मायावती ने केंद्रीय बजट को मायूस करने वाला बताया
![]()
![]()
लखनऊ। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। बजट पेश होते ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुटकी ली। अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह कुछ मुट्ठीभर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों व वंचितों को मायूस करने वाला बजट है।
मायावती ने एक्स पोस्ट में कहा कि संसद में पेश बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठीभर अमीर एवं धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है। उन्होंने कहा कि देश में जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई छाई है। पिछड़ापन तथा यहां के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव है। बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?
मायावती ने कहा कि देश का विकास व लोगों का उत्थान आंकड़ों के भूल-भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे, आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो। रेलवे का विकास भी अति जरूरी। सरकार, बसपा सरकार की तरह हर हाथ को काम दे।






लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। वहीं, मो. जासमीर अंसारी उप नेता बनाए गए हैं।इसी तरह किरनपाल कश्यप को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है जबकि आशुतोष सिन्हा को विधान परिषद का सचेतक बनाया गया है।
लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं मुजफ्फरनगर जिला के कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी होटल,ढाबा,ठेला इत्यादि के दुकानदारों को अपनी दुकान के मालिक का पूरा नाम, दुकान पर काम करने वाले कारीगर और काम करने वाले का पूरा नाम प्रमुखता से प्रदर्शित करने वाले सरकारी आदेश पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लगाए गए अंतरिम रोक का जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने स्वागत किया है ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर स्थित दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के योगी सरकार के फैसले पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को कहा कि कांवड़ लेकर निकलने वाले लोगों की सेवा सभी लोग करते हैं। सेवा करने वाले की कोई पहचान नहीं पूछता है।
लखनऊ । यूपी में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भाइया की पत्नी भानवी सिंह पर शुक्रवार रात हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर द प्रॉपर्टीज कंपनी के पूर्व निदेशक की तहरीर पर हुआ है।
मलिहाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला का आरोप है कि उसकी चरही पर उसके ही गांव के कमल व राहुल ने कब्जा करने की नियत से जबरन ईंटें गाड़ दिये। जिसका महिला ने विरोध किया। जिसपर दोनों भाइयों ने महिला शराब के नशे में लात घूसों व लाठी डंडों से पिटाई कर दी। किसी तरह दोनों से बच महिला घर में घुस गयी। जिसके बाद दोनों भाइयों कमल व राहुल ने महिला के घर में घुस उसके साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाडते हुऐ प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ कर बलात्कार करने की धमकी देने लगे। बीच बचाव करने आयी महिला की 15 वर्षीय पुत्री की भी दोनों ने जमकर पिटाई कर दी।
मलिहाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर दी है कि उसके ही गांव के छोटू (22) ने उसकी 19 वर्षीय पुत्री को अपने प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा देकर उसके साथ 2 साल से यौन शोषण करता चला आ रहा है। इसकी जब जानकारी हुई तो युवक के परिजनों से शिकायत कर शादी करने की बात कही गयी।
Jul 23 2024, 16:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k