डीएम की अध्यक्षता में महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव के स्तर पर पैमाईश से सम्बन्धित कई प्रकरण लम्बित पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ करें। जनसमस्याओं के निस्तारण अनावश्यक हीला-हवाली को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा।

डीएम ने निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्णित प्रकरणो में समय से पैमाइश सुनिश्चित की जाय। डीएम ने सचेत किया कि ऐसे प्रकरणों में यदि किसी प्रकार के विलम्ब की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये मार्गों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर दोबारा कब्ज़े की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय। डीएम ने कहा कि रास्ते के विवाद से सम्बन्धित मामलों का थाना दिवस के माध्यम पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी निस्तारण किया जाय।

इस अवसर पर डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, ए.सी.एम.ओ. डॉ. राजेश कुमार, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ महसी हेमन्त यादव, तेजवापुर की अनुष्का, फखरपुर के अजय कुमार सिंह व शिवपुर के राजेन्द्र कुमार सहित बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 29 में 05, कैसरगंज में 82 में 08, पयागपुर में 76 में 05, महसी में 91 में 14, मिहींपुरवा में 15 में 02 तथा तहसील सदर में प्राप्त 23 प्रार्थना-पत्रों 04 को निस्तारण मौके पर किया गया।

तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का मण्डलायुक्त देवीपाटन गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील ने औचक निरीक्षण तथा जनसमस्याओं की सुनवाई की।

ग्राम चहलवा के प्रभावित व्यक्तियों को वितरित किया गया खाद्यान्न किट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विगत शुक्रवार को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम चहलवा परगना धर्मापुर अन्तर्गत नेपाल राष्ट्र से अत्यधिक मात्रा में छोड़े गये पानी के कारण अचानक से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी की दूसरी ओर फसे लोगों को रेस्क्यू आपरेशन संचालित कर सुरक्षित निकाला गया था। जिलाधिकारी मोनिका के निर्देश पर तहसील प्रशासन मिहींपुरवा द्वारा प्रभावित व्यक्तियों को खाद्यान्न किट का वितरण किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों को वितरित किये जा रहे खाद्यान्न किट में आंटा, चावल व आलू दस-दस कि.ग्रा., लाई पांच कि.ग्रा., भुना चना व अरहर दाल दो-दो कि.ग्रा., हल्दी व सब्ज़ी मसाला 200-200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर, नमक व गुड़ एक-एक कि.ग्रा., बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, ज़रीकेन 20 ली. व त्रिपाल एक-एक अदद तथा नहाने का साबुन दो अदद शामिल है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस 22 जुलाई को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु 22 जुलाई 2024 को तहसील महसी में जिलाधिकारी मोनिका रानी व नानपारा में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा अवशेष तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह के तृतीय शनिवार 20 जुलाई को वृक्षारोपण जन अभियान संचालित होने के फलस्वरूप 22 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।

सावधानी अपनाएं, जीवन बचाएं: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। डूबने से बचाव हेतु सुरक्षा के उपायों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि तैरना न आता हो तो नदी, नहर, नाले अथवा तालाब आदि में कदापि न जाएं एवं अपने स्वजन को भी जाने से तथा बच्चों को पुलिया एवं ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकें, अति आवश्यक हो तो ही पानी में उतरें एवं गहराई का ध्यान रखें, ओवरलोडेड नौकाओं में न तो स्वयं बैंठें और न दूसरों को ऐसा करने दें, कोशिश करें कि किसी नदी, पोखर, तालाब या जल स्रोत में सामूहिक रूप से स्नान करने के लिए जाते समय अपने साथ 10-15 मीटर लंबी रस्सी या धोती/साड़ी अवश्य रखें।

डीएम ने आमजन को यह भी सुझाव दिया है कि नदियों, नहरों, जलाशयों या अन्य जल स्रोतों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना न करें, छोटे बच्चों को घाटों एवं जल स्रोतों के समीप न जाने दें, किसी के उकसावे में आकर पानी में छलांग न लगाएं, नदियों या अन्य जल स्रोतों के घाटों पर रीति-रिवाजों एवं संस्कारों का निर्वहन करते समय पूरी सावधानी बरतें, नदी या तालाब में तैरते/स्नान करते समय स्टंट न करें, सेल्फी आदि न लें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। डीएम ने नागरिकों एवं ग्राम प्रधानों से अपील है कि नदियों, तालाबों अथवा अन्य जल स्रोतों के पास बच्चों को न जाने दें। जल स्रोतों में डूबने के कारण जनहानि होती है। इसलिए सतर्कता बरतने और जागरूकता फैलाने का हरसंभव प्रयास किया जाय। लोगों को यह भी सुझाव दिया गया है कि दुर्घटना होने पर एम्बुलेन्स सेवा के लिए 108, पुलिस सहायता के लिए 112 तथा राहत आपदा के लिए 1070 पर अवश्य फोन करें।

बहराइच: इलेक्ट्रिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नगर पंचायत मिहीपुरवा में इलेक्ट्रिक की दुकान में शनिवार आधी रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग बुझाने का जब तक प्रयास किया जाता, तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में स्थित हनुमान जी इलेक्ट्रॉनिक के नाम से संचालित प्रतिष्ठान में शनिवार की रात 12:30 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई।अग्निकांड में दुकान में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड की घटना घटते समय मोतीपुर पुलिस घटनास्थल से 100 मीटर दूर मेन मार्केट चौराहे पर गस्त कर रही थी।

दुकान में लगी आग से निकले धुएं को देखकर मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन केंद्र कर्मचारियों को फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके पश्चात बहराइच फोन किया गया। फोन करने के पश्चात 2:30 बजे अग्निशमन केंद्र बहराइच के कर्मचारी स्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत करने के पश्चात आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

बहराइच: कावड़ियों के लिए मुसीबत बन रहा सरयू मार्ग का रैनकट, हादसे को दे रहा दावत

महेश चंद्र गुप्ता , जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में चफरिया के सीताराम पुरवा से बाजपुर बनकटी व चहलवा के चमन चौराहा तक जाने वाला सरयू मार्ग का रेनकट विभाग व प्रशासन के द्वारा अभी तक नही सही कराया गया है जबकि रेनकट से भारी गड्ढा हो गया जो हादसे को दावत दी रहा है।

बतादें कि इसी रास्ते पर चफरिया, सुजौली समेत दर्जनों गांवों से कावड़ियों का जत्था जल भरने के लिए घाघरा बैराज जाता है। शुक्रवार की शाम को एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार ने रास्ते का निरीक्षण भी किया था लेकिन समस्या जस के तस है अभी तक रास्ता सही नही कराया गया है जबकि आज कावड़ियों का पहला जत्था भी इसी रास्ते से होकर गुजरा है।

बहराइच: CBSE और ICSE के टॉप टेन मेधावियों का हुआ सम्मान, DFO बोले- प्रतिभाओं को देश की जरूरत, बढ़ें आगे

महेश चंद्र गुप्ता ,शहर के महिला डिग्री कॉलेज में रविवार को प्रतिभा संरक्षण न्यास की ओर बोर्ड के टाप टेन सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के जिला टापर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त, माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मानसी चौरसिया व प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गरिमा चौरसिया और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली शालिनी चौरसिया के साथ साथ लगभग 100 मेधावी छात्र छात्राओं को समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश संरक्षक घनश्याम वाजपेई एवं कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव ध्रुव कुमार मिश्र ने किया।

मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्यामकरण टेकडीवाल, विशिष्ट अतिथि डीएफओ अजीत सिंह, वन क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अभिषेक सिंह, मुख्य वक्ता मैजर डॉ एस पी सिंह ,सिटि मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर रही। न्यास के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेंद्र उपाध्याय ने न्यास द्वारा कराए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति जागरूक होकर लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तैयारी करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है बिना परिश्रम के सफलता नहीं मिलती इसलिए जब तक आपको अपना लक्ष्य न मिल जाये तब तक आपको प्रयास करना चाहिए। 

डीएफओ अजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि देश आपकी तरफ देख रहा है,देश को आप जैसे प्रतिभाओं से बहुत उम्मीदें हैं। आप लोग परिश्रम करें और देश के विभिन्न सेवा के क्षेत्र में जाकर अपना और अपने देश का नाम रोशन करें, इसके कड़ी मेहनत ही सफलता के सोपान है। 

मुख्य वक्ता मेजर डॉ एसपी सिंह ने कहा कि सेवा न्यास निरंतर सामाजिक कार्यों के लिए कार्य कर रहा है, इसके लिए संस्थान को साधुवाद देती हूं। विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को महान बनाती है ,शिक्षा के बल पर हमारे तमाम महापुरुष हमारे बीच दिवंगत होने के बावजूद भी आज जिंदा है क्योंकि जब कहीं अच्छे विचार की आवश्यकता होती है तब हम उन्हीं विद्वानों एवं दार्शनिककों द्वारा कही हुई और लिखी गयी बातों को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते है।

वन क्षेत्राधिकारी ने कहा की छात्र-छात्राओं को एक ही लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए यदि लक्ष्य भटका तो सफलता नहीं मिलेगी, इसलिए आपका लक्ष्य हमेशा एक होना चाहिए। न्यास के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सच्चे हृदय से मेहनत करने की अति आवश्यकता है, बिना लगन और मेहनत के लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता है, इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई करना चाहिए। संरक्षक घनश्याम वाजपेई ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम को डीजीसी अजय शर्मा, संजय सिंह ,अमरनाथ मिश्रा, अनंतराम निषाद, जितेन्द्र वाजपेई सुरेश श्रीवास्तव, बजरंगबली पाठक,पवन मौर्य पवन मौर्य आदर्श शुक्ल, सूरज शुक्ल,प्रदीप त्रिपाठी,अजीत मौर्य, अतुल गौड़, शोभनाथ पाण्डेय, एकता जायसवाल ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश जायसवाल,सूर्य प्रकाश जायसवाल, पुनीत मिश्र ,अशोक कुमार मद्धेशिया, अर्चना मिश्रा,रजनी, सोमनाथ तिवारी उपस्थित रहे।

बहराइच: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के धर्मापुर इच्छापुर गांव निवासी युवक घर में लगे पंखे के वायर को सही करते समय करंट की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से मौत हो गई। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मापुर इच्छापुर निवासी छोटू उम्र 18 वर्ष पुत्र संतराम रविवार सुबह पंखा चलाने के लिए घर के तार को जोड़ रहा था।

घरेलू कनेक्शन की लाइन से पंखा लगाते समय अचानक उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक थाने पर कोई सूचना नहीं आई है। सूचना और तहरीर मिलने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।

सावधानी अपनाएं, जीवन बचाएं: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। डूबने से बचाव हेतु सुरक्षा के उपायों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि तैरना न आता हो तो नदी, नहर, नाले अथवा तालाब आदि में कदापि न जाएं एवं अपने स्वजन को भी जाने से तथा बच्चों को पुलिया एवं ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकें, अति आवश्यक हो तो ही पानी में उतरें एवं गहराई का ध्यान रखें, ओवरलोडेड नौकाओं में न तो स्वयं बैंठें और न दूसरों को ऐसा करने दें, कोशिश करें कि किसी नदी, पोखर, तालाब या जल स्रोत में सामूहिक रूप से स्नान करने के लिए जाते समय अपने साथ 10-15 मीटर लंबी रस्सी या धोती/साड़ी अवश्य रखें।

डीएम ने आमजन को यह भी सुझाव दिया है कि नदियों, नहरों, जलाशयों या अन्य जल स्रोतों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना न करें, छोटे बच्चों को घाटों एवं जल स्रोतों के समीप न जाने दें, किसी के उकसावे में आकर पानी में छलांग न लगाएं, नदियों या अन्य जल स्रोतों के घाटों पर रीति-रिवाजों एवं संस्कारों का निर्वहन करते समय पूरी सावधानी बरतें, नदी या तालाब में तैरते/स्नान करते समय स्टंट न करें, सेल्फी आदि न लें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। डीएम ने नागरिकों एवं ग्राम प्रधानों से अपील है कि नदियों, तालाबों अथवा अन्य जल स्रोतों के पास बच्चों को न जाने दें। जल स्रोतों में डूबने के कारण जनहानि होती है। इसलिए सतर्कता बरतने और जागरूकता फैलाने का हरसंभव प्रयास किया जाय। लोगों को यह भी सुझाव दिया गया है कि दुर्घटना होने पर एम्बुलेन्स सेवा के लिए 108, पुलिस सहायता के लिए 112 तथा राहत आपदा के लिए 1070 पर अव्श्य फोन करें।

21 से 27 जुलाई बदली जाएंगी जर्जर एलटी लाइनें

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। अधि.अभि0 विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बहराइच शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता की व्यवधान रहित निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस (रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के अन्तर्गत विद्युत तन्त्र आधुनिकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिसके तहत नगरीय क्षेत्र में स्थित विद्युत उपकेन्द्रों माधवरेती, दरगाह, वीआईपी व तिकोनीबाग अन्तर्गत जर्जर एलटी विद्युत लाइनों को बदलने का कार्य 21 से 27 जुलाई 2024 तक मेसर्स एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। जिसके कारण माधवुपरी खास, नूशी क्लीनिक, पानी टंकी चौराहा व रोडवेज़ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05 बजे तक प्रभावित रहेगी। श्री कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की कि शट-डाउन अवधि के दौरान अपने स्तर से पेयजल आदि की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित कर विभाग को सहयोग प्रदान करें।