मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हिंदू धर्मावलंबियो को सोमनाथ, द्वारिका तीर्थ दर्शन हेतु बस रवाना।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए सोमनाथ, द्वारिका तीर्थ यात्रा का एक जत्था आज 23 जुलाई प्रातः 9 बजे समाहरणालय परिसर से बस द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन तक के लिए रवाना किया गया। 

पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस तीर्थ दर्शन योजना के रवानगी को लेकर आज जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस तीर्थ दर्शन यात्रा में हजारीबाग जिला से कुल 58 महिला/पुरूष शामिल हुए। यह यात्रा 23 जुलाई से 30 जुलाई तक भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से सोमनाथ, द्वारिका के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगी।

अवैध बालू व पत्थर लदे वाहनों को किया गया जप्त,अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज।

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग, हजारीबाग में विभिन्न स्थानों में व्यापक जाँच अभियान चलाया गया।

 इस क्रम में हजारीबाग के दिपूगढ़ा चौक के पास बालू से लदे दो हाईवा क्रमशः JH02AE4675 एवं JH02Z4150 की जांच की गई जांच के क्रम में पाया गया कि दोनों वाहनों में अवैध बालू लदा हुआ है, जो पदमा थानान्तर्गत सोकी नदी से लाया गया था। गहन जांच पड़ताल के बाद इस वाहन को जब्त कर लिया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इन दोनों वाहनों के पास खनिज ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया है। 

इस संदर्भ में कोर्रा थाना में अवैध परिवहन के बावत अज्ञात मालिकों, अज्ञात चालकों एवं संलिप्त बिक्रेता / अवैधकर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी क्रम में पत्थर से लदे दो अन्य वाहनों क्रमशः JH18B7983 एवं JH02AW4502 को भी पकड़ा गया। जिसे कटकमदाग थाना में जप्त कर रखा गया है तथा उनके दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। जाँचोपरान्त इसके विरूद्ध भी अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने समाहरणालय भवन परिसर में किया पौधारोपण।

*

हज़ारीबाग : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने समाहरणालय भवन परिसर में आम के पौधे का वृक्षारोपण किया। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के हजारीबाग शाखा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

उपायुक्त ने इस दौरान बताया कि इस कार्य्रक्रम का उद्देश्य भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता जो हमारे भूमि संसाधनों को बेहतर करने और संरक्षित करने की आवश्यकता पर केंद्रित है।

आज के कार्यक्रम के दौरान शिखा चौधरी,जोनल हेड,बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं हिमांशु शेखर चीफ मैनेजर, बिजनेस डेवलेपमेंट, रांची जोन मौजूद थे।

उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ उठाए सख्त कदम


हज़ारीबाग; उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, कोयला और बालू के उठाव के मामलों में तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर गहनता से निगरानी रखने और नियमित चेकिंग अभियानों का संचालन करने के लिए निर्देशित किया।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल9 चेकपोस्ट संचालित हैं, जहां अवैध बालू और कोयले की ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए सख्त उपाय किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "अवैध माइनिंग करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और संबंधित विभागों को समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दें।"बैठक के दौरान, चौपारण थाना अंतर्गत मौजा ढाबसालोनिया में पत्थर के अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की मौत के मामले में उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी व्यक्त की। 

उन्होंने थाना प्रभारी को सभी दस्तावेज शाम तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और कहा कि पुलिसिया कार्रवाई में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, डीटीओ बैद्यनाथ कामती, एसडीपीओ, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

सदर प्रखंड के खाता संख्या 95 के सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर सीओ ने लगाई रोक।

झारखंड लोकभूमि अतिक्रमण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

हज़ारीबाग: सारले मौज स्थित विकास नगर खाता संख्या 95, प्लॉट संख्या 46 किस्म नाला की सरकारी जमीन पर स्थानीय व्यक्ति मुकेश कुमार मेहता द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था, सूचना मिलने के उपरांत सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण कुमार ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को तत्काल बंद करवाया। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार सरकारी भूमि पर गैरकानूनी रूप से निर्माण कार्य करने के कारण उक्त व्यक्ति पर झारखंड लोकभूमि अतिक्रमण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग अंचल के सभी नागरिक सार्वजनिक,सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें,अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हजारीबाग:रामदेव खरिका पंचायत के कवालु में पुराना शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

दारू प्रखंड के रामदेव खरिका पंचायत में पुराना शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा अत्यंत धूमधाम से निकाली गई। 

भक्तों ने भक्तिपरक गीतों के साथ कलश उठाए और पूरे उत्साह के साथ मंदिर की ओर बढ़े। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोगों को एकत्रित करना था।

मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ आयोजन ने स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी बनाए रखने का प्रयास किया।कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों की भागीदारी ने इसे और भी यादगार बना दिया।

हजारीबाग:भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में मैराथन दौड़ आयोजित किया गया


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग: - भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में एक आयोजन में मैराथन दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौड़ में 14 एंबुलेंस भी शामिल थीं, जो धावकों की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित हुई।

धावकों को विभिन्न स्थानों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे उन्होंने कोई कठिनाई नहीं महसूस की। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग को हरा-भरा बनाना था।

आयोजन के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, जिसने कार्यक्रम में रंगीनता और उत्साह भरा।कार्यक्रम स्थल पर10 हजार लोगों की मौजूदगी में पौधों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर प्रदीप प्रसाद ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में पांच लाख पेड़ लगाने की मुहिम चलायी जाएगी, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया।

बैल चोरी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग के चुरचू थाना क्षेत्र में सरिया निवासी छोटन मेहता और उसके दो पुत्रों को ग्रामीणों ने बैल चोरी करते वक्त पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटन मेहता और उसके पुत्र एक बैल चोरी करने के बाद दूसरे व्यक्ति के बैल को भी जंगल के किनारे ले जा रहे थे।

ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान बैल के मालिकों को घटना की जानकारी मिली, जिससे तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि छोटन मेहता पर चोरी का आरोप पहले भी लग चुका है, और कई बार उसे ग्रामीणों द्वारा समझौते के तहत छोड़ा गया है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना दारू थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई और इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।

नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप झारखंड अंडर -17 बालक एवं बालिका वर्ग का चयन प्रक्रिया हुई पूरी

हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में बालक वर्ग के अंडर-17, खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। बालक वर्ग में 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया मे झारखंड के लगभग सभी जिलों से काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिय। 

19 जुलाई को बालिका वर्ग के 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। बालिका वर्ग का प्रशिक्षण एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के अंतिम सूची रांची में तैयार होगी। वहीं बालक वर्ग का प्रशिक्षण हजारीबाग स्थित न्यू स्टेडियम मे 10 दिनों तक होगा तथा इसके अंतिम सूची भी तैयार की जाएगी। 

अंतिम सूची में शामिल खिलाड़ी, नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ जाएंगे। पूरी चयन प्रक्रिया उपायुक्त हजारीबाग सह अध्यक्ष हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन के देखरेख में किया गया। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार,सचिव कालेश्वर गोप, उपसचिव मंसूर आलम के साथ-साथ वकील राम, विकास कुमार, शशि कुमार दास, प्रकाश गुप्ता, शशि विश्वकर्मा, कार्तिक राम, ललित उरांव अशोक कुमार, बबलू राम, गौरव राम, पवन राम का अहम योगदान रहा।

 विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच का भी भरपूर सहयोग रहा। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा नियुक्त चयनकर्ता सुप्रिया दत्त तथा सुभाष के द्वारा पूरी चयन प्रकिया की गई। आशीष बॉस भी चयन प्रक्रिया में मौजूद रहे।

सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का योग्य लाभुकों के बीच बरही विधायक के हाथों हुआ परिसंपत्तियों का वितरण


हज़ारीबाग़: विधायक -सह -सभापति निवेदक समिति श्री उमाशंकर अकेला, द्वारा बरही विधानसभा द्वारा आज 20 जुलाई को बरही प्रखंड के नगर भवन में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को अबुआ आवास, वृद्धा/विधवा पेंशन, KCC ऋण,बत्तख/बकरी का वितरण किया गया.

 राशन कार्ड, बिरसा कूप निर्माण, सखी मण्डल की दीदियो को ऋण वितरण, साइकिल वितरण आदि का स्वीकृति पत्र एवं परिसम्पति वितरण किया गया। जिसमे प्रमुख/उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरही, अंचल अधिकारी, बरही, पंचायत समिति सदस्यगण मुखियागण,जनप्रतिनिधिगण, प्रखंड एवं अंचल के कर्मिगण एवं लाभुक ग्रामीण उपस्थित रहे।