Kannuaj

Jul 24 2024, 09:43

कन्नौज में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या‚ दुष्कर्म के आरोपियों से परेशान छात्रा ने उठाया यह कदम‚  दरोगा निलंबित
पंकज कुमार श्रीवास्तव ,यूपी के कन्नौज जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस की लापरवाही के कारण एक गैंगरेप पीड़िता ने अपनी जान दे दी। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी को दो युवक जबरदस्ती उठा ले गये थे और दिल्ली ले जा करके दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया‚ जिसके बाद फिर वापस छोड़कर फरार हो गये। इस बात की सूचना पुलिस को दी‚ जिस पर पुलिस ने लापरवाही करते हुए इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की‚ जिससे अभियुक्त पीड़िता और उसके परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगे। इस बात से परेशान पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरे मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए विवेचना में लापरवाही पाये जाने पर दरोगा को निलंबित कर दिया है।

सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय हाईस्कूल की अनुसूचित जाति की छात्रा 11 जुलाई की सुबह घर से करीब पांच बजे खेतों के लिए निकली थी। पड़ोसी गांव के दो युवक उसे अगवा करके ले गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने 14 जुलाई को छात्रा को नोएडा से खोज निकाला। तीन दिन बाद छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए, जिसमें उसने युवकों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया। बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।

मंगलवार दोपहर छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर उसने जान दे दी। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पहले अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब तहरीर में दो आरोपियों का नाम लिखकर दुष्कर्म की शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


एसपी अमित कुमार आनंद ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई को थाना सौरिख अन्तर्गत एक नाबालिग  लड़की उम्र करीब 17 वर्ष की सुसाइड करने की सूचना प्राप्त हुई थी‚ तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी के लिए भेजा गया है। उक्त लड़की के सम्बन्ध में 11 जुलाई को थाना सौरिख में गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना सौरिख में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लड़की को 14 जुलाई में बरामद कर लिया गया था और 18 जुलाई को 183 के एनएसएस के अन्तर्गत कोर्ट के समक्ष इसका बयान कराया गया था।

जिसमें लड़की ने बताया था कि दो लड़के थे जो इसे दिल्ली ले गये थे‚ जहां पर इसके साथ दुष्कर्म किया था और वापस खड़नी थाना सौरिख क्षेत्र अन्तर्गत छोड़ कर चले गये थे और आज इनके परिजनों ने तहरीर दिया है कि जो अभियुक्तगण थे इन बैठक पर समझाैते का दबाव बना रहे थे‚ जिसके चलते लड़की ने सुसाइड कर लिया है। उक्त प्रकरण में एक अभियुक्त को हिरासत में लिया जा चुका है‚ अन्य जाे अभियुक्त है‚ उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। इस पूरी विवेचनात्मक कार्रवाई में विवेचक की प्रथम दृष्टया लापरवाही दृष्टिगोचर होती है‚ जिस कारण में इसमें एसआई मानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और इनके विरूद्ध अलग से विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गयी है।

Kannuaj

Jul 23 2024, 17:15

फसल बीमा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, किसानों को दिए आवश्यक निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक मे किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के सभी किसान भाई अपनी खरीफ फसल का बीमा जरूर करा लें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्र्तगत 2023 में जनपद में कुल 24106 कृषकों ने अपनी फसल का बीमा कराया दावों उपरान्त 20400 कृषकों को बीमा की धनराशि दी गयी।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पीएमएफबीवाई को संचालित किया गया है। इस फसल बीमा योजना से किसान भाई खरीब फसल की सुरक्षा कवच प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य है कि प्राकृतिक आपदाओं से अनुसूचित क्षेत्र में बोई गई अधिसूचित फसल को बीमा कवर प्रदान करना, कृषि में उन्नत तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देना, आपदा वर्षों में कृषि आय को स्थिर रखना है।

प्राकृतिक आपदा व अन्य कारणों से किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई है। इसके तहत किसान फसल का बीमा कराते हैं। यदि उनकी फसल आपदा की वजह से खराब होती है तो बीमा कंपनी उसका मुआवजा देती है। उन्होंने कहा कि किसान भाई फसल नुकसान के संबंध में टोल फ्री नंबर 14447, संबंधित बैंक शाखा, कृषि/उद्यान विभाग कार्यालय, क्राप इंश्योरेंस ऐप में सूचित कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय खरीफ की फसल जैसे धान, मक्का, बाजरा,ज्वार, उड़द, तिल,अरहर, मूंगफली आदि अधिसूचित फसल में शमिल कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2024 के अंतर्गत जनपद कन्नौज में धान की बीमित राशि 98400 एवं कृषक प्रीमियम राशि 1968 रु, मक्का की बीमित राशि 67600 व कृषक प्रीमियम राशि 1352, बाजरा की बीमित राशि 43700 व कृषक प्रीमियम राशि 874 एवं तिल फसल की बीमित राशि 27200 व कृषक प्रीमियम राशि 544 है।उन्होंने बैंक व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं।

उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक शाखा, जन सेवा केंद्र, भारत सरकार पीएमएफबीवाई पोर्टल, क्रियान्वयक अभिकरण के अधिकृत बीमा मध्यस्थध् कार्यालय से बीमा करा सकते हैं एवं पूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता संबंधी प्रपत्र, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, बटाई प्रमाण पत्र, फसल बुवाई का प्रमाण पत्र स्वसत्यापित एवं मोबाइल नंबर आवश्यक है। बैठक के दौरान कृषि उप निदेशक प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रंबधक एचडीएफसी एर्गाे कमल तिवारी, जिला प्रंबधक मयंक शर्मा सहित संबंधित बैक अधिकारी रहे।

Kannuaj

Jul 21 2024, 17:09

इस बार बजट को लेकर क्या कहते है कन्नौज जिले के इत्र व्यापारी

पंकज कुमार श्रीवास्तव,देश और दुनियां में अपनी खूशबू से पहचान बनाने वाला यह हैं इत्र नगरी कन्नौज, जी हां कन्नौज का नाम लेते ही इत्र की खुशबू महकने लगती है और आज यही इत्र की खुशबू टैक्स की मार झेल रही जिसका इत्र के व्यापार पर सीधा असर देखने को मिल रहा है, पहले जो इत्र के व्यापार पर 5 प्रतिशत टैक्स इत्र व्यापारियों को देना होता था आज वह बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया है, इस कारण इत्र व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई है उनका कहना है कि बढ़ते टैक्स की वजह से उनके व्यापार में फायदा कम हो रहा है।

इस बार जो बजट आये उसमें उनको टैक्स में छूट दी जाये। इस नये बजट को लेकर आखिर क्या कहते हैं कन्नौज इत्र नगरी के व्यवसायी आइये जानते हैं उनकी इस नये बजट को लेकर राय आपको बताते चलें कि देश में इस बार फिर से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है, जिसके बाद मंत्रीमंडल का गठन होने के बाद अब वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी को निभाने वाली निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश करने वाली है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है हालांकि यह बजट जुलाई मे पेश होने जा रहा है,जिसके लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है, लेकिन इसको लेकर व्यापारियों में खास उत्सुकता देखने को मिल रही है।

खासकर यूपी के कन्नौज जिले की बात करें तो यहां इत्र व्यापारियों का कहना है कि इस बार के बजट में इत्र व्यापारियों का ख्याल रखा जाये क्यों कि इत्र व्यापार पर 18 प्रतिशत टैक्स की मार काफी महंगी पड़ रही है। इत्र व्यापारी सैफी मुस्तफा ने मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने पर बधाई देते हुए इत्र पर अधिक टैक्स होने की बात कही। उनका कहना है कि सरकार ने इत्र व्यापार को लेकर कुछ भी नही किया। जो गुलाब जल टैक्स फ्री था आज उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दी गई है। इससे छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, क्यों कि वह गुलकंद जैसे इत्र से जुड़े व्यापार को कम पूंजी लगाकर शुरू कर लेते थे, लेकिन अब उस पर टैक्स लग जाने से छोटे व्यापारियों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।

भले ही सरकार ने कन्नौज के इत्र व्यवसाय को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत लेकर इत्र व्यवसाय को बढ़ावा दिया हो लेकिन इत्र व्यापारियों को इसका भरपूर लाभ नही मिल पा रहा है, इत्र व्यवसाय से जुड़े व्यापारी आज भी सरकार से यही मांग कर रहे है कि उनकी समस्याओं को दूर किया जाये और इस बार के बजट में कन्नौज के इत्र को प्राथमिकता देते हुए कन्नौज जिले में जो इत्र पार्क निर्माणाधीन है उसको बजट में लेकर पूरा किया जाये ताकि इत्र व्यापारियों को उसका लाभ मिल सके।

व्यापारियों का कहना है कि अगर इस बार कन्नौज इत्र नगरी के लिए अच्छा बजट आता है और परफ्यूम पार्क के लिए बजट दिया जाता है तो इत्र व्यापारी अपनी शाॅप और फैक्ट्री उसमें खोलकर व्यापार को अच्छे आयाम तक ले जा सकते है।

इत्र एसोसिएशन अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने इस बजट को लेकर कहा कि हम सभी व्यापारियों की तरफ से यह मांग है कि जो इत्र पर जीएसटी 18 प्रतिशत लगता है, वह 5 प्रतिशत की दर से लगे क्यों कि इत्र हमारा जो है ज्यादातर मेडिसीन में और पूजा में जाता है। क्यों कि कन्नौज का जो उद्योग है उसके संरक्षण के लिए 5 प्रतिशत जीएसटी कर दिया जाये, तो बहुत अच्छा रहेगा। इत्र पार्क के लिए बराबर हम लोग मांग कर रहे है। जिसको लेकर बहुत जल्द इत्र पार्क कम्पलीट हो जायेगा। इसमें कई चीजें है जिसकी हम लोगों ने मांग गई है।

Kannuaj

Jul 20 2024, 18:21

*‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मंत्री ने लगाया अपनी माँ के नाम का पौधा*

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज: पेड़ पौधे मानव जाति के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है।वृक्ष लगाना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारा उत्तरदायित्व है। देश के प्रधानमत्री की प्रेरणा से आज कन्नौज सहित पूरे प्रदेश में जनसहभागिता से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 36 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाये जा रहे हैं।

सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को उमर्दा क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष, वीर सिंह भदौरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने इस मौके पर वृक्ष लगाया।

बढ़ते तापमान से सचेत होने पर

इस वर्ष देश के कई स्थानों पर तापमान 50 डिग्री से अधिक पहुँच गया था। ये हम सब के लिए खतरे की घंटी है जो प्रकृति के प्रति सचेत होने की चेतावनी दे रहा है।ऐसे में वृक्ष लगा कर धरती के तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है। इसी क्रम में करीब 30 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण किया गया।

औषधीय पौधे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

कार्यक्रम के दौरान मंत्री असीम अरुण ने कहा कि औषधीय पौधों का हमारे जीवन में काफी अहम रोल है। कोविड काल में इनसे होने वाले लाभ को पूरी दुनिया ने देखा।अब कई संस्थान अपने परिसर में औषधीय वाटिका और नक्षत्र वाटिका को विकसित कर रहे हैं। ये पौधे हमारी सेहत के लिए उपयोगी तो हैं ही, साथ में सकारात्मक उर्जा भी प्रदान करते हैं।

Kannuaj

Jul 19 2024, 17:53

कन्नौज जिले मे तिर्वा में बारिश के बाद जलभराव, कोतवाली बनी टापू

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज में शुक्रवार की सुबह एक घंटे की बारिश से कन्नौज के तिर्वा नगर में कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई।

इतना ही नहीं तिर्वा कोतवाली टापू बनी नजर आई।सुबह साढ़े नौ बजे के करीब शुरू हुई बारिश से तिर्वा नगर के सर्राफा गली, महात्मा गांधी मार्ग, दुर्गा नगर, अन्नपूर्णा नगर, खैरनगर मार्ग, तिर्वा ठठिया मार्ग सहित कई मोहल्लों में जलभराव के हालात देखने को मिले। इतना ही नहीं तिर्वा सुजानसराय मार्ग पर नगर स्थित कोतवाली का आलम भी देखने लायक था।


यहां कोतवाली के सामने स्थित तालाब का पानी पहले सड़क पर आ गया और उसके बाद कोतवाली तक पहुंच गया। हालात यह हो गये कि, कोतवाली टापू सी बनी हुई नजर आई। जलभराव से यहां पहुंचने वाले फरियादियों से लेकर पुलिस कर्मियों तक को पानी पार करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जलभराव के दौरान कोतवाली में एक गाड़ी फंस जाने के कारण लोग पानी में घुसकर धक्का लगाते देखे गये।

एक घंटे की वारिश ने जैसे नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। उपरोक्त संधर्व में नगर पंचायत चेयरमैन मिताली गुप्ता के प्रतिनिधि सौरव गुप्ता का कहना था, पिछले कार्यकाल में अगर काम हुआ होता तो यह दिक्कतें नहीं आती। फिर भी सफाई कर्मियों को अलर्ट किया गया है। काम शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी।

Kannuaj

Jul 15 2024, 20:09

Kannauj : तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत , परिजनों में मचा हाहाकार
सुमित मिश्रा,गुरसहायगंज कन्नौज। सोमवार को तालाब नहाने पहुंचे चार बालको की गहरे पानी में पहुंच जाने से मौत हो गई। बच्चों के मरने की खबर मिलने पर परिजनों में हा हा कार मचा हुआ है।


सोमवार को अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे कोतवाली गुरसहायगंज के कस्बा समधन अंतर्गत मोहल्ला गर्दाबाद में स्थित तालाब पर नहाने जुनेद पुत्र मुबीन आयु लगभग 10वर्ष,अब्दुल्ला पुत्र सहीम आयु लगभग 11वर्ष,हसन पुत्र तनवीर आयु लगभग 12 वर्ष और सादान पुत्र सोहेल आयु लगभग 11वर्ष  साथ साथ पहुंचे।नहाते समय गहरे पानी में जाने से चारो बालकों की मौत हो गई।

मृतक चारो बच्चे कस्बा समधन के मोहल्ला गर्दा बाद के ही निवासी थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से चारों बच्चे डूब गए। गहरे पानी में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई। जानकारी होते ही घरों में हाहाकार मच गया । मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।

सूचना पर पहुंचे जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ,क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार, एस डी एम उमाकांत तिवारी ने परिजनों को ढाढस बधाने का प्रयास किया।

कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे व उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ विधिक कार्य वाही करते हुए सभी शव विच्छेदन हेतु भेज दिए।

Kannuaj

Jul 15 2024, 09:33

Kannauj : सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत , गंभीर हालत मे दोनो  बच्चे रेफर
सुमित मिश्रा, हसेरन। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी सहित बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया ।

सड़क हादसे की सूचना लगते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उपचार के लिए पति-पत्नी सहित बच्चे हसेरन सीएससी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी सहित दो बच्चों को गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तिर्वा मेडिकल पहुंचते ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया ।


हसेरन क्षेत्र मे बसड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी सहित दो बच्चे घायल हो गए ।जनपद औरैया के गांव सलेमपुर निवासी आदेश पुत्र कृपाल सिंह अपनी पत्नी रूपा बच्चे राधिका और सिद्धार्थ के साथ अपने घर से अपनी ससुराल हटिया छिबरामऊ जा रहे थे। जैसे ही जोगनीपुरवा बिधूना मार्ग से सरगौली मोड पर पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पति-पत्नी समेत बच्चे घायल हो गए। जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी ने तिर्वा मेडिकल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।

वहीं इसकी सूचना उनके घर परिवार के लोगों को मिली। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिता समेत छोटे भाई का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कार्रवाई की शुरुआत की। पुलिस ने  शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Kannuaj

Jul 14 2024, 18:35

Kannauj : सड़क हादसे में मौत , ओमनी ने बाइक सवार को मारी टक्कर , पति की मौत , पत्नी सहित बच्चे घायल

सुमित मिश्रा,हसेरन। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी सहित बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना लगते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उपचार के लिए पति-पत्नी सहित बच्चे हसेरन सीएससी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी सहित दो बच्चों को गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

हसेरन क्षेत्र मे सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई ,जबकि पत्नी सहित दो बच्चे घायल हो गए ।जनपद औरैया के गांव सलेमपुर निवासी आदेश पुत्र कृपाल सिंह अपनी पत्नी रूप बच्चे राधिका सिद्धार्थ के साथ अपने घर से अपनी ससुराल हटिया छिबरामऊ जा रहे थे। जैसे ही जोगनी पूर्व बिधूना मार्ग से सरगौली मोड पर पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पति-पत्नी समेत बच्चे घायल हो गए। जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं इसकी सूचना एंबुलेंस व पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हसेरन ले आए। जहां चिकित्सक डॉ पवन वर्मा ने आदेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। पत्नी और बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं इसकी सूचना उनके घर परिवार के लोगों को मिली। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिता समेत छोटे भाई का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कार्रवाई की शुरुआत की। शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Kannuaj

Jul 14 2024, 18:34

अस्सीपुरवा में डीएम के निर्देश पर प्रारम्भ हुआ कटान रोधी कार्य

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विगत शुक्रवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी के जनता दर्शन में पहुंचकर तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत ग्राम पुरैना रघुनाथपुर के मजरा अस्सीपुरवा के निवासियों ने बताया कि सरयू नदी की कटान से अस्सीपुरवा सहित 03 मजरों की सुरक्षा के लिए गांव में कटानरोधी कार्य की नितान्त आवश्यकता है। ग्रामवासियों की बात सुनते हुए डीएम ने तत्काल सरयू ड्रेनेज खण्ड के अधिशासी अभियन्ता जे.पी. वर्मा को निर्देश दिया कि ग्राम अस्सीपुरवा में तत्काल कटानरोधी कार्य करा दिया जाय। डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर सम्बन्धित मजरों की कटान से सुरक्षा के मद्देनज़र कटानरोधी कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।

Kannuaj

Jul 12 2024, 19:33

प्रेमिका से प्यार जताने को प्रेमी ने सड़क पर लगवा दी होर्डिंग
*-: Kannauj :-*

सुमित मिश्रा ,कन्नौज।  सच में प्यार अंधा होता है। किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाता है । फिर चाहें इसके लिये जेल की हवा ही क्यों ना खानी पड़ जाय। ऐसा ही प्यार का एक माजरा कन्नौज शहर में सामने आया है। अपनी प्रेमिका के इश्क में एक प्रेमी ने प्रेमिका को अपनी शादी के प्रस्ताव तो दिया ही, इसके साथ ही अपना प्यार जग जाहिर करने को शहर के मुख्य मार्ग पर भारी भरकम होर्डिंग भी लगवा दी।

होर्डिंग में अंग्रेजी शब्दों में प्यार के वाक्यांश लिखे होने के अलावा आशिक आवारा भी लिखा गया है। शहर के उपरोक्त मार्ग से गुजरने वाले लोग यहां से जब गुजरते तो एक बार यहां जरूर रुक जाते, होर्डिंग पर लिखे प्यार के संदेश को पढ़ते और फिर आगे बढ़ जाते।

कुछ भी कहिये, होर्डिंग और प्यार जताने का अनोखा तरीका लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी होर्डिंग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद प्यार के इस होर्डिंग को उतरवाने के अलावा इस प्रेमी की तलाश भी शुरू कर दी है।