सेवानिवृत्त अवर अभियंता एवं नवागन्तुक अवर अभियंता के सम्मान में किया गया भव्य समारोह का आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रयागराज।सेवानिवृत्त अवर अभियंता लघु सिंचाई राज मणि मिश्रा एवं नवागन्तुक अवर अभियंता संजय कुमार के सम्मान में सहायक अभियंता कुमार गौरव लघु सिंचाई प्रयागराज के अध्यक्षता में उनके कार्यालय विकास भवन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन ई० हौसला प्रसाद मिश्रा प्रान्तीय उपाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने किया।

ज्ञातव्य कराते चले सेवानिवृत्त अवर अभियंता राज मणि मिश्रा हण्डिया विकास खण्ड में कार्यरत थे और अपने सेवा के कार्यकाल को सम्पूर्ण सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ पूर्ण किये।उनके सेवा-काल में उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दाग नही है एकदम साफ छवि के साथ अपने सेवाकाल को बड़ी ही सहजता के साथ पूर्ण किये।सहायक अभियंता कुमार गौरव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिश्रा जी निहायत सीधे एवं कर्तव्य के प्रति हमेशा ही सजग रहते थे और जो कार्य इन्हें विभाग द्वारा सौपा जाता था उसे सम्पूर्ण ईमानदारी के साथ ससमय पूर्ण करते थे।मण्डल अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ महीप वर्मा ने कहा कि मिश्रा जी के अन्दर मैत्रिक भाव कूट कूट कर भरा है।

किसी विभागीय जानकारी का आदान-प्रदान बहुत ही मैत्रिकपूर्ण भाव से साझा किया करते है और हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहते थे।जिला अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ प्रदीप अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा मिश्रा जी बहुत ही शांतिप्रिय स्वभाव के व्यक्ति हैं और विभाग के प्रति हमेशा ही तत्पर रहे।इनके अन्दर कोई भी छोड़ा-बड़ा का भाव नही था।सभी के साथ हमेशा सच्चे मन से घुले मिले रहते थे।इस अवसर पर बोरिंग टेक्नीशियन संघ प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अवसर सुख व दु:ख दोनों का है।सुख इस बात का कि मिश्रा जी अब अपने पारिवारिक दाम्पत्य में अपने बाल-बच्चों एवं नाती-पोतों के बीच अपना समय गुजारेंगे एवं दु:ख इस बात का कि अब मिश्रा जी का साथ हम विभागीय कर्मचारियों को नित नही मिल सकेगा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि खैर यह शिलशिला तो हमेशा ही विभाग में लगा रहेगा कोई आएगा तो कोई जाएगा।

जिला मंत्री ने मिश्रा जी उत्तम स्वास्थ एवं कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी किया।इसी दरमियान सोनभद्र जिले से नवागन्तुक अवर अभियंता संजय कुमार का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।दोनों ही अवर अभियंताओं को समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस सम्मान समारोह के अवसर पर प्रान्तीय संगठन मंत्री डिप्लोमा इंजीनियर संघ राजीव श्रीवास्तव,जिला मंत्री डिप्लोमा इंजीनियर संघ अशफाक अंसारी,जिला कोषाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ कृष्ण कुमार मौर्या, जिला अध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज धर्मेन्द्र साहू सहित समस्त अवर अभियंता लघु सिंचाई,बोरिंग टेक्नीशियन संघ जिला न्याय एवं गोपनीयता अनुभाग के अश्वनी कुमार सिंह,बोरिंग टेक्नीशियन संघ के जिला संगठन मंत्री दीप नारायण पाल सहित समस्त लघु सिंचाई प्रयागराज के कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहे।

आज कांग्रेसियों ने नये कानून 'भारतीय न्याय संहिता' की पुस्तक का वितरण किया

प्रयागराज। भारतीय न्याय संहिता पुस्तक का वितरण 26 जुलाई, 2024 शुक्रवार को उच्च न्यायालय में स्थित अधिवक्तों को अब्दुल कलाम आजाद और इरशाद उल्ला जी के द्वारा पुस्तक वितरण किया गया ।

'भारतीय न्याय संहिता' भारत गणराज्य में आधिकारिक दंड संहिता है। यह दिसंबर 2023 में संसद द्वारा पारित होने के बाद 1 जुलाई, 2024 को लागू हुई, जो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह लेगी, जो ब्रिटिश भारत के समय से चली आ रही थी वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप गिहार जी ने कहाँ की अपने मुवक्किलों के अधिकारों की रक्षा करने और न्याय के कार्य को बढ़ावा देने में, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को बनाए रखने का प्रयास करेंगे और हर समय कानून और कानूनी पेशे के मान्यता प्राप्त मानकों और नैतिकता के अनुसार स्वतंत्र और परिश्रमपूर्वक कार्य करूगा और आगे उन्होंने कहाँ की एक अधिवक्ता का यह कर्तव्य होगा कि वह अपने मुवक्किल के हितों की रक्षा सभी निष्पक्ष और सम्मानजनक तरीकों से निडरता से करे। एक अधिवक्ता को ऐसा खुद पर या किसी अन्य पर किसी भी अप्रिय परिणाम की परवाह किए बिना करना चाहिए।

कार्यकतार्ओं व समर्थकों की उर्जा के कारण विपरीत परिस्थितियों में भी कदम नहीं डगमगा पाएं : उदयभान करवरिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। पूर्व विधायक उदय भान करवरिया के अच्छे आचरणों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल ने शेष सजा से मुक्त होने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह जेल से रिहाई होंने पर उनके आवास कल्याणी देवी पर प्रयागराज यमुनापार, गंगापार, महानगर के कार्यकतार्ओं समर्थकों का भारी हुजूम अपने नेता के एक झलक पाने को वेकरार दिखा।

भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने जिला पदाधिकारियों कार्यकतार्ओं संग सायं कल्याणी देवी पहुंच कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए योगी सरकार के सराहनीय कदम की प्रसंशा किया। वहीं पूर्व विधायक उदय भान करवरिया ने सभी से मिलकर कहां आप सभी कार्यकतार्ओं समर्थकों की उर्जा विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे कदम को नहीं डिगा सके। आप सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थकों और जनता-जनार्दन का सदैव ऋणी रहूंगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि पूर्व विधायक उदय भान करवरिया अपने पत्नी पूर्व विधायक नीलम करवरिया का इलाज करवा कर जनता जनार्दन की सेवा में सदैव समर्पित रहूगा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला, चेयर मैन ओम केशरी, युवा मोर्चा राजकुमार मिश्रा, दिवाकर सिंह,रामभवन द्धिवेदी, गोरेलाल, सुनील प्रजापति,पूजा मिश्रा, सुधाकर पांडेय,शशि द्धिवेदी, पंकज सिंह आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी समर्थकों का दिनभर देर रात तक तांता लगा रहा।

जिलाधिकारी से मिला किसान नेता के प्रतिनिधिमंडल

प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के अधिकारियो ने किसानों की समस्याओं के संबंध में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रयागराज मण्डल के पदाधिकारियों के साथ मुलाकत कर किसानों की समस्याओं के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई और ज्यादातर समस्याओं का तत्काल निदान हुआ।

मामले में जल्द ही निस्तारण करने के जिलाधिकारी ने अधकारियों को तत्काल निर्देश दिया । जिलाधिकारी से मुलाकत के दौरान उपस्थित मण्डल अध्यक्ष बबलू दुबे, जिलाध्यक्ष प्रयागराज शनि शुक्ला, प्रदेश विधिक सलाहकार राहुल जमीदार, जिÞला मीडिया प्रभारी विशाल द्विवेदी आदि किसान नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

विधायक करछना का जन्मोत्सव कार्यकर्ता सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व विधायक करछना पियूष रंजन निषाद का बृहस्पतिवार को जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी तथा महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी आरती सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2024 को विधायक करछना पियूष रंजन निषाद अपने जन्मदिवस को "कार्यकतार्ओं के सम्मान" के रूप में मनाने का निर्णय लिया था ।

25 जुलाई 2024 को सायं 3 बजे युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के आडिटोरियम मे मुख्य अतिथि के रूप में सच्चा आश्रम के पूर्व प्राचार्य चंद्रदेवमिश्राभाजपा जिला अध्यक्षयमुना पारविनोद प्रजापति यमुनापार के समस्त भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के कार्यकतार्ओं पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम को मनाया गया जिसमें पार्टी के दिलीप कुमार चतुवेर्दी प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता राजकुमार मिश्रा अरुण सिंह पप्पू सुभाष सिंह पटेल राजमणि पासवान मंडल अध्यक्ष करछना पंकज द्विवेदी भीरपुर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह भडेवरा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय सोमेश्वर महादेव नागेश्वर निषाद प्रदीप महरा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा भीरपुर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह ने जन्मदिन का बहुत सारी शुभकामनाएं दी तथा पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ता अपना दल निषाद पार्टी के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।

पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्ष गांठ के पूर्व संध्या पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस ( 26 जुलाई 1999) की 25वीं वर्ष गांठ की पूर्व संध्या पर सैन्य युद्ध स्मारक स्मृतिका डी एस ओ आई पोनप्पा रोड न्यू कैंट प्रयागराज में वीर शहीदों को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दिया ,जय हिंद कहा तथा वीर शहीद अमर रहे ,वीर शहीदों की कुर्बानी याद करेगा हिंदुस्तानी, भारत माता की जय ,वंदे मातरम आदि नारे लगाए साथ ही कारगिल विजय की खुशी में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराते हुए वंदे मातरम, वंदे मातरम ,वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत गा कर कारगिल विजय के खुशी का इजहार किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल संरक्षक वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज ने किया संयोजन पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता ईश्वर चंद तिवारी अध्यक्ष ,महामंत्री पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता जी यादव आदि ने किया सर्वप्रथम न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह (से. नि .) ने पुष्पमाला रीथ शहीदों को अर्पित कर उन्हें सलामी दिया तत्पश्चात सभी पूर्व सैनिकों ने शहीदों को सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दिया साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा कर वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया ।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह( से. नि.),कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार मेजर बीएन सिंह, कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल,सूबेदार गुनई यादव कारगिल युद्ध विजेता,कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार ईश्वर चंद तिवारी, कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सूबेदार मेजर एच कैप्टन एन पी सिंह,सूबेदार जी पी गुप्ता,कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सूबेदार मेजर बच्चालाल प्रजापति, पूर्व सूबेदार मेजर बी एल यादव को आदि कई लोग शामिल रहे सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने जय हिंद कहा तथा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल

संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज

जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय, रिकार्ड रूम व परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने रिकार्ड रूम में रखी फाईलों को देखते हुए अव्यवस्थित ढंग से रखी फाईलों को व्यवस्थित ढंग से रखे जाने व अभिलेखों की निरंतर साफ-सफाई कराते रहने के लिए निर्देशित किया है।

उन्होेंने कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों की संख्या व उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की और कहा कि इनके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति से कोई कार्य नहीं लिए जाये और जहां अभिलेख रखे है, वहां पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न होने पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उप निबंधक सदर प्रथम को अपर जिलाधिकारी नजूल से मिलकर कार्यालय को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की कार्यवाही करने के लिए कहा।उन्होंने अभिलेखों के साथ-साथ विद्युत उपकरणों का भी ध्यान रखे जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनय कुमार सिंह,उप निबंधक सदर श्री चतुर्भुज पाण्डेय व अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

अपराधियों के हौंसला और घोंसला तोड़ने के साथ सख़्त कानूनी कार्यवाही करें पुलिस प्रशासन -विनोद प्रजापति

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। यमुनापार के कोरांव क्षेत्र में लगातार बढ़ रहें लव-जेहाद के बीच नगर पंचायत कोरांव में हिन्दू बच्ची के साथ चार दिन पूर्व हुए सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस प्रशासन के लापरवाही पूर्ण रवैया द्धारा उचित कार्यवाही ना होने के कारण हिन्दू समाज में व्याप्त भारी आक्रोश को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाईयों एवं जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कोरांव उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि उपजिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह ने इंस्पेक्टर कोरांव नितेंद्र शुक्ला को तलब कर दो नामजद को जेल भेजने के बाद अन्य अज्ञात आरोपितों की पहचान कर सख़्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने अज्ञात आरोपितों पर कार्यवाही, घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ घटना का खुलासा करने, कांशीराम आवास योजना अपराधियों का जो अड्डा बना है अवैध लोगों की पहचान कर बाहर करने। लगातार चल रहें लव-जेहाद रैकेट के माध्यम से हिन्दू बच्चियों को शिकार बनाए जा रहे रैकेट का खुलासा कर सार्वजनिक करने की मांग की गई।

दुष्कर्म के दोनों नामजद अभियुक्तों के अवैध मकान के ध्वस्तीकरण की मांग के साथ गोपाल विधालय का सीसीटीवी सही कराने, मनचलों के जमावड़ों को खतम करने के साथ नगर पंचायत हल्के में तैनात दरोगा अबू तालिब जैदी द्धारा लव-जेहाद रैकेट के संरक्षण का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा पुलिस प्रशासन को तत्काल अपराधियों के हौंसले और घोंसले तोड़ने का कार्य करना चाहिए ऐसे प्रकरणों में पुलिस प्रशासन की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कड़े निदेर्शों के बावजूद कार्यवाही ना होना बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।

प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश्वरी तिवारी,जय सिंह पटेल,जिला महामंत्री राजेश शुक्ल, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी, चेयर मैन कोरांव ओम प्रकाश केशरी,ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल,पूर्व चेयरमैन नरसिंह केसरी, मंडल अध्यक्ष कोरांव संजय पटेल,रवि दुबे,बिजेंद्र तिवारी सभासद,तुलसी दास राणा ,राकेश पाण्डेय,सुमित पांडेय, मनोज गुप्ता,सतीश विश्वकर्मा आदि के साथ भारी संख्या में भाजपा जिला, विधानसभा, मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी रहें।

कारगिल विजय दिवस पर दीया प्रज्वलित कर अमर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

विश्वनाथ प्रताप सिंह, नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने नैनी स्थित स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह सभागार में कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों की शहादत को कोटिश: नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिह ने अपने दोनों हाथों में दीया प्रज्वलित कर कहा कि हिलोरे मार रही देशभक्ति भारतीय सेना के जाबाजों को अपने बलिदानियो के सम्मान में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगी इस अवसर पर हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,संजय स्टूडियो,सुमित, पप्पू गुप्ता,सत्यनारायण यादव, तूफानी लाल आदि रहे।

डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम क्षेत्र के वी.आई.पी घाट पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोई आपदा आती है, तो कितना जल्दी उससे बचाव किया जा सकता है, के बारे में मॉक एक्सरसाइज के माध्यम आम जनमानस एवं वार्डेन्स को जानकारी दी गयी।

ईओसी बाढ़ द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जलस्तर बढ़ रहा है संगम किला के पास नाव पलट गयी, जिसके बचाव के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी की टीमे एवं आर्मी की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आमजनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, का रिहर्सल/मॉकड्रिल किया गया। सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुओं एवं व्यक्तियों का इलाज का रिहर्सल किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनय कुमार सिंह, कर्नल श्री विकास खरे, मेजर श्री विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार, उप नियन्त्रक नीरज मिश्र, एडी़सी(गजटेड) राकेश कुमार तिवारी जल पुलिस के नेतृत्व में एस0डी0आर0एफ0 व उनकी टीम, पी0ए0सी 4 वी बटालियन, पी0ए0सी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डॉ0 संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 प्रेम कुमार सिंह, डॉ0 एम0पी0 सिंह व उनकी टीम आपदा प्रबंधन सहायक श्री अन्तिम कुमार, पूर्व जल पुलिस निरीक्षक कड़ेदीन यादव, सिविल डिफेंस के स्टाफ आफिसर एवं वालेंटियर्स वार्डेन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।