lucknow

Jul 23 2024, 19:32

किसानों महिलाओं व युवाओं को समर्पित है बजट : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'उम्मीद से अच्छा बजट आया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए समर्पित है। बजट के माध्यम से देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है। "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट शानदार, जानदार है।

विपक्ष की आलोचना करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को दृष्टिदोष है। उम्मीद से अच्छा बजट है। विकसित भारत की ?नींव पड़ी है।

उन्होंने कहा कि आन्ध्र प्रदेश में तो चुनाव नहीं है। बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा या देश का वह ?हिस्सा विकास से पीछे है, उसे विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास किया जा रहा तो उसमें कमी खोजना ठीक नहीं है।

केन्द्रीय बजट देश की 140 करोड़ जनता की आशाओं का प्रतिबिम्ब : जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट देश की 140 करोड़ जनता की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं का दर्पण है। यह बजट भारत को तीसरी आर्थिक अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को साकार करने वाला दस्तावेज है।

जयवीर सिंह ने कहा कि इस बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है। इसके साथ ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने का एक रोड मैप भी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उ0प्र0 को जनसंख्या के अनुरूप अधिक आवंटन प्राप्त हुआ है। मंत्री ने कहा कि यह बजट सर्वसमावेशी एवं सर्वस्पर्शी है। यह बजट विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

lucknow

Jul 23 2024, 19:31

अंत्योदय को समर्पित है केंद्रीय आम बजट : भूपेन्द्र चौधरी
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि अंत्योदय को समर्पित एवं चौतरफा विकास से समावेषित बजट नि:संदेह गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा समेत समाज के समस्त वर्ग की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला है।

बजट का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट नीवन भारत के स्वर्णिम युग को और उत्तम मजबूती प्रदान करेगा। भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों की तरफ से आभार प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 2024-25 का "केंद्रीय आम बजट" भारत को 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट 2024-25 गाँव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति के साथ ही चतुर्दिक समृद्धि एवं विकसित भारत, आधुनिक भारत के सपने को साकार करने वाला बजट है।

lucknow

Jul 23 2024, 19:23

केंद्रीय बजट देशवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप आत्मनिर्भर बनाने वाला : नंद गोपाल नंदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि यह बजट देशवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त करने वाला, आधारभूत अवसंरचना के चतुर्दिक विकास पर केंद्रित सर्वसमावेशी एवं सर्वलक्षित बजट है।

उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व और विकासोन्मुख बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मंगलवार को केन्द्र का बजट आने के बाद मंत्री नंदी ने कहा कि इस बजट से छोटे व्यापारियों के साथ ही लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में मध्यम वर्ग का भी विशेष ध्यान दिया गया है।

बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस है। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से औद्योगिकीकरण की गति को भी एक नई रफ़्तार मिलेगी। इससे समग्र आर्थिक विकास का संकल्प पुष्ट होगा। यह बजट विशेष रूप से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और स्वदेशी तकनीकि के प्रोत्साहन को ध्यान में रख के बनाया गया है।

lucknow

Jul 23 2024, 19:22

अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है बजट : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी और देश क 140 करोड़ लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट है।

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को कहा कि आम बजट 2024-25 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है। इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है।

योगी ने कहा कि 'नए भारत' को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन।

lucknow

Jul 23 2024, 16:51

नाउम्मीदगी का पुलिंदा है केंद्रीय बजट : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट को नाउम्मीदगी का पुलिंदा करार दिया है।बजट पेश होने के बाद नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बजट को जनता के बजाए सरकार बचाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को कुछ विशेष योजनाओं से जोड़ा गया, लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा प्रदेश जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसान के लिए कुछ बड़े फैसले हुए? सपा अध्यक्ष ने कविता की पंक्ति पढ़ते हुए बजट पर तंज कसा कि ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है, शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है।

अखिलेश ने मोदी सरकार से पूछा कि जनता ने जब आपको तीसरी बार चुन कर भेजा है तो बजट के माध्यम से पक्की नौकरी के लिए क्या इंतजाम है? क्या हर्टिकल्चर क्रॉप्स के लिए आपके पास कोई एमएसपी देने का इंतजाम है? उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की आय दोगुनी और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा।

lucknow

Jul 23 2024, 16:48

मायावती ने केंद्रीय बजट को मायूस करने वाला बताया

लखनऊ। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। बजट पेश होते ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुटकी ली। अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह कुछ मुट्ठीभर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों व वंचितों को मायूस करने वाला बजट है।

मायावती ने एक्स पोस्ट में कहा कि संसद में पेश बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठीभर अमीर एवं धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है। उन्होंने कहा कि देश में जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई छाई है। पिछड़ापन तथा यहां के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव है। बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?
मायावती ने कहा कि देश का विकास व लोगों का उत्थान आंकड़ों के भूल-भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे, आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो। रेलवे का विकास भी अति जरूरी। सरकार, बसपा सरकार की तरह हर हाथ को काम दे।

lucknow

Jul 23 2024, 13:59

मुख्यमंत्री योगी ने 'लोकमान्य' बाल गंगाधर तिलक एवं क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धाजंलि

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'लोकमान्य' बाल गंगाधर तिलक एवं महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें याद किया। सीएम योगी ने देश की स्वतंत्रता में अमिट योगदान देने के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्ण स्वराज्य के लिए ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध क्रांति की लौ प्रज्वलित करने वाले राष्ट्रवादी चिंतक, 'लोकमान्य' बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपके कालजयी विचार, रचना-संसार और त्यागमय जीवन हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक हैं। इसी तरह माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। भारत माता की सेवा को समर्पित आपका त्यागपूर्ण बलिदानी जीवन असंख्य युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

lucknow

Jul 22 2024, 19:28

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बने लाल बिहारी यादव, जासमीर अंसारी उप नेता बने
लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। वहीं, मो. जासमीर अंसारी उप नेता बनाए गए हैं।इसी तरह किरनपाल कश्यप को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है  जबकि आशुतोष सिन्हा को विधान परिषद का सचेतक बनाया गया है।

बता दें कि लाल बिहारी यादव विधान परिषद में सपा दल के नेता भी रहे हैं लेकिन अभी तक सपा के पास नेता प्रतिपक्ष बनाने के लायक सदस्य संख्या नहीं थी। पांच मई को रिक्त हुए 13 पदों के चुनाव में सपा को तीन सीटें मिलीं। अब विधान परिषद में उसकी कुल सदस्य संख्या 10 हो गई है, जो नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आवश्यक सदस्य संख्या के बराबर है।

lucknow

Jul 22 2024, 19:21

कांवड़ यात्रा पर 'सुप्रीम' फैसले का जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने किया स्वागत
लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं मुजफ्फरनगर जिला के कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी होटल,ढाबा,ठेला इत्यादि के दुकानदारों को अपनी दुकान के मालिक का पूरा नाम, दुकान पर काम करने वाले कारीगर और काम करने वाले का पूरा नाम प्रमुखता से प्रदर्शित करने वाले सरकारी आदेश पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लगाए गए अंतरिम रोक का जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने स्वागत किया है ।

सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रशासन द्वारा जारी आदेश लागू होने से गलत परम्परा पड़ती और प्रदेश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बिगड़ने की प्रबल सम्भावना बन सकती थी जो कि सामाजिक समरसता के लिए उचित नहीं होता।

उन्होंने कहा है कि प्रशासन द्वारा जारी फरमान को हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने प्रदेश सरकार से जनहित में वापस लेने की मांग भी प्रमुखता से की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय राहत भरा है। उक्त जानकारी प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष पाठक ने दी।

lucknow

Jul 21 2024, 15:10

कांवड़ यात्रियों की सेवा करने वाले की कोई पहचान नहीं पूछताः जयंत चौधरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर स्थित दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के योगी सरकार के फैसले पर  केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को कहा कि कांवड़ लेकर निकलने वाले लोगों की सेवा सभी लोग करते हैं। सेवा करने वाले की कोई पहचान नहीं पूछता है।

चौधरी ने रविवार को मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से कहा कि दुकानों पर नाम लिखने से, जाति या धर्म का पता कर के सेवा नहीं होती। जो बड़े ब्रांड की दुकानें हैं जैसे मैकडानल वो क्या लिखेंगे। उसके मालिक कौन हैं, काम करने वाले कौन लोग हैं, ये कैसे पता चलेगा। चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के कांवड़ यात्रा पर दिये गये बयान के साथ मैं भी खड़ा हूं और पार्टी भी पूरी तरह से खड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष का बयान ही पर्याप्त है।उल्लेखनीय है कि रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्थित दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के योगी सरकार के फैसले को वापस लिए जाने की मांग की है।