Hazaribagh

Jul 22 2024, 18:52

सदर प्रखंड के खाता संख्या 95 के सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर सीओ ने लगाई रोक।

झारखंड लोकभूमि अतिक्रमण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

हज़ारीबाग: सारले मौज स्थित विकास नगर खाता संख्या 95, प्लॉट संख्या 46 किस्म नाला की सरकारी जमीन पर स्थानीय व्यक्ति मुकेश कुमार मेहता द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था, सूचना मिलने के उपरांत सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण कुमार ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को तत्काल बंद करवाया। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार सरकारी भूमि पर गैरकानूनी रूप से निर्माण कार्य करने के कारण उक्त व्यक्ति पर झारखंड लोकभूमि अतिक्रमण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग अंचल के सभी नागरिक सार्वजनिक,सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें,अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hazaribagh

Jul 22 2024, 13:50

हजारीबाग:रामदेव खरिका पंचायत के कवालु में पुराना शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

दारू प्रखंड के रामदेव खरिका पंचायत में पुराना शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा अत्यंत धूमधाम से निकाली गई। 

भक्तों ने भक्तिपरक गीतों के साथ कलश उठाए और पूरे उत्साह के साथ मंदिर की ओर बढ़े। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोगों को एकत्रित करना था।

मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ आयोजन ने स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी बनाए रखने का प्रयास किया।कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों की भागीदारी ने इसे और भी यादगार बना दिया।

Hazaribagh

Jul 21 2024, 20:16

हजारीबाग:भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में मैराथन दौड़ आयोजित किया गया


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग: - भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में एक आयोजन में मैराथन दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौड़ में 14 एंबुलेंस भी शामिल थीं, जो धावकों की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित हुई।

धावकों को विभिन्न स्थानों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे उन्होंने कोई कठिनाई नहीं महसूस की। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग को हरा-भरा बनाना था।

आयोजन के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, जिसने कार्यक्रम में रंगीनता और उत्साह भरा।कार्यक्रम स्थल पर10 हजार लोगों की मौजूदगी में पौधों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर प्रदीप प्रसाद ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में पांच लाख पेड़ लगाने की मुहिम चलायी जाएगी, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया।

Hazaribagh

Jul 21 2024, 10:17

बैल चोरी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग के चुरचू थाना क्षेत्र में सरिया निवासी छोटन मेहता और उसके दो पुत्रों को ग्रामीणों ने बैल चोरी करते वक्त पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटन मेहता और उसके पुत्र एक बैल चोरी करने के बाद दूसरे व्यक्ति के बैल को भी जंगल के किनारे ले जा रहे थे।

ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान बैल के मालिकों को घटना की जानकारी मिली, जिससे तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि छोटन मेहता पर चोरी का आरोप पहले भी लग चुका है, और कई बार उसे ग्रामीणों द्वारा समझौते के तहत छोड़ा गया है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना दारू थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई और इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।

Hazaribagh

Jul 20 2024, 20:01

नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप झारखंड अंडर -17 बालक एवं बालिका वर्ग का चयन प्रक्रिया हुई पूरी

हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में बालक वर्ग के अंडर-17, खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। बालक वर्ग में 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया मे झारखंड के लगभग सभी जिलों से काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिय। 

19 जुलाई को बालिका वर्ग के 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। बालिका वर्ग का प्रशिक्षण एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के अंतिम सूची रांची में तैयार होगी। वहीं बालक वर्ग का प्रशिक्षण हजारीबाग स्थित न्यू स्टेडियम मे 10 दिनों तक होगा तथा इसके अंतिम सूची भी तैयार की जाएगी। 

अंतिम सूची में शामिल खिलाड़ी, नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ जाएंगे। पूरी चयन प्रक्रिया उपायुक्त हजारीबाग सह अध्यक्ष हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन के देखरेख में किया गया। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार,सचिव कालेश्वर गोप, उपसचिव मंसूर आलम के साथ-साथ वकील राम, विकास कुमार, शशि कुमार दास, प्रकाश गुप्ता, शशि विश्वकर्मा, कार्तिक राम, ललित उरांव अशोक कुमार, बबलू राम, गौरव राम, पवन राम का अहम योगदान रहा।

 विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच का भी भरपूर सहयोग रहा। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा नियुक्त चयनकर्ता सुप्रिया दत्त तथा सुभाष के द्वारा पूरी चयन प्रकिया की गई। आशीष बॉस भी चयन प्रक्रिया में मौजूद रहे।

Hazaribagh

Jul 20 2024, 18:15

सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का योग्य लाभुकों के बीच बरही विधायक के हाथों हुआ परिसंपत्तियों का वितरण


हज़ारीबाग़: विधायक -सह -सभापति निवेदक समिति श्री उमाशंकर अकेला, द्वारा बरही विधानसभा द्वारा आज 20 जुलाई को बरही प्रखंड के नगर भवन में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को अबुआ आवास, वृद्धा/विधवा पेंशन, KCC ऋण,बत्तख/बकरी का वितरण किया गया.

 राशन कार्ड, बिरसा कूप निर्माण, सखी मण्डल की दीदियो को ऋण वितरण, साइकिल वितरण आदि का स्वीकृति पत्र एवं परिसम्पति वितरण किया गया। जिसमे प्रमुख/उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरही, अंचल अधिकारी, बरही, पंचायत समिति सदस्यगण मुखियागण,जनप्रतिनिधिगण, प्रखंड एवं अंचल के कर्मिगण एवं लाभुक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Jul 20 2024, 18:04

चौपारण प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र जमुनियातरी में PVTG के लिए लगाया गया विशेष शिविर।


उपविकास आयुक्त हज़ारीबाग़ के निर्देशानुसार नीति आयोग अंतर्गत आकाँक्षी प्रखड़ं चौपारण के सभी PVTG क्षेत्रों में विशेष शिविर 19 जुलाई से 26 तारीख तक लगाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बिरोहर क्षेत्र जमुनयातरी में शिविर लगाया गया।

गहन सूदूरवर्ती क्षेत्र जमुनियातरी में आज शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य चेकअप, ANC, एनीमिया, बीपी शुगर, चर्म रोग आदि की जांच की गई साथ ही दवा वितरण किया गया! प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के द्वारा बिरहोर बच्चों का अन्नप्रासन्न एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी साथ ही सभी बच्चों को कॉपी-पेंसिल बांटी गई! 

जिनका आधार नही बना था उनका नया आधार आवेदन भरा गया, आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड में नाम, जन्म प्रमाण पत्र, कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन आवेदन भरे गए!

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चौपारण CHC से डॉक्टर, चोरदाहा पंचायत मुखिया, आकाँक्षी प्रखडं फेलो एवं समस्त विभाग के पदाधिकारी जिसमे प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर, आपूर्ति अधिकारी, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य से CHO, ANM, BTT, CRP, पीरामल टीम के सदस्य, जेएसलपीएस के सीसी, AW सहायिका, समूह के सदस्य एवं अन्य सहकर्मी मौजूद रहे!

Hazaribagh

Jul 19 2024, 18:57

जिला स्तरीय रुआर ( अभियान) 2024 की शुरुआत।

हज़ारीबाग़ : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय स्कूल रुआर (अभियान),2024 अभियान का शुभारंभ डायट हजारीबाग में शुक्रवार को किया गया। 21 दिवसीय रूआर 2024 अभिया के तहत 16 दिनो का कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर होगा।

 इस अभियान का उद्घाटन उपायुक्त नैन्सी सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उपायुक्त को शिक्षा विभाग के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया।

  उपायुक्त ने कहा कि जिले के कोई भी बच्चे स्कूल से बाहर नहीं रहे इसके लिए रूआर (अभियान) की शुरुआत की गई। इस अभियान में शिक्षक,बीआरपी,सीआरपी शिक्षा विभाग के अधिकारी की अहम भूमिका होगी.जिनके प्रयास से विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर मिशन को सफल को बनाएंगे। उन्होंने कहा की आप सबों के प्रयास से ही हजारीबाग शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहा है बेहतर प्रदर्शन किया है। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा की किसी भी कारण से विद्यालय ने नामांकन नही हो सका है या किसी कारण से विद्यालय छोड़ चुके हैं वैसे बच्चों को पुनः नामांकन कराकर विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करना है। जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता ने कहा की अभियान की सफलता में शिक्षा विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी,शिक्षक, बीआरपी सीआरपी की अहम भूमिका है जिसे बेखूबी निभाना है। इसके अलावा सीआरपी प्रविंद कुमार सिंह, दयाल प्रसाद, अनुपमा रानी, शिक्षिका रूपा वर्मा ने भी विचारों को रखा.कार्यक्रम का संचालन एपीओ संजय तिवारी एवं बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया. कस्तूरबा विद्यालय पदमा की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं बैंड के साथ उपायुक्त का स्वागत किया। मौके पर बीइईओ नागेश्वर सिंह, जवाहर प्रसाद, किशोर कुमार,राकेश कुमार सिंह, बीआरपी/सीआरपी संघ के अध्यक्ष प्रविंद कुमार सिंह, सचिव ओमप्रकाश कुमार, प्रवक्ता अजय नारायण दास, अनुपमा रानी, रम्भा कुमारी, गुलाब चंद्र प्रसाद, दयाल प्रसाद,नरसिंह महतो, जीतेश्वर प्रसाद, रूम टू रीड के कार्तिक बनर्जी एवं उनके सहयोगी समेत जिले के सीआरपी बीआरपी शामिल थे।

Hazaribagh

Jul 19 2024, 16:14

उपायुक्त की संवेदनशीलता,कई दिव्यांगों को मिला बैटरी चलित ट्राई साइकिल

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त के सप्ताहिक जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में जिला के दूर दराज के ग्रामीण अपने फरियाद लेकर आते है।

उन आवेदनों को पूरी संवेदनशीलता के साथ संबंधित विभागों में प्रक्रियाधीन किया जाता है। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा हर जरूरतमंदों को न्याय व सहायता मिल सकें इसलिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को उपायुक्त का द्वार आमजनता के लिए खोल दिया जाता है।

विगत कई दिनों से दिव्यांगजनों के द्वारा बैटरी चलित ट्राई साईकिल की मांग को देखते हुए उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को दिव्यांगजनों की सूची बनाने का निर्देश दिया था।

आज समाहरणालय भवन परिसर से दस दिव्यांगजनों को DMFT मद से बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। साथ ही यातायात के नियमों का पालन व सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन लाभुकों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया। साईकिल पाकर लाभुकों ने उपायुक्त को धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की।

Hazaribagh

Jul 18 2024, 21:44

मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा बच्चों के बीच एजुकेशन किट किया गया वितरण

Ramgarh:- मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा आज आज दिनाँक 18 जुलाई को 9 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन के कार्यक्रम जो कि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल जी के सम्मान में शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के झंडा चौक स्थित एजी चर्च के प्रांगन में डी यू मिशन विद्यालय में कुल 30 छात्र छात्राओं के बीच गुरुवार को शिक्षा सेवा के तहत शिक्षा किट का वितरण किया गया। 

प्रत्येक किट में नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल, कलर, ड्रॉइंग बुक था। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था का इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य असमर्थ असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं शिक्षा की सामग्री उपलब्ध कराना है।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षित समाज ही सुसज्जित समाज का निर्माण करती है। हमारे संस्था के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराया जाना केवल रामगढ़ में ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी जहां शिक्षा की जरूरत है उन लोगों को शिक्षा से जोड़ना एवं शिक्षक सामग्री को उपलब्ध कराना है।

मौके पर मौजूद विधालय की प्रधानाध्यापिका कृपा सोई, शिक्षिका 

लता होरो, एवं अभिनाष कुमार ने मंच के इस कार्य की प्रोत्साहना करते हुए कहा कि मंच हमारे विधालय में समय समय पर इस तरह का कार्य करता रहता है एवं मंच के कार्य से बच्चे काफी उत्साहित रहते है। शिक्षा के क्षेत्र में युवा मंच के समर्पण को उन्होंने साधुवाद किया। 

इस कार्य को संपन्न करने में युवा मंच के सदस्य आशीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, संतोष गोकुलका, नीतेश बेरलीया, साकेत चौधरी आदि ने अहम भूमिका निभाई।