पटनासिटी के सुल्तानगंज में युवक की गोली मारकर हत्या/पुलिस जांच में जुटी।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी हौ।मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज की है जहां एक युवक को अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी है। हलाकि जिस युवक को गोली मारी गयी है बो कौन है पता नही चल पाया है।फिलहाल सिटी डीएसपी 1 सरथ एस आर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।फिलहाल घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में लगी हुई है।
थानों में सोते हुए मिले नीतीश की पुलिस/डीएसपी ने कहा जाँच कर होगी कारबाई।
पटनासिटी, एक तरफ बिहार में दोनो सदनों की कार्यवाई चल रही है तो बही दूसरी और बिहार के थानों में सुशाशन बाबू की पुलिस सो रही है।बिहार के थानों में ऑन ड्यूटी पुलिस के सोने का यह वीडियो कही औऱ का नही है बल्कि यह तस्वीर राजधानी पटना के ही गौरीचक थाना का है जहां सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहे है। राजधानी में रोज अपराध के क़ई मामले सामने आ रहे है औऱ आज भी गौरीचक थाना क्षेत्र में ही एक महिला की हत्या हुई है और उसी थाने का यह दरोगा बड़े ही आराम से ऑन ड्यूटी कुर्सी लगाकर बड़े आराम से सो रहा हौ।दरोगा बाबू को जरा सा भी डर नही है कि अगर किसी बड़िये पदाधिकारी ने अगर देख लिया तो कार्यवाई भी हो सकती है। अब भला बताइए जब दिन में पुलिस इस तरह थानों में सोएगी तब आम जनता का सुरक्षा कौन करेगा।इस मामले पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने कहा कि अगर इस तरह की बाते सामने आई है तो इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कारवाई की जाएगी।
राजधानी पटना के गौरीचक में महिला की घर मे हत्या/खोजी कुत्तों के सहारे हत्यारे को खोजने की कोशिश।
पटनासिटी, राजधानी पटना के गौरीचक स्थित चंडासी में एक नव बिबहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।महिला के अलावे उसके ससुर और महिला के पति भी घायल है जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी की है जहाँ एक महिला पूजा देवी अपने नव निर्मित मकान में रह रही थी एवम उसके साथ पूजा देवी के पति और ससुर भी साथ उसी घर मे रह रहे थे।बीती रात पूजा देवी की हत्या कर दिए जाने की सामने आई है जिसमे उसके पति और ससुर भी घायल बताये जा रहे है ।घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां इन दोनों का इलाज़ किया जा रहा है।पूजा देवी की शादी दो साल पहले हुई थी ।मामले में क़ई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। किसी ने घर मे आपसी विबाद में हुई घटना मां रहे है तो कोई हत्या में रहा है।फिलहाल असलियत में मामला क्या है यह तो पुलिस के जांच उपरांत ही स्पस्ट हो पायेगा। मामले में गौरीचक थानाध्यक्ष से जब इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने महिला की हत्या की पुश्टि करते हुए कहा है कि महिला की हत्या किसने की यह स्पस्ट नही है।फिलहाल मौके पर डॉग स्कॉयड टीम को बुलाया गया है जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है। जैसे जैसे पुलिस के जांच का दायरा बढेगा इस हत्या का मामला खुलता जाएगा तब पता चलेगा कि महिला का हत्यारा कौन है।महिला की हत्या सम्भवत लोहे और रॉड से पीटकर क़ई गईं है
पटना में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा/चार लोग डूबे/पढिये कितनो को बचाया गया और कितने हो गए लापता।
पटनासिटी,सावन के पहले दिन और पहली सोमवारी को एक बड़ी घटना सामने आई है जहां गंगा स्नान करने के क्रम में चार लोग गंगा के तेज धार में बहने लगी लेकिन पहले से मौजूद लोगों ने तीन लोगो को शकुशल निकालने में कामयाब हो गए बही एक युवती का कोई भी पता नही चल पाया है। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के गंगा घाट की है जहां एक ही परिवार के चार लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुँचे और चारो एक दूसरे का हाथ पकड़कर स्नान करने लगे जिसमे से एक युवती भी थी, तभी अचानक चारो लोग गंगा के तेज धार में बहने लगी जिसके बाद गंगा घाट पर हड़कम्प मच गया। पहले से मौजूद लोगों ने चारों में से तीन लोगो को बचाने में कामयाब हो गए लेकिन उसमें से एक 16 बर्षीय किशु कुमारी गंगा की तेज धार में बह गई।अभी तक उसका कोई पता नही चल पाया है । फिलहाल पुलिस और sdrf की टीम मौके पर पहुँच उसे निकलवाने की कोशिश में लगी हुई है।गंगा में डूबी 16 बर्षीय किशु कुमारी की पहचान बांकीपुर बड़ीगंज निवासी संजीत साव की बेटी के रूप में हुई है।
नीतीश राज में इतना बेलगाम क्यो हो गए है भू माफिया/पूरा का पूरा पंचायत आ गया भू माफिया के बिरोध में/पढिये कहा का और क्या है पूरा मामला।
पटनासिटी,नीतीश राज में अपराधी बेलगाम तो हो ही गए है अब भू माफियाओं ने भी नितीश के नाक में दम कर रखा है।बिहार में लगातार भूमि विबाद के मामले सामने आते रहे है जिसमे कईओ के जान भी चला जाता है। कुछ इसी तरह का मामला पटना से आया है जहां पटना सदर के पुनाडीह पंचायत में लगभग 96 डिसमिल जमीन को लेकर भू माफियाओं के खिलाफ पूरा का पूरा पंचायत आ गया है और खिलाफ में बिरोध के स्वर भी उठना शुरू हो गया है। हालांकि आज इसके लिए आज पंचायत के लोगो ने भू माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। है।आपको बताये की पटना में भू माफियाओं का एक सिंडिकेट काम कर रहा है जो दूसरे के जमीनों पर अपनी गलत निगाह डाले रहता है और मौका मिलते ही जमीनों पर अपना दावा पेश कर देता है।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा मोजा सलेर पुर केसर का है जहां चुल्हाई राम पत्नी धनकुंवर देवी जिनका कोई भी बंश नही था,पति के मरणोपरांत पत्नी धनकुंवर देवी ने जमीन बेच दी, लेकिन अब गणेश प्रसाद अपने आप को चुल्हाई राम का पोता बनकर गलत दस्तावेज बनाकर जमीन पर दावेदारी कर दिया है जिसके बाद पूरा का पूरा पंचायत इसके खिलाफ में आ गया है।पंचायत के लोगो का कहना है कि भू माफिया फर्जी दस्ताबेज और चुल्हाई राम का फर्जी पोता बनकर जमीन पर दावा कर रहा है जिसका सभी पंचायत के लोग सहित सभी जनप्रतिनिधि बिरोध कर रहे है।हलाकि इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है जिसका जांच की बात का आश्वासन भी मिला है।ग्रामीणों का कहना है कि समाज की जमीन किसी फर्जी लोगो के हाथ मे नही जाने देंगे इसके बिरोध में पूरा पँचायत आ गया है।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एनएचएआई के अधिकारियों पुलिसकर्मियों ने लगाए सैंकड़ो पौधे/आज से अभियान की हुई शुरुआत।
पटनासिटी,देश के जलवायु परिबर्तन में हो रहे बदलाव को देखते हुए देश की सरकार क़ई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है उन्ही में से एक अभियान "एक पेड़ माँ के नाम है"जिसके तहत पूरे देश मे बृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।यह अभियान जलवायु परिवर्तन की समस्या का सबसे सटीक जबाब है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की जिसके बाद इस अभियान के तहत आज राजधानी पटना में एनएचएआई के अधिकारियों सहित पटना बख्तियारपुर टॉल्वे के अधिकारी,पदाधिकारी,दिदारगंज थानाध्यक्ष और अन्य स्टाफ ने एक साथ बृक्षारोपण किया। यह बृक्षारोपण दिदारगंज टॉल प्लाजा के 500 मीटर आगे नेशनल हाइवे के मुख्य सड़कों पर किया गया।इस अभियान के तहत लगभग 5000 पौधे लगाए जाने है।मुख्य रूप से तीन तरह के पौधे बैगनवेलिया,कनैल,करवीर जैसे पौधे लगाए गए है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अरविंद कुमार ने बताया कि आज "एक पेड़ माँ के नाम"अभियान के तहत लगभग तीन तरह के पौधों लगाए जा रहे है। विश्व मे जलवायु परिवर्तन को लेकर जो चिंताएं बढ़ी है यह अभियान उसी का जवाव है।बही दिदारगंज टॉल्वे मैनेजर प्रभाकर सिंह ने कहा कि पौधे के बड़े होने तक उसके बच्चे की तरह देखभाल करो,बाद में बड़ा होने पर बह आपकी माँ की तरह चिंता करेगा।बही दिदारगंज थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि यह अभियान बहुत ही पहल है। इस अभियान के तहत करीव 5000 पौधे लगाए जाने है जिसकी शुरुआत आज से हो चूंकि है।इस मौके पर कंसल्टेंट महफूज आलम,संजीव कुमार भी मौजूद रहे।
100 करोड़ के मठ की जमीन को बचाने और हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए के लिए एक हुए लोग
पटनासिटी,मालसलामी क्षेत्र अंतर्गत जलकद्‌दरबाग स्थित लगभग 100 करोड़ की जमीन जो बाबा चंचल देव मठ की जमीन है को महंत जनार्दन देव और संतोष उपाध्याय ने बेचना चाहा तो ऐसे में युग परिवार के संरक्षक पिंकू यादव सहित संस्था सदस्य औऱ ग्रामीण इसके खिलाफ खड़े हो गए जिसके बाद पिंकू यादव की हत्या के लिए 5 करोड़ की सुपारी दे दी गयी । महंत जनार्दन देव और संतोष उपाध्याय के द्वारा यह जमीन 2021 में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया था ,तब से स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठन युग परिवार ने इसके विरोध में सन् 2021 में एक आम सभा बुलाकर इसपर रोक लगाने की मुहिम छेडी थी तो इसके प्रतिशोध में महंत जनार्दन देव और संतोष उपाध्याय ने युग परिवार के सबसे अहम सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता श्री अविनाश कुमार उर्फ पिंकू यादव जी को रास्ते से हटाने के लिए बनारस के उत्तर प्रदेश से पेशेवर शूटर बुलाकर हत्या की साजिश रच 5 करोड़ की सुपारी दे डाली। तदुपरांत इस मामले का उद्‌भेदन (2022) में ही हो गया।जिसके बाद इस षड्यंत्र में शामिल दोनों आरोपियों पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज हुई थी। तभी से दोनों आरोपी कानून की पकड़ से फरार चल रहे थे। इसी उपरांत जून 2024 में डाक नोटिस के द्वारा यह सूचना प्राप्त होती है कि घटना के अगले वर्ष यानि अक्टूबर 2023 में महंत जनार्दन देव द्वारा श्री अविनाश कुमार उर्फ पिंकू यादव को वाराणसी जिला न्यायालया कोर्ट में मारपीट का गलत व झूठा मुकदमा दायर किया गया ताकि श्री पिंकू यादव जी को वाराणसी क्षेत्र में बुलाकर पेशेवर शूटरो द्वारा आसानी से उनकी हत्या कराई जा सके।ऐसा आशंका जताया जा रहा है। अतएव एक बार फिर से इस केश में शामिल जो भी साजिशकर्ता है इन सभी पर कारबाई की मांग उठने लगी है।युग संस्था के सदस्यों ने कहा कि जबतक इसके साजिशकर्ता पकड़े नही जाते तब तक हमारा आंदोलन होता रहेगा।
राजधानी पटना में एक और हत्या/स्वास्थ्यकर्मी की गोली मारकर हत्या।
पटनासिटी, राजधानी पटना में एक और मर्डर हो गया है।मामला रामकृष्णन नगर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास की है जहां संपतचक स्वास्थ्य केंद्र से अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे स्वास्थ्य कर्मी को अपराधियो ने गोली मार दी जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था मे पीएमसीएच इलाज़ के लिए ले जाया गया जहां इलाज़ के क्रम में उनकी मौत हो गयी।थानाध्यक्ष ने मौत की पुष्टि कर दी हौ। मृतक पटनासिटी के पश्चिम दरवाजा के घसियारी गली के रहनेवाले बताये जा रहे है।सवाल यह है कि मृतक को गोली मारने की बजह क्या रही होगी यह तो अपराधियो के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का होगा भव्य अभिनंदन/तैयारियां जोड़ो पर।
हम पार्टी के संरक्षक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया है।इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए हम पार्टी के प्रदेश सचिव सलीम सिद्दीकी क्या कुछ कहा है सुनिये।

पटनासिटी सेंट्रल स्कूल के चेयरमैन पवन दर्शन ने किया प्रतिष्ठित स्कूल के चेयरमैन,प्रिंसिपल पर 5 करोड़ के मानहानि का दावा।।
स्कूल के नाम को लेकर गहराया विवाद,आचार्य सुदर्शन ने मीडिया के माध्यम से पटना सिटी सेन्ट्रल स्कूल को किया बदनाम, डाक्टर पवन कुमार दर्शन के खिलाफ की गलत बयानबाजी, पटना सिटी सेन्ट्रल स्कूल के चेयरमैन पवन कुमार दर्शन ने पाँच करोड का मानहानि दाव