खेत गए युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, नाले के पास मिला क्षत-विक्षत शव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच वन प्रभाग के औराही गांव निवासी खेत गये एक युवक को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया। 24 घंटे बाद सोमवार शाम को ग्रामीणों को क्षत विक्षत शव नाले के निकट मिला। पुलिस और वनकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की है।

बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज के औराही गांव निवासी राकेश कुमार (25) वर्षीय घर से रविवार को शाम गांव के पश्चिम कछार में स्थित अपने खेत की रखवाली के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह भी वह घर नहीं आया। जिस पर परिजनों ने तलाश शुरू की। सोमवार की देर शाम 24 घंटे बाद ग्रामीणों को नाले के किनारे युवक का शव क्षत विक्षत मिला। गांव के लोगों के मुताबिक शव के पास कुछ दूरी पर मगरमच्छ भी बैठा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी हरदी सुरेश कुमार वर्मा और आरएफओ शुएब अहमद और वन दरोगा अमित कुमार वर्मा मौके पर मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मगरमच्छ के हमले मौत हुई है। लेकिन युवक कहां गया था,अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

नैया पार ले चलो खेवैया, टीकाकरण को जाना है ,जान जोखिम में डाल लगा रहीं जिंदगी का टीका

महेश चंद्र गुप्ता । बहराइच। जानलेवा बीमारियों से बचाव में टीका बेहद अहम माना जाता है। जनपद के बाढ़ग्रस्त इलाकों के दूरस्थ गांवों में टीकाकरण करना आसान नहीं है। भानमती यादव और पुष्पा देवी जैसी स्वास्थ्यकर्मी जान जोखिम में डालकर महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को टीका लगा रही हैं। कहीं विषैले जानवरों का डर है तो कहीं गहरे पानी में फंसने का, लेकिन इनके उत्साह में कोई कमी नहीं है।

भारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले के 232 गांव ऐसे हैं जहां पहुंचने के लिए नदी-नालों को पार करना पड़ता है। वषार्काल में जल भराव के कारण पानी से ढके फिसलन भरे कच्चे रास्तों, नदी-नालों, जंगल-झाड़ियों और विकट पगडंडियों से होकर हेल्थवर्कर गांवों तक पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर चौकसाहार और बेलामकन गांव जाने के लिए सीएचसी शिवपुर से 7 से 8 किमी का रास्ता नदी पार कर तय करना पड़ता है। बाढ़ग्रस्त इन इलाकों में एएनएम भानमती यादव और पुष्पा देवी टीकाकरण के लिए कई बार जा चुकी हैं। पुष्पा देवी बीती 14 जुलाई को सुबह आठ बजे रवाना हुईं। चौकसाहार से एक किमी पहले नदी पार करने के बाद कच्चे रास्ते पर जल भराव के कारण सड़क बंद थी। ऐसे में जैसे-तैसे रास्ता पार कर 18 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया।

पुष्पा बताती हैं कि हर साल बाढ़ के कारण गांव के कई परिवार दूर-दूर छोटी-छोटी बस्तियों में बस गए हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में कच्चे और कीचड़ वाले रास्तों से उन तक पहुंचना और भी कठिन हो जाता है। घर और खेत सैलाब में कट जाने की वजह से ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए राजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। जानकारी के मुताबिक चौकसाहार गांव में टीकाकरण के लिए एएनएम पुष्पा देवी अपनी दो बेटियों से दूर रहती है एक बेटी नाना-नानी के साथ मऊ जिले के मधुबन गांव में रहती हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों अन्तर्गत 07 ब्लाकों के 232 गांवों में अब तक 1132 गर्भवती महिलाओं और 2300 बच्चों का टीकाकरण कर 90 फीसदी से अधिक लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। साथ ही इन इलाकों की सभी गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव तिथि भी अंकित कर ली गई है ताकि सही समय से सुविधाएँ मुहैया कराकर अस्पताल में प्रसव कराया जा सके। सीएमओं ने बताया कि स्वास्थ्य टीमों को टीकाकरण के लिए बाढ़ ग्रस्त स्थानों पर भी जाना पड़ रहा है, जहां पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ते तक नहीं हैं। हेल्थवर्कर के प्रयासों का ही परिणाम है कि हम अपने लक्ष्यों को पूरा कर रहे है।

ग्राम गोलागंज में 25 जुलाई को बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों का होगा पूर्वाभ्यास

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से 25 जुलाई 2024 को तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम बौण्डी के सिलौटाघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। मॉक ड्रिल के लिए तैयार की गई पटकथा के अनुसार नेपाल राष्ट्र से पानी आने के कारण बाढ़ से गॉव में पानी भर जाता है। ऐसी स्थिति में बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य से जुड़े सभी विभाग रेस्क्यू करने का पूर्वाभ्यास करेंगे। ग्राम बौण्डी के सिलौटाघाट पर आयोजित होने वाले मॉकड्रिल की तैयारियों की समीक्षा हेतु वर्चुअली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टेबिल टाक के दौरान राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के अधिकारियों तथा राहत आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि शासन के मंशानुसार सफलता पूर्वक पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाय।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा आपदा प्रबन्धन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बचाव व राहत कार्य के पूर्वाभ्यास के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें ताकि वास्तविक परिस्थितियॉ पैदा होने पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ राहत एवं बचाव कार्य संचालित कर लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि आपदा प्रबन्धन के मामले में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये बल्कि बाढ़ से पूर्व ही सभी तैयारी चाक-चौबन्द रखें।

मॉकड्रिल के सफल आयोजन के लिए महसी तहसील प्रशासन को निर्देश दिये गये है कि नाव, मेगाफोन, लाइफ जैकेट, लाइफब्वाय, स्टेचर, सेफ्टी हेलमेट, बाड़ी प्रोटेक्टर, तथा गोताखोर व नाविक सहित पूरी टीम अभ्यास स्थल/घटना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि अभ्यास/घटना स्थल पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराते हुए आकस्मिक उपचार के लिए सचल चिकित्सा टीम की व्यवस्था कर अस्थाई राहत शिविर में तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। खाद्य विभाग को डेमो खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया कि अभ्यास स्थल पर पशुओं के उपचार, टीकाकरण, वैक्सीनेशन आदि कार्य के लिए आवश्यक स्टाफ व चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। डी.पी.आर.ओ. को निर्देश दिया गया कि अभ्यास स्थल पर फागिंग व ब्लीचिंग के छिड़काव का कार्य सुनिश्चित करने के लिए पूरी यूनीफार्म में सफाई कर्मियों व सफाई नायक की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। जल निगम को अभ्यास स्थल पर टैज्क्टर ट्राली पम्पिंग सेट तथा इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प को अस्थाई रूप से स्थापित कर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये लाने के निर्देश दिये गये।

अभ्यास स्थल पर एस.एस.बी. व फ्लड पी.ए.सी. की टीम भी राहत एवं बचाव के उपकरणों व गोताखोरों के साथ मौजूद रहेगी जबकि आमजन मानस वृद्ध व बच्चों की सहायता तथा पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करने के लिए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड्स के जवान भी अभ्यास स्थल पर मौजूद रहेंगे। विद्युत विभाग के अधिकारी भी सभी आवश्यक उपकरण रस्सी, वायर, हेलमेट, गाड़ी तथा तकनीकी स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद रहेंगे। अभ्यास स्थल से क्षण-प्रतिक्षण की जानकारी इन्सीडेन्ट कमाण्डर/जिलाधिकारी तथा जिला मुख्यालय कन्ट्रोल रूम तक पहुॅचाये जाने की जिम्मेदारी डीसीआर पुलिस कन्ट्रोल रूम की होगी।

ई.ओ. अभ्यास स्थल पर पेयजल के लिए पानी टैंकर उपलब्ध करायेंगे। टेबिल टाक कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा, एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, सीओ महसी अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, डीएसओ देवेन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौड़ विशाल रामानुज, एसएसबी 42वीं बटालियान के डिप्टी कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बहराइच: किसान के खेत की पैमाइश न करने पर डीएम ने लेखपाल को किया निलंबित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई की।

तहसील में जनसुनवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव के स्तर पर पैमाईश से सम्बन्धित कई प्रकरण लम्बित मिले। एक किसान के खेत की पैमाइश न करने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व निरीक्षक को निलम्बित करते हुए मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ करें। जनसमस्याओं के निस्तारण में अनावश्यक हीला-हवाली को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा।

डीएम ने निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्णित प्रकरणों में समय से पैमाइश सुनिश्चित की जाए। डीएम ने सचेत किया कि ऐसे प्रकरणों में यदि किसी प्रकार के विलम्ब की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित को निलम्बित करने की कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये मार्गों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर दोबारा कब्ज़े की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि रास्ते के विवाद से सम्बन्धित मामलों का थाना दिवस के माध्यम से पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी निस्तारण किया जाय।

इस अवसर पर डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, एसीएमओ डॉ. राजेश कुमार, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बीपी सत्यार्थी, अधीक्षण अभियंता जल निगम कमला शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ महसी हेमन्त यादव, तेजवापुर की अनुष्का, फखरपुर के अजय कुमार सिंह व शिवपुर के राजेन्द्र कुमार सहित बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

बहराइच में ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से पिता-पुत्र की मौत, चालक फरार

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। बलरामपुर बहराइच मार्ग पर धरसंवा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के बरावा हरगुन गांव निवासी राम अभिलाख (40) पुत्र छंगालाल अपने पिता छंगालाल (65) पुत्र नान्हू के साथ बाइक से सोमवार को अपने मामा के यहां ग्राम भिंगुरी कोतवाली देहात जा रहे थे। बाइक सवार कोतवाली देहात के बहराइच बलरामपुर मार्ग पर धरसंवा के पास दोपहर एक बजे पहुंचे ही थे कि तभी एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल देहात बीके मिश्रा ने बताया कि हादसे में पिता पुत्र की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

मौत के बाद फरार हो गया चालक

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मारी, जिसके चलते पिता पुत्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक ने मानवता दिखाते हुए दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया, वैसे ही चालक मौके से फरार हो गया।

बहराइच: सड़क किनारे मांस काट रहे लोगों ने युवतियों पर किया हमला, एक गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र की तीन युवतियां बाइक से सावन माह का कपड़ा खरीदने के लिए बाजार जा रही थी। बोधवा चौराहे पर मांस काट रहे एक चिकवा ने गलत इशारा किया, जिसका युवतियों ने विरोध किया तो मांस काट रहे लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिसमें सभी घायल हो गईं। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस न काटने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी पुलिस की शिथिल रवैया लोगों को परेशान किए हुए है। कुछ यही हाल नानपारा क्षेत्र की युवतियों के साथ हुआ। कोतवाली क्षेत्र की तीन युवतियां बाइक से सावन माह में कांवड़ यात्रा के लिए कपड़ा खरीदने के लिए बाजार आ रही थीं। रविवार शाम चार बजे सभी बाइक से बोधवा चौराहा पहुंची तो एक चिकवा ने गलत इशारा किया।

जिस पर बाइक रोक कर सभी ने विरोध किया तो मौजूद समुदाय विशेष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गईं। एक युवती का सिर फट गया है।

जानकारी होने पर इलाके के लोग पहुंचे। परिवार की महिला और एक युवक पर भी चाकू से हमला कर दिया। परिवार के लोग मौके पर गए। सभी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले में सीओ राहुल पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नौ लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

राजकीय आईटीआई में 23 जुलाई को आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच की नोडल प्रधानाचार्या ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में राजकीय आईटीआई परिसर बहराइच में 23 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रोज़गार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।

अस्वच्छ पेशे से जुड़े स्वच्छकार 05 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रृद्धा पाण्डेय ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय में दाखिल रिट याचिका सं. 324 ऑफ 2020 डॉ. बलराम सिंह बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में पारित आदेश दिनांक 20 अक्टूबर 2023 के अनुपालन में जनपद में मैनुअल स्कैवेन्जरों एवं अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में अस्वच्छ शौचालयों तथा उसमें कार्यरत् मैनुअल स्कैवेन्जर्स का सर्वेक्षण/चिन्हीकरण का कार्य नगरीय क्षेत्र में स्थानीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है।

सुश्री पाण्डेय ने बताया कि यदि कोई स्वच्छकार वर्तमान में अस्वच्छ पेशे से सम्बन्धित कार्य करता है, तो नगरीय क्षेत्र के लिए सम्बन्धित नगर निकायों ग्रामीण क्षेत्र के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपना दावा 05 अगस्त 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। सुश्री पाण्डेय ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्रस्तुत किये गये किसी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।

जिला उद्योग बन्धु की बैठक 29 जुलाई को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उद्यमियों, व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक माह आयोजित होने वाली जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति एवं एम.ओ.यू. से सम्बन्धित बैठक 29 जुलाई 2024 को अपरान्ह 04ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।

पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयुक्त ने किया निरीक्षण ,अनुपस्थित डिप्टी सीएमओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मण्डलायुक्त देवीपाटन गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील ने तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण करते हुए मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की।

सम्पूर्ण समाधान दिवस से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश गौतम की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने सचेत किया जनसमस्याओं के निस्तारण को गम्भीरता से न लेने वाले अधिकारियों केे विरूद्ध एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि आमजन की समस्या का ऐसा समाधान करें पीड़ित पक्ष की गई कार्यवाही से राहत महसूस करे।

निस्तारण के लिए रस्म अदायगी को कर्तव्यों के प्रति उदासीनता मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।

आयुक्त श्री सुशील ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि निस्तारण दिखाने के लिए पक्षों को पाबन्द कर देने के बजाय दबंग के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाय ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके। आयुक्त ने उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों के गुणवत्तापरक निस्तारण को तरजीह दी जाए तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में आवश्यकनुसार राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर कार्यवाही की जाय।