Bahraich1

Jul 25 2024, 17:44

चार माह के प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्त्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के उद्देश्य से उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ.प्र. कानपुर द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत इच्छुक पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को 04 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को तकनीकी श्रेणी के 02 ट्रेड नर्सिंग (आया) व इलेक्ट्रिशियन तथा अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को तकनीकी श्रेणी के 01 ट्रेड इलेक्ट्रिशियन में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण योजना हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित है।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग केे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 08 उत्तीर्ण है, विभागीय वेब पोर्टल डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन अथवा एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 30 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आईएफएससी कोड युक्त बैंक खाते का विवरण व शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।

Bahraich1

Jul 25 2024, 17:43

अनफिट यात्री व स्कूल वाहन चढ़ेगें स्क्रैप की भेंट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश में बढ़ती बस दुघर्टनाओं के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 31 जुलाई 2024 तक प्रदेश में डबल डेकर बस, ऑल इण्डिया, ऑल यू०पी०, स्टेट बस परमिट एवं अन्य यात्री वाहनों की चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में प्रदेश के सभी जनपदों में 31 जुलाई 2024 तक यात्री वाहनों, परमिट एवं अन्य अभिलेखों की चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में पंजीकृत बसो की संख्या 62841 है, जिसमें 49186 बसो के स्वास्थ्यता प्रमाण पत्र, बीमा, परमिट वैध है। शेष 13655 बसो का प्रपत्र पूर्ण नही है।

इस सम्बंध में सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसे बसो एवं यात्री वाहनों के वाहन स्वामी 15 अगस्त 2024 तक अपने-अपने वाहनों के समस्त प्रपत्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। चेकिंग के दौरान प्रपत्र अपूर्ण पाये जाने पर मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में पकड़े गये वाहनों को स्क्रैप की नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। यह आदेश स्कूल वाहनों पर भी प्रभावी होगा।

Bahraich1

Jul 25 2024, 17:41

बहराइच: पेट्रोल पम्प से 3 लाख की नकदी ले उड़े बेखौफ चोर, जांच में जुटी पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के अखनापुर गांव में स्थित पेट्रोल पम्प परिसर में बने कमरे की आलमारी में रखी 3 लाख से अधिक की नकदी को बुधवार की रात को चोरों ने चुरा लिया। सुबह जानकारी होने पर सीओ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया है।

पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर मोहम्मद लुकमान ने बताया कि फखरपुर थाना अंतर्गत अखनापुर में उनका पेट्रोल पंप है। बुधवार की देर रात अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते उस कमरे में घुसे जिसमें कैश रखा था। उन्होंने वहां रखी चाबी से अलमारी के लाकर को खोल कर 3 लाख से अधिक की नकदी को पार कर दिया। चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

पेट्रोल पंप पर तीन नाजिल मैन व एक चौकीदार भी रात में थे, लेकिन वह सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

घटना की जांच करने पँहुचे सीओ रूपेंद्र कुमार गौड़ ने बताया एसओजी सर्विलांस की टीम ने भी जांच की है। चोरों के फोटो भी सीसीटीवी में आए है। जल्द चोरी का खुलासा हो जाएगा।

Bahraich1

Jul 25 2024, 17:40

नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आमंत्रित किये गये आवेदन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर, बहराइच के प्राचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शैक्षणिक स़त्र 2025-26 की कक्षा 06 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो गई है। इच्छुक व्यक्ति नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय डाट जीओवी डाट इन पर 16 सितम्बर 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-5 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपने मूल जनपद में आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2013 पूर्व तथा 31 जुलाई 2015 के पश्चात नहीं होनी चाहिए। कक्षा 5 में अध्ययनरत प्रमाण पत्र जिसमें अभ्यर्थी, पिता व माता का हस्ताक्षर के साथ प्रधानाध्यपक द्वारा प्रमाणित हो, को आनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करना होगा। ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र/छात्रा का विवरण, राज्य, जिला, ब्लाक, आधार नम्बर, यू-डायस पर छात्र/छात्रा का पेन नम्बर (परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर) का विवरण भी भरना होगा। प्राचार्य श्री पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी मोानिका रानी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है जवाहर नवोदय विद्यालय बहराइच की चयन परीक्षा 2025 में अधिकाधिक ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों से अधिकाधिक ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें।

Bahraich1

Jul 23 2024, 19:13

बहराइच: ब्रेड फैक्ट्री की गिरी दीवाल, लाखों का हुआ नुकसान

बहराइच जिले के कल्पीपारा के निकट महाराज गांव में स्थित खुशी ट्रेडर्स नाम की ब्रेड फैक्ट्री में भारी बरसात के चलते बीते दिनों पूरी बाउंड्री वॉल गिर गई थी जिससे फैक्ट्री का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही तमाम कच्चा माल जो ब्रेड बनाने के काम में आता है बर्बाद हो गया पीड़ित द्वारा बताया गया कि उनकी फर्म खुशी ट्रेडर्स जिसकी प्रोपराइटर माधुरी देवी पत्नी माता प्रसाद निवासी मोहल्ला बक्शीपुरा है जिनकी रेलिंग की पूरी दीवार गिरने से भारी क्षति पहुंची है जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित दरगाह थाने में दर्ज भी कराई है अब देखने वाली बात यह होगी की शासन द्वारा इस पीड़ित व्यक्ति को कितना राहत मुहैया कराई जाएगी।

Bahraich1

Jul 23 2024, 18:41

एम.डी.ए. अभियान संचालन सम्बन्धी बैठक 26 जुलाई को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जनपद में 10 अगस्त से 02 सितम्बर 2024 तक संचालित होने वाले एम.डी.ए. (डबल ड्रग थेरेपी) के सफल संचालन के लिए 26 जुलाई 2024 को अपरान्ह 04ः00 बजे से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

Bahraich1

Jul 23 2024, 18:40

बहराइच: मांगों को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां सभी ने प्रदर्शन करते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। सभी ने मांगें पूरी न होने तक ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया। सभी का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन उपस्थिति का नियम लागू कर दिया है, जबकि उनकी मूलभूत समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं महिलाओं और अन्य कर्मचारियों को रविवार के अलावा अन्य किसी दिन अवकाश नहीं दिया जा रहा है। रोटेशन अवकाश दिए जाने और प्रतिकर अवकाश दिए जाने की सभी ने मांग की। मानदेय बढ़ाने समेत 13सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान वार्डन सुमन, पूनम, इरफाना तसनीम, अनवर समेत सभी ब्लॉक की वार्डन और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Bahraich1

Jul 23 2024, 18:39

बहराइच: बाग में बकरी जाने पर दो समुदाय के लोगों में मारपीट, 13 घायल-30 लोगों पर केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कैसरगंज थाना अंतर्गत हंसना जलालपुर में समुदाय विशेष के व्यक्ति की बकरी पुत्ती तिवारी के बाग में जाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई-झगड़ा होने लगा। बात बढ़ी तो दोनों समुदायों के लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसमें दोनों की पक्षों की ओर से लगभग 13 लोग घायल हुए हैं।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हंसना जलालपुर गांव निवासी समुदाय विशेष के व्यक्ति की बकरी बहुसंख्यक समाज के ग्रामीण के बाग में सोमवार शाम को चली गई। इसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। मारपीट में एक पक्ष से खुशबू तिवारी, राहुल अवस्थी, बबलू ,विमल कुमार तिवारी, शिवम तिवारी, किरण कुमार प्रशांत तिवारी, राजकुमार, मनोज कुमार, ओम प्रकाश और दूसरे पक्ष से असद खान, शमशाद, शाहजहां, मेहर बानो, हनीफ, जाकिर सहित कई लोगों को चोटें आयी हैं।

सभी आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज मे भेजा गया। जंहा प्राथमिक इलाज के बाद सभी अपने घर चले गये हैं। इस मारपीट में 13 लोगों को गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने दोनो तरफ से मिली तहरीर के आधार पर विशेष समुदाय के बीस व हिन्दू समुदाय के दस लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि सोमवार की देर श्याम ननकू की बकरी पुत्ती तिवारी के बाग में चली गई थी इसी को लेकर विवाद हुआ जिसमें दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हो गए तथा मारपीट होने लगी। सभी का मेडिकल कराया गया, दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है, जिसमे विशेष समुदाय के 20 लोगों व हिन्दू समुदाय के दस लोगों व दस अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। नामजद की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं

Bahraich1

Jul 23 2024, 18:38

खेत गए युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, नाले के पास मिला क्षत-विक्षत शव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच वन प्रभाग के औराही गांव निवासी खेत गये एक युवक को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया। 24 घंटे बाद सोमवार शाम को ग्रामीणों को क्षत विक्षत शव नाले के निकट मिला। पुलिस और वनकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की है।

बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज के औराही गांव निवासी राकेश कुमार (25) वर्षीय घर से रविवार को शाम गांव के पश्चिम कछार में स्थित अपने खेत की रखवाली के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह भी वह घर नहीं आया। जिस पर परिजनों ने तलाश शुरू की। सोमवार की देर शाम 24 घंटे बाद ग्रामीणों को नाले के किनारे युवक का शव क्षत विक्षत मिला। गांव के लोगों के मुताबिक शव के पास कुछ दूरी पर मगरमच्छ भी बैठा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी हरदी सुरेश कुमार वर्मा और आरएफओ शुएब अहमद और वन दरोगा अमित कुमार वर्मा मौके पर मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मगरमच्छ के हमले मौत हुई है। लेकिन युवक कहां गया था,अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

Bahraich1

Jul 23 2024, 18:37

नैया पार ले चलो खेवैया, टीकाकरण को जाना है ,जान जोखिम में डाल लगा रहीं जिंदगी का टीका

महेश चंद्र गुप्ता । बहराइच। जानलेवा बीमारियों से बचाव में टीका बेहद अहम माना जाता है। जनपद के बाढ़ग्रस्त इलाकों के दूरस्थ गांवों में टीकाकरण करना आसान नहीं है। भानमती यादव और पुष्पा देवी जैसी स्वास्थ्यकर्मी जान जोखिम में डालकर महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को टीका लगा रही हैं। कहीं विषैले जानवरों का डर है तो कहीं गहरे पानी में फंसने का, लेकिन इनके उत्साह में कोई कमी नहीं है।

भारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले के 232 गांव ऐसे हैं जहां पहुंचने के लिए नदी-नालों को पार करना पड़ता है। वषार्काल में जल भराव के कारण पानी से ढके फिसलन भरे कच्चे रास्तों, नदी-नालों, जंगल-झाड़ियों और विकट पगडंडियों से होकर हेल्थवर्कर गांवों तक पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर चौकसाहार और बेलामकन गांव जाने के लिए सीएचसी शिवपुर से 7 से 8 किमी का रास्ता नदी पार कर तय करना पड़ता है। बाढ़ग्रस्त इन इलाकों में एएनएम भानमती यादव और पुष्पा देवी टीकाकरण के लिए कई बार जा चुकी हैं। पुष्पा देवी बीती 14 जुलाई को सुबह आठ बजे रवाना हुईं। चौकसाहार से एक किमी पहले नदी पार करने के बाद कच्चे रास्ते पर जल भराव के कारण सड़क बंद थी। ऐसे में जैसे-तैसे रास्ता पार कर 18 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया।

पुष्पा बताती हैं कि हर साल बाढ़ के कारण गांव के कई परिवार दूर-दूर छोटी-छोटी बस्तियों में बस गए हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में कच्चे और कीचड़ वाले रास्तों से उन तक पहुंचना और भी कठिन हो जाता है। घर और खेत सैलाब में कट जाने की वजह से ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए राजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। जानकारी के मुताबिक चौकसाहार गांव में टीकाकरण के लिए एएनएम पुष्पा देवी अपनी दो बेटियों से दूर रहती है एक बेटी नाना-नानी के साथ मऊ जिले के मधुबन गांव में रहती हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों अन्तर्गत 07 ब्लाकों के 232 गांवों में अब तक 1132 गर्भवती महिलाओं और 2300 बच्चों का टीकाकरण कर 90 फीसदी से अधिक लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। साथ ही इन इलाकों की सभी गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव तिथि भी अंकित कर ली गई है ताकि सही समय से सुविधाएँ मुहैया कराकर अस्पताल में प्रसव कराया जा सके। सीएमओं ने बताया कि स्वास्थ्य टीमों को टीकाकरण के लिए बाढ़ ग्रस्त स्थानों पर भी जाना पड़ रहा है, जहां पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ते तक नहीं हैं। हेल्थवर्कर के प्रयासों का ही परिणाम है कि हम अपने लक्ष्यों को पूरा कर रहे है।