saraikela

Jul 25 2024, 11:54

लेपाटांड़ बनडीह में सुख, शांति,समृद्धि ,स्वच्छ, शिक्षा, स्वस्थ अभियान के बैनर तले एक सभा का आयोजन

सरायकेला: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ बनडीह में सुख, शांति,समृद्धि ,स्वच्छ, शिक्षा, स्वस्थ अभियान के बैनर तले एक जनसभा का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान महिला समिति के बीच 100 रजिस्टर और कलम का वितरण किया गया।मुख्य रूप समिति शिव गुरु सहायता समूह गांव लेपाटांड़ , खुशी आजीविका सखी मंडल बनडीह,.पुजा आजीविका सखी मंडल, शिव स्वयं सहायता मंडल आदि समूह के महिलाए सभा को संबोधन करते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा प्रतिदिन डोर टू डोर अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत ये पता चल रहा है ,राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामवासी वंचित है। और उन सभी लोगों को चिन्हित कर उन्हें हर तरह के सरकारी लाभ दिलाने की काम करेंगे । जनसभा में उपस्थित लोगों ने कहा आपके कार्य और आपके इस नेतृत्व से हम सब बहुत खुश है। आप जैसे समाजसेवी और विधानसभा में आवाज उठाने वाले नेता की जरूरत है । इस बार ईचागढ़ 50 विधान सभा क्षेत्रे से चुनाव आपको लड़ना होगा हम सब आपके साथ है। 30 से 35 बर्ष हो गया हम सभी ईचागढ़ वासियों भ्रम में रखकर बाहरियों नेताओ ने छलने की काम किया है। साथ ही विकास की कार्य करेंगे कहकर लुटा है। अब समय आ गया जवाब देने का स्थानीय नेता चाहिए था, हमे मिल गया है।जीत सुनिश्चित रहा। आप तैयारी कीजिए चुनाव लडने के लिए।सभा में सेकडो की संख्या महिलाए बड़चड़ कर भागीदारी लिया। इस सभा की अध्यक्षता बुधराम उरांव ने की इस अवसर पर मुखिया रागिनी उरांव, पुईतु उरांव, दिवाकर उरांव, पुष्पा सिंह मानकी, शांति सिंह मुंडा, दिलीप सिंह मुंडा, विजय उरांव,मेघा उरांव, गुरुपद हांसदा,हाड़ीराम सोरेन,भास्कर टुडू, राजेन टुडू,और सैकड़ो ग्रामीण समाजसेवी बुद्धिजीविगण उपस्थित थे।

saraikela

Jul 24 2024, 21:16

सरायकेला :विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त के उपस्थिति में जनता दरबार का किया गया आयोजन,प्राप्त शिकायतों के आधार पर निष्पादन का दिया गया निर्देश

सरायकेला : कुचाई प्रखंड अंतर्गत गोमियाडीह पंचायत के काडेरंगों गाँव में माननीय विधायक खरसावां विधानसभा, श्री दशरथ गागराई एवं उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं के द्वारा स्थानीय रीती-रीवाज से मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया।

जनता दरबार में सर्वप्रथम जोरोबाड़ी गाँव निवासी श्री नियरन हेंरजन नें गाँव एवं आस-पास के टोला को विकास योजनाओं से जोड़ने की बात कही उन्होंने कहा कि गाँव में मोबाइल नेटवर्क, विद्यालय भवन निर्माण तथा एक टोला से दूसरे टोला को जोड़ने के लिए सड़क बनाने की आवश्यकता है। वही बलराम महतो नें काडेरंगों गाँव में नवनिर्मित विद्यालय भवन कार्य में तेजी लाने तथा क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही इसके अलावा गाँव एवं आस पास के टोला में पेयजल सुविधा सुदृढ़ करने एवं स्थानीय भाषा में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर योजना से जोड़ने की बात कही।

इस दौरान सेलघाटी निवासी श्री सुखलाल मुंडा नें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, सप्ताह में एक या दो दिन स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा कर गर्मीणो का स्वास्थ्य जाँच कर दवा वितरण करने की बात कही। इसके अलावा वार्ड सदस्य (महिला) नें गाँव में जलमिनार बनाकर हर घर को नल जन योजना से जोड़ने, महिला समूह की दीदियों के बैठक के लिए चबुतरा बनाने की बात कही। 

इस दौरान श्री दशरथ उरांव के द्वारा गाँव आस पास के टोला को विकास योजना से जोड़ने तथा अभियान चलाकर वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने तथा गाँव एवं आस-पास के टोला के बच्चो को शिक्षा से जोड़ने हेतू उक्त क्षेत्र में आवसीय विद्यालय निर्माण की बात कही। इसके अतिरिक्त जनता दरबार में किसान के बीच सहायक उपकरणों के वितरण, मौसम को देखते हुए किसानो के बीच बीज वितरण, CSC के माध्यम से आय, जति, आवसीय एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने समेत अन्य विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। जिसपर उपायुक्त नें सभी मामलों का नियमानुसार निश्चित समयावधी में निराकरण करने तथा क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

उपायुक्त नें कहा कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता में निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने तथा प्रत्येक माह जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्य प्रगति का जाँच करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि विद्यालय भवन के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य हेतू जल्द ही कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी साथ ही क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति यथाशीघ्र की जायेगी ताकि बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकें। 

उपायुक्त नें जिला शिक्षा अधीक्षक को अभियान चला ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ने की बात कही। उपायुक्त नें कहा कि आसपास के गाँव टोला को सड़क से जोड़ने हेतु प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही राज्य सरकार को सूचित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ लेने तथा आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।

मौके पर उपस्थित माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई नें कहा कि खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गाँव-टोला को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं से जोड़ा जायेगा, उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो अन्य गांव में भी इसी प्रकार जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव तथा प्रखंड मुख्यालय तक ना जा पाने के कारण ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन्हें पंचायत स्तर पर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि आज जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को दूर जाकर राशन लेने सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें गाँव टोला चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराइ जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का का वितरण तथा चयनित लाभुकों का गोद भराई एवं बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया।

 मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद सदस्य श्रीमती झींगी हेंब्रम, 20 सूत्री सदस्य, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी कुचाई, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण का उपस्थित रहें।

saraikela

Jul 24 2024, 21:03

सरायकेला : ईचागढ़ को फिर एक बार सोनार पातकुम का पहचान दिलाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा : हरेलाल महतो।

ईचागढ़ प्रखंड के पुराना पाटपुर आजसू पार्टी के मिलन समारोह में सैकड़ों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता ।

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के पुराना पाटपुर में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया था, जहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। इस अवसर पर मिलन समारोह में विभिन्न गांव के सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सदस्यता ग्रहण करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने सभी का आजसू पार्टी में स्वागत किया तथा सदस्यता दिलाया। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ की पहचान सोनार पातकुम के नाम से जाना जाता था लेकिन इस समय खराब सड़क, लचर स्वास्थ्य व बिजली व्यवस्था, पेयजल संकट, हाथी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं ने पहचान बना लिया है, इसे बदलने की जरूरत है। हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के खोए हुए स्वाभिमान को वापस लौटाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ को फिर एक बार सोनार पातकुम की पहचान दिलाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा। 

हरेलाल महतो ने कहा कि दूसरों के भरोसे अपने क्षेत्र को छोड़ देना ही हमारी सबसे बड़ी भूल थी, उस भूल को सुधारकर अपने हाथों क्षेत्र का नेतृत्व लेने का अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। इस मौके पर चांडिल प्रखंड प्रभारी गौरी प्रसाद लायेक, ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरूण महतो, ईचागढ़ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तपन उरांव, अशोक लायेक, तपन उरांव, दुर्गा प्रसाद गोप, कार्तिक प्रमाणिक, सुग्रीव महतो, देबु गोराई, निमाई गोप, चितरू गोप, रामकृष्ण गोप, सव्यसाची महतो आदि मौजूद थे। 

सदस्यता ग्रहण करने वालों का नाम

डॉ देवीलाल पटेल, बैद्यनाथ कैवर्त, सहदेव कांसाहारी, श्रवण मांझी, रतन सिंह मुंडा, अश्विनी कैवर्त, गोपाल सिंह मुंडा, छुटु सिंह मुंडा, विष्णु कैवर्त, मुरलीधर मांझी, बैद्यनाथ जालिया, विफल मांझी, सोमचांदसिंह मुंडा, राजकिशोर गोप, चंदन लोहारा, बहादुर लोहरा, राधेश्याम मांझी, रामेश्वर मांझी, गोवर्धन सिंह मुंडा, कामदेव कैवर्त, अनादि कैवर्त, कैलाश महतो, भुवनेश्वर गोप आदि ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

saraikela

Jul 24 2024, 18:06

सराईकेला : कल प्रकाशन किया जाएगा मतदाता सूची ड्राफ्ट, NaamJancho कैंपेनिंग में लें हिस्सा: एसडीओ


सरायकेला : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है. खास कर थर्ड जेंडर, दिव्यांग, आदिम जनजाति एवं सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में शत- प्रतिशत निबंधन किया जाना है. 

इसके दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा घर- घर जाकर मतदाताओं का फीडबैक लिया गया. दूसरे चरण के तहत समावेशी सप्ताह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.इसके तहत अगामी 29 जुलाई ;(सोमवार) को शारीरिक दिव्यांग, आदिम जनजाति समूहों एवं दूरस्त क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन किया जाना है. 30.जुलाई 2024 (मंगलवार) को सभी रैन बसेरों / आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान चलाया जाना है.

 तारीख 31 जुलाई 2024 (बुधवार) को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है. तारीख 01.08.2024 (गुरुवार) को 85+ आयु वर्ग के निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है. विशेष अभियान के तहत घर- घर विजिट कर मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत- प्रतिशत सत्यापन कराते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन कराना सुनिश्चित किया जाना है. तारीख 02.08.2024 (शुक्रवार) को सभी पात्र थर्ड जेंडर, सेक्स वर्कर के निबंधन हेतु अभियान चलाया जाना है. इस आशय की जानकारी बुधवार को चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी सुभ्रा रानी ने दी.उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे अपने स्तर से सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अभिकर्त्ता की नियुक्ति कर उनकी सूची अनुमण्डल कार्यालय,चांडिल को उपलब्ध करा दें, ताकि बुथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग किया जा सके तथा मतदाता सूची को स्वच्छ करने एवं सभी मतदाताओं की भागीदारी एवं पंजीकरण किया जा सके.

मौके पर भाजपा चांडिल माध्य(महामंत्री)प्रभात कुमार पोद्दार,राजु कुमार (जिला महासचिव कांग्रेस),दुर्योधन गोप (आजसू प्रखंड अध्यक्ष चांडिल),अरुण महतो (आजसू प्रखंड अध्यक्ष कुकडु),दिगम्बर सिंह सरदार आजसु प्रखंड अध्यक्ष नीमडीह गोपेश कुमार महतो, आजसु प्रखंड अध्यक्ष ईचागढ़ ,दुर्योधन सिंह सरदार,लखिन्दर सिंह मुंडा,प्रवेश गोप एवं बहुत सारे राजनीतिक दलों के पदाधिकारि उपस्थित थे।

saraikela

Jul 24 2024, 15:08

सरायकेला : दिव्यांग बच्चों के लिए उसकी पहचान और सरकारी सुविधा की जानकारी के लिए विधिक सेवा समिति द्वारा चलाया गया अभियान


दिव्यांग बच्चों की पहचान और उसके लिए जागरूकता अभियान विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया जा रहा है.

45 दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान, में विकलांग बच्चों की पहचान की जाएगी और उसे जागरूकता किया जायेगा.

जिसमें उनके अधिकार के सभी लाभ उन्हें प्राप्त कराया जा सकें। इस कार्यक्रम को सफल मार्गदर्शक के रुप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मिराज के दिशानिर्देश पर PLV कार्तिक गोप ने ग्राम देयलाटाड़ के विकलांग बच्चों का पहचान किया गया जिसका नाम : प्रिया कुमारी, ग्राम बरधाडीह,महेश्वर महतो ग्राम पुडीहेसा ,नेहा कुमारी । ईचागढ़ प्रखण्ड के सभी बिकलांग बच्चों को  सरकारी सुबिधा का लाभ दिलाने का सुची तैयार किया गया और जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें विकलांग दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिनों का विशेष अभियान की विशेष रूप अवगत करते हुए आनलाईन साईबर सुरक्षा से ठगी और उससे सावधान होने एवं हेल्पलाईन सेवा नं 1930 की भी जानकारी दी गयी. दिव्यग के लिए बांये गए जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने को कहा गया ।

saraikela

Jul 23 2024, 21:50

सरायकेला:जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के पार्वती पुर गांव के 20 वर्षीय युवक का शव तालाब में मिलने से फैली सनसनी


सरायकेला :- जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के पार्वती पुर गांव के 20 वर्षीय युवक का शव गांव के ही तालाब से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

युवक की पहचान बीरसिंह हांसदा के रूप में हुई है. मृतक के शरीर के कई हिस्सों में चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं. शव के आंखों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है।

मृतक के छोटे भाई विश्वनाथ हांसदा ने बताया कि उसका बड़ा भाई कल दोपहर से ही लापता था. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई अता- पता नहीं चला. जिस जगह पर उसके बड़े भाई का शव मिला है वहां भी ढूंढा था मगर नहीं मिला था. 

देर रात दोबारा वहां जाने पर देखा एक गड्ढे में उसका भाई मृत पड़ा है. उसने बताया कि उसके बड़े भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ड्यूटी जाता था और घर पर ही रहता था।

सूचना पर पहुंची आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है ।

saraikela

Jul 23 2024, 18:14

आदिवासी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले को अंचल अधिकारी ने भेजा नोटिस,जमीन का माँगा कागजात,नहीं तो सुसंगत धारा के तहत दी कारबाई कि चेतावनी


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में आखिरकार भू-माफियाओं द्वारा आदिवासी भूमि अतिक्रमण की खुली पोल चिलगु मौजा थाना - 265, प्लॉट - 598, लगभग 1 एकड़ भू.भाग पर चाहर दिवारी,ओर पक्का मकान बना कर अवैध दखल मामले में अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने स्थानीय आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, अनंत गोप विश्वरूप पांडा,को नोटिस कर 72 घंटे के अंदर दावा संबंधी जवाब माँगा है. नहीं तो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कारवाई की चेतावनी दी है .

अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव द्वारा जारी नोटिस में चिलगु पुनर्वास स्थल से सटे गैर मजरूआ भूमि जिसका बंदोबस्ती केस संख्या - 5/88 - 89 पर दुर्योधन गोप, स्व पिता - अकलू गोप, अनंत गोप पिता - स्व अतुल गोप, विश्वरूप पांडा पिता - निर्मल कुमार पांडा, सभी चिलगु पुनर्वास निवासी ने अवैध तरीके से कब्जा कर घेराबंदी करते हुए अवैध दखल कर क्रय विक्रय किए जाने से स्थानीय आदिवासी में भारी आक्रोश है. जिसके कारण विधिवयवस्था भंग होने की आशंका व्यक्त की गई है.

 माननीय उच्च न्यायालय रांची द्वारा w.p(.c.) न. 3283, के 2023 के द्वारा जमीन अवैध रूप से कब्जा करने वाले के विरुद्ध स्वत संज्ञान लिया ,जिसके तहत करवाई सुनिश्चित की गई है.

saraikela

Jul 23 2024, 18:02

चाईबासा :डीडीसी ने गठित डीआरडीए टीम द्वारा किया आबुआ आवास योजनाओ का निरीक्षण।

चाईबासा : कोल्हान के उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर आज जिला स्तर से गठित डी.आर.डी.ए टीम द्वारा चक्रधरपुर, बंदगांव, सोनुआ, झींकपानी, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर, मंझगांव और नोआमुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना वित्तीय वर्ष- 2023-24 अंतर्गत द्वितीय किस्त की राशि भुगतान से पूर्व योजना क्रियान्वयन की स्थिति तथा वैसे लाभुक जिनको प्रथम किस्त की राशि भुगतान की गई है, परंतु विभिन्न कारणों से अबूआ आवास निर्माण कार्य में प्रगति नहीं हुई, वैसे लाभुकों से मिलकर उनके समस्या को समझने व निराकरण हेतु जांच करवाया गया।

 जिसका उद्देश्य अबुआ आवास योजना के कार्यों में तेजी लाना तथा वैसे लाभुक जिनके द्वारा आवास निर्माण के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उनको प्रेरित कर उनके व्यक्तिगत समस्याओं को समझने एवं यथासंभव समस्याओं का निदान करना है। 

अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को प्रथम किस्त प्लिंथ लेवल तक कार्य करने हेतु 30,000 उपलब्ध करवाया जाता है। उसके पश्चात 50,000 लिंटल लेवल तक कार्य हेतु निर्गत होता है। कार्य के प्रगति को ध्यान में रखकर तीसरी किस्त की राशि रूफ लेवल तक तैयार करने के लिए 1,00,000 उपलब्ध करवाया जाता है और चतुर्थ किस्त के रूप 20,000 उपलब्ध कराया जाता है।

जिला स्तरीय डी.आर.डी.ए के पदाधिकारियों से निरीक्षण-सह-जागरूकता अभियान का उद्देश्य यह भी है कि लाभुकों को अभिसरण के माध्यम से मनरेगा तहत 95 मानव दिवस के लिए 25,840 का लाभ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शौचालय निर्माण की सुविधा से अवगत कराने तथा वैसे लाभुक जिनका प्लिंथ लेवल से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है, उनको द्वितीय किस्त की राशि 50,000 उपलब्ध होने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाना है। उक्त के आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि वैसे लाभुक जिनके द्वारा अब तक कार्य आरंभ नही किया गया, उनको तुरंत नोटिस जारी कर कार्य चालू कराया जाए। साथ ही लंबित जियो टैगिंग के कार्य को तेजी से पूर्ण करवाया जाए, ताकि लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान शीघ्रता से किया जा सके।

saraikela

Jul 22 2024, 20:54

बैंक कर्मी के मनमानी के खिलाफ भाजपा का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया रघुनाथपुर शाखा के कर्मियों के मनमानी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। 

अनशन में भाजपा के नीमडीह पश्चिमी मंडल अध्यक्ष चिनिवास महतो, नीमडीह पूर्वी मंडल अध्यक्ष वासुदेव सिंह सरदार, भीमसेन महतो, सरला महतो व हरिपद सिंह शामिल है। इस सम्बन्ध में चिनिबास महतो ने कहा कि ग्रामीणों का केवाईसी (नो योर कस्टमर) अपडेट नहीं होने के कारण वे अपनी पेंशन, फंड, सरकारी योजनाओं के लाभ और अन्य बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। भाजपा का मुख्य मांग है केवाईसी अपडेट तीन दिनों के अंदर करने, पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हुए केवाईसी अपडेट करने, बैंक में सभी काउंटरों को चालू रखने और अतिरिक्त कार्यों के लिए भी समुचित व्यवस्था करने, एटीएम मशीन को सुरक्षित स्थान पर स्थापित कर नियमित रूप से चालू करने, पासबुक अपडेट मशीन को बैंक कार्यावधि में चालू रखने, झिमड़ी, चिंगड़ा-पांडकिडीह, चालियमा व बाड़ेदा में बैंक शाखा स्थापना करने व बैंक कर्मियों द्वारा ग्राहक के साथ खराब व्यवहार न करने शामिल है।

 इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवाशीष राय, जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्रमोहन दास, भोलानाथ सिंह, पांडव प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jul 22 2024, 20:20

आदरडीह गांव स्थित शिव मंदिर में काशी विश्वनाथ धाम बनारस से आए पंडितों द्वारा पूजा अर्चना किया गया.


सरायकेला : श्रावण माह के पावन अवसर पर आज पहला सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम बनारस से आए गुरुदेव प्रदीप मिश्रा, और अविनाश पाण्डे द्वारा

आदरडीह गांव शिव मंदिर में  पूजा अर्चना किया गया.

 साथ ही भक्तो द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया.सभी भक्तो मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगा। साथ ही हवन यज्ञ अनुष्ठान किया गया ।

प्रदीप मिश्रा ने कहा आज सावन माह का प्रथम सोमवार पुराणों में वर्णित है की इसी पावन माह में भोलेनाथ ने सृष्टि की रक्षा के लिए समुद्र मंथन से निकले विष को ग्रहण किया था। जिस कारण जो भक्तो सावन में शिव जी की आराधना करता है। उसे सभी कष्टों से मुक्ति और धन का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।  

इस अवसर सरायकेला से सुखीराम महतो, नीमडीह प्रखंड के सचिन गोप, कपूरा मंडल, सुचित्रा महतो, बिन्दु वाला गोप, एवं सेकडो की संख्या में महिलाएं श्रद्धालु और ग्रामीण भक्तो ने शिव जी को जलाभिषेक किया