प्रयागराज में पहली बार हुआ विदुषी मातृ-शक्तियों का अनूठा संगम

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज | भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रजत जयंती वर्ष समारोहों की श्रृंखला में संगठन की सहयोगी संस्था श्री हनुमान पुस्तकालय प्रयागराज द्वारा एक नया इतिहास रचते हुए साठ महिला रचनाकारों को इस वर्ष का मां राज पती देवी स्मृति साहित्य सम्मान प्रदान किया गया |

स्थानीय ज्वाला देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सुभाष नगर ( मनफोर्ड गंज) प्रयागराज के भव्य सभागार में सुप्रसिद्ध साहित्यकार जया मोहन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि एली प्रमोद बंसल मण्डलाध्यक्ष एसोसिएशन आफ एलायन्स क्लब इण्टर नेशनल डिस्ट्रिक्ट 157 रहे |

इस अवसर पर श्री हनुमान पुस्तकालय द्वारा चयनित देश की चर्चित साठ महिला रचनाकारों को मां राज पती देवी स्मृति साहित्य सम्मान 2024 प्रदान किया जिसमें जया मोहन ( प्रयागराज) , गीता चौबे गूंज ( बंगलुरु) अनामिका कली ( जयपुर ) मंजू शर्मा जांगिड़ मनी ( जोधपुर ), डॉ मंजरी पाण्डेय, सुषमा सिन्हा ( वाराणसी ) रेनू मिश्रा दीपशिखा , सम्पदा मिश्रा , डॉ उपासना पाण्डेय ( प्रयागराज ) श्रीमती तुलसी देवी तिवारी ( बिलासपुर ) डॉ नीलाक्षी , अन्नपूर्णा बाजपेयी ( कानपुर) डॉ मीरा सिंह मीरा ( बक्सर बिहार , अलका प्रमोद , माधुरी महाकाश ( लखनऊ) , नन्दा पाण्डेय ( रांची) विमला नागला ( केकड़ी राज ) सहित कुल साठ महिला रचनाकार सम्मानित की गईं |

समरोह में भारी संख्या में उपस्थित साहित्यकारों पत्रकारों के बीच साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज द्वारा प्रकाशित

जया मोहन के कहानी संग्रह भूली बिसरी कहानियां , डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु के कहानी संग्रह शब्द संसार , जनकवि प्रकाश के प्रबंध काव्य गुरु परशुराम , मानिक सावी सहज के काव्य संग्रह सावी संसार , डॉ सतीश बब्बा के व्यंग्य संग्रह भखाराम राम नहीं रहे , सर्वेश कान्त वर्मा सरल के काव्य संग्रह अनामिका स्वर , डॉ निशा नंदिनी भारतीय के निबंध संग्रह वेदत्व सहित डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के बाल काव्य संग्रह तोते का स्कूल , कहानी संग्रह सोलह नई कहानियां , आनंद नारायण पाठक के लघुकथा संग्रह उत्कर्ष पथ का लोकार्पण भी किया गया और नगीन प्रकाशन मेरठ द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से प्रतिपादित पाठ्यक्रम पुस्तक सामान्य हिन्दी कक्षा बारह की पुस्तक लेखक सर्वेश कान्त वर्मा सरल की ओर से पुस्तक में शामिल रचनाकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को पुस्तक की प्रति भेंट की गई |

समारोह में सभी सम्मानित साहित्यकारों, पत्रकारों , कवियों, लेखकों एवं शुभ चिन्तकों को सम्मान पत्र / अंगवस्त्र / प्रतीक चिह्न, मोती की माला व बैज से अभिनंदित करके स्वागत किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया |

शासन प्रशासन की मिली भगत से पर्यावरण का किया जा रहा है शोषण

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम महेवा में खुले याम फल दार पुराने आम के वृक्षों को कांटा जा रहा है पैसों की खनक से शासन प्रशासन के कर्मचारियों को पेड़ के काटने की आवाज नही सुनाई दे रही है देखा जाए तो एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का कहना है एक पेड़ मातृ भूमि के नाम लगायें वहीं प्रशासन के लोग पैसे लेकर पेड़ों को कटाने पर तूले हैं।

यहां सोचने की बात यह है कि जो आम का पेड़ बेचारा कभी धूप से आए हुए राहगीर को छांव देता था वह खुद धूप में जलता रहा लेकिन अन्य जीवों को अपने पत्तों की छांव में ठंडक पहुंचाता रहा सैकड़ो पक्षी उनकी टहनियों पर अपना बसेरा किया करती थी आज पक्षियों का बसेरा छिन गया यही मनुष्य इस पेड़ को काट कर धरातल पर गिरा दिए गिरने की आवाज उनकी टहनियों से टूटने की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी सोचने की बात यह है कि मोदी योगी के नाम से विदेशों में आतंकवादियों का पत लूम गीली हो जाता है और उत्तर प्रदेश में योगी के नाम से माफियाओं का नींद गायब हो जाती है ।

थर-थर कांपने लगते है वहीं प्रशासन को इनका कोई खौफ नहीं यह कर्मचारी कब सुधरेंगे इन्हें कब मोदी योगी का डर आएगा जब पर्यावरण ही नहीं रहेगा तो जीवन कहां तक रहेगा देखते हैं कब तक पर्यावरण के साथ अन्याय होता रहेगा ।

सामूहिक त्यागपत्र देने शिक्षण संकुल पहुंचे बीआरसी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,बारा, प्रयागराज। ब्लॉक जसरा के विभिन्न संकुल विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक संकुल मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा देने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। शिक्षक संकुलों ने खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित सामूहिक त्यागपत्र में कहा कि विकासखंड के शिक्षा संकुल को 17 मार्च 2020 को 2 वर्ष कार्य करने के लिए दायित्व सौपा गया था वे लगातार 4 वर्ष से करते आ रहे हैं।

इसके आधार पर उनका सामूहिक त्यागपत्र स्वीकार कर सामान्य शिक्षण कार्य करने की अनुमति दी जाए। इस्तीफा देने गए शिक्षक संकुल की अगुवाई अमीना बानो, दीपा सिंह, शिवभान, रंजीता गुप्ता, शकील अहमद, तनु सिंह ,लक्ष्मीनारायण, निशा त्रिपाठी, दीपिका ,बृजेश कुमार सिंह मयंकधर द्विवेदी, मोनू सिंह, राजेश्वर मिश्रा, अंकित शुक्ला आदि लोग कर रहे थे इस संदर्भ में बात करने पर खंड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने बताया कि शिक्षा संकुल का ऐसा कोई त्यागपत्र उन्हें नहीं मिला है ।

देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पाटलेश्वर महादेव मन्दिर देवरा कौंधियारा करछना प्रयागराज के प्रांगण में कही।स्पष्ट कराते चले कि पाटलेश्वर महादेव मन्दिर कौंधियारा ब्लॉक के देवरा ग्राम पंचायत में तपसा नदी के किनारे स्थित हैं और बहुत ही सुन्दर रमणीक तपसा नदी के झरनों के बीच शोभायमान है।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा वास्तव में प्रभू महादेव की कृपा से यह स्थल साक्षात स्वर्ग के समान प्रतीत होता है।यदि सरकार इस स्थल पर विशेष गौर करे तो यह एक बहुत ही सुन्दर टूरिज्म प्लेस बन सकता है जो किसी काश्मीर से कम नही है।इस स्थान पर एक-दो बड़े पार्कों का निर्माण कराकर एवं सभी प्रकार के साज-सज्जा से शुशोभित कर दिया जाए तो यह स्थल किसी स्वर्ग से कम नही है।जिला मंत्री सर्वप्रथम तपसा नदी में पवित्र हो प्रभू पटलेश्वर महादेव के दर्शन किये एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित कर प्रभू पाटलेश्वर महादेव को प्रसाद चढ़ाए।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रभू पाटलेश्वर महादेव से उन्होनें विनम्र प्रार्थना किया कि इस स्थान को स्वर्ग बनाने हेतु हम मानवों को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे इस स्थल का नाम समूचे विश्व में प्रख्यापित हो सके।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है क्योंकि प्रभू महादेव अपने भक्तों का हर वक्त रक्षा करते हैं।कालों के काल प्रभू महादेव को महाकाल के नाम से भी जाना जाता है।जहाँ स्वयं महाकाल खड़े हो तो भला काल वहाँ क्या कर सकेगा।प्रभू महादेव ऐसे दयालु देव हैं जो तनिक सा सेवा करने पर अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने प्रभू महादेव के महिमा को कितनी आसान भाषा में हम सभी को समझाया है तभी कहा गया है कि अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चाण्डाल का।काल उसका क्या करें जो भक्त हो महाकाल का।इस पाटलेश्वर प्रभू महादेव के दर्शन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

बारा क्षेत्र में सिलिका सैंड का अवैध खनन जारी, विभाग मौन,भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ/बारा(प्रयागराज) प्रदेश सरकार की ओर से अवैध खनन व परिवहन को लेकर सख्त निर्देश जारी किया जा चुका है । सख्ती के बावजूद भी बारा क्षेत्र में सिलिका सैंड के अवैध कारोबार पर सम्बंधित विभाग लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है । नतीजा खनन माफिया सिलिका बालू का खनन कर वाहनों से ओवरलोड़ करा के बिना किसी परमिट के परिवहन कराने में जुटे हुए हैं । बारा क्षेत्र की पहाड़ियों पर इन दिनों खनन माफिया मानक को ताक पर रखकर बिना किसी लीज के ही मशीन से खनन करा रहे हैं ।

पत्थरों को तोड़ने के लिए डेटोनेटर , फ्यूज वायर व अन्य प्रतिबंधित केमिकल पदार्थों का प्रयोग कर रहें हैं । पत्थरों को तोड़ने के बाद माफिया लोग उसको सिलिका बालू का रुप देते हैं । उसके बाद ट्रैक्टरों में बालू लोड कराकर बिना किसी परमिट के ही शंकरगढ वाशिंग प्लांटो पर बेधड़क भेज रहें हैं । वाशिंग प्लांट संचालक बालू की धुलाई कर महंगे दामों पर बेचकर अपनी जेब भर रहें हैं । बारा, शंकरगढ व लालापुर क्षेत्र में कई जगहों पर सिलिका का अवैध खनन बेरोकटोक जारी है ।

जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते है । अवैध कारोबार में संलिप्त कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि काम के बदले जिम्मेदारों को मोटी रकम दी जाती है । इन्होंने की शिकायत शंकरगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल ने क्षेत्रवासियों की समस्या को लेकर क्षेत्र में हो रहे अवैध सिलिका सैंड खनन व अवैध परिवहन पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करके शिकायत की है और कहा कि बारा ,शंकरगढ व लालापुर क्षेत्र में अवैध खनन कर बिना पपत्र ट्रैक्टरों पर लदे सिलिका बालू बारा, शंकरगढ व लालापुर की सीमा क्षेत्रों से बेधड़क फरार्टे भर रहे हैं । जिससे आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं । सीमा पर लगे विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी सिर्फ वसूली में मशगूल हैं । जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है जिससे अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं ।

अच्छे संस्कार ही मानवता को जन्म देते हैं : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।अच्छे संस्कार ही मानवता को जन्म देते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने रिटायर्ड परिवहन विभाग मध्य प्रदेश से निलेश सिंह के निज निवास देवरा कौंधियारा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं निलेश सिंह के बीच बहुत ही मधुर पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि निलेश सिंह महान ईश्वरभक्त सहित एक ऐसे समाजसेवी हैं जो भूले-भटके को राह दिखाने के साथ-साथ उनके आओभगत में भी कोई कमी नही छोड़ते।गरीबों-दुखियारों की सेवा और उनका उत्थान ही वर्तमान समय में उनका मुख्य कार्य है और ईश्वर की कृपा आज सिंह साहब के पास किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि अच्छे संस्कार ही मानवता को जन्म देते हैं और अच्छे संसार व्यक्ति को कुछ करनी कुछ कर्मगति और कुछ पूर्वज के देन से प्राप्त होती है जो अन्तत: मानवता का रुप ले लेती है।जब किसी भी मनुष्य के घर के संस्कार अच्छे रहते है तो वह मनुष्य सदैव मानवता के राह पर चलता है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति में वर्णित किया कि सत्य एवं न्याय का मार्ग व्यक्ति तभी पाता है जब उसके घर के संस्कार अच्छे हो तो ऐसा मनुष्य सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग को पकड़कर सदैव मानवतावादी मार्ग पर ही अग्रसरित रहता है।इस संसार में क्या अपना है जो खो गया।जो लिया यही से लिया और इसी में विलीन हो गया।अपनी यह शरीर भी तो अपनी नही है।यह भी एक मिट्टी का पुतला है और मिट्टी में ही मिल जाएगा।इस संसार में में केवल सत्य एवं न्याय ही एक ऐसे अनमोल आभूषण हैं जो हम मनुष्यों के लिए ही धारण करने को बना है और इस संसार के अन्य प्राणी इसके बारे में कुछ नही जानते।यदि सत्य एवं न्याय रुपी आभूषण जो अपने हैं इन्ही को अपने आत्मा में पिरो लिया तो समझों मानव जीवन परिपूर्ण हुआ।

बाकी तो सब इस मिट्टी से उत्पन्न हुआ है और इसी मिट्टी में मिल जाएगा।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री ने आज मनुष्य के जीवन का वास्तविक अर्थ ही स्पष्ट कर दिया जिसे मैं सुनकर भावविभोर हो गया और प्रभू श्रीकृष्ण छायांकित स्वरुप साक्षात मुझे जिला में निहित स्पष्ट दिखाई दिया।इस आध्यात्म से भरे अगूढ़ वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

ब्रज क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का नैनी में स्वागत-अभिनंदन

विश्वनाथ प्रताप सिंह। नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के निवास पर ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह का स्वागत,वंदन अभिनंदन,अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र गुरप्रीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देनी है व लाभार्थियों से मिलकर उनका अभिनंदन करते हुए उनसे कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने को प्रेरित करना है।

स्वागत करने वालों में हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह,हरदयाल सिंह, गुरदयाल सिंह,मनमोहन सिंह,दर्शन सिंह,तरसेम सिंह,कीकर सिंह, मुख्तियार सिंह,जसवीर सिंह सहित सभी ने गर्मजोशी से बोले सो निहाल- सत श्री अकाल के जयकारों से स्वागत किया।

इस जगत में प्रेम ही मूल सार है जिससे यह समूचा ब्रह्माण्ड चल रहा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।इस जगत में प्रेम ही मूल सार है जिससे यह समूचा ब्रह्माण्ड चल रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अमित पैथालॉजी के पैथालाजिस्ट सोनू सिंह पटेल से उनके निज पैथालॉजी सेन्टर बजहिया-बारी कौंधियारा करछना में कही।

ज्ञातव्य कराते चले कि पैथालाजिस्ट सोनू सिंह पटेल का जिला मंत्री से बहुत ही पुराना घरेलू सम्बन्ध है क्योंकि पैथालाजिस्ट सोनू सिंह पटेल की रिश्तेदारी जिला मंत्री के ग्राम पंचायत से सटे निबैया-पहाड़पुर में है और आते-जाते पैथालाजिस्ट पटेल जिला मंत्री से मिलते रहते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस जगत में प्रेम ही मूल सार है जिससे यह समूचा ब्रह्माण्ड चल रहा है।प्रेम सार के मूल धुन में सूर्य निरन्तर चमक रहा है और चन्द्रमा नित अपनी चाँदनी विखेर रहा है।प्रेम सार में मन्त्र-मुग्ध हो यह निर्मल ताजी प्राण-वायु रूपी हवा नित बह रही है।प्रेम सार में ही लीन हो बादल वर्षा कर रहे हैं और प्रेम सार ही विलीन हो धरती के नीचे अथाह सागर बह रहा है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि प्रेम सार किसी के हृदय में तभी उत्पन्न होता है जब वह सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में पिरो लेता है तब वह संसार के सभी जीव-जन्तुओं से प्रेम करने लगता है और ईश्वर के इस रचित संसार का असिला आनन्द प्राप्त करने लगता है।वास्तव में इस संसार में ना ही कोई अपना है और ना ही पराया।मनुष्य क्या लेकर आया था और क्या लेकर जाएगा।केवल खाली हाथ ही अकेले आया था और खाली हाथ ही अकेले जाएगा फिर कौन अपना या कौन पराया।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में अभिसिंचित कर जहाँ भी रहे और जिस हालात में रहे केवल और केवल प्रेम-भाषा में आलंकृत रहे।यही मनुष्य का वास्तविक जीवन है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जिला मंत्री ने मनुष्य के वास्तविक जीवन को कितने ही सरलतम भाषा में स्पष्ट रुप से समझाया है।वास्तव में प्रेम-सार से इस जगत का संरचना हुआ है और यदि प्रेम इस संसार से समाप्त हुआ तो यह संसार स्वयं में ही विनष्ट हो जाएगा।इस मार्मिक सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

पाठ्य पुस्तक में कारगिल युद्ध पर अलग से अध्याय सुनिश्चित करे-सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि कारगिल विजय दिवस रजत जयंती 25वीं के अवसर पर विद्यालय के पाठ्यपुस्तक में कारगिल युद्ध पर अलग से अध्याय सुनिश्चित करने व सड़क व अन्य स्थानो का नाम परमवीर चक्र से सम्मानित योद्धाओं के नाम से करने हेतु प्रार्थना पत्र स्पीड पोस्ट किया।

सरदार पतविंदर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र ने कहा कि कुछ दिन बाद 26 जुलाई को सारा देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाएगा विद्यालय के पाठ्य पुस्तक में आजादी के बाद देश की सेनाओं ने समृद्ध सैन्य परंपरा को अपने अदम्य साहस और पराक्रम से गौरवान्वित कर विभिन्न युद्धों के साथ ही कारगिल में भी विजय प्राप्त की, कारगिल युद्ध पर अलग से अध्याय जोड़ा जाए हमारे बच्चे कब तक मुगलों और अंग्रेजों के इतिहास ही पढ़ते रहेंगे।

कब्रिस्तान विवाद: भूमिधरी एवं कब्रिस्तान जमीन की पैमाइश कर प्रशासन शांत कराया मामला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। काफी दिनों से विवाद का कारण बना बड़ोखर में लाल संतोष प्रताप सिंह के भूमिधारी जमीन एवं कब्रिस्तान के विवाद का मामला सोमवार को तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में सही ढंग से सिमांकन कर मामले को शांत किया गया। जैसा कि बताते चलें बड़ोखर निवासी लाल संतोष प्रताप सिंह का आरोप था कि उनके भूमिधरी जमीन पर कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जबरन कब्रिस्तान की जमीन को बढ़ाकर कब्जा करते हुए उस पर शव को दफनाने का काम किया जा रहा था।

जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन से भी किया। प्रशासन द्वारा कुछ समय मांगने के बाद सोमवार को नायब तहसीलदार बड़ोखर रणविजय सिंह के नेतृत्व में कानूनगो पृथ्वीराज सिंह, सूर्यभान यादव एवं लेखपालों के सहयोग से उक्त दोनों पक्षों के जमीनी विवाद का पैमाईश कर निपटारा कर दिया गया। उक्त मामला दोनों पक्षों के बीच काफी संगीन बना हुआ था और लोगों में यह भी चचार्एं थीं कि

अगर प्रशासन मामले को न सुलझाया तो कभी भी कोई बड़ा विवाद उत्पन हो सकता है।

उक्त पैमाईश में अतिरिक्त थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, बड़ोखर चौकी के दरोगा रामप्रवेश, श्याम सुंदर वर्मा, आमिर खान, ओम प्रकाश यादव,सिपाही रमेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, रवि कुमार , सहानी, रमेश कुमार,कपिल देव,और लेखपाल

छेदी लाल सिंह, इंद्रेश सिंह, राजकुमार, अतुल तिवारी आदि सभी लोग मौजूद रहे।