saraikela

Jul 22 2024, 20:20

आदरडीह गांव स्थित शिव मंदिर में काशी विश्वनाथ धाम बनारस से आए पंडितों द्वारा पूजा अर्चना किया गया.


सरायकेला : श्रावण माह के पावन अवसर पर आज पहला सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम बनारस से आए गुरुदेव प्रदीप मिश्रा, और अविनाश पाण्डे द्वारा

आदरडीह गांव शिव मंदिर में  पूजा अर्चना किया गया.

 साथ ही भक्तो द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया.सभी भक्तो मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगा। साथ ही हवन यज्ञ अनुष्ठान किया गया ।

प्रदीप मिश्रा ने कहा आज सावन माह का प्रथम सोमवार पुराणों में वर्णित है की इसी पावन माह में भोलेनाथ ने सृष्टि की रक्षा के लिए समुद्र मंथन से निकले विष को ग्रहण किया था। जिस कारण जो भक्तो सावन में शिव जी की आराधना करता है। उसे सभी कष्टों से मुक्ति और धन का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।  

इस अवसर सरायकेला से सुखीराम महतो, नीमडीह प्रखंड के सचिन गोप, कपूरा मंडल, सुचित्रा महतो, बिन्दु वाला गोप, एवं सेकडो की संख्या में महिलाएं श्रद्धालु और ग्रामीण भक्तो ने शिव जी को जलाभिषेक किया

saraikela

Jul 22 2024, 20:18

कुकडू प्रखण्ड अंतर्गत डाटम सामुदायिक नया भवन में वीर विसरा मुंडा का आदम कंद मूर्ति स्थापित


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखण्ड अंतर्गत डाटम सामुदायिक नया भवन में वीर विसरा मुंडा का आदम कंद मूर्ति स्थापित करने को लेकर 

बंकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बैठक किया गया।

 इस बैठक में स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के बैनर तले कुकडू प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता विस्तारित अभियान में जुटे सैकडो ग्रामीण ,सभी ने अगामी ईचागढ़ विधान सभा 50 के 2024 की चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहा जनसंपर्क अभियान 35 वर्षो से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के जनता को बाहरी नेता द्वारा ठगने की काम किया । 

इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के समाजसेवी सुख राम हेंब्रम ने कहा चांडिल डेम बहुद्देशीय परियोजना के तहत बने यह डैम 22 हजार हेक्टर जमीन ओर 84 मोजा गांव के लोगो को विस्तापित किया । 

आज विस्थापित हुए ग्राम आपने परिवार को दो जून रोटी के लिए ललाहत हो गया। आपने राज्य जिला छोड़कर दूसरे राज्य में रोजगार के लिए पलायन करने पर मजबूर हो गया । डैम बनने से। इस क्षेत्र के लोगो रोजगार के साथ कृषि के लिए पानी भी उपलब्ध नही कराया गया। साथ ही डूबी क्षेत्र में बसे ग्रामीणों को हाथी द्वारा भगाने की काम बन विभाग कर रहे है । इस बसरपर भीम सिंह मुंडा,दुबराज मार्डी,दुलाल सिंह विश्वनाथ मंडल, लाल महोन गोराई,कृष्ण पद महतो , दुःख सिंहमुंडा के साथ सेकोडों ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रतिमा सिंह पातर कुकडू प्रखण्ड ,मुखिया रामलाल सिंह मुंडा चौड़ा ,भीम सिंह मुंडा दुबराज मार्दी,अरुण सिंह ,दुलाल सिंह.

saraikela

Jul 22 2024, 18:50

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार महिला की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत

सरायकेला : राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर-सरायकेला मार्ग पर मगरकेला नव प्राथमिक विद्यालय के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार महिला की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

 घटना इस कदर हुआ कि छेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला की पहचान उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनारडीह की प्रिंसिपल मनीषा ग्रेस केंदलुना के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षिका अपनी स्कूटी संख्या JH22EE-6293 से वेट एंड हाइट मशीन लेने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय जा रही थी इसी दौरान अनियंत्रित ब्लकर संख्या JH05DN- 5450 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

उधर सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा कुमारी दास एवं कई शिक्षक भी मौके पर पहुंचे। शिक्षकों ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रताड़ना से अब तक तीन शिक्षकों की जान जा चुकी है। जिस शिक्षिका की आज जान गई है उन्हें अर्जेंट में बुलाया गया था, जबकि काफी बारिश हो रही थी। इसकी परवाह किए बगैर शिक्षिका डीएसई के बुलावे पर जिला जा रही थी।

 तभी यह घटना घटित हो गई। इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी व्याप्त है। बताया कि जो सामान जिला से लेने के लिए बुलाया जा रहा था उसे प्रखंड में भी दिया जा सकता था, मगर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से शिक्षिका को जिला बुलाया गया था। 

इधर राजनगर थाना प्रभारी अमीश कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृत शिक्षिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षिका राजनगर में किराए के मकान में रहती थी।

 उधर घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वल्कर वाहन को जप्त कर लिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा गया। बताया जा रहा है कि आए दिन उक्त मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन से दुर्घटनाएं हो रही है। जिसपर ना तो प्रशासन की नजर है ना ही स्थानीय पुलिस की। घटना को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दु:ख जताया है।

saraikela

Jul 22 2024, 16:10

सरायकेला : कलाकार से 10 लाख रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार ,लूट की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा।


 सरायकेला : जिले के तिरुलडीह पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तिरूलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव निवासी कलाकार गायक कुंदन गोप से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

आदित्यपुर थाना में जिला एसपी जानकारी देते हुए कहा ,गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य रूप से बादल घोष, बानेश्वर नामता, राजेश नामता, सुनील कुमार महतो, मुगुल पुरान शामिल है।

इनमे अपराधी बादल घोष, बानेश्वर नामता, राजेश नामता का आपराधिक इतिहास रहा है। बताया जाता है कि 18 जुलाई को कलाकार कुंदन कुमार गोप ने तिरुलडीह थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी जिसमें बताया कि दो अलग-अलग मोबाइल से फोन कर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। 

नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिला जिसके बाद पीड़ित ने अगले दिन मामले की लिखित शिकायत तिरूलडीह थाना में की थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाईकिल, पांच मोबाइल, एक देशी कट्टा जब्त कर लिया । जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही हैं। 

वही पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को लूट की योजना बनाने रहे थे । गिरफ्तार कर लिया गया है, वही जिला एसपी ने बताया कि इन लोगो गिरफ्तार कर न्यालय हिरासत मे भेज दिया और इन लोगो पर पूर्व में राज्य एवं अन्य राज्य के विभिन्न जिले में अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया है ।

saraikela

Jul 21 2024, 21:07

सत्य नारायण सोशियो इकनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर द्वारा गुरु पूर्णिमा पर जरुरतमंद के बीच वस्त्र वितरण किया गया

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सत्य नारायण सोशियो इकनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत तामुलिया पंचायत के विभिन्न गांव में जरूरतमंदो के बीच वस्त्र वितरण किया गया ।

इस अबसर पर दुर्गा पोदो मुर्मू, गुरुचरण लोहार,मोटू मुर्मू, कालीराम मुर्मू,गुरुपदो माहली आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

Jul 21 2024, 21:05

सुखराम हेंब्रम द्वारा ग्रामीणों के बीच छाता और पेड़ का किया गया वितरण

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका दुलमी के कोड़ाबुरु गांव में सुख शांति समृद्धि स्वच्छ शिक्षा स्वस्थ अभियान के तहत विरहर, पाहाड़िया एवं कालिंदी, मछुवा समुदायों लोगो के साथ बैठक सम्पन्न हुआ ।  

इस बैठक में 14 गांव के ग्रामीण कोड़ाबुरु,सोनालटांड़,झीककोचा,लापायबेड़ा,कांकीबेड़ा, कदमबेड़ा,गुंगुकोचा,डुंगरीडीह, केन्दुआडीह,जारवादा,माचाबेड़ा,बाड़ेदा,पासानडीह,डाहीकोचा,पालगम, एवं तुग्राम गांव के लोग आए थे। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक के सुखराम हेंब्रम की उपस्थित में बारी-बारी से सभी लोगो की समस्याओं को सुना गया.

उन्होंने कहा कि दुख की बात है झारखंड अलग राज्य होकर भी आज 24 साल होने जा रहा है। अभी तक ऐसे भी लोग हैं कि आधार कार्ड नहीं बना है। बहुत सारे ऐसे बुजुर्ग महिला पुरुष है जिनको अभी तक पेंशन भी नहीं मिल पाया है। जो की उम्र में कोई 70 प्लस कोई 80 प्लस का बुजुर्ग है ।

 आज पानी की समस्या, रोड की समस्या, हर तरह सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है।

 सारे जन समस्याओं को सुनते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा प्रत्येक समस्या का समाधान करेंगे। कोई भी पेंशनधारी, राशन कार्ड धारी, पीएम आवास हर तरह का लाभ दिलाने का यथा संभव प्रयास करेंगे। इस बैठक में 500 पेड़ और 500 छाता बांटा गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता डोमन बास्क़ी इस अवसर पर अमर विरहोर,चारलू विरहोर,गुरुवा पाहाड़िया,चानु पाहाड़िया, लम्बोदर पाहाड़िया,पस्ता कालिंदी, अजित मछुवा,पुईतू उरांव, दिनेश उरांव, डा.भानु मांझी, महावीर मांझी, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू,राजेन टुडू और ढेर सारे समाजसेवी बुद्धिजीवी गण एवं युवासाथी के साथ सैकडो लोग उपस्थिति थे।

saraikela

Jul 21 2024, 20:24

सरायकेला : श्रावण की माह में बाबा की दरबार पहुंचने लगा शिव भक्त की टोली हजारों की तादात में उमड़ेंगी भीड़ कल करेंगे जलाभिषेक


सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी स्थित प्राचीन कालीन दलमा बूढ़ा बाबा के नाम से प्रसिद्ध महादेव मंदिर में श्रद्धांलू का आगमन शुरू हो गया है.

 

कल इस मंदिर में सावन के प्रथम तिथि पर लोग जलभिषेक करेंगे.

बंगला और हिंदी पंचाग के अनुसार पहला सोमबारी कल है श्रावण माह में भक्त बोलबम का नारा लगाते हुए कंबरिया लेकर प्राचीन जयदा शिव मंदिर जायेंगे और जलाभिषेक करेंगे.

सुवर्णरेखा नदी के तट पर दलमा जंगल से सटे जंगल की तराई में बसे जयदा बूढ़ा से प्रसिद्ध मंदिर जहां भक्तो कवारियां द्वारा नदी में स्नान और पानी उठाकर जयदा बूढ़ा बाबा का पूजा अर्चना किया जाता है.माना जाता है इस मंदिर में मन्नत माँगने वालों की मन्नत पूरी होती है.

जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,बिहार ,साथ ही झारखंड राज्य के कोने कोने से भक्तो श्रद्धालू पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने आते हैं,

*

saraikela

Jul 21 2024, 20:20

केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के कार्यों से प्रभावित होकर युवाओं ने ली आजसू पार्टी की सदस्यता


सरायकेला :- आजसू पार्टी ईचागढ़ विधानसभा प्रधान कार्यालय, चिलगु में रविवार को चांडिल प्रखंड के करनीडीह में रहने वाले युवाओं ने हरेलाल महतो से मुलाकात की। 

इस दौरान युवाओं ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से हरेलाल महतो को अवगत कराया। साथ ही हरेलाल महतो द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों में सहभागिता देने का वादा किया है। 

इस अवसर पर उन युवाओं ने हरेलाल महतो के जनसेवा के कार्यों से प्रभावित होकर आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। करनीडीह के संजय तंतुबाई, शंकर तंतुबाई, सुशील पान, मनीष तंतुबाई, शिव शंकर कुम्भकार, नकुल दास, शशांक कुमार आदि ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने सभी का स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी। 

मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि पार्टी को ऐसे ही युवाओं की जरूरत है जो आजसू के विचारों को समझते हैं और जनसेवा के कार्यों में रुचि रखते हैं।  

लकड़ागाढ़ा में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में शामिल हुए आजसू नेता हरेलाल महतो

चांडिल प्रखंड के लकड़ागाढ़ा - खूंचीडीह में रविवार को ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की, जहां आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो भी आमंत्रित किया था। बैठक में उपस्थित होकर हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए चर्चा की। 

इस दौरान हरेलाल महतो ने ग्रामीणों से बारी बारी बात की और समस्याओं के समाधान का सुझाव मांगा। उक्त बैठक में बड़ी संख्या में गांव के सभी महिला, पुरूष, बुजुर्ग, बच्चे मौजूद थे। हरेलाल महतो ने समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पहल करने का वादा किया। 

मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि ग्रामीण भी इस बार सत्ता परिवर्तन चाहती हैं, इस तानाशाही और निक्कमी सरकार से जनता को लाभ नहीं हुआ, बल्कि नुकसान हुआ है। जनता अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। साधारण पेंशन, आय, आवासीय प्रमाण पत्र जैसे कामों के लिए जनता परेशान हैं। जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। 

हेमंत सरकार के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि वे ईचागढ़ विधानसभा के स्थानीय भूमिपुत्र हैं, उन्हें यहां के जनता से लगाव है। जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर उसका समाधान ढूंढते हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि वर्तमान समय में उनके द्वारा दिए गए चार एम्बुलेंस दिन रात जनता की सेवा में उपयोग हो रहा है।

saraikela

Jul 20 2024, 21:50

सरायकेला : जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन।


सरायकेला : सहायक पुलिसकर्मियों एवं जेबीकेएसएस के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देबेन्द्र नाथ महतो पर लाठीचार्ज के विरोध में जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने चांडिल बाजार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।

साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। जयराम महतो जिंदाबाद की नारे बाजी भी की गई। जेबीके एस एस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सहायक पुलिसकर्मियों ओर देवेन्द्रनाथ महतो को न्याय नहीं मिलने पर झारखंड बंदी करने का आगाज भी करेंगे । 

उन्होंने ये भी कहा कि जबसे हेमंत सरकार बनी है तब से छात्र रोड़ पर आ गयी है आज तक एक भी युवाओं को नोकरी नहीं दे पाई है इस बार विधानसभा चुनाव में इसका मुहतोड़ जबाब जरूर देंगे। हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कोई हक नहीं है झूठे बादे करके वोट माँगते है और जब राजगद्दी मिल जाती है उसके बाद सब भूल जाते हैं।आज रोजगार नहीं मिलने के कारण युवा झारखंड से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं।

ईचागढ़, कुकड़ू प्रखण्ड झारखंड आंदोलनकारी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो के नेतृत्व में झारखड़ सरकार के विरोध में बाजार से प्रखंड कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए।जोरदार आक्रोश देखा गया ।

saraikela

Jul 20 2024, 20:50

एम आर एलॉय कंपनी में कार्यरत मजदूर उत्तम लायक का बिजली करेंट से हुई मौत,आजसू के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार ने किया न्यायसंगत कम्पनसेशन की मांग


सरायकेला : ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अखबार के माध्यम से पता चला कि शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को टुईडूंगरी स्थित एम आर एलॉय कंपनी में कार्यरत मजदूर उत्तम लायक का बिजली करेंट से मौत हो गई। 

कंपनी की ओर से प्रार्थमिकि दर्ज और पोस्टमार्टम किए बगैर कंपनी और कंपनी के दलाल मिलकर मृतक के आश्रितों से समझौता कर लिया, जो सरासर गलत है और कानूनन अपराध है।

 एंप्लॉयज कंपनसेसन एक्ट 1923 के तहत मृतक के उम्र / योग्यता / आय /आश्रित के अनुसार (तहत) न्यायालय को मुवावजा और रोजगार (अनुकंपाआश्रितों को) फिक्स करने का अधिकार है। जो बीमा कंपनी और कंपनी के द्वारा सरकार से समझौता शपथ - पत्र के आधार पर होता है। किसी व्यक्ति के घर / पार्टी कार्यालय में समझौता करना कानूनन अपराध है।

   इस घटना का उच्च स्तरीय जांचोपरांत कंपनी और समझौता करने वालों और स्थानीय थाना पर सख्त कार्रवाई हेतु उपयुक्त सरायकेला खरसावां और वरीय आरक्षी अधीक्षक सरायकेला खरसावां लिखित आवेदन सोमवार 22 जुलाई 2024 को दिया जाएगा इसके लिए झारखंड नव निर्माण समिति चांडिल अनुमंडल के प्रभारी अवधेश मुर्मू को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

   श्री महतो ने चांडिल अनुमंडल के लोगों को दलालों से सचेत रहने का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो, झारखंड नव निर्माण समिति (जो एक सामाजिक संगठन है) से संपर्क करें।