Gorakhpur

Jul 25 2024, 18:41

निषाद पार्टी के कैंप कार्यालय पर वीरांगना फूलन देवी का मनाया गया शहादत दिवस

चौरी चौरा गोरखपुर। निषाद पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय गोरखपुर में वीरांगना फूलन देवी का शहादत चौरी चौरा विधायक ई .सरवन निषाद के नेतृत्व में मनाया गया। विधायक ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि महिलाओं के लिए वह आईकान हैं।

फूलन देवी के ऊपर जितना जुल्म, ज्यादती, बर्बरता उस समय सामंतवादी लोगों के द्वारा हुआ वह हम आप लोग सोच भी नहीं सकते, लेकिन फूलन देवी मछुआ समाज में जन्मी बहुत ही निडर, साहसी, बहादुर, हिम्मती महिला थी। उन्होंने हार नहीं मानी और अपने ऊपर हुए बर्बरता का जुल्म, अत्याचार, बलात्कार का बदला लेने का काम किया। कई सालों तक जंगल का सफर रहा। लेकिन उन्होंने सरक अगला को अपनी शर्त मनवा कर सरेंडर करने का काम किया लेकिन दुर्भाग्य से सामंतवादी लोगों का फूलन का आगे बढ़ना रास नहीं आया और 25 जुलाई 2001 को देश की सबसे बड़ी सुरक्षित जगह पार्लियामेंट से अपने आवास जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

उक्त अवसर ज़िलाध्यक्ष संतोष निषाद संगठन अध्यक्ष जगदीश निषाद, ज़िला प्रभारी महेंद्र निषाद, अजय निषाद, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सूरज निषाद सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 18:39

चौकी प्रभारी हरनहीं विकास नाथ की सूझबुझ से 24 घंटे के अंदर बरामद हुई चोरी की बाइक

हरनहीं / गोरखपुर।बांसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरनहीं चौकी के चौकी प्रभारी विकास नाथ के द्वारा बृहस्पतिवार को 24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया। हरनहीं पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बेलघाट थाना क्षेत्र के भरसी गाँव के निवासी रुदल के पुत्र चंद्रशेखर मंगलवार की शाम को अपनी हीरो एच एफ डीलक्स बाइक संख्या यूपी 53 सीएल 3473 से खजनी तहसील पर गए हुए थे। गाड़ी लेकर वह हरनहीं ओवरब्रिज पर चढ़ गए और पेशाब करने लगे तभी पीछे देखा तो उनकी बाइक गायब थी। बुधवार को मामले को लेकर उन्होंने बाँसगाँव थाने में बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस सकते में आ गई और बाइक की तलाश में जुट गई।

चौकी प्रभारी विकास नाथ की सूझबुझ से चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने सिकंदर पासवान पुत्र गिरजेश निवासी ग्राम नाथनगर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर, हालमुकाम गंगा पिपरा थाना खजनी जनपद गोरखपुर को बृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर युवक को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 17:12

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान के चिकित्सक ने छात्राओं को किया जागरूक, बताए लक्षण, जांच सहित अन्य उपाय

गोरखपुर। मनुष्य का शरीर खरबों कोशिकाओं यानि सेल्स से बना है और यह स्वस्थ कोशिकाएं शरीर की आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ती और विभाजित होती हैं जो कि एक तरह की सामान्य प्रक्रिया है जिसमे शरीर का नियंत्रण रहता है। लेकिन कैंसर में ये कोशिकाएं बिना किसी नियंत्रण के विभाजित होकर बढ़ने से हमारे शरीर को एक असामान्य और खतरनाक स्थिति उत्पन्न करती है।

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका के कैंसर रोग चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने नेहरू कन्या इंटर कॉलेज के कैम्पस मे की। इसमें उन्होंने उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को समाज के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में जागरूक करते हुए कैंसर के लक्षण, जांच, कैंसर मरीज की देखभाल एवं समय से तुरंत इलाज के बारे में जानकारी दी।

उन्होनें विशेष रूप से सर्वाइकल कैंसर के लिए बच्चों को एच० पी० वी० का टीका लगाने की सलाह दी तथा स्तन कैंसर के जांच की स्वयं तकनीक बताई जिसे उपस्थित लोगों ने विशेष रुचि दिखाई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस संगोष्ठी के आयोजक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर होने के बावजूद न केवल जीवित रहना संभव है, बल्कि पनपना और फिर से एक स्वस्थ, अद्भुत जीवन जीना भी संभव है। जीवन 10% इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे साथ क्या होता है और 90% इस पर निर्भर करता है कि हम इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। कैंसर सिर्फ धूम्रपान, शराब, गुटका आदि का उपयोग करने वालों को ही नही होता बल्कि, अक्सर देखा गया है कि लोग प्लास्टिक की थैलियों में दुकान से गर्म चाय गरम सब्जी या अन्य समान मंगवाते हैं और वो ही खा या पी लेते हैं। प्लास्टिक में गरम खाना व प्लास्टिक की बॉटल में पानी पीने से, उसमें से निकलने वाले केमिकल के कारण वो ही धीरे धीरे उनके पेट के आंतड़ियों में केन्सर बनाता है। अत: आप सभी से नम्र निवेदन है कि प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें, जहाँ तक हो सके प्लास्टिक के बर्तन में गरम खाना ना खायें, प्लास्टिक की बॉटल में पानी का उपयोग ना करें। विशेषकर गर्म चाय-कॉफी प्लास्टिक कप में ना पियें क्योंकि कैंसर खराब आहार और शारीरिक निष्क्रियता जैसे परिवर्तनीय जोखिम कारकों से भी जुड़े होते हैं। अगर हम उचित देखभाल करें तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी। कैंसर के कारण, प्रकार एवं उससे बचने के उपाय के बारे में जानने के प्रति लोगों ने विशेष रुचि दिखाई और कई छात्राओं तथा शिक्षकों ने कैंसर के बारे में अपने कई प्रश्नों के समुचित उत्तर पाकर खुश हुए। सभी को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया जिससे वे और लोगों को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

इस अभियान के आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्या रिचा श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, सुनील मिश्र, विद्यालय के अन्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों आदि का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 17:11

महिला ग्राम प्रधान का सिर्फ नाम पति,देवर या प्रतिनिधि निपटा रहे हैं काम , जल्द होगी जांच

गोरखपुर। खजनी ब्लाक के 85 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान चुनी गई महिलाओं की शक्ति महज उनके नाम तक ही सीमित है. आरक्षण की मजबूरी में महिलाओं को ग्राम प्रधान तो बना दिया गया लेकिन असली ग्राम प्रधान तो उनके प्रतिनिधी है. अधिकांश ग्राम पंचायत में तो महिला ग्राम प्रधान को हस्ताक्षर करने तक का मौका नहीं दिया जाता।

कमोवेश यही स्थिति आरक्षित सीटों पर जीते पुरुष ग्राम प्रधानों की भी है।ब्लॉक में कुल ग्राम पंचायतो की संख्या 85 है. पंचायत चुनाव में 40 सीटों पर महिलाओं ने जीत दर्ज की जिसमें सभी वर्ग की महिलाएं हैं।

कुल ग्राम प्रधानों में 40 से अधिक महिलाएं हैं वहीं ग्राम प्रधान का पूरा काम उनके पति, पुत्र, देवर, ससुर प्रतिनिधि के रूप में देखते हैं. चुनाव जीतने के बाद उनके डोंगल, मुहर व पंचायतो से जुड़े अभिलेख भी प्रतिनिधि ही संभालते हैं। अधिकांश गांवों में प्रधान के बजाय लोग उनको ही प्रधान जी कहते हैं और समझते हैं. महिला ग्राम प्रधानों के अलावा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के अधिकांश ग्राम प्रधानों को अपने प्रतिनिधि के पीछे ही चलना पड़ रहा है. कई गांव में तो अपनी प्रतिष्ठा लगाकर अपने खास को प्रधान बनने वाले मांगने पर भी उन्हें डोंगर, मुहर व पंचायत से जुड़े महत्वपूर्ण अभिलेख नहीं दिए जा रहे हैं

महिला ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधियों की दबंगई इस कदर हावी है कि वह उन मीटिंगों को भी अटेंड करते हैं जहां प्रत्येक दशा में जनप्रतिनिधि का होना आवश्यक होता है. मीटिंग के एजेंडे पर भी प्रतिनिधि प्रधान के हस्ताक्षर कर देते हैं वहीं कई गांव में तो ग्राम प्रधान के बजाय बैंकों में ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर प्रतिनिधि करते हैं. सबसे गंभीर आरोप है कि डोंगल व मुहर का प्रयोग करने के साथ-साथ आरोपी हस्ताक्षर बनाकर गांव में विकास कार्य भी कर रहे हैं इसमें सचिव भी उपरोक्त लोगों से मिला हुआ है अब तक कराए गए कार्यों की जानकारी भी उस महिला ग्राम प्रधान को नहीं है मामले में अधिकारियों से बात करने पर कहां है कि प्रतिनिधि को ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर करने का कोई अधिकार नहीं है यदि ऐसा कोई शिकायत उन्हें मिलेगी तो पूरे मामले की जांच करने के बाद संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा. सरकार जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के साथ ही उनकी भागीदारी को शत प्रतिशत तो सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है. वहीं सरकार के नाक के नीचे इस तरह के कार्य से जहां महिलाओं की छवि धूमिल हो रही है वही उनके अधिकारों का भी हनन किया जा रहा है।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 17:10

क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने किया कार्यभार ग्रहण

गोरखपुर। नवागत क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

2018 बैच के पीपीएस अधिकारी ओंकार दत्त तिवारी मूल रूप से बनारस के रहने वाले हैं एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने उन्हें क्षेत्राधिकारी खजनी से क्षेत्राधिकारी कोतवाली बनाया है। मीडिया से बात करते हुए नवागत क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी कहा कि शासन की मंशा के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा करने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली सर्कल के सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सतर्क और सजग रहे थाने पर आने वाली फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण किया जाए ,एसएसपी महोदय के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा कोतवाली सर्किल में व्यापारिक प्रतिष्ठान ज्यादा है लोगों को जागरूक भी किया जाएगा की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दे अगर कोई व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बताकर आपकी चैकिंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है।

फरियादियों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हुए वह कार्यलय पर आकर अपनी समस्याओं को बताएं उसका निस्तारण किया जाएगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 17:08

अस्पतालों में बढ़े मरीज,रोगों पर नियंत्रण हेतु चल रहा अभियान,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने जानकारी

खजनी गोरखपुर।बीते कुछ दिनों से चिपचिपी उमस भरी गर्मी से इलाके में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पतालों के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। खजनी पीएचसी के एमओ डॉक्टर एखलाक ने बताया कि बुखार, सर्दी,जुखाम, खांसी, त्वचा रोग और माइल्ड डायरिया से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

अस्पताल में उनकी जांच के बाद इलाज और दवाएं दी जा रही हैं।

बताया गया कि प्रतिदिन 125 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार हरनहीं सीएचसी में भी रोजाना 150 से अधिक रोगियों के पहुंचने की जानकारी दी गई। इसके अलावां प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स पर भी लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 जुलाई से दस्तक अभियान, दस्त नियंत्रण अभियान तथा आभा हेल्थ बनाने का अभियान भी चल रहा है।

इस काम में गांवों की आशाओं, आंगनवाड़ी, एएनएम और सीएचओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि पीएचसी में आने वाले मरीजों का उचित इलाज जांच परामर्श और दवाएं उपलब्ध हैं।

Gorakhpur

Jul 24 2024, 19:51

भूमि विवाद में जज के पिता समेत दर्जन भर लोगों पर केस

खजनी गोरखपुर।बीते 17 जुलाई को भूमि विवाद में विश्वनाथपुर गांव के निवासी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में जज (एडीजे) के पिता और उनके सहयोगियों के साथ हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी केस दर्ज कर लिया है। घटना के एक हफ्ते बाद केस दर्ज होने की वजह पीड़ितों के इलाज के सिलसिले में अस्पताल में भर्ती होना और व्यक्तिगत वजह बताई गई है।

जबकि सूत्रों की मानें तो घटना वाले दिन ही थाने में तहरीर दे दी गई थी।

पूरी घटना कुछ इस प्रकार है कि विश्वनाथपुर गांव के निवासी विजय सागर राम त्रिपाठी और ओमप्रकाश राम त्रिपाठी की एक ही आराजी खाते में जमीन है जिसमें से विजय सागर राम त्रिपाठी के द्वारा अपने हिस्से की कुछ जमीन नैपुरा गांव के निवासी जगरनाथ चौबे और विनोद पांडेय की पत्नी सीमा पांडेय को रजिस्ट्री कर दी गई। खतौनी में नाम दर्ज होने के बाद 17 जुलाई को अपने हिस्से की जमीन में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने पहुंचे जगरनाथ चौबे के निर्माण का दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। विवाद बढ़ता गया और मारपीट शुरू हो गई। जगरनाथ चौबे द्वारा थाने में दी गई तहरीर में आरोप है कि निर्माणाधीन दीवार ढहा दी गई और मारपीट में उनके गले की सोने की चैन का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। उनके बुलावे पर बचाव में पहुंचे खजनी तहसील में अधिवक्ता एवं निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि विनोद पांडेय एडवोकेट, विजय सागर राम त्रिपाठी और सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गई।

खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 301/2024 में बीएनएस की धाराओं 191(2), 115(2),

352,324(2),351(2) अर्थात दंगा, अपमानित करने उकसाने, गंभीर रूप से चोट पहुंचाने,गलत इरादे से संपत्ति को नष्ट करने, बदलाव करने की शरारत, सम्मान को ठेस पहुंचाने और जान की धमकी देने के आरोप में जज के पिता समेत 9 नामजद तथा आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur

Jul 24 2024, 19:50

*ग्रामप्रधानों ने दो पत्रकारों के खिलाफ दी थाने में तहरीर*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के बसडीला गांव के ग्रामप्रधान ने खजनी थाने में तहरीर देकर दो स्थानीय पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

तहरीर में बसडीला गांव के ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा और अहिरौली गांव की महिला ग्रामप्रधान अंजु देवी ने आरोप लगाया है कि दो स्थानीय पत्रकारों द्वारा खबर प्रसारित कर के उनको बदनाम किया जा रहा है। प्रधानों ने बताया कि उनके द्वारा अपने गांवों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए पत्रकार रास्ते में रोक कर उनसे रूपए मांगते हैं। न देने पर बदनाम करने और उनके खिलाफ खबरें बनाने की तथा जान माल की धमकी दी जाती है।

तहरीर में ब्लॉक के रुद्रप्रताप सिंह, संगम त्रिपाठी, तूफानी, प्रियंका सिंह, करुणाकर मौर्य, सेराज, शंभू सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, जितेंद्र कुमार, अर्जुन जायसवाल, धुपई प्रसाद,कमलावती,रामललित मौर्य, आदर्श सिंह,जनार्दन यादव,राकेश यादव, रामाज्ञा,मुरलीधर उपाध्याय, सुरेश साहनी समेत 22 ग्राम प्रधानों ने समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं। इससे पूर्व खजनी ब्लॉक सभागार में विरोध में जुटे ग्राम प्रधानों के द्वारा सामूहिक बैठक में थाने में पहुंचकर शिकायत करने का निर्णय लिया गया।

Gorakhpur

Jul 24 2024, 11:12

मनेरगा कार्यों में धांधली की शिकायत पर गांवों में जांच के लिए पहुंचे मनरेगा आयुक्त
खजनी गोरखपुर।बीते हफ्ते से ब्लॉक के दो गांवों बसडीला और अहिरौली में संपर्क मार्ग के पास से गांव के सीवान तक जाने वाले नाले की खुदाई का काम मनरेगा मजदूरों के द्वारा किया जा रहा है। दूसरे गांव के निवासी व्यक्ति द्वारा नाले की खुदाई दो बार वर्क आईडी बदल कर कराने और मनरेगा मजदूरों को बिना काम किए ही फर्जी भुगतान की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से स्थानीय मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी।

सीडीओ के निर्देश पर आज शाम 4 बजे मौके पर जांच में पहुंचे मनरेगा आयुक्त सौरभ श्रीवास्तव एपीओ सुधांशु ने देखा तो दर्जनों मनरेगा मजदूर नाले की बगल में मजार के पास काम करते हुए पाए गए। मजदूरों में मनीष,यशवंत,रवि, आशा,किरन,सुनीता,मीना,सविता आदि दर्जनों मजदूरों ने जांच अधिकारियों को बताया कि बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में हम सभी मनरेगा मजदूर समय से काम पर आ जाते हैं और काम पूरा होने पर समय से घर वापस जाते हैं अभी हमें इस काम की मजदूरी भी नहीं मिली है। मजदूरों ने बताया कि ग्रामप्रधान हमें प्रतिदिन के लिए काम दिया जाता है। नाले में पानी भर जाने से 20 तारीख के बाद मस्टरोल नहीं निकल पाया है।

इस दौरान एपीओ सुधांशु द्वारा सभी मजदूरों का बयान रिकॉर्ड किया गया। डीसी मनरेगा ने पोखरे में काम न होने की शिकायत पर आज अपराह्न अहिरौली गांव में पहुंच कर जांच की, शिकायतकर्ता ने बताया कि एक ही पोखरे पर तीन बार वर्क आईडी निकाल कर धांधली की गई है। जांच में पहुंचे डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि काम नहीं चल रहा था इसलिए बारिश के कारण मस्टरोल नहीं निकाला गया। बाढ़ एरिया क्षेत्र है पोखरा जलमग्न था। अहिरौली गांव के पोखरे की जांच की गई, जहां पोखरे पर मिट्टी दिखाई दे रही थी। एक महीने से कोई काम नहीं हो रहा है अभी दूसरे पोखरे की जांच की जा रही है। उन्होंने ने बताया कि दोनों गांवों की शिकायत मिली थी मौके पर पहुंच कर दोनों गांवों की जांच की गई है। साथ ही शिकायतकर्ता को फोन करके मौके पर बुलाया गया लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंचे।

वहीं जांच में बसडीला गांव में नाले के पास जो मजदूर मजार पर काम करते पाए गए उनके फोटो देख कर ही पता चलता है कि वो सिर्फ़ दिखावे के लिए खड़े हैं। हालांकि मजदूरों और गांव के किसी भी व्यक्ति ने कोई शिकायत नहीं की। शिकायत करने वाले व्यक्ति की शिकायत झूठी पाए जाने की घोषणा कर दी गई। दोनों ग्राम पंचायतों की फाइलें भी मंगा कर देखी जा  रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी।बसडीला गांव के ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा और अहिरौली गांव के ग्रामप्रधान सरवन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा यूट्यूब पर ख़बरें चलाकर हमें बदनाम किया जा रहा है।

Gorakhpur

Jul 24 2024, 11:11

दूरदर्शी केंद्रीय बजट में आमजन के हित का पूरा ध्यान-अंशु सिंह
खजनी गोरखपुर।मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पेश हुए पहले बजट को आम जनों के हितों को ध्यान में रख कर बनाया गया। बजट में बेरोज़गार युवाओं,महिलाओं किसानों तथा मध्यमवर्गीय परिवारों के लाभ और हित का पूरा ख्याल रखा गया है। यह बातें भाजपा नेत्री खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी ने लगातार 7 वीं बार लोकसभा में बजट पेश करते हुए लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश हित और दूरदर्शी सोच को दर्शाया गया है।

इससे समाज के हर वर्ग को लाभ होगा रोज़गार के नये अवसरों के सृजन होंगे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी परिवारों में खुशहाली आएगी। समग्र विकास पर केंद्रित इस बजट में गाँव, गरीब, किसान, शहरी मध्यवर्ग तथा नौकरी पेशा और छोटे रोजगार करने वाले वर्ग की विशेष चिंता की गई है। इसमें सामान्य वर्ग को टैक्स में छूट उनके लाभ और गंभीर बीमारी में भारी मदद पहुँचाने पर भी जोर दिया गया है।