मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने राज्य के डीजीपी, और अन्य पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर जान माल की सुरक्षा की मांग की
![]()
सरायकेला : झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने राज्य के डीजीपी, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी और सरायकेला खरसावां जिला के एसपी को पत्र सौंप कर अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग की है.
अपने पत्र में किनू ने लिखा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी व पुलिस पदाधिकारी की मिलीभगत से ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उन्हें झूठे मुकदमा में फंसाने की साजिश कर रहे हैं और वे जानमाल की हानि भी पहुंचा सकते हैं.
किनू ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वे वर्षों से मानवाधिकार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इस बीच सैकड़ों लोगों की आवाज बन कर सामने आये हैं और उनकी शिकायतों को संबंधित विभाग तक पहुंचा कर न्याय दिलाने का काम किया है.
इसी दौरान वे कई पुलिस और सरकारी पदाधिकारियों के आंख में खटकने लगे हैं. दिनेश कुमार किनू ने सीधा आरोप पूर्व विधायक अरविंद सिंह के खिलाफ इस आधार पर लगाया है कि वे सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल में स्वर्णरखा डैम बहुउद्देशीय परियोजना में व्याप्त भ्रष्ट्राचार एवं डैम से प्रभावित विस्थापितों के मुद्दे को लेकर विगत 16 वर्ष से आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि संघ की ओर से उठाए गए भ्रष्ट्राचार में शामिल पदाधिकारी व दलालों पर कार्रवाई की गई है, उन सभी पर न्यायलय मामला लंबित है.
अपनी शिकायत को दिनेश ने बिंदुवार दर्शाते हुए लिखते हैं कि उन्हें पूर्व विधाक अरविन्द सिंह द्वारा फंसाया जा सकता है और उनके और उनके परिवार की जानमाल की हानि की जा सकती है. प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा मुहैया की मांग करते हुए लिखा है, ताकि मैं निर्भिक होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ व लोगों हितों आवाजों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करता रहू.
बोड़ाम थाना काण्ड संख्या-47/2022 दिनांक 08.09.2022 में आरोपियों के साथ ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह संलिप्ता थी, लेकिन उनके प्रभाव के वजह से काण्ड का खुलासा निष्पक्ष रूप से नहीं होने के कारण मामला लंबित है. उक्त मामले में सभी संबंधित पदाधिकारियों को लिखित पत्राचार किये हैं.
2 आदित्यपुर स्थित 8 कट्ठा कृषि भूमि के म्यूटेशन करना था उक्त जमीन पर आदित्यपुर नोटिफाईड एरिया वर्तमान में आदित्यपुर नगर निगम के कर्मियों व पदाधिकारियों की मिलीभगत से भवन का नक्सा अवैध तरीके से पास कारने के मामले में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह एवं भालोटिया परिवार के प्रभाव में कई भ्रष्ट्राचार में लिप्त अंचल अधिकारी से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी के विरूद्ध अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड रांची एवं भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो झारखण्ड रांची में जांच लंबित है.
धोखाधड़ी व भ्रष्ट्राचार के विरोध एवं आवाज उठाने के मामले में आदित्यपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी सह आरक्षी निरीक्षक श्री राजन कुमार ने उलीडीह थाना मानगो, जमशेदपुर डीआर नंबर-2867/23 दिनांक 02.11.2023 मामला को समूचित कार्रवाई हेतू अग्रसारित की गई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने के वजाय आठ माह तक रोके रखा तथा मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले से संबंधित प्राप्त आवेदन कि प्रति थाना से गायब है। जमीन संबंधित मामले को पूर्व थाना प्रभारी, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह एवं भालोटिया परिवार के प्रभाव के कारण मामले को दवाये रखा। इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारियों आदेशों की भी अनदेखी की गई है। अनतः वरीयं पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से उक्त मामले में काण्ड संख्या-230/2024 दिनांक 27.08.2024 को धारा-420 एवं 506 के अंतर्गत दर्ज हुई। (यथोक्त संलगन)











सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के अधीन हेवेन पंचायत अंतर्गत काशीपुर गांव के निवासी चाईनी
सरायकेला : रक्तदान केवल महादान या जीवन दान ही नहीं है बल्कि यह हमारे शरीर को प्रकृति संतुलन की तरह बनाए रखने में सहायक साबित होता है। यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदित्यपुर में आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर कही.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को आदित्यपुर के अटल पार्क में सामाजिक संस्था उद्गम के आठवें महारक्तदान शिविर में शामिल होने पहुंचे थे। जहां इनका संस्था की मुख्य संरक्षक सोनिया सिंह के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रक्तदान के महत्व को आम लोगों को समझाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रक्तदान जीवन दान ही नहीं बल्कि मानव को प्रकृति से प्रेरणा भी देता है।
Jul 26 2024, 15:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.7k