तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन , जिलाधिकारी ने सुनीं पीड़ितों की शिकायते।

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाअधिकारी से जानसठ तहसील पर जनसमस्याओं को सुना गया तथा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

जुलाई माह के तीसरे शनिवार को लगने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस, शासन के निर्देशानुसार तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ जहां तहसील सभा कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तहसील पर लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना। वहीं बरसात के मौसम में तहसील दिवस में लगें समाधान दिवस मे कर्मचारी समाधान दिवस मे उपस्थित रहे तथा जिलाधिकारी का समाधान होने के कारण पिडित भी अपनी शिकायते लेकर भारी संख्या में समाधान दिवस में पहुंचे इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व , पुलिस, चकरौड , अवैध कब्ज़ा सिंचाई विभाग विधुत विभाग से संबंधित शिकायतें फरियादियों से प्राप्त हुई ।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने फरियादीयो की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए शिकायतो के समाधान को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।

इस दौरान तहसील परिसर में एसडीएम सुबोध कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार आदि अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण के दरानइ वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूद रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से एसडीएम सुबोध कुमार ,,नायब तहसीलदार अजय कुमार विपिन कुमार, मुख्यचिकित्साि महावीर सिंह फौजदार विद्युतएसडीओ जानसठ रवि कुमार , आपूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, सीएचसी प्रभारी अजय कुमार आदि के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व क्रमचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी से मिले अधिवक्ता

नामांतरण आदेश समय पर हो- जिलाधिकारी जानसठ। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई के लिए पहुंचे जिलाधिकारी महोदय से तहसील बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अजय कुमार पंत के नेतृत्व में मिला। संस्था के सचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि तहसील में नामांतरण कार्रवाई में निरंतर शिथिलता बरती जा रही है, अधिवक्तागणो एवं आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और नामांतरण आदेश माननीय राजस्व परिषद के निर्धारित समय पर करने हेतु जिलाधिकारी महोदय से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया।

जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डी एम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य रूप से ऋषिपाल सैनी सुरेंद्र गुर्जर रघुनाथ सिंह शेखर शक्ति सिंह परवेज जैदि प्रमोद कुशाल मित्रसैन नवनीत शर्मा विकास शर्मा शाहीन गुर्जर अनुज गोयल विकास गुप्ता भूपेंद्र नागर नरेंद्र सोम कपिल चौधरी ईमान अली मोहम्मद नईम जितेंद्र तोमर धर्मेंद्र सैनी दिनेश बंसल सोनू गुप्ता सत्यवीर सिंह शिवचरण सैनी मांगेराम रविंद्र पाल शशि भूषण मनीष प्रजापति मोहम्मद नोमान अक्षत जैन संदीप कुमार साहब आलम आदि अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे।

*एक बुराई त्यागने के संकल्प के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया*

अमेठी ।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गुरु पर्व पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। रविवार को सुबह से ही गायत्री शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा।

प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुए यज्ञ में कई पालियों में श्रद्धालुओं ने आहुतियाँ डाली ।

युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार से पधारे टोलीनायक बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि जीवन का लक्ष्य एक ही है अपने अंदर देवत्व का उदय।

मनुष्य श्रेष्ठ मार्ग पर चले और देवतुल्य बन जाये इसके लिए आवश्यक है जीवन में एक सद्गुरू का होना। वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एक ऐसे सद्गुरू हैं जिन्होंने अपनी तपश्चर्या से सदबुद्धि और सन्मार्ग के मंत्र गायत्री मंत्र को घर-घर पहुँचाया। गुरुदेव के दिखाये मार्ग पर चलकर हम अपना जीवन धन्य बना सकते हैं।

आराधना, समय दान, अंशदान को अपने जीवन का अंग बना लीजिए इस मार्ग पर चलकर आपको जीवन में शुचिता, संपन्नता, प्रसन्नता सभी की प्राप्ति होगी। गुरुदेव के प्रति श्रद्धा और समर्पण से ही जीवन में उत्कृष्टता आती है।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक बुराई छोड़ने के संकल्प के साथ गुरुदेव एवं वंदनीया माताजी के प्रतीक स्थल सजल श्रद्धा एवं प्रखर प्रज्ञा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में अजय करन दूबे का दीक्षा संस्कार एवं मास्टर शौर्य का जन्मदिवस संस्कार भी कराया गया। शौर्य ने अपने माता पिता व भाई बहन के साथ एक पौधे का पूजन कर वृक्षारोपण का संकल्प लिया।

शान्तिकुंज की संगीत टोली के भास्कर तिवारी, राम शंकर, अभय शंकर के गीत ‘जहाँ ले चलोगे, वहाँ मैं चलूँगा’ ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

गाँव-गाँव पहुँचेगा शांतिकुंज से आया शक्ति कलश

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ में स्थापित शक्ति कलश क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना हो गया। शान्तिकुंज हरिद्वार से पूजित शक्तिकलश 13 जून को गायत्री शक्तिपीठ पर स्थापित किया गया था तभी से निरंतर शक्ति कलश के सम्मुख राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की सफलता हेतु गायत्री मंत्र जप का कार्यक्रम निरंतर चल रहा था। गुरु पूर्णिमा पर्व से यह कलश एक रथ पर स्थापित कर गाँव-गाँव में जायेगा, जिसके माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार व गाँव गाँव में कलश पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा। आज गायत्री शक्तिपीठ पर विधिवत पूजन के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में नगर भ्रमण के साथ शक्ति कलश पंडरी के लिये रवाना हुआ।

वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम संपन्न

अमेठी।जगदीशपुर --प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ कर लोगो को हरित क्रांति के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान पर शनिवार को मुख्य अतिथि  उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री व जनप्रतिनिधि द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान के अंतर्गत जगदीशपुर विकासखंड स्थित ग्रामसभा मरौचा तेतारपुर में भूमि पूजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

इस दौरान जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम सभा तेतारपुर में वृक्षारोपण कर आमजनमानस से वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए बताया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की अपील की तथा वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी ।

कैच द रैन अभियान के तहत जल संरक्षण की दिलाई गई शपथ

जिले में राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन अभियान के तहत कैच द रन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं लोगों को जल बचाने के लिए शपथ दिलाई जा रही है. जो की 16 जुलाई से 22 जुलाई तक यह अभियान चलेगा

शपथ लेते लोग

अमेठी के भेटुआ विकासखंड के ब्लॉक परिसर में शनिवार को लघु सिंचाई विभाग द्वारा राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन अभियान के तहत कैच द रन के तहत जिले के सभी विकास खंडों में लोगों को जल बचाने की शपथ दिलाई जा रही. जल है तो कल है,

राष्ट्रीय जल मिशन को लेकर ब्लॉक भेटुआ में एडीओ आईएसबी,समाज कल्याण एडीओ अमरीश मिश्रा, सुनील कुमार सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई भेटुआ आदि कर्मचारियों ने जल संरक्षण की शपथ ली, जिसमे जल को बचाने व जल का समुचित उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया,जल शपथ में उन्होंने पानी की हर बून्द का का संचयन करने को कहा, "कैंच द रैन" कार्यक्रम शपथ लेकर शुरुआत किया

जल तरल सोना है इसे नहीं खोना है, पानी से तो संसार पानी पर जीव का अधिकार पानी से है, जीवन की आस इसे बचाने का करें प्रयास, जल को बचाए कल अपना सजाएं, सबको यह बताएं पानी बरसे ना बहाएं, एडीओ आईएसबी ने बताया कि वर्षा जल को भी हम संचय कर लंबे समय तक उस वर्षा जल को उपयोगी बना सकते हैं.

त्रिसुंडी की कोकाकोला प्लांट तेजी से कर रहा धरती का पेट खाली- डॉ अर्जुन पाण्डेय


अमेठी ।रामगंज मे शनिवार को अमेठी जलबिरादरी की ओर से मार्निंग रेज पब्लिक स्कूल रामगंज में'चौमासे में बरसात की महत्ता ' विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण किया गया।

पर्यावरणविद् डॉ अर्जुन पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि चौमासे में होने वाली वर्षा को धरती के पेट में डालकर भूगर्भ जल स्तर को ऊपर उठाया जा सकता है।जनपद का भूगर्भ जल स्तर आज से पांच दशक पहले औसत 15-20 फीट रहा ,जो घटकर औसत 40 फीट से नीचे जा चुका है।जनपद का भादर ब्लाक डार्क जोन में है। वावजूद इसके त्रिसुंडी में स्थापित कोकाकोला प्लांट के अत्यधिक जलदोहन से धरती का का पेट तेजी के खाली होना चिन्ता जनक है।

मुख्य अतिथि शिवभूषण उपाध्याय ने कहा कि तीव्र गति से हो रहे जलदोहन को न रोका गया तो टंकी को पानी कहां से मिलेगा। कहीं ऐसा न हो अमेठी भी केपटाउन न बन जाए। अध्यक्षता करते हुए डा विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जल संचयन हेतु पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव है। कैलाश नाथ शर्मा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर चौमासे की बरसात का पानी धरती के पेट में न डाला गया तो आने वाला समय बेपानी बनकर रह जायेगा। आभार व्यक्त करते हुए सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि चौमासे में होने वाली वर्षा का 20 प्रतिशत पानी डालकर धरती के खाली पेट को भरा जा सकता है। संगोष्ठी को दिनेश कुमार सिंह एवं जगदम्बा प्रसाद तिवारी ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर भारी भीड उमड पडी।

जनप्रतिनिधिगण, नोडल अधिकारी व जनपदीय अधिकारियों ने पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ

अमेठी। आज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा0 विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एमडी यूपीपीसीएल श्री पंकज कुमार, जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत मरौचा तेतारपुर में पौधारोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसामान्य से एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाने तथा उसकी देखभाल करने की अपील किया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आम के पौधों का वितरण किया एवं छात्र-छात्राओं से अपील किया कि इसे अपने घर के आसपास लगाएं और इसकी नियमित देखभाल भी करें। बताते चले की वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनपद अमेठी को शासन द्वारा 4617752 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष आज वन विभाग सहित 21 विभागों द्वारा प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 तक निर्धारित लक्ष्य 4617752 के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, जन सामान्य मौजूद रहे।

जिलाधिकारी अमेठी के अनुमोदन के उपरान्त जनपद में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का स्थानीय क्षेत्र परिवर्तन आवंटन किया गया

अमेठी। शासन के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी अमेठी के अनुमोदन के उपरान्त जनपद में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का स्थानीय क्षेत्र परिवर्तन आवंटन किया गया है।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि रमाशंकर पटेल की वर्तमान तैनाती तहसील मुसाफिरखाना से तहसील गौरीगंज किया गया है इसके अतिरिक्त उन्हें तहसील अमेठी का अतिरिक्त प्रभार जावेद अख्तर सिद्दीकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के योगदान प्रस्तुत करने तक का दिया गया है। उन्होंने बताया कि किशन चौहान की नवीन तैनाती तहसील तिलोई तथा युगल किशोर की नवीन तैनाती तहसील मुसाफिरखाना में किया गया है एवम यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।

*एक ही रात दो दुकान में हजारो का माल चोरी*



जगदीशपुर: बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दो दुकानो  का  शटर का ताला तोड़कर उसमे रखा हजारो का माल अज्ञात चोर चुरा कर भाग जाने में सफल रहे घटना की तहरीर भुक्तभोगियों ने पुलिस को दी है

थाना कमरौली के रोड नम्बर एक पर स्थित सोनी  ज्वेलर्स व आर के स्टूडियो की  दुकान में लगे शटर को बीती रात्रि अज्ञात चोरों तोड़कर अंदर गए जहाँ रखें हजारो का माल चुरा ले जाने में सफल रहे भुक्तभोगी अमित सोनी निवासी  यूपी सीडा कालोनी  ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोर लगभग दो लाख रुपए की कीमत का सोने चांदी का आभूषण व  हरि प्रसाद ने बताया कि चोर फ्रिन्टर, लैम नेट, कार्ड मशीन सहित तीस हजार रुपए का सामान चोरी हो गया घटना की तहरीर भुक्तभोगियों ने पुलिस को दी है इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है  जाच पड़ताल के लिए पुलिस टीम मौके पर भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आरसी केंद्र विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
   
अमेठी जगदीशपुर विधान पिछूती ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आरसी केंद्र का जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर किया उद्घाटन विधायक द्वारा एकीकृत कूड़ा ठोस प्रबंधन के बगल क्षेत्रीय विधायक व खंड विकास अधिकारी ने किया वृक्षारोपण बाद प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत 25  ग्रामवासी को गैस चूल्हा व सिलेंडर किया वितरित नवजात बच्चों को कराया अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं का कराया गोद भराई राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा अच्छे विकास कार्य से संबंधित ग्राम पंचायत पिछूती के आंगनबाड़ी केंद्र को बच्चों को खेल से संबंधित साइकिल खिलौने आर्टिफिशियल वस्तुएं क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र के संचालक को सोपा इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला प्रधान एकता मिश्रा रमेश मिश्रा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे!

सम्पूर्ण समाधान दिवस" माह शनिवार के स्थान पर सोमवार को होगा आयोजित

अमेठी। शासन के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया है कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन के शासनादेश द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.7.2024 (माह का तृतीय शनिवार) को एक ही दिवस में 36.50 करोड़ पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी है। उक्त के दृष्टिगत माह जुलाई के तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाला "सम्पूर्ण समाधान दिवस" माह जुलाई, 2024 के तृतीय शनिवार दिनांक 20.7.2024 के स्थान पर दिनांक 22.7.2024 (सोमवार) को आयोजित किया जायेगा।