Bahraich1

Jul 22 2024, 19:24

बहराइच: सड़क किनारे मांस काट रहे लोगों ने युवतियों पर किया हमला, एक गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र की तीन युवतियां बाइक से सावन माह का कपड़ा खरीदने के लिए बाजार जा रही थी। बोधवा चौराहे पर मांस काट रहे एक चिकवा ने गलत इशारा किया, जिसका युवतियों ने विरोध किया तो मांस काट रहे लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिसमें सभी घायल हो गईं। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस न काटने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी पुलिस की शिथिल रवैया लोगों को परेशान किए हुए है। कुछ यही हाल नानपारा क्षेत्र की युवतियों के साथ हुआ। कोतवाली क्षेत्र की तीन युवतियां बाइक से सावन माह में कांवड़ यात्रा के लिए कपड़ा खरीदने के लिए बाजार आ रही थीं। रविवार शाम चार बजे सभी बाइक से बोधवा चौराहा पहुंची तो एक चिकवा ने गलत इशारा किया।

जिस पर बाइक रोक कर सभी ने विरोध किया तो मौजूद समुदाय विशेष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गईं। एक युवती का सिर फट गया है।

जानकारी होने पर इलाके के लोग पहुंचे। परिवार की महिला और एक युवक पर भी चाकू से हमला कर दिया। परिवार के लोग मौके पर गए। सभी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले में सीओ राहुल पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नौ लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Bahraich1

Jul 22 2024, 19:17

राजकीय आईटीआई में 23 जुलाई को आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच की नोडल प्रधानाचार्या ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में राजकीय आईटीआई परिसर बहराइच में 23 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रोज़गार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।

Bahraich1

Jul 22 2024, 19:13

अस्वच्छ पेशे से जुड़े स्वच्छकार 05 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रृद्धा पाण्डेय ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय में दाखिल रिट याचिका सं. 324 ऑफ 2020 डॉ. बलराम सिंह बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में पारित आदेश दिनांक 20 अक्टूबर 2023 के अनुपालन में जनपद में मैनुअल स्कैवेन्जरों एवं अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में अस्वच्छ शौचालयों तथा उसमें कार्यरत् मैनुअल स्कैवेन्जर्स का सर्वेक्षण/चिन्हीकरण का कार्य नगरीय क्षेत्र में स्थानीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है।

सुश्री पाण्डेय ने बताया कि यदि कोई स्वच्छकार वर्तमान में अस्वच्छ पेशे से सम्बन्धित कार्य करता है, तो नगरीय क्षेत्र के लिए सम्बन्धित नगर निकायों ग्रामीण क्षेत्र के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपना दावा 05 अगस्त 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। सुश्री पाण्डेय ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्रस्तुत किये गये किसी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।

Bahraich1

Jul 22 2024, 18:36

जिला उद्योग बन्धु की बैठक 29 जुलाई को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उद्यमियों, व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक माह आयोजित होने वाली जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति एवं एम.ओ.यू. से सम्बन्धित बैठक 29 जुलाई 2024 को अपरान्ह 04ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।

Bahraich1

Jul 22 2024, 18:35

पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयुक्त ने किया निरीक्षण ,अनुपस्थित डिप्टी सीएमओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मण्डलायुक्त देवीपाटन गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील ने तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण करते हुए मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की।

सम्पूर्ण समाधान दिवस से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश गौतम की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने सचेत किया जनसमस्याओं के निस्तारण को गम्भीरता से न लेने वाले अधिकारियों केे विरूद्ध एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि आमजन की समस्या का ऐसा समाधान करें पीड़ित पक्ष की गई कार्यवाही से राहत महसूस करे।

निस्तारण के लिए रस्म अदायगी को कर्तव्यों के प्रति उदासीनता मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।

आयुक्त श्री सुशील ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि निस्तारण दिखाने के लिए पक्षों को पाबन्द कर देने के बजाय दबंग के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाय ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके। आयुक्त ने उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों के गुणवत्तापरक निस्तारण को तरजीह दी जाए तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में आवश्यकनुसार राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर कार्यवाही की जाय।

Bahraich1

Jul 22 2024, 18:33

डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आईसीडीएस के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 09 गर्भवती महिलाओं मीरा, वैष्णों, संजू, अर्चना, राधा, प्रीति, शहनाज, निशा देवी, दीपिका की गोदभराई व 02 बच्चों रामजी व जितेन्द्र बाजपेयी का अन्न प्रासन्न कराया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 120 कृषकों तिल, ज्वार, बाजरा, रागी, अरहर व उर्द बीज के मिनी किट का निशुल्क वितरण किया गया।

इस अवसर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषकों को सुझाव दिया कि इस वर्ष अच्छी वर्षा को देखते हुए दलहन/तिलहन तथा धान फसल की बुवाई/रोपाई का कार्य सम्पादित करें जिससे आपको अच्छी आय प्राप्त होगी।

Bahraich1

Jul 22 2024, 18:32

डीएम की अध्यक्षता में महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव के स्तर पर पैमाईश से सम्बन्धित कई प्रकरण लम्बित पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ करें। जनसमस्याओं के निस्तारण अनावश्यक हीला-हवाली को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा।

डीएम ने निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्णित प्रकरणो में समय से पैमाइश सुनिश्चित की जाय। डीएम ने सचेत किया कि ऐसे प्रकरणों में यदि किसी प्रकार के विलम्ब की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये मार्गों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर दोबारा कब्ज़े की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय। डीएम ने कहा कि रास्ते के विवाद से सम्बन्धित मामलों का थाना दिवस के माध्यम पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी निस्तारण किया जाय।

इस अवसर पर डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, ए.सी.एम.ओ. डॉ. राजेश कुमार, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ महसी हेमन्त यादव, तेजवापुर की अनुष्का, फखरपुर के अजय कुमार सिंह व शिवपुर के राजेन्द्र कुमार सहित बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 29 में 05, कैसरगंज में 82 में 08, पयागपुर में 76 में 05, महसी में 91 में 14, मिहींपुरवा में 15 में 02 तथा तहसील सदर में प्राप्त 23 प्रार्थना-पत्रों 04 को निस्तारण मौके पर किया गया।

तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का मण्डलायुक्त देवीपाटन गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील ने औचक निरीक्षण तथा जनसमस्याओं की सुनवाई की।

Bahraich1

Jul 21 2024, 19:44

ग्राम चहलवा के प्रभावित व्यक्तियों को वितरित किया गया खाद्यान्न किट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विगत शुक्रवार को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम चहलवा परगना धर्मापुर अन्तर्गत नेपाल राष्ट्र से अत्यधिक मात्रा में छोड़े गये पानी के कारण अचानक से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी की दूसरी ओर फसे लोगों को रेस्क्यू आपरेशन संचालित कर सुरक्षित निकाला गया था। जिलाधिकारी मोनिका के निर्देश पर तहसील प्रशासन मिहींपुरवा द्वारा प्रभावित व्यक्तियों को खाद्यान्न किट का वितरण किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों को वितरित किये जा रहे खाद्यान्न किट में आंटा, चावल व आलू दस-दस कि.ग्रा., लाई पांच कि.ग्रा., भुना चना व अरहर दाल दो-दो कि.ग्रा., हल्दी व सब्ज़ी मसाला 200-200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर, नमक व गुड़ एक-एक कि.ग्रा., बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, ज़रीकेन 20 ली. व त्रिपाल एक-एक अदद तथा नहाने का साबुन दो अदद शामिल है।

Bahraich1

Jul 21 2024, 19:43

सम्पूर्ण समाधान दिवस 22 जुलाई को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु 22 जुलाई 2024 को तहसील महसी में जिलाधिकारी मोनिका रानी व नानपारा में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा अवशेष तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह के तृतीय शनिवार 20 जुलाई को वृक्षारोपण जन अभियान संचालित होने के फलस्वरूप 22 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।

Bahraich1

Jul 21 2024, 19:38

सावधानी अपनाएं, जीवन बचाएं: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। डूबने से बचाव हेतु सुरक्षा के उपायों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि तैरना न आता हो तो नदी, नहर, नाले अथवा तालाब आदि में कदापि न जाएं एवं अपने स्वजन को भी जाने से तथा बच्चों को पुलिया एवं ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकें, अति आवश्यक हो तो ही पानी में उतरें एवं गहराई का ध्यान रखें, ओवरलोडेड नौकाओं में न तो स्वयं बैंठें और न दूसरों को ऐसा करने दें, कोशिश करें कि किसी नदी, पोखर, तालाब या जल स्रोत में सामूहिक रूप से स्नान करने के लिए जाते समय अपने साथ 10-15 मीटर लंबी रस्सी या धोती/साड़ी अवश्य रखें।

डीएम ने आमजन को यह भी सुझाव दिया है कि नदियों, नहरों, जलाशयों या अन्य जल स्रोतों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना न करें, छोटे बच्चों को घाटों एवं जल स्रोतों के समीप न जाने दें, किसी के उकसावे में आकर पानी में छलांग न लगाएं, नदियों या अन्य जल स्रोतों के घाटों पर रीति-रिवाजों एवं संस्कारों का निर्वहन करते समय पूरी सावधानी बरतें, नदी या तालाब में तैरते/स्नान करते समय स्टंट न करें, सेल्फी आदि न लें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। डीएम ने नागरिकों एवं ग्राम प्रधानों से अपील है कि नदियों, तालाबों अथवा अन्य जल स्रोतों के पास बच्चों को न जाने दें। जल स्रोतों में डूबने के कारण जनहानि होती है। इसलिए सतर्कता बरतने और जागरूकता फैलाने का हरसंभव प्रयास किया जाय। लोगों को यह भी सुझाव दिया गया है कि दुर्घटना होने पर एम्बुलेन्स सेवा के लिए 108, पुलिस सहायता के लिए 112 तथा राहत आपदा के लिए 1070 पर अवश्य फोन करें।