सत्य नारायण सोशियो इकनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर द्वारा गुरु पूर्णिमा पर जरुरतमंद के बीच वस्त्र वितरण किया गया

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सत्य नारायण सोशियो इकनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत तामुलिया पंचायत के विभिन्न गांव में जरूरतमंदो के बीच वस्त्र वितरण किया गया ।

इस अबसर पर दुर्गा पोदो मुर्मू, गुरुचरण लोहार,मोटू मुर्मू, कालीराम मुर्मू,गुरुपदो माहली आदि लोग उपस्थित थे।

सुखराम हेंब्रम द्वारा ग्रामीणों के बीच छाता और पेड़ का किया गया वितरण

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका दुलमी के कोड़ाबुरु गांव में सुख शांति समृद्धि स्वच्छ शिक्षा स्वस्थ अभियान के तहत विरहर, पाहाड़िया एवं कालिंदी, मछुवा समुदायों लोगो के साथ बैठक सम्पन्न हुआ ।  

इस बैठक में 14 गांव के ग्रामीण कोड़ाबुरु,सोनालटांड़,झीककोचा,लापायबेड़ा,कांकीबेड़ा, कदमबेड़ा,गुंगुकोचा,डुंगरीडीह, केन्दुआडीह,जारवादा,माचाबेड़ा,बाड़ेदा,पासानडीह,डाहीकोचा,पालगम, एवं तुग्राम गांव के लोग आए थे। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक के सुखराम हेंब्रम की उपस्थित में बारी-बारी से सभी लोगो की समस्याओं को सुना गया.

उन्होंने कहा कि दुख की बात है झारखंड अलग राज्य होकर भी आज 24 साल होने जा रहा है। अभी तक ऐसे भी लोग हैं कि आधार कार्ड नहीं बना है। बहुत सारे ऐसे बुजुर्ग महिला पुरुष है जिनको अभी तक पेंशन भी नहीं मिल पाया है। जो की उम्र में कोई 70 प्लस कोई 80 प्लस का बुजुर्ग है ।

 आज पानी की समस्या, रोड की समस्या, हर तरह सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है।

 सारे जन समस्याओं को सुनते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा प्रत्येक समस्या का समाधान करेंगे। कोई भी पेंशनधारी, राशन कार्ड धारी, पीएम आवास हर तरह का लाभ दिलाने का यथा संभव प्रयास करेंगे। इस बैठक में 500 पेड़ और 500 छाता बांटा गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता डोमन बास्क़ी इस अवसर पर अमर विरहोर,चारलू विरहोर,गुरुवा पाहाड़िया,चानु पाहाड़िया, लम्बोदर पाहाड़िया,पस्ता कालिंदी, अजित मछुवा,पुईतू उरांव, दिनेश उरांव, डा.भानु मांझी, महावीर मांझी, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू,राजेन टुडू और ढेर सारे समाजसेवी बुद्धिजीवी गण एवं युवासाथी के साथ सैकडो लोग उपस्थिति थे।

सरायकेला : श्रावण की माह में बाबा की दरबार पहुंचने लगा शिव भक्त की टोली हजारों की तादात में उमड़ेंगी भीड़ कल करेंगे जलाभिषेक


सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी स्थित प्राचीन कालीन दलमा बूढ़ा बाबा के नाम से प्रसिद्ध महादेव मंदिर में श्रद्धांलू का आगमन शुरू हो गया है.

 

कल इस मंदिर में सावन के प्रथम तिथि पर लोग जलभिषेक करेंगे.

बंगला और हिंदी पंचाग के अनुसार पहला सोमबारी कल है श्रावण माह में भक्त बोलबम का नारा लगाते हुए कंबरिया लेकर प्राचीन जयदा शिव मंदिर जायेंगे और जलाभिषेक करेंगे.

सुवर्णरेखा नदी के तट पर दलमा जंगल से सटे जंगल की तराई में बसे जयदा बूढ़ा से प्रसिद्ध मंदिर जहां भक्तो कवारियां द्वारा नदी में स्नान और पानी उठाकर जयदा बूढ़ा बाबा का पूजा अर्चना किया जाता है.माना जाता है इस मंदिर में मन्नत माँगने वालों की मन्नत पूरी होती है.

जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,बिहार ,साथ ही झारखंड राज्य के कोने कोने से भक्तो श्रद्धालू पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने आते हैं,

*

केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के कार्यों से प्रभावित होकर युवाओं ने ली आजसू पार्टी की सदस्यता


सरायकेला :- आजसू पार्टी ईचागढ़ विधानसभा प्रधान कार्यालय, चिलगु में रविवार को चांडिल प्रखंड के करनीडीह में रहने वाले युवाओं ने हरेलाल महतो से मुलाकात की। 

इस दौरान युवाओं ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से हरेलाल महतो को अवगत कराया। साथ ही हरेलाल महतो द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों में सहभागिता देने का वादा किया है। 

इस अवसर पर उन युवाओं ने हरेलाल महतो के जनसेवा के कार्यों से प्रभावित होकर आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। करनीडीह के संजय तंतुबाई, शंकर तंतुबाई, सुशील पान, मनीष तंतुबाई, शिव शंकर कुम्भकार, नकुल दास, शशांक कुमार आदि ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने सभी का स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी। 

मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि पार्टी को ऐसे ही युवाओं की जरूरत है जो आजसू के विचारों को समझते हैं और जनसेवा के कार्यों में रुचि रखते हैं।  

लकड़ागाढ़ा में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में शामिल हुए आजसू नेता हरेलाल महतो

चांडिल प्रखंड के लकड़ागाढ़ा - खूंचीडीह में रविवार को ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की, जहां आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो भी आमंत्रित किया था। बैठक में उपस्थित होकर हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए चर्चा की। 

इस दौरान हरेलाल महतो ने ग्रामीणों से बारी बारी बात की और समस्याओं के समाधान का सुझाव मांगा। उक्त बैठक में बड़ी संख्या में गांव के सभी महिला, पुरूष, बुजुर्ग, बच्चे मौजूद थे। हरेलाल महतो ने समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पहल करने का वादा किया। 

मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि ग्रामीण भी इस बार सत्ता परिवर्तन चाहती हैं, इस तानाशाही और निक्कमी सरकार से जनता को लाभ नहीं हुआ, बल्कि नुकसान हुआ है। जनता अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। साधारण पेंशन, आय, आवासीय प्रमाण पत्र जैसे कामों के लिए जनता परेशान हैं। जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। 

हेमंत सरकार के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि वे ईचागढ़ विधानसभा के स्थानीय भूमिपुत्र हैं, उन्हें यहां के जनता से लगाव है। जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर उसका समाधान ढूंढते हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि वर्तमान समय में उनके द्वारा दिए गए चार एम्बुलेंस दिन रात जनता की सेवा में उपयोग हो रहा है।

सरायकेला : जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन।


सरायकेला : सहायक पुलिसकर्मियों एवं जेबीकेएसएस के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देबेन्द्र नाथ महतो पर लाठीचार्ज के विरोध में जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने चांडिल बाजार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।

साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। जयराम महतो जिंदाबाद की नारे बाजी भी की गई। जेबीके एस एस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सहायक पुलिसकर्मियों ओर देवेन्द्रनाथ महतो को न्याय नहीं मिलने पर झारखंड बंदी करने का आगाज भी करेंगे । 

उन्होंने ये भी कहा कि जबसे हेमंत सरकार बनी है तब से छात्र रोड़ पर आ गयी है आज तक एक भी युवाओं को नोकरी नहीं दे पाई है इस बार विधानसभा चुनाव में इसका मुहतोड़ जबाब जरूर देंगे। हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कोई हक नहीं है झूठे बादे करके वोट माँगते है और जब राजगद्दी मिल जाती है उसके बाद सब भूल जाते हैं।आज रोजगार नहीं मिलने के कारण युवा झारखंड से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं।

ईचागढ़, कुकड़ू प्रखण्ड झारखंड आंदोलनकारी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो के नेतृत्व में झारखड़ सरकार के विरोध में बाजार से प्रखंड कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए।जोरदार आक्रोश देखा गया ।

एम आर एलॉय कंपनी में कार्यरत मजदूर उत्तम लायक का बिजली करेंट से हुई मौत,आजसू के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार ने किया न्यायसंगत कम्पनसेशन की मांग


सरायकेला : ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अखबार के माध्यम से पता चला कि शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को टुईडूंगरी स्थित एम आर एलॉय कंपनी में कार्यरत मजदूर उत्तम लायक का बिजली करेंट से मौत हो गई। 

कंपनी की ओर से प्रार्थमिकि दर्ज और पोस्टमार्टम किए बगैर कंपनी और कंपनी के दलाल मिलकर मृतक के आश्रितों से समझौता कर लिया, जो सरासर गलत है और कानूनन अपराध है।

 एंप्लॉयज कंपनसेसन एक्ट 1923 के तहत मृतक के उम्र / योग्यता / आय /आश्रित के अनुसार (तहत) न्यायालय को मुवावजा और रोजगार (अनुकंपाआश्रितों को) फिक्स करने का अधिकार है। जो बीमा कंपनी और कंपनी के द्वारा सरकार से समझौता शपथ - पत्र के आधार पर होता है। किसी व्यक्ति के घर / पार्टी कार्यालय में समझौता करना कानूनन अपराध है।

   इस घटना का उच्च स्तरीय जांचोपरांत कंपनी और समझौता करने वालों और स्थानीय थाना पर सख्त कार्रवाई हेतु उपयुक्त सरायकेला खरसावां और वरीय आरक्षी अधीक्षक सरायकेला खरसावां लिखित आवेदन सोमवार 22 जुलाई 2024 को दिया जाएगा इसके लिए झारखंड नव निर्माण समिति चांडिल अनुमंडल के प्रभारी अवधेश मुर्मू को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

   श्री महतो ने चांडिल अनुमंडल के लोगों को दलालों से सचेत रहने का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो, झारखंड नव निर्माण समिति (जो एक सामाजिक संगठन है) से संपर्क करें।

अंचल कार्यालय गम्हरिया का उपायुक्त नें किया निरीक्षण


विभिन्न संधारण पंजी का जांच कर लंबित म्यूटेशन का जाँचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सरायकेला : उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज अंचल कार्यालय गम्हरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त के द्वारा अंचल कार्यालय सम्बन्धित विभिन्न पंजी, म्यूटेशन एवं जति-आय प्रमाण पत्र से संबंधित लंबित मामलों, कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति आदि की जानकारी लेते हुए लंबित म्यूटेशन को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने, तथा जी एम लैंड के म्यूटेशन लंबित मामलों का स्थल निरीक्षण करते हुए निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त नें कहा कि जाति-आय से संबंधित प्राप्त आवेदनों को बिना किसी ठोस कारण के रिजेक्ट ना करें सभी आवेदनों का निर्धारित समय पर निष्पादन हो यह सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करें, साथ ही विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर यथोचित कार्रवाई करते हुए निष्पदित करें।

आजसू नेता हरेलाल महतो के प्रयास से एमआर एलॉय प्लांट के मृतक उत्तम लायेक के परिजनों को मिला 16.50 लाख रुपये मुआवजा।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका टुईडूंगरी स्थित एमआर एलॉय प्लांट के कर्मचारी उत्तम लायेक की दुर्घटना में मौत हो गया। इसके बाद तत्काल मृतक उत्तम लायेक के परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को फोन के माध्यम से दिया था। परंतु, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो अपने किसी निजी कार्य के कारण क्षेत्र से बाहर हैं। 

हरेलाल महतो ने तत्काल घटना की जानकारी देते हुए आजसू कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवार को सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके बाद हरेलाल महतो के अनुज देवराज महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं ने एमआर एलॉय कंपनी के प्रबंधन से बात की, जिसके बाद चांडिल के चिलगु स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में कंपनी प्रबंधन और मृतक उत्तम लायेक के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में वार्ता हुई। वार्ता में उपस्थित सभी लोगों की संतुष्टि से निर्णय लिया गया कि एमआर एलॉय प्रबंधन की ओर से मृतक उत्तम लायेक के तीन बेटियों के नाम पांच - पांच लाख कुल 15 लाख रुपये मुआवजा राशि दिया जाएगा।

मृतक उत्तम लायेक की बड़ी बेटी अंजली लायेक को उसके योग्यता अनुसार कंपनी में ही नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा स्वर्गीय उत्तम लायेक के श्राद्धकर्म के लिए तत्काल ढेड़ लाख रुपये भुगतान किया गया और श्राद्धकर्म में डेढ़ साल के अलावे अतिरिक्त खर्च को भी कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा। 

हरेलाल महतो ने कहा है कि मृतक उत्तम लायेक की मौत अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवार के साथ हमेशा आजसू परिवार खड़ा है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस मौके पर रामप्रसाद महतो, अश्विनी महतो,मनोज महतो, प्रकाश महतो, दिलीप महतो, सुखराम महतो ,जबा लायक,तिलका देवी आदि मौजूद थे।

हिरण पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा :बाहरी हटाओ,स्थानीय लाओ,मिला जनता का समर्थन, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव


सराईकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी चांडिल के माकुलाकोचा चेकनाका हिरण पार्क स्थित ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के बैनर तले चारो प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ता विस्तारित अभियान में जुटे सैकड़ों ग्रामीण , ग्रामीणों ने अपना विचार रखा की आगामी विधानसभा 2024 के चुनाव मे दादा इस बार स्थानीय नेता सह समाजसेवी होने के नाते आप ही विधानसभा चुनाव लड़े हमलोंग समर्थन करेंगे। 

जनता का मिला भरपूर सहयोग । सभी ग्रामीणों गर्मजोशी के साथ एक ही आवाज में हाथ उठाकर बोले इस विधान सभा आप ही विधायक बनेंगे।

इस अभियान में दलमा के तराई बसे बहुल आदिवासी गाँव मकुलकोचा, तुलिन,कटझोर ,कदमझोर ,चिलगु चाकुलिया,बाधडीह चालियामा , बघाडीह, पोडाडीह सह सैकड़ों गाँव के ग्रामीण पहुंचे एवं अपना समर्थन सुखाराम हेम्ब्रम प्रति समर्थन दिया गया। 

हिरण पार्क में सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छ चांडिल स्वाथ्य चांडिल के सुखराम हेम्ब्रम ने कहा आज हमलोंग 35 सालो से बाहरी नेता को दिए पर हमलोंग का कोई भी काम नेता लोंग नही किया । इसलिए हमलोंग इस अभियान के तहत पूरे विधानसभा में सेवा करते रहेंगे ओर इस सेवा के माध्यम से आपलोंग अपना विचार दीजिये की हमे विधानसभा में लड़ना चाहिए कि नहीं।

हम किसी पार्टी से नही बल्कि निर्दलीय पार्टी से ईचागढ़ विधान सभा से आपका बेटा खड़ा होकर लड़ेगा ,आप लोगो का आर्शीवाद चाहिए पूरे विधानसभा में स्वच्छ ईचागढ़ स्वथ्य ईचागढ़ का अभियान चलेगा यह मेरा वादा है।इस अवसरपर भरत नाग, दुलाल सिंह,तरुण प्रामाणिक ,सुखदेव माझी,चंदन सिंह, दुखू सिंह,लंभू किस्कू,जितू प्रामाणिक, पुईतू ,मनीराम मुर्मू,लाल मोहन गोराई, कृष्णा महतो,विश्वनाथ मंडल,मदन मुर्मू ,सुधीर सिंह के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला : साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र के फरियादियों से मिले उपायुक्त


प्राप्त शिकायतों के आधार पर निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए दर्जनों लोगो से जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। 

ज्ञात हो कि समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, आपसी बटवारा, गम्हरिया अंचल में आय प्रमाण पत्र के लंबित मामले का निष्पादन, चांडील प्रखंड के रावतडा गाँव में पेयजल सुविधा बहाल करने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा नाम हटाने, सभी विद्यालयों में किचन रिपेयरिंग के लंबित राशि का भुगतान करने, सीतारामपुर डैम के सौंदर्यकरण तथा डैम की साफ सफाई, अंचल कार्यालय गम्हरिया में अनियमितता बरतने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।