आवश्यक उपचार के उपरान्त तत्काल मौके पर जाकर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराये। साथ ही एसपी ने महिला व बच्चे को चप्पल भी मंगाकर दिया।

इसी प्रकार डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में आये हुए अन्य फरियादियों की समस्याओं का गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए समस्यााओं का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्याओं का राजस्व व पुलिस की टीम सयुक्त रूप से मौके पर जाकर समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के पंजिका का भी अवलोकन कर पूर्व के समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण का जायजा भी लिया। थाना समाधान दिवस में 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 01 प्रार्थना पत्र में अभियोग दर्ज किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गयी है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जरवल अमन वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: मानदेय बढ़ोतरी को लेकर इंटर्नशिप चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। महाराजा सुहेलदेव स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच में इंटर्नशिप कर रहे चिकित्सकों ने मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए कैंडिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें काफी संख्या में एमबीबीएस छात्र भी शामिल हुए।

राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच के चिकित्सकों ने गुरुवार रात को मेडिकल कॉलेज गेट पर कैंडिल मार्च निकाला। प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि एक वर्ष के इंटर्नशिप के दौरान प्रदेश सरकार युवा चिकित्सकों को महज 12000 रुपए मासिक भत्ता दे रही है, यह काफी कम है। मेडिकल कॉलेज में इस समय वर्ष 2019 बैच के 100 युवा चिकित्सक इंटर्नशिप कर रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि देश के कई राज्यों में इससे कहीं ज्यादा मानदेय दिया जाता है। कई राज्यों में इंटर्नशिप कर रहे चिकित्सकों को 32000 रुपए तक मासिक भत्ता दिया जाता है। ऐसे में प्रदेश सरकार यहां भी मानदेय बढ़ोतरी कर इंटरशिप चिकित्सकों को लाभ दे। इस प्रदर्शन के दौरान वर्ष 2020, 2021 और 2022 बैच के एमबीबीएस छात्र भी शामिल हुए। कैंडल मार्च के बाद सभी ने प्राचार्य डॉ संजय खत्री को ज्ञापन दिया।

कारगिल विजय दिवस पर सम्मानित हुई शहीद सैनिक की पत्नी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल के शहीद सूबेदार बलिकरन सिंह के चित्र पर मल्यार्पण कर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् शहीद सैनिक की धर्मपत्नी श्रीमती फूलपती को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि माह मई-जून 1999 में बर्फीली पहाड़ियों पर कारगिल का युद्ध लड़ा गया था। इस युद्ध में जहां हमारे राजनीतिक, कूटनीतिक और प्रशासनिक तंत्र ने अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई, वहीं सशस्त्र सेनाओं ने एक सुनियोजित संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के नापाक इरादों को धराशायी करने में सफलता हासिल की। इस अवसर पर शहीद सैनिक का परिवार व अन्य पूर्व सैनिक सहित कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भानु प्रताप गुप्त, जगदम्बा प्रसाद एवं नरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

बहराइच: स्टे के बाद भी ग्रामीण की जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों ने बनवा लिया मकान, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मैना नेवरिया गांव निवासी ग्रामीण की जमीन पर स्टे के बाद भी रात में पुलिस की मौजूदगी में निर्माण हो गया। अब न्याय के लिए पूरे परिवार के महिला और पुरुष कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे हैं।

शुक्रवार को एसडीएम और तहसीलदार के सामने पीड़ित महिला व्यथा बताते हुए बेहोश हो गई। लेकिन सिर्फ पैमाईश का आश्वासन दिया जा रहा है। सभी कलेक्ट्रेट में धरना देकर कब्जा हटवाए जाने की मांग कर रहे हैं।

नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मैना नेवरिया राम सरन झगरु कि गांव में गाटा संख्या 298 पर रकबा 0.0360 हेक्टेयर की जमीन है।

इस जमीन के कागजात भी राम सरन के नाम है। इसके बाद भी समुदाय विशेष के शकील, जाकिर और कमर जहां कब्ज़ा करना चाहते थे। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ग्रामीण ने सिविल जज के यहां बाद दायर कर स्टे ले लिया। जिसके कागजात भी वकील के द्वारा तहसील और कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करा दिए गए। इसके बाद भी समुदाय विशेष के लोग नहीं माने सभी ने 10 दिन पूर्व दबंगई के बल पर रात में पक्का निर्माण करवा दिया। इसकी सूचना परिवार के लोगों ने कोतवाली पुलिस और तहसील को दी। परिजनों का कहना है कि पुलिस आई लेकिन निर्माण नहीं रुकवाया, बल्कि वह मूकदर्शक बनी देखती रही। जिसके चलते कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए दबंगों ने पक्का निर्माण करवा लिया। एसडीएम और कोतवाली पुलिस से न्याय न मिलता देख सभी कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए।

शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक लोग धरने पर बैठे न्याय की मांग करते रहे। इसकी जानकारी होने पर एसडीएम नानपारा अश्विनी कुमार पांडेय और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। सभी ने पैमाइश की बात कहते हुए धरना समाप्त करने की बात कही लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि गाटा संख्या 298, 97 और 96 की पक्की पैमाईश की जाए। जिससे सभी को न्याय मिल सके। इसी दौरान एसडीएम को पीड़ा बताते हुए महिला धूप में बेहोश हो गई। सभी का कहना है कि जब तक मकान नहीं टूटेगा, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। इस मामले में एसडीएम अश्विनी पांडेय को सीयूजी नंबर पर दो बार लगातार फोन लगाया गया, लेकिन घंटी बजती रही, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

एसडीएम और तहसीलदार करेंगे फैसला

कोतवाली क्षेत्र के मैना देवरिया गांव में कब्जे को लेकर ग्रामीण धरना दे रहे हैं इसकी जानकारी हुई है एसडीएम और तहसीलदार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट भी गए, उनके द्वारा ही परिवार को न्याय दिया जाएगा। -प्रदीप सिंह नानपारा कोतवाल

बहराइच: दुर्गागौढ़ी बाजार में पहुंचा तेंदुआ, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के दुर्गागौढ़ी बाजार में एक तेंदुआ घायल अवस्था में आ गया। इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। हालांकि डीएफओ कतर्नियाघाट की सूचना पर नार्थ खीरी के वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया। कोतवाली मुर्तिहा का दुर्गा गौढी गांव लखीमपुर की सीमा पर बसा हुआ है।

बुधवार को बाजार में एक तेंदुआ जंगल से भटक कर पहुंचा गया। तेंदुआ को देखकर ग्रामीण इधर उधर भागने लगे। सूचना सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई। वन कर्मी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू कर लिए।

डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि लखीमपुर के नार्थ खीरी डिविजन के धौरहरा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे, और तेंदुआ का रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ घायल था। हो सकता है कि आपसी संघर्ष हुआ हो। उसे रेंज कार्यालय धौरहरा में लाकर इलाज किया जा रहा है।

सेवार्थ फाउण्डेशन की मासिक बैठक हुई संपन्न

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यालय गिरजापुरी पर वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक संपन्न हुई‌। बैठक की अध्यक्षता श्री जंगली प्रसाद ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण के कार्य में अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त हो रही है।

वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करने के साथ-साथ निगरानी बनाए रखें और इसके अतिरिक्त प्रत्येक वन निवासी परिवार के पास फलदायक वृक्ष जैसे आंवला,आम,लीची नींबू का रोपण करें। यदि घर और खेत के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है तो छायादार ,बरगद ,पीपल और पाकड़ के वृक्ष लगाएं।

केंद्रीय वन अधिकार संगठन के सदस्य सुरेंद्र ने कहा कि कतरनियां घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के सेंट्रल स्टेट फॉर्म के पूर्व केंद्र बगुलहिया और कुलिया गौढी के घास के मैदान को गौ अभ्यारण के रूप में घोषित कराया जाना चाहिए ताकि स्थानीय किसानों को घुमंतू जानवरों से मुक्ति मिल सके।सभी उपस्थित सदस्यों ने इस बात का सर्वसम्मति से समर्थन किया।

वन अधिकार आंदोलन के सचिव श्री राम समझ मौर्य ने वन अधिकार कानून 2006 के क्रियांवयन के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी असर्वेक्षित वन बस्तियों में ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा दावा सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है जिसे उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति को परीक्षण के लिए अग्रसारित किया जा रहा है।

बैठक को विंदा देवी, मीरा देवी, रामनरेश, मोहम्मद हाशिम, शंकर सिंह, लक्ष्मी नारायण, रघुवीर आदि ने संबोधित किया।

सिलौटा में सम्पन्न हुआ बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों का मेगा मॉकड्रिल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील महसी के बौंडी स्थित सिलौटा के रामघाट पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से मेगा मॉक ड़िªल का आयोजन कर जिला प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियों को परखा गया।

मॉक ड्रिल की पटकथा के अनुसार घटना स्थल सिलौटा घाट पर घाघरा नदी में एक नाव पलट जाती है। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगते हैं और खुद को बचाने के ज़ोर-ज़ोर से बचाव-बचाव की आवाज़ निकालने लगते हैं। डूबते लोगों की मदद की पुकार सुनकर पलक झपकते ही बी कंपनी सेकंड बटालियन पीएसी सीतापुर व एसएसबी के जवान मोटरबोट पर सवार होकर नदी के बीच पहुंच गये और लाइफब्वाय को पानी में फेंककर डूबते हुए लोगों को मोटरबोट में सवार कर उन्हें सुरक्षित नदी के किनारे लेकर आये।

नदी से रेस्क्यू किये गये लोगों को तत्काल स्ट्रेचर पर लेटा कर मेडिकल कैम्प में लाया गया जहां सीएचसी अधीक्षक फखरपुर डा. नरेंद्र सिंह व डा. अताउर्ररहमान ने बचाये गये लोगों की जांच व प्राथमिक उपचार कर उन्हें स्ट्रेचर के सहारे ही पास खड़ी एम्बुलेन्स पर सवार कराया। जीवनरक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेन्स पर मौजूद चिकित्सकों ने भी तत्काल पीड़ित व्यक्तियों को साथ लेकर चिकित्सालय की ओर रवाना हो गये।

रामघाट पर अपर जिलाधिकारी/इन्सीडेन्ट कमाण्डर व प्लानिंग सेक्शन चीफ गौरव रंजन श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/आपरेशन सेक्शन डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्पन्न माकड्रिल इतना जीवन्त था कि नदी के आस-पास मौजूद ग्रामीण इसे वास्तविक घटना समझकर रहे थे। परन्तु जब उन्हें पता चला कि यह मात्र राहत व बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास था तो चेहरे पर दिखने वाला तनाव खत्म हुआ। मॉकड्रिल के दौरान पशुओं के रेस्क्यू का भी रिहर्सल किया गया।

मॉकड्रिल स्थल पर अपर जिलाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य यह है कि हम वास्तविक आपदा आने से पूर्व ही उन्हीं परिस्थितियों का सामना करते हुए राहत व बचाव कार्यों को सम्पन्न कराकर अपनी तैयारियों को परख लें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा मॉक ड्रिल के लिए बेहतर तैयारी की गयी है। उन्हें विश्वास है कि यदि वास्तविक आपदा जैसी कोई परिस्थितियॉ उत्पन्न होती हैं तो सभी विभाग बेहतर कार्य कर सकेंगे। एडीएम ने मॉकड्रिल में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों तथा सुरक्षा एजेन्सियों के जवानों का आभार ज्ञापित करते हुए ग्रामवासियों से अपील की कि मॉकड्रिल के दौरान बतायी गई बातों को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि आपदा के दौरान जानी व माली नुकसान को न्यून से न्यूनतम किया जा सके।

मॉकड्रिल के उपरान्त मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने अन्य सम्बन्धित के साथ स्टेजिंग एरिया कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बौण्डी में आपदा प्रबन्धन से जुड़े विभिन्न विभागों यथा राजस्व, नागरिक सुरक्षा, मानव एवं पशु चिकित्सा, खाद्य एवं रसद एवं शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी पण्डालों का निरीक्षण कर बाढ़ के समय विभाग द्वारा प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। घटना स्थल पर खाद्यान्न किट एवं पशुओ के लिए चारा एवं भूसा वितरण कार्य का डैमो भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश सिंह, सदर राकेश कुमार मौर्या, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश उपाध्याय, जिला पंचायती राज अधिकारी राघवेन्द्र त्रिवेद्वी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, अधि. अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गोड़ विशाल रामानुज, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)ओ.पी. सिंह, कमाण्डेन्ट होमगार्ड ताज रसूल, एसएसबी 42वीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर अजय प्रताप सिंह, महसी हेमन्त कुमार यादव, सहायक अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड वी.वी. पाल, थानाध्यक्ष बौण्डी ज्ञान सिंह, फ्लड पीएसी बी कम्पनी सेकेण्ड बटालियन सीतापुर के प्लाटून कमाण्डर देवेन्द्र नरायण सिंह, तहसीलदार महसी रविकान्त द्विवेदी, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

चार माह के प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्त्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के उद्देश्य से उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ.प्र. कानपुर द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत इच्छुक पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को 04 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को तकनीकी श्रेणी के 02 ट्रेड नर्सिंग (आया) व इलेक्ट्रिशियन तथा अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को तकनीकी श्रेणी के 01 ट्रेड इलेक्ट्रिशियन में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण योजना हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित है।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग केे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 08 उत्तीर्ण है, विभागीय वेब पोर्टल डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन अथवा एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 30 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आईएफएससी कोड युक्त बैंक खाते का विवरण व शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।

अनफिट यात्री व स्कूल वाहन चढ़ेगें स्क्रैप की भेंट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश में बढ़ती बस दुघर्टनाओं के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 31 जुलाई 2024 तक प्रदेश में डबल डेकर बस, ऑल इण्डिया, ऑल यू०पी०, स्टेट बस परमिट एवं अन्य यात्री वाहनों की चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में प्रदेश के सभी जनपदों में 31 जुलाई 2024 तक यात्री वाहनों, परमिट एवं अन्य अभिलेखों की चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में पंजीकृत बसो की संख्या 62841 है, जिसमें 49186 बसो के स्वास्थ्यता प्रमाण पत्र, बीमा, परमिट वैध है। शेष 13655 बसो का प्रपत्र पूर्ण नही है।

इस सम्बंध में सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसे बसो एवं यात्री वाहनों के वाहन स्वामी 15 अगस्त 2024 तक अपने-अपने वाहनों के समस्त प्रपत्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। चेकिंग के दौरान प्रपत्र अपूर्ण पाये जाने पर मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में पकड़े गये वाहनों को स्क्रैप की नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। यह आदेश स्कूल वाहनों पर भी प्रभावी होगा।

बहराइच: पेट्रोल पम्प से 3 लाख की नकदी ले उड़े बेखौफ चोर, जांच में जुटी पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के अखनापुर गांव में स्थित पेट्रोल पम्प परिसर में बने कमरे की आलमारी में रखी 3 लाख से अधिक की नकदी को बुधवार की रात को चोरों ने चुरा लिया। सुबह जानकारी होने पर सीओ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया है।

पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर मोहम्मद लुकमान ने बताया कि फखरपुर थाना अंतर्गत अखनापुर में उनका पेट्रोल पंप है। बुधवार की देर रात अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते उस कमरे में घुसे जिसमें कैश रखा था। उन्होंने वहां रखी चाबी से अलमारी के लाकर को खोल कर 3 लाख से अधिक की नकदी को पार कर दिया। चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

पेट्रोल पंप पर तीन नाजिल मैन व एक चौकीदार भी रात में थे, लेकिन वह सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

घटना की जांच करने पँहुचे सीओ रूपेंद्र कुमार गौड़ ने बताया एसओजी सर्विलांस की टीम ने भी जांच की है। चोरों के फोटो भी सीसीटीवी में आए है। जल्द चोरी का खुलासा हो जाएगा।