गुरु पूर्णिमा पर तैयारी, रामनगरी में फूलों से सजाए जाने लगे मठ-मंदिर
अयोध्या :सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है धार्मिक मान्यता की अनुसार इस दिन महाभारत के रचयिता ऋषि वेदव्यास का जन्म हुआ था इस वजह से इस दिन को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है नेपाली बाबा आश्रम के महंत हंसराज दास जी महाराज ने बताया की गुरु पूर्णिमा के दिन सभी शिष्य भक्ति अपने गुरु की आराधना एवं पूजा पाठ करते हैं यह दिन बहुत ही महत्व का दिन है यह पर्व कई सालों से मनाया जाता है हंसराज दास महाराज ने बताया गुरु ही शिष्य को अच्छी मार्ग और सनातन धर्म की रक्षा एवं भगवान से मिलने का काम गुरु का होता है आज के दिन बहुत ही शुभ होता है गुरु पूर्णिमा की अवसर पर अपने गुरु की पूजा आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और मंगल कामना सभी भक्तों पर बना रहे इस दिन बेहद भंडारे का आयोजन भी होता है कार्यक्रम में उपस्थित महंत गिरीश दास महंत राजीव लोचन शरण महंत करुणा निधान महंत सूरज दास नागा बाबा अयोध्या के सभी संत महंत उपस्थित रहे।
Jul 21 2024, 18:55