Hazaribagh

Jul 24 2024, 20:23

मतदाता सूची का प्रारूप आज होगा प्रकाशित, मतदाता अपने नाम की जांच के लिए #NaamJancho अभियान में भाग लें।


उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया कि मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा।उन्हें निर्देश देते हुए सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने नाम को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अवश्य चेक करें। 

इस अवसर पर हजारीबाग के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप को प्रदर्शित किया जाएगा।श्रीमती सहाय ने बताया कि मतदाता अपने नाम की जांच ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं। 

साथ ही, एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए मतदाता को अपने मोबाइल से ECI लिखकर फिर एक स्पेस देकर अपना मतदाता पहचान पत्र (एपिक) नंबर भेजना होगा।इस जागरूकता अभियान के तहत, आज दोपहर12 बजे से1 बजे के बीच हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे न केवल अपना नाम जांचें, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें।

इस अभियान का उद्देश्य चुनाव के समय होने वाली विसंगतियों को रोकना है, ताकि मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद किसी के नाम का मतदाता सूची में न होना जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

Hazaribagh

Jul 24 2024, 20:21

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाई पैसेंजर रेल परिचालन की मांग।

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाई पैसेंजर रेल परिचालन की मांग।

हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को लोकसभा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। 

सांसद ने हजारीबाग और रामगढ़ जिले के विभिन्न स्टेशनों से महानगरों के लिए पैसेंजर रेल परिचालन शुरू करने की मांग की है।सांसद ने कहा कि "यहां कई महारत्न कंपनियों के माइंस चल रहे हैं, लेकिन जनता को ऐसा लगता है कि हमारे यहां की रेल लाइन केवल कोयला ढोने के लिए उपयोग की जा रही है।

" उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की30 लाख आबादी को लंबी दूरी के रेल सेवा की आवश्यकता है।मनीष जायसवाल ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, "हजारीबाग और रामगढ़ मिलकर इस लोकसभा क्षेत्र का निर्माण करते हैं। यहां की विभिन्न रेलवे स्टेशनों से लंबी दूरी के पैसेंजर ट्रेन ढुलाई में कमी है। मैं यह आग्रह करता हूं कि हजारीबाग और रामगढ़ के स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलोर और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू किया जाए।

"उनकी इस मांग के बाद, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फ़िलहाल सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। स्थानीय लोग मनीष जायसवाल के प्रति गर्व महसूस कर रहे हैं। सांसद ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता को वादा किया था कि वे उनकी समस्याओं को मुखरता से उठाएंगे और यह प्रयास "संकल्प से सिद्धि" के तहत लगातार जारी रहेगा।

Hazaribagh

Jul 24 2024, 15:20

बरकट्ठा प्रखंड के चुगलामो मैदान में जेबिकेसस बदलाव संकल्प सभा का किया गया आयोजन


बरकट्ठा प्रखंड के चुगलामो मैदान में जेबिकेसस बदलाव संकल्प सभा का किया गया आयोजन

हजारीबाग:- बरकट्ठा प्रखंड के चुगलामो मैदान में जेबिकेसस बदलाव संकल्प सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि टाइगर जयराम महतो जबकि केंद्रीय प्रवक्ता विजय सिंह,रत्नेश सिंह,उदय मेहता,संजय मेहता,महेंद्र प्रसाद ,रविशंकर यादव ,राकेश मेहता,विजय मेहता,समेत कई जेबीकेएसएस के सदस्य मौजुद थे।कार्यक्रम के संबोधन में जयराम महतो ने कहा की पुर्व की सरकार व वर्तमान की सरकार ने पुरे झारखंड राज्य को बर्बाद कर दिया।

जब चुनाव होता तो राज्य की जनता इस उम्मीद के साथ वोट करती की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा,नौकरी मिलेगा।जब नौकरी की बहाली होती तो अपने रिश्ते परिवार और बाहरी लोगों को रिश्वत लेकर नौकरी देती।इन सरकार में कुछ अच्छा होता तो आज हमलोग को राजनीति में कदम न रखना पड़ता।अब राज्य की जनता इस राज्य के बागडोर झारखंड के हित के लिए युवा को सौंपना चाहती।आप एक बार हमलोग का साथ दीजिए आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहेगा। 

वही युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की बरकट्ठा विधानसभा का विकास का राजनीति चन्द परिवार तक सिमट कर रह गया।पुर्व व वर्तमान विधायक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया।पदाधिकारी जनता से जबरन घुस लेते और विधायक सांसद,मंत्री तक पहुंचाते।इस बार बरकट्ठा विधानसभा की जनता बदलाव चाह रही है।आप एक बार इस विधानसभा चुनाव में युवा को मौका दीजिए और जयराम को मुख्यमंत्री बनाने का काम करे।जब हमलोग का सरकार आयेगी तो राज्य के लिए नियोजन नीति,स्थानीय नीति,1932 खतियान लागु होगा।फिर यहां की युवा को रोजगार के लिए दर दर नही भटकना पड़ेगा।संकल्प महासभा में इचाक,बरकट्ठा,चलकुशा, जयनगर,चंदवारा प्रखंड से हजारों के तादाद में महिला पुरुष मौजुद थे।

Hazaribagh

Jul 23 2024, 20:55

प्रखण्ड चौपारण के बिरहोर क्षेत्र दुरागढ़ा में PVTG के लिए लगाया गया विशेष शिविर

हज़ारीबाग़: नीति आयोग अंतर्गत आकाँक्षी प्रखंड चौपारण के सभी PVTG क्षेत्रों में विशेष शिविर 19 जुलाई से 26 तारीख तक लगाया जा रहा है। ताकि विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा सके। आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के निर्देशन में बिरोहर क्षेत्र दुरागढ़ा में शिविर लगाया गया।

आज शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य चेकअप, ANC, एनीमिया, बीपी शुगर, चर्म रोग आदि की जांच की गई साथ ही दवा वितरण किया गया। पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव भुइँया, डॉक्टर पंकज मेहता, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण, अशोक पासवान, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुकुंद हंस, ICDS लेडी सुपरवाइजर आशा देवी,पंचायत सचिव शैलेन्द्र पासवान आदि के द्वारा बिरहोर बच्चों का अन्नप्रासन्न एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाया गया। साथ ही आज के शिविर में बच्चों को किताबें दी गयी, आधार बनाये गए, आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड में नाम, जन्म प्रमाण पत्र, कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन, खाता के साथ साथ जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना किया गया! 

आज के कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, चौपारण CHC से डॉक्टर एवं प्रखण्ड के पंचायती राज, कल्याण, ICDS, आपूर्ति, विभाग के पदाधिकारी, पंचायत सचिव, पीरामल टीम के सदस्य, स्वास्थ्य से CHO, ANM, BTT, जेएसलपीएस CC, AW सहायिका एवं अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।

Hazaribagh

Jul 23 2024, 19:49

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हिंदू धर्मावलंबियो को सोमनाथ, द्वारिका तीर्थ दर्शन हेतु बस रवाना।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए सोमनाथ, द्वारिका तीर्थ यात्रा का एक जत्था आज 23 जुलाई प्रातः 9 बजे समाहरणालय परिसर से बस द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन तक के लिए रवाना किया गया। 

पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस तीर्थ दर्शन योजना के रवानगी को लेकर आज जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस तीर्थ दर्शन यात्रा में हजारीबाग जिला से कुल 58 महिला/पुरूष शामिल हुए। यह यात्रा 23 जुलाई से 30 जुलाई तक भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से सोमनाथ, द्वारिका के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगी।

Hazaribagh

Jul 23 2024, 19:24

अवैध बालू व पत्थर लदे वाहनों को किया गया जप्त,अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज।

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग, हजारीबाग में विभिन्न स्थानों में व्यापक जाँच अभियान चलाया गया।

 इस क्रम में हजारीबाग के दिपूगढ़ा चौक के पास बालू से लदे दो हाईवा क्रमशः JH02AE4675 एवं JH02Z4150 की जांच की गई जांच के क्रम में पाया गया कि दोनों वाहनों में अवैध बालू लदा हुआ है, जो पदमा थानान्तर्गत सोकी नदी से लाया गया था। गहन जांच पड़ताल के बाद इस वाहन को जब्त कर लिया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इन दोनों वाहनों के पास खनिज ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया है। 

इस संदर्भ में कोर्रा थाना में अवैध परिवहन के बावत अज्ञात मालिकों, अज्ञात चालकों एवं संलिप्त बिक्रेता / अवैधकर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी क्रम में पत्थर से लदे दो अन्य वाहनों क्रमशः JH18B7983 एवं JH02AW4502 को भी पकड़ा गया। जिसे कटकमदाग थाना में जप्त कर रखा गया है तथा उनके दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। जाँचोपरान्त इसके विरूद्ध भी अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।

Hazaribagh

Jul 23 2024, 14:27

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने समाहरणालय भवन परिसर में किया पौधारोपण।

*

हज़ारीबाग : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने समाहरणालय भवन परिसर में आम के पौधे का वृक्षारोपण किया। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के हजारीबाग शाखा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

उपायुक्त ने इस दौरान बताया कि इस कार्य्रक्रम का उद्देश्य भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता जो हमारे भूमि संसाधनों को बेहतर करने और संरक्षित करने की आवश्यकता पर केंद्रित है।

आज के कार्यक्रम के दौरान शिखा चौधरी,जोनल हेड,बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं हिमांशु शेखर चीफ मैनेजर, बिजनेस डेवलेपमेंट, रांची जोन मौजूद थे।

Hazaribagh

Jul 22 2024, 18:53

उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ उठाए सख्त कदम


हज़ारीबाग; उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, कोयला और बालू के उठाव के मामलों में तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर गहनता से निगरानी रखने और नियमित चेकिंग अभियानों का संचालन करने के लिए निर्देशित किया।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल9 चेकपोस्ट संचालित हैं, जहां अवैध बालू और कोयले की ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए सख्त उपाय किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "अवैध माइनिंग करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और संबंधित विभागों को समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दें।"बैठक के दौरान, चौपारण थाना अंतर्गत मौजा ढाबसालोनिया में पत्थर के अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की मौत के मामले में उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी व्यक्त की। 

उन्होंने थाना प्रभारी को सभी दस्तावेज शाम तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और कहा कि पुलिसिया कार्रवाई में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, डीटीओ बैद्यनाथ कामती, एसडीपीओ, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Hazaribagh

Jul 22 2024, 18:52

सदर प्रखंड के खाता संख्या 95 के सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर सीओ ने लगाई रोक।

झारखंड लोकभूमि अतिक्रमण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

हज़ारीबाग: सारले मौज स्थित विकास नगर खाता संख्या 95, प्लॉट संख्या 46 किस्म नाला की सरकारी जमीन पर स्थानीय व्यक्ति मुकेश कुमार मेहता द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था, सूचना मिलने के उपरांत सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण कुमार ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को तत्काल बंद करवाया। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार सरकारी भूमि पर गैरकानूनी रूप से निर्माण कार्य करने के कारण उक्त व्यक्ति पर झारखंड लोकभूमि अतिक्रमण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग अंचल के सभी नागरिक सार्वजनिक,सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें,अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hazaribagh

Jul 22 2024, 13:50

हजारीबाग:रामदेव खरिका पंचायत के कवालु में पुराना शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

दारू प्रखंड के रामदेव खरिका पंचायत में पुराना शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा अत्यंत धूमधाम से निकाली गई। 

भक्तों ने भक्तिपरक गीतों के साथ कलश उठाए और पूरे उत्साह के साथ मंदिर की ओर बढ़े। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोगों को एकत्रित करना था।

मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ आयोजन ने स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी बनाए रखने का प्रयास किया।कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों की भागीदारी ने इसे और भी यादगार बना दिया।