शिक्षक के बताए मार्ग पर चलकर हम प्राप्त करते है अपने लक्ष्य को : वेद गुप्ता

अयोध्या।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षको को सम्मानित किया गया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षक हमें चलने के लिए सही मार्ग बताते है। जिस पर चलते हुए छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। वह हमें शिक्षा देने के साथ सही व गलत के बीच अंतर को बताते है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि एक अच्छे गुरु का साथ हमारे भीतर आत्मविश्वास का संचार करता है। हमारी क्षमता व योग्यता में वृद्धि शिक्षक करता है। गुरु ही हमें ईश्वर तक पहुंचने का रास्ता बताता है, हमें अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर गुरु ले जाता है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने छात्र को बौद्धिक, समाजिक, भावनात्मक व नैतिक रुप में विकसित होने में मद्द करता है।

अच्छे गुरु का साथ किसी को भी जीवन पथ पर शीर्ष व अपेक्षित स्थान पर पहुंचने में सहायक होता है। सम्मानित होने वाले शिक्षको में आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह, पिठला इंटर कालेज के प्रवक्ता गोपाल जी, अक्षवेश्वर प्रसाद दूबे, डा रजींत सिंह, अशोक कुमार राही, अनिल मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, प्रेम जी आनंद, अनूप सिंह, रितेश जायसवाल, सुनील कुमार त्रिपाठी, उमाशंकर शुक्ला, ओम प्रकाश वर्मा, कौशलकेश गुप्ता डा कनक बिहारी पाठक शामिल रहे। मौक पर शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, संजय निषाद सहित बड़ी संख्या पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभ्यर्थियों को स्नातक पाठ्यक्रमों का शुल्क जमा करने की अतिम तिथि 22 जुलाई

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर के 14 स्नातक पाठ्यक्रमों की सम्पन्न हुई प्रवेश काउंसिलिंग के अभ्यर्थियों के लिए पाठ्यक्रम शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की। इसके उपरांत अभ्यर्थियों के प्रवेश पर विचार नही किया जायेगा।

वहीं 23 जुलाई से 05 अगस्त तक पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर सीटे भरी जायेगी। आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर प्रवेश समिति ने निर्णय लिया कि पूर्व में परिसर के विभागों में बीए, बीएससी मैथ ग्रुप, बीएससी बायो ग्रुप, बीसीए, बीबीए, बीकाॅम, बीपीईएस, बीलिब, बीएफए, बीवोक माॅस कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटलिटी, बीएसडब्ल्यू की प्रवेश काउंसिलिंग सम्पन्न हुई जिनमें कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पाठ्यक्रम शुल्क आनलाइन जमा नही किया गया है।

ऐसे अभ्यर्थियों को 22 जुलाई तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इस तिथि के बाद अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। 23 जुलाई से 05 अगस्त, 2024 तक पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर स्नातक की रिक्त सीटे भरी जाएंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट 05 अगस्त, 2024 तक खुली रहेगी। इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके उपरांत उन्हें विभाग में जाकर काउंसिलिंग सम्पन्न कराकर पाठ्यक्रम शुल्क जमा करना होगा। जिन छात्रों ने पहले आवेदन किया था और निर्धारित अवधि के भीतर प्रवेश लेने में असफल रहे। ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगें। उन्हें फिर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि स्नातक प्रवेश संबंधित सूचना विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।समाजवादी शिक्षक सभा जनपद अयोध्या की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता तथा महासचिव डॉ घनश्याम यादव के संचालन में संपन्न हुई, बैठक में मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2024 के लिए 11 सदस्य चयन समिति का गठन किया गया।

जिसमें विमल सिंह यादव, संत प्रसाद मिश्र, डॉक्टर घनश्याम यादव, मृत्युंजय सिंह, तहसीलदार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, दलसिंगार गौड़, जयप्रकाश चौरसिया, आनंद शुक्ला, सत्य प्रकाश, संत प्रसाद मिश्रा, डॉक्टर हनुमान मिश्रा का मानोनयन किया गया | बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा जनपद के बीएसए. कार्यालय, शिक्षा भवन, विश्वविद्यालय हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है, श्री सिंह ने कहा शिक्षा विभाग में हर स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं जिसका निरीक्षण प्रदेश मुख्यालय से किया जाए।

श्री सिंह ने तदर्थ शिक्षकों के साथ हो रहे घनघोर अत्याचार का घोर विरोध किया और शीघ्र ही शिक्षकों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस संबंध में अवगत कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ले जाने की बात कही, सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार मुलायम सिंह यादव" शिक्षक सम्मान के संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में 2012 से अनवरत शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितंबर को एक समारोह के माध्यम से प्रदान किया जाता है, यह परंपरा इस वर्ष भी कायम रहेगी सम्मान चाहने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं चयन समिति के माध्यम से अथवा व्हाट्सएप नंबर 9415716324 के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

20 अगस्त तक बायोडाटा लिया जाएगा इसके पश्चात चयन समिति पांच शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन कर जिला अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी । इसके पश्चात पत्रकार वार्ता द्वारा चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम की घोषणा की जाती है| बैठक में प्रदेश सचिव शिक्षक सभा डॉक्टर बिलाल अहमद खान, राम कैलाश यादव ,विजय यादव, रंजीत कुमार वर्मा, डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा, डॉक्टर हनुमान प्रसाद मिश्र, जयप्रकाश चौरसिया, अवनीश प्रताप सिंह, अंबुज मालवीय, अशोक कुमार साहनी, विशाल, लालचंद यादव, विशाल , विनोद चौरसिया, पूरन शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

दूषित जल व गलत दिनचर्या स्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्या

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेद्र सिंह भी मौजूद रहे। स्वस्थ भारत की की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर कुलपति ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होने से सभी को एक नई सीख मिलती है।

स्वास्थ्य संसद कार्यक्रम के दौरान कई तकनीकी सत्र हुए। जिसमें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान लेखन संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पटैरिया ने बताया कि नैनो टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से चिकित्सा के क्षेत्र बड़ी सफलता मिली है। नवीन परंपराओं को बहुत सोच समझकर अपनाना है। उन्होंने कहा कि दूषित जल के सेवन से कई बीमारियां हो रही हैं और इसे नष्ट नहीं किया जा सकता।

आरोग्य भारती के संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि 100 में से 83% लोग गलत जीवनशैली से रोग ग्रसित हैं। स्वस्थ रहने के लिए सूर्यास्त से पहले भोजन कर लेना चाहिए। डॉ. राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि रामचरित मानस में वर्णित पात्रों के जीवन से हम सभी को सीखना चाहिए। कई ऋषि मुनि अपने तपोबल से हजारों वर्षों तक स्वस्थ रहते हुए जीवित रहते थे। सीनियर फेलो डॉ. अलका सिंह ने कहा कि हम सभी प्राचीनतम आहार परंपरा को छोड़कर बहुत दूर चले आए हैं।

जिसके कारण घर-घर कई बीमारियां फैल रही हैं। आदिवासियों की आहार परंपरा एकदम अलग है। आदिवासी अनाज की बजाय प्राकृतिक खान-पान पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, कानपुर के निदेशक डॉ. उपेंद्र पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य प्रति नई तकनीकों को अपनाने से पहले सचेत होना जरूरी है। मानसिक तनाव भी बीमारियों का मुख्य कारण है। रोग, मनोविज्ञान व समाधान" पर प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने बताया कि शरीर में मन अत्यंत महत्वपूर्ण है। मन ही रोगों को जन्म भी देता है और रोगों से निजात भी दिलाता है।

उन्होंने कहा कि भोजन के साथ-साथ मन का शुद्ध रहना भी आवश्यक है। डॉ. स्नेहा अग्रवाल ने बताया कि इंटीग्रेटेड दवाओं के बहुत अच्छे परिणाम आते हैं। लखनऊ नेपकैम के सचिव डॉ. पीयूष गुप्ता ने बताया कि मृत्यु तो निश्चित है लेकिन आईसीयू में बीमारियों जूझने की बजाय अपनों के बीच प्राकृतिक रूप से देह त्यागना अलग बात है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को स्वस्थ रखने के लिए पैलियेटिव केयर अति महावपूर्ण है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन महासचिव गोलोक बिहाई राय ने बताया कि बुजुर्गों की सबसे बड़ी समस्या एकाकी जीवन है। इसलिए बुजुर्गों की देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए पारिवारिक और सामाजिक संरचना को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। समापन समारोह के पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। कवियों ने अपने काव्य के माध्यम सभी को गुदगुदाया और कई महात्वपूर्ण संदेश दिए। इस मौके पर कृषि अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह को भी स्वस्थ संसद की ओर से सम्मानित किया गया। स्वस्थ भारत के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ पत्रकार एवं वक्ता चंद्रकांत शर्मा, कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गुरु पूर्णिमा पर तैयारी, रामनगरी में फूलों से सजाए जाने लगे मठ-मंदिर

अयोध्या :सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है धार्मिक मान्यता की अनुसार इस दिन महाभारत के रचयिता ऋषि वेदव्यास का जन्म हुआ था इस वजह से इस दिन को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है नेपाली बाबा आश्रम के महंत हंसराज दास जी महाराज ने बताया की गुरु पूर्णिमा के दिन सभी शिष्य भक्ति अपने गुरु की आराधना एवं पूजा पाठ करते हैं यह दिन बहुत ही महत्व का दिन है यह पर्व कई सालों से मनाया जाता है हंसराज दास महाराज ने बताया गुरु ही शिष्य को अच्छी मार्ग और सनातन धर्म की रक्षा एवं भगवान से मिलने का काम गुरु का होता है आज के दिन बहुत ही शुभ होता है गुरु पूर्णिमा की अवसर पर अपने गुरु की पूजा आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और मंगल कामना सभी भक्तों पर बना रहे इस दिन बेहद भंडारे का आयोजन भी होता है कार्यक्रम में उपस्थित महंत गिरीश दास महंत राजीव लोचन शरण महंत करुणा निधान महंत सूरज दास नागा बाबा अयोध्या के सभी संत महंत उपस्थित रहे।

उप जिलाधिकारी सोहावल ने तहसील परिसर में किया पौधरोपण

सोहावल अयोध्या: सोहावल तहसील परिसर मे वृक्षारोपण जन अभियान 24 के तहत बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी तहसीलदार विनोद चौधरी एवं राजस्व निरीक्षको सहित कर्मियो के साथ वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री दुर्घटना कल्याण योजना के विगत माह मे विद्युत स्पर्शाघात सड़क दुर्घटना तथा आवारा पशुओ की चपेट मे आए 25 किसानो को मर्णोपर्रांत पांच लाख रुपये तथा घायल शरीर से विकलांगो मिलने वाले ढाई ढाई लाख रुपये के परिजनो को सम्मान पत्र का वितरण कर मृतको के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।डा अमित सिंह चौहान ने कहा कि किसी कारण वश शिकार हुए गोलोकवासियो के परिजनो को शासन द्वारा दी गयी सहायता व्यक्ति की हानि को पूरा नही करती।लेकिन मौजूदा सरकार तथा मुख्यमंत्री की पहल पर बगैर किसी विचौलिए के पीडित परिवार के सीधे खाते मे भेजने का काम किया गया है।वृक्षारोपण के बारे मे कहा कि आज दूषित प्रयावरर्ण के कारण जीवन के साथ मौसम मे भारी बदलाव आ गया।जिसे सुव्यवस्थित करने का शासन पूरा प्रयास कर पौध रोपण योजना चलाया जा रहा है।एसडीएम सोहावल- के अनुसार सोहावल क्षेत्र मे 22 हजार पौधे को रोपण करने की योजना है जिसके तहत राजस्व निरीक्षक को गांव जाकर लोगो पौधरोपण कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा शेखर शुक्ला अभिषेक अंजनी कुमार अरूण तिवारी सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

वृक्ष हमारी धरती की शान है इसी शान को बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी- गजेंद्र सिंह

अयोध्या :पर्यावरण को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए सभी विभाग द्वारा वृक्षारोपणनगर अभियान के तहत पेड़ लगाया जा रहा है इसी क्रम में निगम अयोध्या टैक्स विभाग अधिकारी CTAO, गजेंद्र सिंह , पार्सद जगत नारायण यादव और साथ मे TS( टैक्स सुप्रीटेण्डन )जय प्रकाश के साथ सभी ने मिलकर अश्वनी पुरम वार्ड में मुख्य मंत्री जी की प्रेरणा से बृहद बृक्षा रोपण कार्य किया l बृक्षा रोपण के उपरांत टैक्स विभाग अधिकारी CTAO, गजेंद्र सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती की शान है इसी शान को बनाये रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने हर व्यक्ति का आवाहन किया है कि एक वृक्ष माँ के नाम ही लगा दिया जाय l सभी देशवासियों द्वारा एक ही वृक्ष लगा दिया तो सम्पूर्ण परिवेश हरा भरा हो जायेगा l श्री सिंह ने लोगो को हमारे जीवन में वृक्षों के महत्व पर जानकारी दी गई और उपयोगिता को बताई गई। साथ ही संबोधन में कहा कि सबको संकल्प लेना चाहिए की अपने आसपास जितना अधिक पेड़ लगा सकें लगाएं, क्योंकि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पौध रोपण करने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संतुलित करना होना चाहिए l

वामबलो ने मुख्यमंत्री के बयान का किया आलोचना

अयोध्या

वामदलों ने मुख्यमंत्री योगी के उस आदेश की कड़ी आलोचना की है । जिसमें उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर पड़ने वाली खाने पीने की दुकानों पर उनके मालिकों का नाम लिखने को अनिवार्य किया गया है। अभी तक ऐसा आदेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों व होटलों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी किया गया था किन्तु अब इस विषय पर मुख्यमंत्री का भी बयान आ गया है । भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद एवं माकपा जिला सचिव अशोक यादव ने शनिवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि इस तरह का सरकारी आदेश साम्प्रदायिक सद्भाव को क्षति पहुंचाने वाला, विभाजनकारी, अस्पृश्यता मूलक और संविधान विरोधी है। वामदलों ने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

वाम नेताओं ने कहा कि कांवड़ यात्रा की आड़ में भाजपा सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। आदेश का मकसद अल्पसंख्यक समाज को निशाना बनाना है। नफ़रत फैलाकर समाज को बांटने की कोशिश को प्रदेशवासियों ने लोकसभा चुनाव में करारा जवाब दिया। लगता है भाजपा ने कोई सबक नहीं सीखा।

उन्होंने कहा कि जन दबाव में मुजफ्फरनगर पुलिस आदेश को लेकर बैकफुट पर आ गई थी और गुरुवार को नया नोटिस जारी कर स्वेच्छा से पालन करने को कहा था। मगर चौबीस घंटे के भीतर ही नये फरमान के साथ खुद मुख्यमंत्री के सामने आने से स्पष्ट हो गया कि मामला सिर्फ मुजफ्फरनगर या दो तीन जिलों के प्रशासन का नहीं है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की नीति है। वामदलों ने कहा कि इस आदेश का राज्यव्यापी विरोध किया जाएगा और हर हाल में गंगा जमुनी तहजीब, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा की जाएगी।

अवध विवि में वृक्षारोपण, धरती माँ हम सभी की जीवनदायिनीः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने आम के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया। इस वृक्षारोपण अभियान में लवकुश व सरयू छात्रवास, आईईटी परिसर, फार्मेसी संस्थान में एक हजार से अधिक वृक्षों को रोपित किया गया। मौके पर कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि धरती माँ हम सभी जीवनदायिनी है। इसे बचाये रखने के लिए वृक्ष जरूर रोपित करें। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। समाज के सभी लोगों को पर्यावरण के महत्व को समझते हुए वृक्ष जरूर रोपित करें। इसके साथ ही समाज को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत परिसर में चार हजार वृक्ष रोपित किए जायेंगे। जिसमें प्रथम दिन एक हजार वृक्षरोपित किए गए है। कुलपति प्रो0 गोयल, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों द्वारा आम, जामुन, अमरूद, हरसिंगार, शीशम, सागौन के पौधे रोपित किए गए है। इस अभियान में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव दिनेश मौर्य, डाॅ0 रंजन सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, शैलेश कुमार मिश्र, मनोज यादव, हनुमान वर्मा, शैलेश यादव, ह्दय राम, मुकेश सोनकर, धर्मेंद्र यादव, मिठाई लाल, आसाराम, अमरनाथ तिवारी, ज्ञान चैधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया।

बीएड व एमएड के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित

अयोध्या

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड एवं एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2024 की परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि दो दिन विस्तारित की। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने छात्रहित में अंतिम अवसर प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं के लिए 22 से 23 जुलाई तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई। इस तिथि के बाद छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भराये जाने संबंधित प्रत्यावेदन पर विचार नही किया जायेगा।

आनलाइन परीक्षा फार्म को छात्र-छात्राओं द्वारा 23 जुलाई सायं चार बजे तक संबंधित महाविद्यालय एवं संस्थान में जमा करना होगा। वहीं इसी तिथि में देरशाम तक महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फार्म के सत्यापन के बाद 24 जुलाई को छात्र-छात्राओं की सूची परीक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होगी । विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीएड एवं एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। महाविद्यालयों से अपेक्षा की गई है कि छात्र-छात्राओं के पूरित परीक्षा फार्म का सूक्ष्मता से परीक्षण कर ले। परीक्षा फार्म में त्रुटि होने पर संस्थान एवं छात्र-छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होगे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज की लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।