Gorakhpur

Jul 23 2024, 20:08

केंद्रीय बजट से कामकाजी वर्ग में निराशा और असंतोष- विनोद राय

गोरखपुर। भारतीय रेलवे के राष्ट्रीय महासंघ (NFIR) के महासचिव डॉ. एम. राघवैया ने 23 जुलाई को सदन में वित्त सचिव द्वारा प्रस्तुत यूनियन बजट 2024-25 पर निराशा व्यक्त की है, क्योंकि यह सरकारी कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं को संबोधित करने में विफल रहा है।

मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, एनएफआईआर के महासचिव डॉ. एम. राघवैया ने कहा कि बजट प्रस्ताव तेजी से निजीकरण की ओर लक्षित हैं और सरकारी क्षेत्र, मुख्यतः भारतीय रेलवे में युवाओं के लिए नौकरियों के सृजन पर ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एनएफआईआर की माननीय प्रधानमंत्री से अपील के बावजूद वेतनभोगी वर्ग को आयकर राहत में कोई वास्तविक वृद्धि नहीं हुई है।

उन्होंने निराशा व्यक्त किया कि जनवरी 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की राशि का एरियर भुगतान नहीं किया गया है। बजट प्रस्ताव मुद्रास्फीति के कारणों को संबोधित नहीं करते हैं जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा, एनपीएस के उन्मूलन और ओपीएस की बहाली से संबंधित कोई स्पष्ट घोषणा नहीं है।

रेलवे की सुरक्षा पर, एनएफआईआर ने कहा कि यूनियन बजट में आवंटन स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है जबकि सुरक्षा श्रेणियों में नए पदों के सृजन पर प्रतिबंध वापस नहीं लिया गया है, हालांकि नई पटरियों और परिसंपत्तियों को अतिरिक्त पदों को सही ठहराते हुए।

महासचिव राघवैया ने सरकार से न्यूनतम वेतन को 32,500/- रुपये प्रति माह करने और केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन संशोधन के लिए 8वां केंद्रीय वेतन आयोग स्थापित करने का आग्रह किया था लेकिन उसकी भी घोषणा नहीं की गई।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं सहायक महामंत्री NFIR विनोद राय ने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व

NFIR के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया लगातार कामकाजी वर्ग के समस्याओं और उनके गिरिवंश को रेलवे बोर्ड के माध्यम से केंद्रीय सरकार के समक्ष रखते हैं लेकिन कर्मचारी यूनियन की बातों को अनदेखी किया गया और बजट में किसी राहत की घोषणा नहीं की गई है अतः यह बजट कामकाजी वर्ग के लिए निराशाजनक है। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश अवस्थी के एम मिश्रा दीपक चौधरी कुलदीप मणि त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर जयप्रकाश लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव बृजपाल सिंह सतीश श्रीवास्तव अवध बिहारी पांडे अंशुमान पाठक कैलाश अनिल गौतम अजय त्रिपाठी विनय यादव दीपक प्रजापति विजय सिंह प्रदीप कुमार देवेश सिंह जितेंद्र कुमार अभिषेक गुप्ता राजू रावत अजय गुप्ता अमित गुप्ता दीपक पांडे इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jul 23 2024, 20:06

एक साथ छ: पुस्तकों का विमोचन उच्च अकादमिक परिवेश का प्रमाण : प्रो. पूनम टंडन

गोरखपुर । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग और अयोध्या अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में प्राच्य विद्या की छ: महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि एकसाथ छ: पुस्तकों का विमोचन प्राचीन इतिहास विभाग और अयोध्या अध्ययन केंद्र की सक्रियता, चिंतन व उच्च अकादमिक परिवेश का प्रमाण है. इससे प्राचीन इतिहास विभाग के गौरवपूर्ण अतीत का भी पता चलता है. ये पुस्तकें शोध और विमर्श की दिशा में रचनात्मक हस्तक्षेप हैं।

अयोध्या अध्ययन केंद्र के संयोजक प्रो. राजवंत राव ने इन सभी पुस्तकों से परिचित कराते हुए 'भारतीय अभिलेखों में स्त्री' पर कहा कि यूरोपीय विद्वानों द्वारा स्त्री के सन्दर्भ में भारतीय समाज पर गतिहीनता का आरोप उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि इक्ष्वाकुवंशी राजाओं ने स्त्री को बुद्धिमत्ता व दक्षता के आधार पर प्रशासनिक पद पर आसीन किया. इन राजाओं ने स्त्री की बुद्धिमत्ता के लिए प्रशंसा की, सौंदर्य के लिए नहीं. उन्होंने प्रो. विपुला दुबे की इस पुस्तक को उनके गंभीर चिंतन व शोध का परिणाम बताया।

मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री प्रो. प्रशांत श्रीवास्तव ने 'भारत का विश्व संस्कृतियों से संवाद' पर कहा कि संवादधर्मी संस्कृतियां मरती नहीं, एक-दूसरे से मिलकर समृद्ध होती हैं. भारतीय संस्कृति ने विश्व की संस्कृतियों से निरंतर आदान-प्रदान किया है।

'प्राचीन भारत में कृषि एवं जलसंसाधन' के लेखक कृतकार्य आचार्य प्रो. जयमल राय ने पुस्तक लोकार्पण पर खुशी व्यक्त की और माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा विश्वविद्यालय में स्वस्थ अकादमिक वातावरण बनाने हेतु उन्हें साधुवाद दिया।

इसी क्रम में प्रो. दिवाकर प्रसाद तिवारी की पुस्तक 'गोरखपुर परिक्षेत्र का ऐतिहासिक परिदृश्य', डॉ. सुधीर कुमार राय की 'पूर्व मध्यकालीन भारत में भू राजस्व नीति एवं कृषक' तथा डॉ.मणिन्द्र यादव की 'प्राचीन भारत की आर्थिक स्थिति' पुस्तक को शोध व प्राच्य विद्या की दुनियां में उपलब्धि बताया।

विभागाध्यक्ष प्रो. प्रज्ञा चतुवेर्दी ने स्वागत वक्तव्य दिया. पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. दिग्विजयनाथ मौर्य ने आभार व्यक्त किया. डॉ. विनोद कुमार ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम में प्रो.चितरंजन मिश्र समेत विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, अधिष्ठाता, आचार्य समेत बड़ी संख्या में शोधार्थी व नागरिक समाज के लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jul 23 2024, 20:04

शहीद की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, पार्थिव देखते ही बेसुध हुईं पत्नी और मां

खजनी गोरखपुर। भारतीय सेना के जवान दिवाकर यादव के हादसे में शहीद होने के बाद शव के पैतृक निवास पर पहुंचने से पहले अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे सैनिक सम्मान के साथ सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी। उनवल कटरा बाबा के स्थान आमी नदी के तट पर 13 वर्षीय इकलौते बेटे ने अपने दादा जी के सहयोग से चिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो उठीं।

इससे पूर्व नियत समय के अनुसार भारतीय सेना के वाहन से जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा सबसे पहले नौसढ़ में फिर महुआडाबर चौराहे पर आरडीएम स्कूल कनराईं में कतार में खड़े विद्यार्थियों और शिक्षकों ने फूल बरसाए जरलहीं आमी नदी पुल उनवल में भी फूल बरसाते हुए शहीद का स्वागत किया।

इलाके के नगर पंचायत उनवल वार्ड संख्या 2 बेढ़ा मौजे के निवासी रामसांवर यादव के पुत्र दिवाकर यादव 35 वर्ष की राजस्थान के बाड़मेर में हुए एक हादसे में बिजली का करंट लगने के बाद कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों समेत इलाके के लोग शहीद जवान के पार्थिव शरीर के आने इंतजार में थे। पैतृक निवास पर पहुंचते ही साथ आए रेजिमेंट के जवानों ने अंतिम दर्शन के लिए ताबूत का ढक्कन हटाया तो पत्नी और मां बेसूध हो गईं। जवान की मौत पर परिजन बिलखते रहे।

जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी सेवानिवृत्त कर्नल अनिल कुमार सिंह नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दूबे समेत दर्जनों लोगों ने पुष्पगुच्छ चढ़ा कर शहीद को नमन किया। अंतिम यात्रा के दौरान "दिवाकर यादव अमर रहें" "भारत माता की जय" और वंदे मातरम् के गगन भेदी नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए।

दिवाकर तीन भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर की संतान दिवाकर के बड़े भाई प्रभाकर भी सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं। बहन नर्वदा की शादी हो चुकी है। छोटा भाई रमाकर भी आर्मी का जवान है। गांव में रहने वाले पिता किसान और मां एक घरेलू महिला हैं।

खजनी थाने एसएसआई बलराम पांडेय समेत बड़ी संख्या में नगर, तहसील एवं जिले से पहुंचे लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

Gorakhpur

Jul 23 2024, 20:03

मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से जनपद भर में लगाया पोस्ट

गोरखपुर । कैंपियरगंज से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह को विगत दिनों जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है विधायक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्री व जिला प्रशासन को भी किया था।

विधायक फतेह बहादुर के समर्थन में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकतार्ओं ने मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से जनपद भर में पोस्टर लगाकर मैदान में उतर गए हैं समर्थकों का कहना है कि नेता जी आप अकेले नहीं हैं हम सभी लोग आपके साथ हैं वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनकर आपके सामने खड़ा रहेगा आपने हमेशा समाज के गरीब वंचित लोगों की मदद की है और उनकी आवाज को बुलंद किया है आपके पिता स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं उनके बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है।

विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह पिंटू के नेतृत्व में जिला पंचायत भवन के पास अपने समर्थकों के साथ जनपद भर में मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से पोस्टर लगाया गया । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकप्रिय विधायक फतेह बहादुर सिंह की हत्या के लिए सुपारी दिया गया था। जिसकी भनक विधायक जी को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की । पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी चूंकि राजीव रंजन चौधरी की आकांक्षाएं बढ़ गई थी और वह विरोधियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचने का षड्यंत्र करने लगा । विधायक जी को हम लोग बताना चाहते हैं कि विधायक जी हम लोग आपके साथ हैं वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनाकर आपकी सुरक्षा में खड़ा रहेगा और अपनी जान न्योछावर कर देगा।

रणजीत सिंह पिंटू ने कहा कि वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड की संरक्षिका साधना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष गोरखपुर हैं जिन्होंने 2014 में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड की स्थापना किया था वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न जनपदों में काम करते हैं अब इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

Gorakhpur

Jul 22 2024, 16:18

उनवल निवासी आर्मी का जवान हादसे में शहीद

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के रहने वाले भारतीय सेना के जवान रामसांवर यादव के पुत्र दिवाकर यादव (उम्र 35 वर्ष) की रविवार 21 जुलाई को लगभग शाम 6.30 बजे बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर राजस्थान के जालोर में अपनी यूनिट 74 आर्मर रेजिमेंट हेडक्वार्टर कम्पनी में नायक के पद पर तैनात थे। हादसे में मौत की सूचना उनके परिवारीजनों को विभाग के द्वारा देर रात फोन पर दी गई। खबर मिलते ही परिवार में रोना पीटना शुरू हो गया, तथा नगर क्षेत्र और आसपास में मातम छा गया।

बताया गया कि दिवाकर की नियुक्ति वर्ष 2009 के बैच में हुई थी। परिवार में पत्नी (नाम) एक 13 साल का लड़का है। दिवाकर तीन भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर की संतान थे। बड़े भाई प्रभाकर भी सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं। तीसरे नम्बर की बहन नर्वदा की शादी हो चुकी है। वहीं छोटा भाई रमाकर भी आर्मी का जवान है। जबकि पिता गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। मां एक घरेलू महिला हैं।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज शाम शव को राजस्थान से रवाना किया जाएगा।

Gorakhpur

Jul 22 2024, 13:51

युवक ने कम्हरिया घाट के पुल से सरयू नदी में लगाई छलांग

बेलघाट / गोरखपुर,गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल छोर पर स्थित बेलघाट थाना क्षेत्र के चपरहट गांव के निवासी परशुराम यादव के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ बबलू ने रविवार की सुबह कम्हरियाघाट पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक रविवार की सुबह कम्हरियाघाट के पुल पर साइकल से गए थे। अगल बगल के लोगों ने बताया कि अभिषेक ने साइकल को पुल पर खड़ा करने के बाद नदी में छलांग लगा दिया। मामले की जानकारी तत्काल बेलघाट पुलिस को दी गई। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिया।

सूचना के बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक युवक के शव को खोजने का काफि प्रयास किया। देर शाम तक युवक के शव का कुछ पता नहीं चल सका।

Gorakhpur

Jul 22 2024, 13:49

भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर किया संतों का सम्मान

खजनी गोरखपुर।प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज भाजपा के स्थानीय दिग्गज नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर संतों को सम्मानित किया।

क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में स्थित मंदिर पर पहुंच कर महंथ रामप्रकाश दास को नमन वंदन करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और फूल-मालाएं पहनाकर श्रीफल भेंट देकर सम्मानित किया गया। महंथ ने सभी को आशिर्वाद देते हुए कहा कि भाजपा ही है जो नैतिक मूल्यों की रक्षक है, मठों, मंदिरों और सनातन धर्म की रक्षक है तथा साधू संतों का सम्मान करती है।

जन कल्याण की भावना और श्रेष्ठ जनों का सम्मान करने से सभी का हित होता है। मंदिर में पहुंचे सभी ने आशिर्वाद और सामूहिक प्रसाद प्राप्त किया।

इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, सबल सिंह पालीवाल, रामकृष्ण पाठक, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, रामप्रकाश चौरसिया, आदर्श राम त्रिपाठी, इंद्रकुमार, अनिल उपाध्याय, रामवृक्ष सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 22 2024, 13:48

शिव मंदिरों में जलाभिषेक की तैयारियां पूरी, भक्तों के लिए सजाए गए भोलेनाथ

खजनी गोरखपुर।इलाके के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने के पहले सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक और पूजा के लिए शिव भक्त श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

उनवल नगर पंचायत के टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर महादेव भरोहियां गांव के पौराणिक महत्व वाले भूमि से स्वत: प्रस्फुटित प्राचीन जयश्वरनाथ शिव मंदिर सरयां तिवारी गांव के खुदाई में मिले शिव लिंग पर कलमा खुदे हुए ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर सहित कस्बा संग्रामपुर उनवल के नीलकंठ मंदिरों और परिसर की सफाई कर के उन्हें आकर्षक रूप में सजाया गया है। सनातन धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देव माह सावन में भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक का विशेष महत्व है।

सोमवार शिव आराधना व्रत का पावन दिन माना गया है। पंडित प्रेमचंद राम त्रिपाठी और माधव राम त्रिपाठी ने बताया कि इस बार सावन महीने का पहला, आखरी दिन तथा 5 सोमवार व्रत प्राप्त होने को शिव भक्तों के लिए बड़ा ही पावन और अद्भुत संयोग है। क्षेत्र से बडी संख्या में कांवरिए पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए काशी विश्वनाथ, मार्कण्डेय महादेव और वैद्यनाथधाम में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए।

Gorakhpur

Jul 21 2024, 19:45

मीडिया ट्रेनिंग वर्कशॉप : पत्रकार को जिज्ञासु व विनम्र होना चाहिए

गोरखपुर। जस्ट मीडिया फाउंडेशन की ओर से एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में एक दिवसीय मीडिया ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें गोरखपुर व आसपास के जिलों के करीब 80 से अधिक प्रतिभागियों व पत्रकारों ने हिस्सा लिया। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर काम करने की बारीकियां विषय विशेषज्ञों ने बताईं। समाचार व फीचर लेखन, संपादन, न्यूज़ वेब पोर्टल व सोशल मीडिया पर काम करने का तरीका बताया गया। वीडियो एडिटिंग भी सिखाई गई। वर्कशॉप में वर्तमान में पत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर बुद्धिजीवियों ने अपने विचार साझा किए। समापन पर अतिथियों को मोमेंटो व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

वर्कशॉप के ट्रेनर गोरखपुर न्यूज लाइन के चीफ एडिटर वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर शब्द का अपना कलेवर होता है इसलिए शब्द चयन पर पत्रकार को खास ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा अगर पत्रकार विनम्र नहीं है तो वह सफलता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता है।

उन्होंने पत्रकारिता मे सफलता का मंत्र दिया कि हर पत्रकार को चाहिए कि वह जिज्ञासु हो। वह अपने परिवेश के प्रति संवेदनशील हो। इसके साथ ही उसमें घुमक्कड़ी का हुनर जरूर हो। उसकी भाषा शैली सहज और परिपक्व हो। पत्रकार में क्रोध भी होना चाहिए। यह क्रोध ही उसे सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने धरातलीय पत्रकारिता पर जोर देते हुए कहा कि समाचार को बिना लाग लपेट के फैक्ट के साथ प्रस्तुत किया जाए। सबसे जरूरी है सादगी जो अमूमन वर्तमान में लुप्त होती जा रही है।

सोशल मीडिया के दौर में सतर्क रहने की आवश्यकता : मिनती चकलानवीस

गूगल न्यूज इनिशिएटिव की ट्रेनर और मीडिया एजुकेटर मिनती चकलानवीस ने फेक न्यूज के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी तथ्य को जाने बगैर किसी भी कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। लोगों को गूगल लेंस के बारे में जानकारी देते हुए इसके माध्यम से फैक्ट जानने और टेक्स्ट मैसेज के अनुवाद की बारीकियों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर पत्रकार को डिजिटल क्रान्ति युग में टैक्नोसेवी होना चाहिए। उनके अनुसार वर्तमान में रिवर्स इमेज सर्च का प्रयोग करके, किसी भी चित्र के मूल सोर्स तक पहुंचा जा सकता है। हमेशा प्रकाशित करने से पहले तस्वीर की सत्यता की जांच कर ली जानी चाहिए।

टीवी और डिजिटल मीडिया एक दूसरे के पूरक : राशिद हारून

मशहूर स्पोर्ट्स एंकर व कॉमेंटेटर राशिद हारून ने बताया कि आधुनिक दौर में टीवी और डिजिटल मीडिया एक दूसरे के पूरक हो गए हैं। ऐसे में वैश्विक स्तर पर सूचनाओं के प्रसारण को देखते हुए टीवी पत्रकारिता की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

सूचना की सत्यता सबसे खास : शिवांगी सक्सेना

वरिष्ठ पत्रकार शिवांगी सक्सेना ने सूचना की सत्यता को सर्वाधिक महत्व देने की बात प्रमुखता के साथ रखी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ही नहीं एंकरिंग तक में भाषा परिपक्वता और जवाबदेही जरूरी है। उन्होंने अहम् मशविरा दिया कि टीवी परिचर्चाओं में अपने विचारों को झगड़ कर नहीं मतभेद को तर्क और शाइस्तगी के साथ रखना चाहिए। उन्होंने मीडिया लॉ और एथिक्स पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा किया।

मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट काविश अजीज ने स्टोरी टेलिंग और वीडियो एडिटिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खबर को अगर अच्छे सलीके से पेश न किया जाए तो खबर की अहमियत एवं महत्ता कम हो जाती है।

फाउंडेशन के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार मसीहुज्जमा अंसारी व वर्कशॉप का संचालन कर रहे एडवोकेट मो. राफे ने बताया कि ट्रेनिंग वर्कशॉप का एक उद्देश्य अच्छे पत्रकार के साथ प्रशिक्षक तैयार करना भी है। इस वर्कशॉप से प्रतिभागी न केवल अपनी समझ विकसित करेंगे, बल्कि यहां से जाने के बाद वे वर्कशॉप में सीखी गई बातों को अपने सहयोगियों और समुदायों तक फैला सकेंगे। विभिन्न सेटिंग्स में इसी तरह की कार्यशालाएं आयोजित करने में वे सक्षम होंगे। इससे पहले दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि में भी इस प्रकार की कार्यशालाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं।

वर्कशॉप में मो. आतिफ आजमी, काजी अब्दुर्हमान, इरफ़ान सिद्दीक़ी, सेराज कुरैशी, आफताब अहमद, सैयद फरहान अहमद, महमूदुर्रहमान, मो. आतिफ, आसिफ कमर, मो. हस्सान, मो. वाजिद, कारी मो. अनस कादरी, अबूजर मोहसिन, सैफ अली, दानिश रज़ा, सैयद नदीम, हुसैन अहमद, नवेद आलम, मो. आजम, आकिब अंसारी, रहमत, महमूद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 21 2024, 18:14

दलित समाज के मसीहा थे मंसूरिया दीन पासी : निर्मला पासवान

गोरखपुर। 21 जुलाई को पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विधानसभा ग्रामीण के खोराबार ब्लॉक में जंगल चौरी पांडे टोला दलित बस्ती पंकज पासी टोला में

संविधान सभा के सदस्य रहे बाबू मंसूरिया दीन पासी का दलित बस्ती में पुण्यतिथि मानते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

मसूरिया दिन पासी प्रयागराज जनपद के जोधावल में आप प्रसिद्ध समाज सुधारक स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे ।

आप अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए 1932 में 1944 के बीच कई बार जेल गए। आप 1946 में संविधान सभा के लिए चुने गए

आप शुरुआत में चार लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए 1952 एवं 1957 में फूलपुर से लोकसभा से 1962 एवं 1967 में चायल लोकसभा से आप द्वारा पासी समाज के साथ अन्य समाजों को भी अंग्रेज द्वारा दिए गए अपराधिक जाति के दर्जे से विमुक्त कराया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यू वरिष्ठ महिलाएं ब्लॉक अध्यक्ष पूरा बार दिनेश मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष की प्राइस रामभु पासवान जिला सचिव पंकज पासवान फूलपुर से चार बार सांसद उत्तर प्रदेश से दो बार विधायक रहे मंसूरिया दीन पासी के पुण्यतिथि पर उन्हें श्र सुमन अर्पित किया गया।

इसी क्रम में साथ ही साथ हम सबके मार्ग दर्शक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे का जन्मदिन मनाकर कार्यकर्ताओं एवं दलित बस्ती की महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा उन्होंने कहा कि मल्लिका अर्जुन खड़गे देश के संविधान और दलितों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से मल्लिका ज्वाइन करके के स्वास्थ्य की स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र थी कामना करते हुए सभी कांग्रेस जन जबकि मंसूरिया दीन पासी ने दलित समाज विशेष रूप से पासी समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिका अर्जुन खड़गे जी दलित और देश के उत्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं आज देश की परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी संविधान को कुचलकर एक नया संविधान देने का प्रयास कर रही है उसके खिलाफ माननीय राहुल गांधी जी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे जी देश के सभी वर्गों के लिए संघर्ष करके उनके मंसूबो पर पानी फेरा

स्वर्गीय मंसूरिया दीन पासी दलितों के मसीहा थे वह दलित के लिए संघर्ष करते रहे और उनके उत्थान के लिए तमाम योजनाओं को संसद में उठाने का काम किया साथ ही साथ मल्लिकार्जुन खड़गे जी जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं तब से दलितों के लिए संघर्ष करते हुए पूरे देश के उत्थान के लिए संघर्ष करने में कोताही नहीं की उन्हीं का नेतृत्व क्षमता में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को उसके मंसूबों को रोकने के लिए रणनीति बनाया जो सफल रहा। आज दलित बस्ती में सहभोज करती हुई पंकज पासी के घर जिलाध्यक्ष।

इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र निषाद, जिला महासचिव वशिष्ठ विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मौर्य, जिला सचिव पंकज पासवान, ब्लॉक अध्यक्ष रंभू पासवान, सोनू पासवान मनीष पासवान, जगदीश पासवान, अनीता देवी, सीता पासवान, आशा, कोयल, चंदा, आशा पासी,कलावती दिव्या पासवान, उनती पासवा