ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान अतरौलिया द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना कार्यक्रम का आयोजन,










अतरौलिया ब्लॉक के 11 ग्राम पंचायतों की महिलाओं के साथ ब्लॉक पैरवी दल/नारी संघ अगुआ का ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ इंटरफेस बैठक कार्यक्रम ब्लॉक सभागार अतरौलिया में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी जी द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान - ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में हाशिए पर रहने वाली समुदायों की महिलाओं के साथ कार्य कर रही है। जिनकी कुछ समस्याएं हैं जो पंचायत स्तर पर हल नहीं हो पा रही है, उसका समाधान आपके द्वारा ही किया जा सकता है। अतः आप स्वयं के स्तर से उनकी समस्याओं को सुने और उसका समाधान अगर आप तक है तो उसकी जरूर कोशिश की जाए। जिसके बाद खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सदस्यों की एक - एक कर समस्या को सुना गया तथा उसके समाधान के स्तर पर बताया गया की आपकी आवास की समस्या है तो उसका पोर्टल अभी बंद चल रहा है एक से दो माह बाद जब भी पोर्टल खुलता है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपका उस सूची में नाम हो अगर पात्रता सही है तो आप सभी का नाम उस सूची में जरूर होगा अभी के लिए हम आपकी प्रार्थना पत्र को अपने पास रखकर उसकी सूची बनवा लेते हैं तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो महिला 18 से 45 वर्ष के अंदर विधवा, कोल समुदाय, मुसहर समुदाय अथवा दिव्यांग हो तो उनकी तुरंत पैरवी की जायेगी है। तथा जिनका वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन है और नहीं आ रही है ज्यादातर उसमे होता है लोग कई बार आवेदन करवा लेते है जिसकी वजह से उनकी पासबुक व उनके नाम लॉक हो जाते है जिसकी वजह से पेंशन नहीं आती। आप आप लोग किसी भी पेंशन के लिए बार बार ऑनलाइन आवेदन न करवाएं। तथा नाली खड़ंजा की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि जहां भी ऐसी समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान हो लेकिन इसमें भी बजट को देखा जाता है अगर ज्यादा बजट खर्च आता है तो उसके लिए इंतजार करना होगा। इस दौरान नारी संघ अगुआ/पैरवी दल के सदस्यों के द्वारा 25 आवास, 4 जल निकासी व खड़ंजा का सामूहिक रूप से, 2 कुएं के ढक्कन, 2 वृद्धा पेंशन, एक दिव्यांग पेंशन, एक मनरेगा मजदूरी, एक आवास मजदूरी बकाया, एक सार्वजनिक शौचालय की देखरेख तथा एक पोखरी की सफाई व जल निकासी हेतु खण्ड विकास अधिकारी को कुल 40 प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता जान्हवी दत्त, ज्योति, सविता, सुधा, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
अवैध अल्युमिनियम की फैक्ट्री पर नगर पंचायत द्वारा चस्पा की गई नोटिस








आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर में अल्युमिनियम की फैक्ट्री अवैध तरीके से काफी दिनों से संचालित हो रही है। इससे काफी प्रदूषण फैल रहा है। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से की जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम के निर्देश पर कर्मचारियों ने अवैध फैक्ट्री पर आज नोटिस चस्पा की। इस मामले की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत में अवैध अल्युमिनियम की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। जिस पर आज नोटिस चस्पा की गई है। फैक्ट्री के मालिक को एक सप्ताह का समय दिया गया है यदि एक सप्ताह के अंदर वह संबंधित लाइसेंस और फैक्ट्री के कागजात नहीं दिखाते हैं तो एक सप्ताह के बाद फैक्ट्री को बंद कर दिया जाएगा।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के एदिलपुर गांव के पोखरे के पास मिला 65 वर्षीय बुर्जुग का शव मची सनसनी,









आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एदिलपुर गांव के पोखरे में एक 65 वर्षीय बुर्जुग के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह सीओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह मय हमराह फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान की गई शव की पहचान अहरौला थाना क्षेत्र के बाकरकोल गांव के लाल गुलेल मौर्य के रुप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुर्जुग मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस संबंध में थानाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
अतरौलिया आजमगढ़ स्लग - मौत पर परिजनों में रोष, मृतक के भाई ने थाने पर दी तहरीर, जताई हत्या की आ
पकरडीहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिल था शव। ऐंकर - बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी सतीश राजभर उर्फ राजू पुत्र रामधारी उम्र लगभग 40 वर्ष कि बुधवार को सुबह 5:00 बजे गांव के बाहर सिवान में सड़क के किनारे पेड़ की छाया के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना गांव सहित पूरे क्षेत्र में फैल गई, सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे, तो सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरण पाल सिंह, थाना अध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थोड़ी देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन इस मामले में तब नया एक मोड़ आ गया जब मृतक का छोटा भाई विनोद और दर्जनों की संख्या में महिलाएं थाने पर पहुंच गई और प्रार्थना पत्र देकर मौत पर संदेश जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़ित की बहन ने बताया कि मेरे भाई मंगलवार को शाम 6:00 बजे घर से मजदूर खोजने के लिए दूसरे गांव में गए थे तब से वह वापस घर नहीं आए। रात में उनकी पत्नी शशि ने 9:00 बजे उनके मोबाइल पर बात किया तब वह बोले की आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगा, बात करने के दौरान वहां कई लोगों की आवाज आ रही थी उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है।बहन ने कहा कि उनकी मृत्यु पर संदेह इसलिए है कि उनके पास से मोबाइल, आधार कार्ड, पर्स,डायरी लगभग 45000 रुपए और चप्पल तक गायब है जो उनकी मृत्यु पर संदेह पैदा करता है। मृतक की बहन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है जबकि हार्ट अटैक यदि आया तो नाक पर चोट के निशान खून के निशान और पैर में उंगली कटने का निशान कहां से आया। इस संदर्भ में मृतक के भाई विनोद ने शुक्रवार को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर भाई की मौत पर संदेश जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भी मृतक परिवार में शोक संवेदना व्यक्त करने देर शाम मृतक के गांव पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर ही क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्ष से इस मामले में अवगत किराया और निष्पक्ष जांच करने की मांग की, उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर न्याय दिलाएंगे।थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत हार्ट अटैक से हुई है अगर परिजनों को किसी बात का संदेह है तो पुलिस उसकी जांच करेगी तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बाइट 1 परिजन बाइट 2
अहरौला पुलिस ने पाइप चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार चोरी की पाइप हुई बरामद,










आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर 20 जुलाई को प्रदीप कुमार यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी दुल्लापुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा तहरीर दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा गनवारा मे कनेक्शन किया जा रहा था। जहां से चार पाइप चोरी कर ली गई। जिसके संबंध में अहरौला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान बबलू कुमार यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 27 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। आज मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके कंदरापुर तिराहे से चोरी के चार पाइप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम बबलू यादव पुत्र राजेंद्र यादव ग्राम कंदरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष बताया गया। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक सुधीर सिंह, उप निरीक्षक रंजन कुमार साव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ट्रक चालकों ने मोहननगर में 18 जुलाई के घटना को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,
आजमगढ़ जिले में आर टी ओ आफिस में हो रहे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी व के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ककरही गांव के पीड़ित ट्रक चालक शिव मंगल मिश्र ने बताया कि 18 जुलाई को मै अपने ट्रक का फिटनेस कराने गया था। मुझसे फिटनेस के नाम पर धन उगाही की मांग की गई। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के यश्ववी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी चालान को माफ कर दिया गया था। लेकिन तीन हजार रुपए की चालान भराने का काम किया जा रहा है। सरकार का नाम खराब किया जा रहा है। हम लोग जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।
अहरौला पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ गोतस्कर को किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल,












आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे द्वारा मेहियापार में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिया पुलिस द्वारा भाग रहे युवक को घेरा बंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए व्यक्ति का नाम समीम कसाई पुत्र गुड्डू कसाई उम्र 24 वर्ष निवासी जयराजपुर थाना बिलिरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ पकड़े गए आरोपी के उपर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 340/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पंजीकृत किया गया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र भास्कर,कांस्टेबल भास्कर गौड़,कांस्टेबल परीक्षित दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अनियंत्रित कार मकान में जा घुसी , बाल बाल बचे परिवार के लोग लाखों रुपए के सामान का हुआ नुकसान,


आजमगढ़ जिले के कोयलसा बाजार में अनियंत्रित कार घर में घुस गई। घर के लोग उस समय खाना खाकर सोए हुए थे। जानकारी के अनुसार कोयलसा बाजार में सोनू चौरसिया पुत्र स्व विजय कुमार चौरसिया का परिवार खाना खाकर पीकर सोया हुआ था कि अचानक अहरौला के तरफ से आ रही कार घर में घुस गई पीड़ित ने बताया कि कार अनियंत्रित रफ्तार में थी। कार चालक प्रवीण कुमार पाण्डे पुत्र स्व गोपाल पाण्डे निवासी अचली पुर थाना अतरौलिया ने बताया कि हम लोग लखनऊ से वापस पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे से वापस आ रहे थे कि अचानक सामने मोटर साइकिल सवार आ गया बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। फिलहाल पीड़ित का परिवार बाल बाल बच गया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। क्षति ग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
नायब तहसीलदार बूढ़नपुर बंदना वर्मा के नेतृव्व में तहसील परिसर में लगाए गए फलदार, छायादार वृक्ष,
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील परिसर में आज नायब तहसीलदार बूढ़नपुर बंदना वर्मा के नेतृत्व मे फलदार छायादार वृक्ष लगाए गए। वही वृक्ष लगाते हुए नायब तहसीलदार बंदना वर्मा ने कहा कि ये जो वृक्ष है हमे अपने जीवन में फल छाया देने का काम करते हैं। प्रकृति को अनुकूल बनाने में सहायक होते हैं। कहा गया कि एक पुत्र दस पुत्रों के समान होते हैं। अपने जीवन में सिर्फ परोपकार करने का काम करते हैं।
ग्रामीण ने जले हुए ट्रांसफार्मर को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बांसथान गांव एवं युधिष्ठिर पट्टी गांव के ग्रामीण दो जिला ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर गांव में किया विरोध प्रदर्शन लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग से 10 दिन पूर्व की और उसके पश्चात उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर के अपनी समस्या से अवगत कराया बता दे के पिछले 10 दिन पूर्व से युधिष्ठिर पट्टी स्थित ट्रांसफार्मर जल गया जिसके चलते में 200 घरों में अंधेरा पसरा हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि जहां प्रदेश सरकार 24 से 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की बात करती है वही 10 दिन पूर्व से जला ट्रांसफार्मर शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक नहीं बदल गया जिसके चलते धान की रोपाई बाधित है साथ-साथ लोग अंधेरे में रहने को विवश है ग्रामीणों का आरोप है कि शाम 6:00 बजे के बाद गांव में सन्नाटा एवं अंधेरा पसरा जाता है। बच्चे बूढ़े भारी उमस में विलख रहे हैं उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं रात को लोग आराम से सो नहीं पा रहे हैं ।लोगों का जीना दुश्वार हो गया है ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के चलते हम ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।विभाग द्वारा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है अगर से शीघ्र हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम ग्रामीण पावर स्टेशन पर ताला चढ़ने को विवश होंगे इस मौके पर बुधीराम यादव अभिषेक पांडे शिवा आशीष अशोक ब्रजेश सत्यम शिवम् सतिराम राजदेव टन्नू प्रजापति संतोष बशू अनिल राम विजय बहादुर कल्लू लल्लू सहित अनेक ग्रामीणों ने चेतावनी दी