बहराइच: दुर्गागौढ़ी बाजार में पहुंचा तेंदुआ, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के दुर्गागौढ़ी बाजार में एक तेंदुआ घायल अवस्था में आ गया। इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। हालांकि डीएफओ कतर्नियाघाट की सूचना पर नार्थ खीरी के वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया। कोतवाली मुर्तिहा का दुर्गा गौढी गांव लखीमपुर की सीमा पर बसा हुआ है।

बुधवार को बाजार में एक तेंदुआ जंगल से भटक कर पहुंचा गया। तेंदुआ को देखकर ग्रामीण इधर उधर भागने लगे। सूचना सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई। वन कर्मी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू कर लिए।

डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि लखीमपुर के नार्थ खीरी डिविजन के धौरहरा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे, और तेंदुआ का रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ घायल था। हो सकता है कि आपसी संघर्ष हुआ हो। उसे रेंज कार्यालय धौरहरा में लाकर इलाज किया जा रहा है।

सेवार्थ फाउण्डेशन की मासिक बैठक हुई संपन्न

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यालय गिरजापुरी पर वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक संपन्न हुई‌। बैठक की अध्यक्षता श्री जंगली प्रसाद ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण के कार्य में अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त हो रही है।

वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करने के साथ-साथ निगरानी बनाए रखें और इसके अतिरिक्त प्रत्येक वन निवासी परिवार के पास फलदायक वृक्ष जैसे आंवला,आम,लीची नींबू का रोपण करें। यदि घर और खेत के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है तो छायादार ,बरगद ,पीपल और पाकड़ के वृक्ष लगाएं।

केंद्रीय वन अधिकार संगठन के सदस्य सुरेंद्र ने कहा कि कतरनियां घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के सेंट्रल स्टेट फॉर्म के पूर्व केंद्र बगुलहिया और कुलिया गौढी के घास के मैदान को गौ अभ्यारण के रूप में घोषित कराया जाना चाहिए ताकि स्थानीय किसानों को घुमंतू जानवरों से मुक्ति मिल सके।सभी उपस्थित सदस्यों ने इस बात का सर्वसम्मति से समर्थन किया।

वन अधिकार आंदोलन के सचिव श्री राम समझ मौर्य ने वन अधिकार कानून 2006 के क्रियांवयन के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी असर्वेक्षित वन बस्तियों में ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा दावा सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है जिसे उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति को परीक्षण के लिए अग्रसारित किया जा रहा है।

बैठक को विंदा देवी, मीरा देवी, रामनरेश, मोहम्मद हाशिम, शंकर सिंह, लक्ष्मी नारायण, रघुवीर आदि ने संबोधित किया।

सिलौटा में सम्पन्न हुआ बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों का मेगा मॉकड्रिल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील महसी के बौंडी स्थित सिलौटा के रामघाट पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से मेगा मॉक ड़िªल का आयोजन कर जिला प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियों को परखा गया।

मॉक ड्रिल की पटकथा के अनुसार घटना स्थल सिलौटा घाट पर घाघरा नदी में एक नाव पलट जाती है। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगते हैं और खुद को बचाने के ज़ोर-ज़ोर से बचाव-बचाव की आवाज़ निकालने लगते हैं। डूबते लोगों की मदद की पुकार सुनकर पलक झपकते ही बी कंपनी सेकंड बटालियन पीएसी सीतापुर व एसएसबी के जवान मोटरबोट पर सवार होकर नदी के बीच पहुंच गये और लाइफब्वाय को पानी में फेंककर डूबते हुए लोगों को मोटरबोट में सवार कर उन्हें सुरक्षित नदी के किनारे लेकर आये।

नदी से रेस्क्यू किये गये लोगों को तत्काल स्ट्रेचर पर लेटा कर मेडिकल कैम्प में लाया गया जहां सीएचसी अधीक्षक फखरपुर डा. नरेंद्र सिंह व डा. अताउर्ररहमान ने बचाये गये लोगों की जांच व प्राथमिक उपचार कर उन्हें स्ट्रेचर के सहारे ही पास खड़ी एम्बुलेन्स पर सवार कराया। जीवनरक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेन्स पर मौजूद चिकित्सकों ने भी तत्काल पीड़ित व्यक्तियों को साथ लेकर चिकित्सालय की ओर रवाना हो गये।

रामघाट पर अपर जिलाधिकारी/इन्सीडेन्ट कमाण्डर व प्लानिंग सेक्शन चीफ गौरव रंजन श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/आपरेशन सेक्शन डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्पन्न माकड्रिल इतना जीवन्त था कि नदी के आस-पास मौजूद ग्रामीण इसे वास्तविक घटना समझकर रहे थे। परन्तु जब उन्हें पता चला कि यह मात्र राहत व बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास था तो चेहरे पर दिखने वाला तनाव खत्म हुआ। मॉकड्रिल के दौरान पशुओं के रेस्क्यू का भी रिहर्सल किया गया।

मॉकड्रिल स्थल पर अपर जिलाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य यह है कि हम वास्तविक आपदा आने से पूर्व ही उन्हीं परिस्थितियों का सामना करते हुए राहत व बचाव कार्यों को सम्पन्न कराकर अपनी तैयारियों को परख लें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा मॉक ड्रिल के लिए बेहतर तैयारी की गयी है। उन्हें विश्वास है कि यदि वास्तविक आपदा जैसी कोई परिस्थितियॉ उत्पन्न होती हैं तो सभी विभाग बेहतर कार्य कर सकेंगे। एडीएम ने मॉकड्रिल में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों तथा सुरक्षा एजेन्सियों के जवानों का आभार ज्ञापित करते हुए ग्रामवासियों से अपील की कि मॉकड्रिल के दौरान बतायी गई बातों को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि आपदा के दौरान जानी व माली नुकसान को न्यून से न्यूनतम किया जा सके।

मॉकड्रिल के उपरान्त मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने अन्य सम्बन्धित के साथ स्टेजिंग एरिया कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बौण्डी में आपदा प्रबन्धन से जुड़े विभिन्न विभागों यथा राजस्व, नागरिक सुरक्षा, मानव एवं पशु चिकित्सा, खाद्य एवं रसद एवं शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी पण्डालों का निरीक्षण कर बाढ़ के समय विभाग द्वारा प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। घटना स्थल पर खाद्यान्न किट एवं पशुओ के लिए चारा एवं भूसा वितरण कार्य का डैमो भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश सिंह, सदर राकेश कुमार मौर्या, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश उपाध्याय, जिला पंचायती राज अधिकारी राघवेन्द्र त्रिवेद्वी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, अधि. अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गोड़ विशाल रामानुज, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)ओ.पी. सिंह, कमाण्डेन्ट होमगार्ड ताज रसूल, एसएसबी 42वीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर अजय प्रताप सिंह, महसी हेमन्त कुमार यादव, सहायक अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड वी.वी. पाल, थानाध्यक्ष बौण्डी ज्ञान सिंह, फ्लड पीएसी बी कम्पनी सेकेण्ड बटालियन सीतापुर के प्लाटून कमाण्डर देवेन्द्र नरायण सिंह, तहसीलदार महसी रविकान्त द्विवेदी, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

चार माह के प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्त्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के उद्देश्य से उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ.प्र. कानपुर द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत इच्छुक पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को 04 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को तकनीकी श्रेणी के 02 ट्रेड नर्सिंग (आया) व इलेक्ट्रिशियन तथा अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को तकनीकी श्रेणी के 01 ट्रेड इलेक्ट्रिशियन में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण योजना हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित है।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग केे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 08 उत्तीर्ण है, विभागीय वेब पोर्टल डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन अथवा एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 30 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आईएफएससी कोड युक्त बैंक खाते का विवरण व शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।

अनफिट यात्री व स्कूल वाहन चढ़ेगें स्क्रैप की भेंट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश में बढ़ती बस दुघर्टनाओं के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 31 जुलाई 2024 तक प्रदेश में डबल डेकर बस, ऑल इण्डिया, ऑल यू०पी०, स्टेट बस परमिट एवं अन्य यात्री वाहनों की चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में प्रदेश के सभी जनपदों में 31 जुलाई 2024 तक यात्री वाहनों, परमिट एवं अन्य अभिलेखों की चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में पंजीकृत बसो की संख्या 62841 है, जिसमें 49186 बसो के स्वास्थ्यता प्रमाण पत्र, बीमा, परमिट वैध है। शेष 13655 बसो का प्रपत्र पूर्ण नही है।

इस सम्बंध में सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसे बसो एवं यात्री वाहनों के वाहन स्वामी 15 अगस्त 2024 तक अपने-अपने वाहनों के समस्त प्रपत्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। चेकिंग के दौरान प्रपत्र अपूर्ण पाये जाने पर मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में पकड़े गये वाहनों को स्क्रैप की नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। यह आदेश स्कूल वाहनों पर भी प्रभावी होगा।

बहराइच: पेट्रोल पम्प से 3 लाख की नकदी ले उड़े बेखौफ चोर, जांच में जुटी पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के अखनापुर गांव में स्थित पेट्रोल पम्प परिसर में बने कमरे की आलमारी में रखी 3 लाख से अधिक की नकदी को बुधवार की रात को चोरों ने चुरा लिया। सुबह जानकारी होने पर सीओ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया है।

पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर मोहम्मद लुकमान ने बताया कि फखरपुर थाना अंतर्गत अखनापुर में उनका पेट्रोल पंप है। बुधवार की देर रात अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते उस कमरे में घुसे जिसमें कैश रखा था। उन्होंने वहां रखी चाबी से अलमारी के लाकर को खोल कर 3 लाख से अधिक की नकदी को पार कर दिया। चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

पेट्रोल पंप पर तीन नाजिल मैन व एक चौकीदार भी रात में थे, लेकिन वह सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

घटना की जांच करने पँहुचे सीओ रूपेंद्र कुमार गौड़ ने बताया एसओजी सर्विलांस की टीम ने भी जांच की है। चोरों के फोटो भी सीसीटीवी में आए है। जल्द चोरी का खुलासा हो जाएगा।

नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आमंत्रित किये गये आवेदन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर, बहराइच के प्राचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शैक्षणिक स़त्र 2025-26 की कक्षा 06 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो गई है। इच्छुक व्यक्ति नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय डाट जीओवी डाट इन पर 16 सितम्बर 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-5 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपने मूल जनपद में आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2013 पूर्व तथा 31 जुलाई 2015 के पश्चात नहीं होनी चाहिए। कक्षा 5 में अध्ययनरत प्रमाण पत्र जिसमें अभ्यर्थी, पिता व माता का हस्ताक्षर के साथ प्रधानाध्यपक द्वारा प्रमाणित हो, को आनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करना होगा। ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र/छात्रा का विवरण, राज्य, जिला, ब्लाक, आधार नम्बर, यू-डायस पर छात्र/छात्रा का पेन नम्बर (परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर) का विवरण भी भरना होगा। प्राचार्य श्री पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी मोानिका रानी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है जवाहर नवोदय विद्यालय बहराइच की चयन परीक्षा 2025 में अधिकाधिक ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों से अधिकाधिक ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें।

बहराइच: ब्रेड फैक्ट्री की गिरी दीवाल, लाखों का हुआ नुकसान

बहराइच जिले के कल्पीपारा के निकट महाराज गांव में स्थित खुशी ट्रेडर्स नाम की ब्रेड फैक्ट्री में भारी बरसात के चलते बीते दिनों पूरी बाउंड्री वॉल गिर गई थी जिससे फैक्ट्री का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही तमाम कच्चा माल जो ब्रेड बनाने के काम में आता है बर्बाद हो गया पीड़ित द्वारा बताया गया कि उनकी फर्म खुशी ट्रेडर्स जिसकी प्रोपराइटर माधुरी देवी पत्नी माता प्रसाद निवासी मोहल्ला बक्शीपुरा है जिनकी रेलिंग की पूरी दीवार गिरने से भारी क्षति पहुंची है जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित दरगाह थाने में दर्ज भी कराई है अब देखने वाली बात यह होगी की शासन द्वारा इस पीड़ित व्यक्ति को कितना राहत मुहैया कराई जाएगी।

एम.डी.ए. अभियान संचालन सम्बन्धी बैठक 26 जुलाई को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जनपद में 10 अगस्त से 02 सितम्बर 2024 तक संचालित होने वाले एम.डी.ए. (डबल ड्रग थेरेपी) के सफल संचालन के लिए 26 जुलाई 2024 को अपरान्ह 04ः00 बजे से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

बहराइच: मांगों को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां सभी ने प्रदर्शन करते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। सभी ने मांगें पूरी न होने तक ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया। सभी का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन उपस्थिति का नियम लागू कर दिया है, जबकि उनकी मूलभूत समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं महिलाओं और अन्य कर्मचारियों को रविवार के अलावा अन्य किसी दिन अवकाश नहीं दिया जा रहा है। रोटेशन अवकाश दिए जाने और प्रतिकर अवकाश दिए जाने की सभी ने मांग की। मानदेय बढ़ाने समेत 13सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान वार्डन सुमन, पूनम, इरफाना तसनीम, अनवर समेत सभी ब्लॉक की वार्डन और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।