देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पाटलेश्वर महादेव मन्दिर देवरा कौंधियारा करछना प्रयागराज के प्रांगण में कही।स्पष्ट कराते चले कि पाटलेश्वर महादेव मन्दिर कौंधियारा ब्लॉक के देवरा ग्राम पंचायत में तपसा नदी के किनारे स्थित हैं और बहुत ही सुन्दर रमणीक तपसा नदी के झरनों के बीच शोभायमान है।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा वास्तव में प्रभू महादेव की कृपा से यह स्थल साक्षात स्वर्ग के समान प्रतीत होता है।यदि सरकार इस स्थल पर विशेष गौर करे तो यह एक बहुत ही सुन्दर टूरिज्म प्लेस बन सकता है जो किसी काश्मीर से कम नही है।इस स्थान पर एक-दो बड़े पार्कों का निर्माण कराकर एवं सभी प्रकार के साज-सज्जा से शुशोभित कर दिया जाए तो यह स्थल किसी स्वर्ग से कम नही है।जिला मंत्री सर्वप्रथम तपसा नदी में पवित्र हो प्रभू पटलेश्वर महादेव के दर्शन किये एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित कर प्रभू पाटलेश्वर महादेव को प्रसाद चढ़ाए।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रभू पाटलेश्वर महादेव से उन्होनें विनम्र प्रार्थना किया कि इस स्थान को स्वर्ग बनाने हेतु हम मानवों को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे इस स्थल का नाम समूचे विश्व में प्रख्यापित हो सके।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है क्योंकि प्रभू महादेव अपने भक्तों का हर वक्त रक्षा करते हैं।कालों के काल प्रभू महादेव को महाकाल के नाम से भी जाना जाता है।जहाँ स्वयं महाकाल खड़े हो तो भला काल वहाँ क्या कर सकेगा।प्रभू महादेव ऐसे दयालु देव हैं जो तनिक सा सेवा करने पर अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने प्रभू महादेव के महिमा को कितनी आसान भाषा में हम सभी को समझाया है तभी कहा गया है कि अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चाण्डाल का।काल उसका क्या करें जो भक्त हो महाकाल का।इस पाटलेश्वर प्रभू महादेव के दर्शन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

बारा क्षेत्र में सिलिका सैंड का अवैध खनन जारी, विभाग मौन,भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ/बारा(प्रयागराज) प्रदेश सरकार की ओर से अवैध खनन व परिवहन को लेकर सख्त निर्देश जारी किया जा चुका है । सख्ती के बावजूद भी बारा क्षेत्र में सिलिका सैंड के अवैध कारोबार पर सम्बंधित विभाग लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है । नतीजा खनन माफिया सिलिका बालू का खनन कर वाहनों से ओवरलोड़ करा के बिना किसी परमिट के परिवहन कराने में जुटे हुए हैं । बारा क्षेत्र की पहाड़ियों पर इन दिनों खनन माफिया मानक को ताक पर रखकर बिना किसी लीज के ही मशीन से खनन करा रहे हैं ।

पत्थरों को तोड़ने के लिए डेटोनेटर , फ्यूज वायर व अन्य प्रतिबंधित केमिकल पदार्थों का प्रयोग कर रहें हैं । पत्थरों को तोड़ने के बाद माफिया लोग उसको सिलिका बालू का रुप देते हैं । उसके बाद ट्रैक्टरों में बालू लोड कराकर बिना किसी परमिट के ही शंकरगढ वाशिंग प्लांटो पर बेधड़क भेज रहें हैं । वाशिंग प्लांट संचालक बालू की धुलाई कर महंगे दामों पर बेचकर अपनी जेब भर रहें हैं । बारा, शंकरगढ व लालापुर क्षेत्र में कई जगहों पर सिलिका का अवैध खनन बेरोकटोक जारी है ।

जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते है । अवैध कारोबार में संलिप्त कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि काम के बदले जिम्मेदारों को मोटी रकम दी जाती है । इन्होंने की शिकायत शंकरगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल ने क्षेत्रवासियों की समस्या को लेकर क्षेत्र में हो रहे अवैध सिलिका सैंड खनन व अवैध परिवहन पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करके शिकायत की है और कहा कि बारा ,शंकरगढ व लालापुर क्षेत्र में अवैध खनन कर बिना पपत्र ट्रैक्टरों पर लदे सिलिका बालू बारा, शंकरगढ व लालापुर की सीमा क्षेत्रों से बेधड़क फरार्टे भर रहे हैं । जिससे आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं । सीमा पर लगे विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी सिर्फ वसूली में मशगूल हैं । जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है जिससे अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं ।

अच्छे संस्कार ही मानवता को जन्म देते हैं : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।अच्छे संस्कार ही मानवता को जन्म देते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने रिटायर्ड परिवहन विभाग मध्य प्रदेश से निलेश सिंह के निज निवास देवरा कौंधियारा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं निलेश सिंह के बीच बहुत ही मधुर पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि निलेश सिंह महान ईश्वरभक्त सहित एक ऐसे समाजसेवी हैं जो भूले-भटके को राह दिखाने के साथ-साथ उनके आओभगत में भी कोई कमी नही छोड़ते।गरीबों-दुखियारों की सेवा और उनका उत्थान ही वर्तमान समय में उनका मुख्य कार्य है और ईश्वर की कृपा आज सिंह साहब के पास किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि अच्छे संस्कार ही मानवता को जन्म देते हैं और अच्छे संसार व्यक्ति को कुछ करनी कुछ कर्मगति और कुछ पूर्वज के देन से प्राप्त होती है जो अन्तत: मानवता का रुप ले लेती है।जब किसी भी मनुष्य के घर के संस्कार अच्छे रहते है तो वह मनुष्य सदैव मानवता के राह पर चलता है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति में वर्णित किया कि सत्य एवं न्याय का मार्ग व्यक्ति तभी पाता है जब उसके घर के संस्कार अच्छे हो तो ऐसा मनुष्य सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग को पकड़कर सदैव मानवतावादी मार्ग पर ही अग्रसरित रहता है।इस संसार में क्या अपना है जो खो गया।जो लिया यही से लिया और इसी में विलीन हो गया।अपनी यह शरीर भी तो अपनी नही है।यह भी एक मिट्टी का पुतला है और मिट्टी में ही मिल जाएगा।इस संसार में में केवल सत्य एवं न्याय ही एक ऐसे अनमोल आभूषण हैं जो हम मनुष्यों के लिए ही धारण करने को बना है और इस संसार के अन्य प्राणी इसके बारे में कुछ नही जानते।यदि सत्य एवं न्याय रुपी आभूषण जो अपने हैं इन्ही को अपने आत्मा में पिरो लिया तो समझों मानव जीवन परिपूर्ण हुआ।

बाकी तो सब इस मिट्टी से उत्पन्न हुआ है और इसी मिट्टी में मिल जाएगा।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री ने आज मनुष्य के जीवन का वास्तविक अर्थ ही स्पष्ट कर दिया जिसे मैं सुनकर भावविभोर हो गया और प्रभू श्रीकृष्ण छायांकित स्वरुप साक्षात मुझे जिला में निहित स्पष्ट दिखाई दिया।इस आध्यात्म से भरे अगूढ़ वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

ब्रज क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का नैनी में स्वागत-अभिनंदन

विश्वनाथ प्रताप सिंह। नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के निवास पर ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह का स्वागत,वंदन अभिनंदन,अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र गुरप्रीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देनी है व लाभार्थियों से मिलकर उनका अभिनंदन करते हुए उनसे कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने को प्रेरित करना है।

स्वागत करने वालों में हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह,हरदयाल सिंह, गुरदयाल सिंह,मनमोहन सिंह,दर्शन सिंह,तरसेम सिंह,कीकर सिंह, मुख्तियार सिंह,जसवीर सिंह सहित सभी ने गर्मजोशी से बोले सो निहाल- सत श्री अकाल के जयकारों से स्वागत किया।

इस जगत में प्रेम ही मूल सार है जिससे यह समूचा ब्रह्माण्ड चल रहा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।इस जगत में प्रेम ही मूल सार है जिससे यह समूचा ब्रह्माण्ड चल रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अमित पैथालॉजी के पैथालाजिस्ट सोनू सिंह पटेल से उनके निज पैथालॉजी सेन्टर बजहिया-बारी कौंधियारा करछना में कही।

ज्ञातव्य कराते चले कि पैथालाजिस्ट सोनू सिंह पटेल का जिला मंत्री से बहुत ही पुराना घरेलू सम्बन्ध है क्योंकि पैथालाजिस्ट सोनू सिंह पटेल की रिश्तेदारी जिला मंत्री के ग्राम पंचायत से सटे निबैया-पहाड़पुर में है और आते-जाते पैथालाजिस्ट पटेल जिला मंत्री से मिलते रहते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस जगत में प्रेम ही मूल सार है जिससे यह समूचा ब्रह्माण्ड चल रहा है।प्रेम सार के मूल धुन में सूर्य निरन्तर चमक रहा है और चन्द्रमा नित अपनी चाँदनी विखेर रहा है।प्रेम सार में मन्त्र-मुग्ध हो यह निर्मल ताजी प्राण-वायु रूपी हवा नित बह रही है।प्रेम सार में ही लीन हो बादल वर्षा कर रहे हैं और प्रेम सार ही विलीन हो धरती के नीचे अथाह सागर बह रहा है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि प्रेम सार किसी के हृदय में तभी उत्पन्न होता है जब वह सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में पिरो लेता है तब वह संसार के सभी जीव-जन्तुओं से प्रेम करने लगता है और ईश्वर के इस रचित संसार का असिला आनन्द प्राप्त करने लगता है।वास्तव में इस संसार में ना ही कोई अपना है और ना ही पराया।मनुष्य क्या लेकर आया था और क्या लेकर जाएगा।केवल खाली हाथ ही अकेले आया था और खाली हाथ ही अकेले जाएगा फिर कौन अपना या कौन पराया।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में अभिसिंचित कर जहाँ भी रहे और जिस हालात में रहे केवल और केवल प्रेम-भाषा में आलंकृत रहे।यही मनुष्य का वास्तविक जीवन है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जिला मंत्री ने मनुष्य के वास्तविक जीवन को कितने ही सरलतम भाषा में स्पष्ट रुप से समझाया है।वास्तव में प्रेम-सार से इस जगत का संरचना हुआ है और यदि प्रेम इस संसार से समाप्त हुआ तो यह संसार स्वयं में ही विनष्ट हो जाएगा।इस मार्मिक सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

पाठ्य पुस्तक में कारगिल युद्ध पर अलग से अध्याय सुनिश्चित करे-सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि कारगिल विजय दिवस रजत जयंती 25वीं के अवसर पर विद्यालय के पाठ्यपुस्तक में कारगिल युद्ध पर अलग से अध्याय सुनिश्चित करने व सड़क व अन्य स्थानो का नाम परमवीर चक्र से सम्मानित योद्धाओं के नाम से करने हेतु प्रार्थना पत्र स्पीड पोस्ट किया।

सरदार पतविंदर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र ने कहा कि कुछ दिन बाद 26 जुलाई को सारा देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाएगा विद्यालय के पाठ्य पुस्तक में आजादी के बाद देश की सेनाओं ने समृद्ध सैन्य परंपरा को अपने अदम्य साहस और पराक्रम से गौरवान्वित कर विभिन्न युद्धों के साथ ही कारगिल में भी विजय प्राप्त की, कारगिल युद्ध पर अलग से अध्याय जोड़ा जाए हमारे बच्चे कब तक मुगलों और अंग्रेजों के इतिहास ही पढ़ते रहेंगे।

कब्रिस्तान विवाद: भूमिधरी एवं कब्रिस्तान जमीन की पैमाइश कर प्रशासन शांत कराया मामला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। काफी दिनों से विवाद का कारण बना बड़ोखर में लाल संतोष प्रताप सिंह के भूमिधारी जमीन एवं कब्रिस्तान के विवाद का मामला सोमवार को तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में सही ढंग से सिमांकन कर मामले को शांत किया गया। जैसा कि बताते चलें बड़ोखर निवासी लाल संतोष प्रताप सिंह का आरोप था कि उनके भूमिधरी जमीन पर कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जबरन कब्रिस्तान की जमीन को बढ़ाकर कब्जा करते हुए उस पर शव को दफनाने का काम किया जा रहा था।

जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन से भी किया। प्रशासन द्वारा कुछ समय मांगने के बाद सोमवार को नायब तहसीलदार बड़ोखर रणविजय सिंह के नेतृत्व में कानूनगो पृथ्वीराज सिंह, सूर्यभान यादव एवं लेखपालों के सहयोग से उक्त दोनों पक्षों के जमीनी विवाद का पैमाईश कर निपटारा कर दिया गया। उक्त मामला दोनों पक्षों के बीच काफी संगीन बना हुआ था और लोगों में यह भी चचार्एं थीं कि

अगर प्रशासन मामले को न सुलझाया तो कभी भी कोई बड़ा विवाद उत्पन हो सकता है।

उक्त पैमाईश में अतिरिक्त थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, बड़ोखर चौकी के दरोगा रामप्रवेश, श्याम सुंदर वर्मा, आमिर खान, ओम प्रकाश यादव,सिपाही रमेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, रवि कुमार , सहानी, रमेश कुमार,कपिल देव,और लेखपाल

छेदी लाल सिंह, इंद्रेश सिंह, राजकुमार, अतुल तिवारी आदि सभी लोग मौजूद रहे।

लेखपाल संघ अध्यक्ष निर्विरोध पुन: बनाए गए इंद्रेश कुमार सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ कोरांव तहसील में जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर, जिला मंत्री अवनीश पांडेय, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश किशोर मिश्र और सभी लेखपालों की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें पुन: निर्विरोध सभी लेखपालों ने इंद्रेश कुमार सिंह को पुन: लेखपाल संघ अध्यक्ष बनाया गया।

जिसमें कई पदाधिकारी भी घोषित किए गए मंत्री अतुल कुमार तिवारी को बनाया गया ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज कुमार, उप मंत्री नवनीत उपाध्याय, कोषाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, आय व्यय निरीक्षक महेंद्र चंद्र शुक्ल को बनाया गया लेखपालों में खुशी का माहौल है सब लोगों ने मिठाई खिलाकर सबको धन्यवाद दिया।

लाल बिहारी यादव के नेता विरोधी दल बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश को कोटि कोटि बधाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। उ. प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट प्रयागराज इकाई ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विधान परिषद् में लाल बिहारी यादव को उनके संघर्षो एवं पार्टी के प्रति निष्ठा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के उच्च सदन विधान परिषद् में नेता विरोधी दल मनोनीत करने पर हार्दिक बधाई दी। समाजवादी पार्टी के निष्ठावान कार्यकतार्ओं, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

स्थानीय राम नारायण लाल इंटर कॉलेज करछना में संघ के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू की अध्यक्षता में सपा कार्यकतार्ओं एवं शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई। जिसमे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पीडीए नीति एवं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की पकड़ मजबूत रखने वाले लाल बिहारी यादव को विधान परिषद में नेता विरोधी दल बनाया जाना उनकी दूरगामी सोच एवं पारदर्शिता का परिचायक है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वित्तविहीन एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ राजकीय विद्यालयों के शिक्षको के हित में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी संघर्षो का परिणाम है।

प्रदेशभर के शिक्षक मानदेय, पुरानी पेंशन तथा विनियमितीयकरण की लड़ाई जारी रहेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू, मण्डल अध्यक्ष अभय राज सिंह , प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सीताशरण सिंह , फूलचंद्र कनौजिया , बालेन्द्र गौतम , अमरबहादुर , सीबी यादव , सुरेन्द्र सिंह , शिव मूरत पटेल , प्रेमचंद्र यादव , भुगाई लाल , बुद्ध राम यादव , अमरचन्द्र गुप्ता , अवधेश श्रीवास्तव, शिवमोहन पटेल , विरेन्द्र शैलेश, अरविन्द यादव , कमल चन्द्र ,सी पी मिश्र , महेंद्र द्विवेदी , नवीन शुक्ल , रेवती रमण यादव, नीरेंद्र सिंह यादव , सर्वेश यादव ,डॉ उमेश यादव , कमलेश पुष्कर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी संघ के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी रमेश यादव ने दी।

राजर्षि टंडन एप विकसित करेगा मुक्त विश्वविद्यालय: प्रोफेसर सत्यकाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए यूपीआरटीओ एप विकसित करेगा। जिससे एक ही क्लिक पर नामांकित छात्र को प्रवेश से लेकर परीक्षा और परिणाम की सभी सूचनाएं प्राप्त होगी।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने गोरखपुर क्षेत्र केंद्र से संबंध अध्ययन केदो के समन्वय को की कार्यशाला में दी। वह रविवार को दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में समन्वयकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हर युवा के हाथ में मोबाइल फोन है। विश्वविद्यालय ने अधुनातन टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं से आच्छादित ऐप को विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। जिसका सुपरिणाम शीघ्र देखने को मिलेगा। जब राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बारे में युवा आधिकाधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एक क्लिक पर प्रवेश, काउंसलिंग, अधिन्यास, परीक्षा एवं रिजल्ट की जानकारी उन्हें प्राप्त हो सकेगी।

इसके पूर्व इग्नू में दूरस्थ शिक्षा के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करने वाले प्रोफेसर सत्यकाम छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण एवं कौशल विकास पर आधारित शिक्षा देने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि आज इग्नू के स्टूडेंट को लोग सम्मान के भाव से देखते हैं। हमें राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बढ़ाना है जिससे हमारे विद्यार्थियों की पहुंच अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हो। इसके लिए हमें सभी अध्ययन केंद्र समन्वयकों का भरपूर सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अध्ययन केंद्र समन्वयक हैं जिन्होंने अभी तक मुक्त विश्वविद्यालय नहीं देखा है। हम उनकी योग्यता के आधार पर विश्वविद्यालय का परीक्षक नियुक्त करेंगे जिससे वह विश्वविद्यालय में आकर मूल्यांकन कार्य कर सकें।

अध्यक्षता करते हुए जननायक विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय की नामांकन संख्या संवाद, सम्पर्क, समन्वय एवं सहयोग के माध्यम से ही बढ़ाई जा सकती है। नामांकन कराने के लिए संवाद एवं संपर्क बहुत जरूरी है। इसके उपरांत समन्वय और सहयोग के भाव से ही विद्यार्थी के अंदर संतुष्टि का भाव आएगा। प्रोफेसर गुप्ता ने समन्वयकों से कहा कि वह खुले मन से अपने शिक्षार्थियों से संवाद अवश्य करें जिससे वह शिकायतें लेकर अध्ययन केंद्र पर उपस्थित न हो। मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के 6 वर्षों तक समन्वयक का दायित्व निभा चुके प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय की सेवा करने के लिए कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। कृतज्ञता के भाव से ही समाज में जो अंधकार है उसे दूर किया जा सकता है। व्यक्ति के जीवन की सार्थकता तभी है जब उसका उपयोग समाज की सेवा के लिए हो।

इस अवसर पर गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र से संबद्ध गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थ नगर जिले से आए डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ विकास कुमार श्रीवास्तव, डॉ वेद प्रकाश पांडेय, प्रोफेसर महबूब आलम, डॉ सुशील कुमार पांडेय आदि ने छात्र संख्या बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा कई समस्याओं की तरफ ध्यान इंगित किया।कार्यशाला में प्रभारी प्रवेश प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी समन्वयकों को दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित वीडियो वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। समन्वयक उसे देखकर छात्रों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने प्रतिभागियों की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा के भाव से ही प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र से सभी सुख सुविधाओं को छोड़कर विश्वविद्यालय की सेवा में आए। यही भाव समन्वयकों में भी होना चाहिए और कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम द्वारा दिए गए लक्ष्य एक लाख की प्रवेश संख्या को 1 लाख 20 हजार तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दें। मेहनत से किए गए कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

कार्यशाला का संचालन डॉ ब्रजेश मिश्रा ने तथा क्षेत्रीय केंद्र, गोरखपुर के समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ बृजेश पांडेय, प्राचार्य, रामजी सहाय डिग्री कॉलेज ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय पांडेय ने किया।

इसके पूर्व उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने रविवार को विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र के लिए अधिकृत भूखंड पर वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत प्रदेश में पौधरोपण महाभियान में अपना योगदान देते हुए एक वृक्ष राजर्षि के नाम पर रोपित किया। इससे पूर्व शनिवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में इस महाअभियान की शुरूआत की गई। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। विश्वविद्यालय से बाहर भी हम वृक्षारोपण अभियान चलाते रहेंगे। जिससे मानवता की सेवा हो सके।

विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने समाज के नागरिकों से अपील की कि सभी को मानवता की सेवा करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अभियान में जो भी पौधा लगाया जाए उसकी परवरिश का जिम्मा जरूर उठाना चाहिए। जिससे वह बड़ा होकर लोगों को छांव दे सके। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वृक्ष ही हमें जीवन दायिनी शक्ति प्रदान कर सकते हैं। इस दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने भूखंड पर निर्माण कार्य में गति लाने के लिए निर्देशित किया। गोरखपुर क्षेत्रीय केन्द्र के सहयोग से इस अवसर पर विश्वविद्यालय के भूखंड पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने एक पेड़ राजर्षि के नाम पर लगाया।