lucknow

Jul 23 2024, 16:51

नाउम्मीदगी का पुलिंदा है केंद्रीय बजट : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट को नाउम्मीदगी का पुलिंदा करार दिया है।बजट पेश होने के बाद नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बजट को जनता के बजाए सरकार बचाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को कुछ विशेष योजनाओं से जोड़ा गया, लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा प्रदेश जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसान के लिए कुछ बड़े फैसले हुए? सपा अध्यक्ष ने कविता की पंक्ति पढ़ते हुए बजट पर तंज कसा कि ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है, शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है।

अखिलेश ने मोदी सरकार से पूछा कि जनता ने जब आपको तीसरी बार चुन कर भेजा है तो बजट के माध्यम से पक्की नौकरी के लिए क्या इंतजाम है? क्या हर्टिकल्चर क्रॉप्स के लिए आपके पास कोई एमएसपी देने का इंतजाम है? उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की आय दोगुनी और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा।

lucknow

Jul 23 2024, 16:48

मायावती ने केंद्रीय बजट को मायूस करने वाला बताया

लखनऊ। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। बजट पेश होते ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुटकी ली। अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह कुछ मुट्ठीभर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों व वंचितों को मायूस करने वाला बजट है।

मायावती ने एक्स पोस्ट में कहा कि संसद में पेश बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठीभर अमीर एवं धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है। उन्होंने कहा कि देश में जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई छाई है। पिछड़ापन तथा यहां के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव है। बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?
मायावती ने कहा कि देश का विकास व लोगों का उत्थान आंकड़ों के भूल-भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे, आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो। रेलवे का विकास भी अति जरूरी। सरकार, बसपा सरकार की तरह हर हाथ को काम दे।

lucknow

Jul 23 2024, 13:59

मुख्यमंत्री योगी ने 'लोकमान्य' बाल गंगाधर तिलक एवं क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धाजंलि

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'लोकमान्य' बाल गंगाधर तिलक एवं महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें याद किया। सीएम योगी ने देश की स्वतंत्रता में अमिट योगदान देने के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्ण स्वराज्य के लिए ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध क्रांति की लौ प्रज्वलित करने वाले राष्ट्रवादी चिंतक, 'लोकमान्य' बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपके कालजयी विचार, रचना-संसार और त्यागमय जीवन हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक हैं। इसी तरह माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। भारत माता की सेवा को समर्पित आपका त्यागपूर्ण बलिदानी जीवन असंख्य युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

lucknow

Jul 22 2024, 19:28

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बने लाल बिहारी यादव, जासमीर अंसारी उप नेता बने
लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। वहीं, मो. जासमीर अंसारी उप नेता बनाए गए हैं।इसी तरह किरनपाल कश्यप को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है  जबकि आशुतोष सिन्हा को विधान परिषद का सचेतक बनाया गया है।

बता दें कि लाल बिहारी यादव विधान परिषद में सपा दल के नेता भी रहे हैं लेकिन अभी तक सपा के पास नेता प्रतिपक्ष बनाने के लायक सदस्य संख्या नहीं थी। पांच मई को रिक्त हुए 13 पदों के चुनाव में सपा को तीन सीटें मिलीं। अब विधान परिषद में उसकी कुल सदस्य संख्या 10 हो गई है, जो नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आवश्यक सदस्य संख्या के बराबर है।

lucknow

Jul 22 2024, 19:21

कांवड़ यात्रा पर 'सुप्रीम' फैसले का जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने किया स्वागत
लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं मुजफ्फरनगर जिला के कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी होटल,ढाबा,ठेला इत्यादि के दुकानदारों को अपनी दुकान के मालिक का पूरा नाम, दुकान पर काम करने वाले कारीगर और काम करने वाले का पूरा नाम प्रमुखता से प्रदर्शित करने वाले सरकारी आदेश पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लगाए गए अंतरिम रोक का जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने स्वागत किया है ।

सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रशासन द्वारा जारी आदेश लागू होने से गलत परम्परा पड़ती और प्रदेश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बिगड़ने की प्रबल सम्भावना बन सकती थी जो कि सामाजिक समरसता के लिए उचित नहीं होता।

उन्होंने कहा है कि प्रशासन द्वारा जारी फरमान को हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने प्रदेश सरकार से जनहित में वापस लेने की मांग भी प्रमुखता से की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय राहत भरा है। उक्त जानकारी प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष पाठक ने दी।

lucknow

Jul 21 2024, 15:10

कांवड़ यात्रियों की सेवा करने वाले की कोई पहचान नहीं पूछताः जयंत चौधरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर स्थित दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के योगी सरकार के फैसले पर  केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को कहा कि कांवड़ लेकर निकलने वाले लोगों की सेवा सभी लोग करते हैं। सेवा करने वाले की कोई पहचान नहीं पूछता है।

चौधरी ने रविवार को मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से कहा कि दुकानों पर नाम लिखने से, जाति या धर्म का पता कर के सेवा नहीं होती। जो बड़े ब्रांड की दुकानें हैं जैसे मैकडानल वो क्या लिखेंगे। उसके मालिक कौन हैं, काम करने वाले कौन लोग हैं, ये कैसे पता चलेगा। चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के कांवड़ यात्रा पर दिये गये बयान के साथ मैं भी खड़ा हूं और पार्टी भी पूरी तरह से खड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष का बयान ही पर्याप्त है।उल्लेखनीय है कि रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्थित दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के योगी सरकार के फैसले को वापस लिए जाने की मांग की है।

lucknow

Jul 21 2024, 13:05

राजा भाइया की पत्नी के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज
लखनऊ । यूपी में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भाइया की पत्नी भानवी सिंह पर शुक्रवार रात हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर द प्रॉपर्टीज कंपनी के पूर्व निदेशक की तहरीर पर हुआ है।


कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह का कहना है कि जब ये कंपनी बनी थी तब से वह शेयर होल्डर हैं। उनके फर्जी हस्ताक्षर करने के साथ अन्य तमाम तरह का फर्जीवाड़ा व षड्यंत्र कर उनको कपनी के निदेशक पद से हटाया। आरोप है कि ये पूरा फर्जीवाड़ा भानवी सिंह ने किया। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर भानवी सिंह पर नामजद व अन्य अज्ञात पर धोखाधड़ी, साजिश रचने, फर्जीवाड़ा करने व धमकी देने के धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। केस की विवेचना कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे। जो साक्ष्य होंगे उस आधार पर कार्रवाई होगी। आशुतोष के मुताबिक उन्होंने मामले की शिकायत कानपुर के रजिस्ट्रार ऑफिस में भी की है।

एफआईआर के मुताबिक भानवी सिंह ने पहले आशुतोष से निदेशक पद से इस्तीफा मांगा। आशुतोष ने जब इस्तीफा देने से इनकार कर दिया तो उनको धमकी देकर दबाव डाला गया। आरोप है कि बाद में उनके फर्जी दस्तखकर इस्तीफा तैयार किया गया। जिसके आधार पर उनको कंपनी से बाहर निकाला गया।

lucknow

Jul 21 2024, 12:01

दो दबंगों ने महिला से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
मलिहाबाद, लखनऊ।  रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला का आरोप है कि उसकी चरही पर उसके ही गांव के कमल व राहुल ने कब्जा करने की नियत से जबरन ईंटें गाड़ दिये। जिसका महिला ने विरोध किया। जिसपर दोनों भाइयों ने महिला शराब के नशे में लात घूसों व लाठी डंडों से पिटाई कर दी। किसी तरह दोनों से बच महिला घर में घुस गयी। जिसके बाद दोनों भाइयों कमल व राहुल ने महिला के घर में घुस उसके साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाडते हुऐ प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ कर बलात्कार करने की धमकी देने लगे। बीच बचाव करने आयी महिला की 15 वर्षीय पुत्री की भी दोनों ने जमकर पिटाई कर दी।

        पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत उसी दिन रहीमाबाद थाने पर की थी लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के शाम तक थाने पर बैठाए रखी। और न ही महिला का मेडिकल कराया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने 19 जुलाई शुक्रवार को पुलिस आयुक्त को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी। जिसके दूसरे दिन शनिवार को ही रहीमाबाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर छेड़छाड़ सहित मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है। एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

lucknow

Jul 21 2024, 12:00

शादी का झांसा दे युवक ने युवती को दो साल बनाया हवस का शिकार ,शादी से मना करने पर युवती के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
मलिहाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर दी है कि उसके ही गांव के छोटू (22) ने उसकी 19 वर्षीय पुत्री को अपने प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा देकर उसके साथ 2  साल से यौन शोषण करता चला आ रहा है। इसकी जब जानकारी हुई तो युवक के परिजनों से शिकायत कर शादी करने की बात कही गयी।


जिसपर युवक युवती को शादी करने की बात कह टरकाता रहा। ज्यादा मामला जब बढ़ा तब प्रधान व संभ्रांत लोगों के मध्य पंचायत हुई जिसमें युवक ने एक माह में शादी करने की बात कही। जब एक माह बीता तब एक बार फिर युवती के पिता ने शादी करने की बात कही तो छोटू ने अपने चाचा रामआसरे के साथ मिल मारपीट कर शादी करने से मना कर युवक ने आत्महत्या कर युवती के परिजनों को फंसाने की धमकी देने लगा।  इस सम्बन्ध में एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

lucknow

Jul 21 2024, 11:59

देवरानी-जेठानी ने एक दूसरे के विरुध दर्ज कराया मुकदमा, जेठानी ने दहेज उत्पीड़न, देवरानी ने मारपीट

मलिहाबाद, लखनऊ। ग्राम खडता निवासिनी सविता ने थाने में दर्ज कराई गयीं एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसका विवाह 4 वर्ष पूर्व खडता निवासी आशीष के साथ हुआ था। शादी के बाद से उसका पति आये दिन मारता पीटता है। साथ ही उसका पति आशीष विदेश  ओमान चला गया। विगत 5 जून को उसका पति आशीष ओमान से वापस आकर करीब 10 बार उसके साथ मारपीट कर चुका है। आशीष की पत्नी सविता का आरोप है कि 17 जून को उसके पति ने रात करीब 10 बजे उसका गला दबा दिया। जिसकी जानकारी उसने अपने मायके में दी। जिसके बाद उसका भाई, मां, मामी व भाभी ससुराल आयी।

जिसपर उसके पति आशीष ने अपने भाइयों अंशू, अनूप,  सुजीत, विवाहिता की ननदें सीमा, चमन व उसकी देवरानी सौम्या ने मारपीट कर एक लाख रुपयों की मांग कर उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र को छीनकर घर से भगा दिया। वहीं वहीं दूसरी तरफ सविता की देवरानी सौम्या ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका सम्मिलित परिवार है। जिसमें सौम्या के ससुर व जेठ आशीष (जेठानी का पति) बाहर रहते है। सौम्या ने आरोप लगाया है कि किसी बात को लेकर जेठ आशीष व जेठानी सविता के मध्य विवाद हो गया था। जिसपर उसकी जेठानी ने अपने मायके से बहन रोली, मां,पिता हरिशंकर, भाई आकाश, मामा-मामी व 4 अन्य लोगों को बुला मेरी व मेरी ननद को जमीन पर गिराकर मारपीट की थी।