डा मुरलीधार सिंह ने गुरुपूर्मिया पर किया लोगो का आहवान
अयोध्या ।गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है । इस अवसर पर अवकाश प्राप्त उपसूचना निदेशक डा मुरलीधर सिंह शास्त्री ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा संघ की स्थापना विजयदशमी के दिन 1925 में हुई थी । यह शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इसमें महाराष्ट्र के महापुरुषों का विशेष योगदान रहा ।
उन्होने बताया कि 1982 में मैं जब उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी में छात्र था और छात्र संघ का महामंत्री था उसे समय प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ राजू भैया जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चौथे संचालक बने उनके बौद्धिक कार्यक्रम लगा था तब से हम लोग जुड़े और एक अनुशासन बढ़ होकर काशी प्रयाग होते हुए एक अधिकारी बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से औपचारिक संबंध बना रहा पर इन 40 वर्षों में बहुत से परिवर्तन हुआ है संघ को भी परिवर्तन करना चाहिए और आजकल के संदर्भ में मैं अयोध्या एवं लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र से संपर्क में हूं । उन्होने बताया कि शाखों में नए लड़के नहीं आते केवल रिटायर लोग या बुजुर्ग लोग शाखों को पुराने ढंग से चला रहे अब इसको नए ढंग से चलने की आवश्यकता है और यह भी मैं जानता हूं कि कुछ संघ में गलत लोग जैसे भारतीय जनता पार्टी में दल बदल करके गलत लोग शामिल हो गए हैं ।
इस तरह संघ में भी शामिल हो गए यदि संघ ने उनका समय से निकला नहीं कार्रवाई नहीं किया तो संघ का हाल कांग्रेस सेवा दल की तरह एवं कांग्रेस पार्टी की तरह हो जाएगा जो इसकी सुचिता अनुशासन है तथा मॉर्डनाइजेशन के अनुसार काम करना चाहिए । उन्होने कहा कि मैं आज के गोमती नगर में तीन शाखों में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें ज्यादातर लोग 50 से ऊपर ही थे एक तो लोग 40 के नीचे जो लोग हिंदू राष्ट्र बनाने को सोचते हैं को एयर कंडीशन में बैठकर केवल सपना देखते हैं फील्ड में वह कोई काम नहीं करते ना समाज के लिए ना राष्ट्र के लिए अपने मोहल्ले में उनकी पहचान ही नहीं तो और क्या कर सकते हैं । घर में बैठकर सोशल मीडिया चलकर क्रांति करना चाहते हैं कभी नहीं हो सकती । उन्होने कहा कि आजादी के पहले और 12वीं शताब्दी के पहले की घटना को देखो हैं पर जिससे आपकी लड़ाई है इसका एक सुनियोजित खेमा है नियोजित समर्थन है आज बढ़ रहा है जैसे उसका ड्रेस कोड है आपके मंदिरों का कोई ड्रेस कोड नहीं खराब खराब ड्रेस लोग पहन कर मंदिरों का दर्शन करते हैं मंदिरों में घोटाला करते हैं सरकारी संस्थानों में काम कम घोटाला ज्यादा होता है ।सरकारी कुछ कार्रवाई करती हैं पर अंत में निष्फल हो जाता है । श्री सिंह ने कहा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि भारत को आर्यावर्त बनाने के लिए राष्ट्र को मजबूत करने के लिए ईमानदारी से कार्य करें मैं राज की सेवा से अलग होने वाला हूं मैं अगस्त माह जो क्रांति का महीना है है कहा जाता है मैं अपने अभियान की शुरुआत करूंगा यह अभियान अयोध्या धाम से शुरू होगा । उन्होने कहा कि मैं स्वयं वाराणसी प्रयागराज भोपाल सागर दिल्ली आदि में विश्वविद्यालय के छात्र संघ में रहा तथा काम किया और वर्तमान में भी मैं किसी के परिचय का मोहताज नहीं हूं । उन्होंने बताया कि मुझे राजनीति नहीं करनी पर भारत के लिए एक वैदिक वैदिक संगठन बनाना है जो आम युवाओं को प्रेरित करें उनको निशुल्क शिक्षा दी जाएगी भोजन दिया जाएगा तथा अयोध्या में रहने की व्यवस्था की जाएगी । उन्होने बताया कि इस दौरान पत्रकारों को एवं विधिक संवाददाताओं का भी प्रशिक्षण किया जाएगा कि संवैधानिक कार्यों को कैसे रिपोर्टिंग करें और सरकार के सही मंशा को आम लोगो को जन्मानुस तक कैसे पहुंचाएं और नाकाम लोगों को सरकार के पास नाम उनके भेजे जाएंगे तथा उनकेI इनकम के स्रोतों की जांच भी कराई जाएगी । इस अवसर पर डॉक्टर मुरलीधर शास्त्री वर्तमान उपनिदेशक सूचना विभाग उत्तर प्रदेश प्रभारी अयोध्या धाम एवं प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लखनऊ विधानसभा मीडिया सेंटर लखनऊ ने हनुमान गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर उन्होंने सभी को पूर्णिमा एवं व्यास पूर्णिमा के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई दिया ।
Jul 22 2024, 16:25