प्रखण्ड चौपारण के बिरहोर क्षेत्र दुरागढ़ा में PVTG के लिए लगाया गया विशेष शिविर
हज़ारीबाग़: नीति आयोग अंतर्गत आकाँक्षी प्रखंड चौपारण के सभी PVTG क्षेत्रों में विशेष शिविर 19 जुलाई से 26 तारीख तक लगाया जा रहा है। ताकि विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा सके। आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के निर्देशन में बिरोहर क्षेत्र दुरागढ़ा में शिविर लगाया गया।
आज शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य चेकअप, ANC, एनीमिया, बीपी शुगर, चर्म रोग आदि की जांच की गई साथ ही दवा वितरण किया गया। पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव भुइँया, डॉक्टर पंकज मेहता, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण, अशोक पासवान, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुकुंद हंस, ICDS लेडी सुपरवाइजर आशा देवी,पंचायत सचिव शैलेन्द्र पासवान आदि के द्वारा बिरहोर बच्चों का अन्नप्रासन्न एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाया गया। साथ ही आज के शिविर में बच्चों को किताबें दी गयी, आधार बनाये गए, आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड में नाम, जन्म प्रमाण पत्र, कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन, खाता के साथ साथ जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना किया गया!
आज के कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, चौपारण CHC से डॉक्टर एवं प्रखण्ड के पंचायती राज, कल्याण, ICDS, आपूर्ति, विभाग के पदाधिकारी, पंचायत सचिव, पीरामल टीम के सदस्य, स्वास्थ्य से CHO, ANM, BTT, जेएसलपीएस CC, AW सहायिका एवं अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।
Jul 25 2024, 16:39